Internattional
अमेरिका की मांद में घुसकर डरा रहा चीन, खौफ में आए यूएस जनरल ने फौजियों को किया अलर्ट

Last Updated:
Fear of Chinese Espionage: चीन के जासूसी के खौफ से अमेरिका में सनसनी मची हुई है. चीन अपने फौजियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए नाटो के रिटायर लोगों को चोरी- छिपे भर्ती कर रहा है.

चीनी जासूसी के खौफ से थरथराया अमेरिका. (Image:News18)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी जनरल ने चीनी कंपनियों से सावधान रहने की चेतावनी दी.
- चीनी कंपनियां नाटो के रिटायर सैनिकों को भर्ती कर रही हैं.
- अमेरिका ने चीनी कंपनियों से संपर्क की जानकारी देने की वेबसाइट बनाई.
वाशिंगटन. एक बड़े अमेरिकी जनरल ने बड़ी चेतावनी करते हुए अमेरिकी एयरफोर्स से रिटायर हुए जवानों और अधिकारियों को चीनी कंपनियो के काम करने से चेताया है. नाटो एलाइड एयर कमांड और यूएस एयरफोर्स एन यूरोप और एयरफोर्स अफ्रीका के कमांडर जनरल जेम्स बी हेकर ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि चीनी कंपनियो के लिए काम करने के बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. अमेरिका में सेवारत या रिटायर्ड फौजियो के लिए इस बारे में नियम सख्त हैं. अमेरिकी सैनिक चाहे वो नौकरी कर रहे हों या रिटायर हों, उनको किसी भी विदेशी सेना को अपनी सेवा देने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बनाए नियमों का पालन करना पडता है.
चीनी जासूसी खौफ के चलते कई देशों ने बनाए कानून
चीनी कंपनियो के लिए जासूसी करने का खौफ पूरी दुनिया में इस कदर छाया है कि जर्मनी, ब्रिटेन और बेल्जियम इस बारे में कड़े कानून बना चुके हैं. जिनमें इस बारे में उल्लंघन करने पर कड़ी सजा मिलने का प्रावधान किया गया है. जर्मनी ने जनवरी 2025 में एक बारे में एक कड़ा कानून बनाया है. जिसमें सैनिकों को विदेशी सेनाओं को किसी भी तरह की डिफेंस या मिलिट्री इंटेलीजेंस से जुड़ी जानकारी देने पर कड़ी सजा मिलेगी.
चीन की कारस्तानी की वजह
साल 2024 की एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन अपनी एयरफोर्स और नेवी के पायलटों को ट्रेन करने के लिए वर्तमान में काम कर रहे और रिटायर हो चुके नाटो के फौजियों को फर्जी कपंनियों के सहारे भर्ती करने के खुफिया मिशन पर लगा हुआ है. अमेरिकी एयरफोर्स ने हाल दिनों में कई चीनी और दूसरों देशों की कंपनियो का पता लगाया है, जो एयरफोर्स के जवानों और अधिकारियों की भर्ती मामले में जुटी रही हैं. इसमें साउथ अफ्रीका की टेस्ट फ्लाइंग एकेडमी और बीजिंग चाइना एविएशन टेक्नालाजी कंपनी और स्ट्रटोस शामिल हैं.
होटल की वो कहानी, जिसकी वजह से कनाडा की ‘बर्बादी’ पर तुले ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो के लिए आफत
अमेरिका के डर की वजह
अमेरिकी सेना के एक बड़े अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल एमी बूमगार्नर ने इस बाते में चेतावनी देते हुए कहा कि एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों के चीनी कंपनियों के लिए नौकरी करने से अमेरिका और उसके सहयोगी देशो में सुरक्षा से जुड़े मसले हो सकते हैं. इस बारे में बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका ने एक खास वेबसाइट बनाई है. जिसमें एयरफोर्स के जवानों और अधिकारियों से चीनी कंपनियो के संपर्क करने पर जानकारी देने की गुजारिश की गई है.
March 04, 2025, 21:02 IST
US की मांद में घुसकर डरा रहा चीन, खौफ में आए जनरल ने फौजियों को किया अलर्ट
Internattional
Pakistan Jaffar Express Train Hijack Videos; Balochistan|BLA Army | पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक के VIDEO, PHOTOS: यात्रियों ने लड़ाकों के मारे जाने के बाद रिकॉर्ड किए, जगह-जगह पड़े शव और हथियार

इस्लामाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वीडियो के मुताबिक BLA लड़ाकों के पास से मिले हथियार, पास ही इन लड़ाकों के शव पड़े हुए हैं।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन के कुछ वीडियोज सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियोज ट्रेन के पैसेंजर्स ने रिकॉर्ड किए हैं। इनमें जगह-जगह शव और हथियार पड़े नजर आ रहे हैं। यह शव BLA लड़ाकों के माने जा रहे हैं।
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, हाईजैक संकट करीब 36 घंटे चला था। सेना का दावा है कि सभी बलूच विद्रोही मार दिए गए और बंधकों को छुड़ा लिया गया। दावों के मुताबिक, पूरे ऑपरेशन में पाक सेना के 28 सैनिक और 33 बलूच लड़ाके मारे गए हैं।
PHOTOS में देखिए सेना और BLA की लड़ाई के बाद के हालात… पूरा VIDEO देखने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें….

वीडियो से ली गई तस्वीर में नजर आ रहे शव BLA लड़ाकों के बताए जा रहे हैं। वीडियो में पाकिस्तानी सेना का एक सैनिक अपने सीनियर को बताता है कि यहां 15 शव पड़े हुए हैं।

वीडियोज में ट्रेन के पास पड़े हुए शव के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सभी शव ट्रेन हाईजैक करने वाले BLA लड़ाकों के हैं।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन की पटरी के पास पड़ा एक शव। वीडियो में एक पैसेंजर इस शव को अपशब्द कहता है और कुछ लोग पत्थर मारते हैं। पैसेंजर कहता है कि वो 36 घंटे से ट्रेन में फंसा है।

वीडियो में एक शव की तरफ इशारा करते हुए एक पैसेंजर कहता है कि हमारा भी एक बंदा मारा गया है। तस्वीर में शव के पास खड़े पाकिस्तानी सैनिक।

वीडियो से ली गई तस्वीर में AK47, रॉकेट लॉन्चर समेत घातक हथियार नजर हैं। माना जा रहा है कि इन हथियारों को पाकिस्तानी सेना ने BLA लड़ाकों से बरामद किया है।

वीडियो में पाकिस्तानी सेना के सैनिक ट्रेन को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। सेना ने लड़ाकों के खिलाफ 36 से ज्यादा ऑपरेशन चलाया था। हालांकि शनिवार शाम तक बलूच आर्मी का दावा था कि जंग अभी भी जारी है।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन से निकल कर कुछ पैसेंजर्स बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ जगह-जगह बिखरे पड़े शवों के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं।
अब मैप ने देखिए बलूच लड़ाकों के हमले वाली जगह…

———————————————–
यह खबर भी पढ़ें…
बलूच आर्मी का दावा- सभी 214 बंधकों को मार डाला:कहा- जंग अभी जारी; पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया था

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने सभी 214 बंधकों को मार डाला है। आज BLA ने एक बयान में कहा कि हमने पाकिस्तानी सेना को बंधकों की अदला-बदली करने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। लेकिन पाकिस्तान की जिद के चलते इतने लोगों की जान गई। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Internattional
विवेक रामास्वामी का नंगे पैर इंटरव्यू: सोशल मीडिया पर विवाद

Last Updated:
Vivek Ramaswamy News: विवेक रामास्वामी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है जिसमें वे नंगे पैर दिखे. सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ ने इसे सांस्कृतिक प्रथा बताया.

रामास्वामी के एक पुराने इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. (फोटो X)
नई दिल्ली: विवेक रामास्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं. रामास्वामी के एक पुराने इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. जहां उन्हें नंगे पैर देखकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. 2026 में ओहायो के गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके रामास्वामी का यह वीडियो पिछले साल लाइव-स्ट्रीम हुआ था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘अनुचित’ और ‘अमेरिका के लिए अस्वीकार्य’ बताते हुए आलोचना की है.
एक यूजर ने व्यंग्य किया कि “जब आप दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य में एक पद के लिए इंटरव्यू दे रहे हों, तो कम से कम मोजे तो पहन ही सकते हैं”। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे ‘असभ्य’ भी कहा.एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “विवेक कभी ओहायो के गवर्नर नहीं बनेंगे. यह अमेरिका के लिए अस्वीकार्य है” एक अन्य ने टिप्पणी की, “शायद कम से कम मोजे पहन लेते जब आप दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य में एक पद के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं, है ना?” एक तीसरे यूजर ने कहा, “विवेक हमें शिक्षा के बारे में लेक्चर देते हैं जबकि वे नंगे पैर हैं. असभ्य.”
पढ़ें- अमेरिका के सामने कितना दम रखता है ब्रिटेन, क्या डोनाल्ड ट्रंप से सीधी टक्कर ले रहे हैं स्टार्मर?
कुछ यूजर्स ने इस आलोचना से असहमति जताई, जिनमें कमेंटेटर इयान माइल्स चियोंग भी शामिल थे, जिन्होंने कहा कि यह “सबसे बेवकूफी भरी बहस” है जो उन्होंने सुनी है. उन्होंने X पर लिखा, “मुझे लगता है कि बहुत से लोग सिटकॉम देखकर बड़े हुए हैं जहां वे बिस्तर में जूते पहनते हैं.”
रामास्वामी ने क्या दी प्रतिक्रिया
विवेक रामास्वामी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह अमेरिका है, दोस्तों. मैं अपने घर में जब चाहूं जूते उतारता हूं.” इस पर एक यूजर ने जवाब दिया, “विवेक ने बहुत ही उच्च स्तर का प्रदर्शन किया जब कूल्टर ने साफ-साफ कहा कि उनकी जाति के कारण वह उन्हें वोट नहीं देंगी. उन्होंने बातचीत जारी रखी और कभी भी आहत या पीड़ित मानसिकता में नहीं फंसे. उनके द्वारा बहुत अच्छा किया गया.”
कई अन्य लोगों ने बताया कि कई संस्कृतियों में घर के अंदर जूते उतारना एक आम प्रथा है. एक यूजर ने कहा, “लगभग सभी भारतीय अपने घरों में नंगे पैर रहते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यह सिर्फ एक सांस्कृतिक चीज है.” जबकि एक अन्य ने कहा, “भारतीय परंपरा में किसी के घर में प्रवेश करने से पहले जूते उतारना सामान्य है. यह सम्मान और स्वच्छता का प्रतीक है, क्योंकि इससे बाहर की गंदगी और कीटाणु घर में नहीं आते. यह प्रथा व्यापक रूप से मानी जाती है.”
New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 10:30 IST
रामास्वामी को भारतीय कल्चर दिखाना पड़ा महंगा, अमेरिकियों ने खरी खोटी सुनाई
Internattional
Donald Trump US News: डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट पर हवाई सीमा उल्लंघन, F-16 तैनात

Last Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के ऊपर हवाई सीमा में तीन विमानों ने सेंध लगाई, जिन्हें रोकने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया. घटना पाम बीच, फ्लोरिडा में हुई.

डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो बंगले के ऊपर तीन विमान आ गए.
हाइलाइट्स
- ट्रंप के रिजॉर्ट पर हवाई सीमा उल्लंघन
- F-16 विमानों ने तीन नागरिक विमानों को रोका
- घटना पाम बीच, फ्लोरिडा में हुई
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के ऊपर हवाई सीमा में सेंध लगी है. तीन विमानों ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिन्हें रोकने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया. घटना फ्लोरिडा के पाम बीच में हुई, जहां ट्रंप का प्रसिद्ध रिजॉर्ट स्थित है. उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तीन नागरिक विमानों को रास्ता बदलने के एफ-16 फाइटर जेट को भेजा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो विमानों को रोकने के दौरान F-16 को फ्लेयर्स (चमकदार रोशनी) भी छोड़ने पड़े. बाद में सभी तीन विमानों को सुरक्षित रूप से पाम बीच की हवाई सीमा से बाहर निकाला गया.
यह घटना स्थानीय समय के मुताबिक 11:05 बजे, 12:10 बजे और 12:50 बजे हुई. हालांकि यह साफ नहीं है कि ये विमान पाम बीच की हवाई सीमा में किन परिस्थितियों में घुसे, लेकिन पिछले कुछ सप्ताह में इस तरह की घटनाएं बार-बार हुई हैं. द पाम बीच पोस्ट ने 20 फरवरी को एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने ट्रंप के मार-ए-लागो मेंछह दिन के दौरान तीन बार हवाई सीमा का उल्लंघन हुआ. 15 फरवरी को दो बार और 17 फरवरी को एक बार ऐसी घटना हुई. इसके अलावा 18 फरवरी को सुबह 10:49 बजे एक और नागरिक विमान को पाम बीच के ऊपर अनुचित तरीके से उड़ते हुए पाया गया, जिसे रोकने के लिए F-16 तैनात किए गए.
फ्लेयर से नहीं होता खतरा
NORAD का कहना है कि फ्लेयर्स का इस्तेमाल सुरक्षा को ध्यान में रखकर होता है. ये फ्लेयर्स जल्दी और पूरी तरह से जलकर खत्म हो जाते हैं और जमीन पर मौजूद लोगों को कोई खतरा नहीं होता. एक व्यक्ति ने उस दिन तैनात किए गए F-16 विमान का वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो बॉयनटन बीच के ऊपर लिया गया था, जो पाम बीच के दक्षिण में है.
बिना इजाजत नहीं उड़ सकते विमान
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी सुरक्षा एक बार फिर हाई लेवल की हो गई है. जब भी ट्रंप मार-ए-लागो जाते हैं, वहां अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFRs) लगाए जाते हैं. इन प्रतिबंधों के कारण बिना इजाजत के विमान और ड्रोन हवाई क्षेत्र में नहीं आ सकते. TFR का आंतरिक क्षेत्र 10 नॉटिकल मील और बाहरी क्षेत्र 30 नॉटिकल मील तक फैला होता है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 09:25 IST
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, एयरफोर्स तुरंत भेजे F-16 फाइटर जेट
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors