Weird World

‘अदृश्य’ थे 22 कर्मचारी, दफ्तर आते थे, काम भी करते थे, लेते थे वेतन पर कभी दिखे ही नहीं!

Published

on

Last Updated:

दफ्तर में इन 22 कर्मचारियों को कभी किसी ने देखा नहीं था लेकिन इनकी अटेंडेंस रोज़ाना लगी रहती थी. उनके सारे रिकॉर्ड मेनटेन थे और उनकी सैलरी भी टाइम से जाती थी.

'अदृश्य' थे 22 कर्मचारी, दफ्तर आते थे, लेते थे वेतन पर कभी दिखे ही नहीं!

कर्मचारी काम करते थे, लेकिन दिकते नहीं थे.

दुनिया में एक से बढ़कर एक मामले आते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही मामला चीन से आया है. चीन के शंघाई की एक टेक कंपनी के अंदर जो हुआ, वो कुछ अलग ही था. आमतौर पर जब भी लोग दफ्तर आते हैं, तो एक-दूसरे को देखते हैं, मिलते हैं और हालचाल लेते हैं लेकिन इस दफ्तर में कुछ कर्मचारी ऐसे थे, जो कभी नज़र ही नहीं आए.

ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक दफ्तर में इन 22 कर्मचारियों को कभी किसी ने देखा नहीं था लेकिन इनकी अटेंडेंस रोज़ाना लगी रहती थी. उनके सारे रिकॉर्ड मेनटेन थे और उनकी सैलरी भी टाइम से जाती थी. इस वक्त ये मामला चीन के अखबारों की सुर्खियों में छाया हुआ है.

ऑफिस में काम करते थे अदृश्य कर्मचारी
चीन से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के शंघाई में मौजूद एक दफ्तर में अजीबोगरीब घटना हो रही थी. मिनहांग ज़िले में एक टेक कंपनी में शाओ सन नाम के एक कर्मचारी की रोज़ाना अटेंडेंस लगती थी. डेढ़ साल तक वो पेपर पर रोज़ दफ्तर आया और काम करके गया भी लेकिन किसी ने उसे कभी देखा ही नहीं. इस दौरान उसकी सैलरी रेगुलर जाती रही. आप सोचेंगे कि ये कोई भुतहा किस्सा है तो आपको बता दें कि ये मामला भ्रष्टाचार का है.

ऐसे खुला पूरा मामला
यहां के एक एचआर के सीनियर मैनेजर ने ये सारा घोटाला किया था. कंपनी में लोगों को हायर करने और उन्हें निकालने की ज़िम्मेदारी पूरी तरह उस पर ही थी. ऐसे में उसने लोगों को निकाला तो, लेकिन कागज पर उन्हें ऑन रोल ही रखा. ऐसे में पिछले 8 सालों में उसने 22 ऐसे कर्मचारियों की सैलरी खाई, जो सिर्फ कागज़ पर ही थे. साल 2022 में किसी ने शाओ नाम के कर्मचारी को नोटिस किया, तो ये पूरा मामला सामने आया. सीनियर मैनेजर ने इन कर्मचारियों की सैलरी के नाम पर करीब 20 करोड़ का घोटाला किया था. इस मामले में उसे 10 साल 2 महीने की जेल हुई है और कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. इतना ही नहीं उसे करीब 3 करोड़ का जुर्माना भी देना पड़ा है, जो घोटाले की कीमत से बहुत कम है.

homeajab-gajab

‘अदृश्य’ थे 22 कर्मचारी, दफ्तर आते थे, लेते थे वेतन पर कभी दिखे ही नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version