Internattional

अफसर चैट पर करते थे गंदी बात, मह‍िला चीफ ने आते ही पढ़ ल‍िया मैसेज, एक साथ 100 अध‍िकारी बर्खास्‍त

Published

on

Last Updated:

अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी की नई डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने 100 से ज्यादा अफसरों को गंदी चैटिंग और फोटो-वीडियो शेयर करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है.

अफसर चैट पर करते थे गंदी बात, चीफ ने पढ़ ल‍िया मैसेज, 100 अध‍िकारी बर्खास्‍त

अमेर‍िका में 100 अफसरों को इसल‍िए बर्खास्‍त कर द‍िया गया क्‍योंक‍ि वे डर्टी चैटिंग करते थे. (AI IMAGE)

हाइलाइट्स

  • अमेर‍िकी खुफ‍िया विभाग के अफसरों पर लगे गंदी चैट‍िंग के आरोप.
  • खुफ‍िया व‍िभाग की डायरेक्‍टर ने तुरंत 100 अफसरों पर लिया एक्‍शन.
  • दफ्तर में बैठकर सभी अफसर करते थे गंदी चैट‍िंग, जो पकड़ी गई.

दफ्तर में शालीन रहना एक सामान्‍य श‍िष्‍टाचार होता है. और जब आप अफसर हों तो आपसे ज्‍यादा शालीनता की उम्‍मीद की जाती है. लेकिन अमेर‍िका में गजब हुआ. खुफ‍िया विभाग के दफ्तर में बैठकर अफसर चैट पर गंदी बातें क‍िया करते थे. फोटो-वीडियो शेयर करते थे. सरकार बदलते ही जब नई मह‍िला चीफ की नियुक्‍त‍ि हुई तो वह देखकर दंग रह गईं. तुरंत अफसरों की मीटिंग बुलाई और एक साथ ऐसे 100 अफसरों को बर्खास्‍त करने का फैसला ले ल‍िया.

अमेर‍िका की नेशनल इंटेल‍िजेंस एजेंसी डायरेक्‍टर तुलसी गबार्ड ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्‍यू में कहा, खुफ‍िया विभाग के 100 से ज्‍यादा अफसर तलाशे गए हैं, जो गंदी चैट‍िंग क‍िया करते थे. इन लोगों ने ट्रस्‍ट तोड़ा है. संस्‍था के नियमों का उल्‍लंघन क‍िया है. मैंने एक निर्देश जारी क‍िया है और ऐसे सभी अफसरों को तुरंत बर्खास्‍त करने के निर्देश द‍िए हैं. उन्‍हें मिलने वाली सभी तरह की सुव‍िधाएं छीन ली जाएंगी. खुफ‍िया विभाग का सिस्‍टम प्रोफेशनल यूज के ल‍िए बनाया गया है, लेकिन इन बेशर्म लोगों ने इसका पर्सनल यूज क‍िया.

कैसे हुआ खुलासा?
चैटरूम में गंदी बातें करने का खुलासा पहली बार सिटी जर्नल के जर्नल‍िस्‍ट क्रिस्‍टोफर रूफो ने क‍िया था. इसके बाद अमेर‍िका में हंगामा मच गया. तुलसी गबार्ड जब नेशनल इंटेल‍िजेंस एजेंसी की डायरेक्‍टर बनाई गईं, तो उन्‍होंने तुरंत इस पर एक्‍शन लेने के आदेश द‍िए. डीएनआई प्रवक्ता एलेक्सा हेनिंग ने एक्स पर लिखा, सभी खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे शुक्रवार तक उन अफसरों की पहचान करें और उन्हें बर्खास्‍त कर द‍िया जाए. उनको द‍िए गए सभी अध‍िकार भी छीन ल‍िए जाएं. हमने सभी खुफ‍िया एजेंसियों को निर्देश द‍िया है क‍ि क‍िसी भी तरह के अश्लील, पोर्नोग्राफ‍िक और गंदे संदेश भेजने वाले कर्मचार‍ियों को क‍िसी भी सूरत में न बख्‍शा जाए.

नौकरी बचाने में जुटे अफसर
सीएनएन के मुताबिक, तुलसी गबार्ड के इस फैसले के बाद इंटेल‍िजेंस डिपाटर्मट में बवाल मचा हुआ है. लोग अपनी नौकरी बचाने के ल‍िए गबार्ड से संपर्क करने की कोश‍िश कर रहे हैं. गबार्ड कह चुकी हैं क‍ि उन्‍होंने ऐसे मैसेज और पोस्‍ट देखे हैं, जिनमें अफसर गंदे तरीके से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. हम इसकी तुरंत जांच कराएंगे. कोई भी अफसर कैसे इस तरह की हरकत कर सकता है. इस प्‍लेटफार्म से लाखों लोग जुड़े हुए हैं, इस प्‍लेटफार्म पर इस तरह की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

homeworld

अफसर चैट पर करते थे गंदी बात, चीफ ने पढ़ ल‍िया मैसेज, 100 अध‍िकारी बर्खास्‍त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version