Weird World

अजीबोगरीब लेडीज कपड़ों को देख हैरान हुई महिला, उठाए सवाल

Published

on

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर निकिता अब्रोल एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उन्हें 65 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसें वो एक कपड़ों की दुकान में गईं, जहां लेडीज सेक्शन में जाकर उन्ह…और पढ़ें

'ये लड़कियों के कपड़े बना कौन रहा है!' दुकान के लेडीज सेक्शन में घुसी महिला

महिला जैसे ही लेडीज सेक्शन में घुसी तो उसके होश उड़ गए. (फोटो: Instagram/nikki.pedia)

आजकल फैशन के नाम पर कंपनियां ऐसे-ऐसे कपड़े बना रही हैं, जिसे पहनने के बाद लोगों का मजाक बन जाता है. हालांकि, लोग भी सिर्फ ब्रैंड के पीछे भागते हैं, ये नहीं सोचते कि उनके ऊपर वो कपड़े कैसे लगेंगे. हाल ही में एक महिला दुकान के लेडीज सेक्शन में घुसी. वहां जब उसने लड़कियों के कपड़े देखे, तो उसे बहुत हैरानी हुई, क्योंकि वो इतने अजीबोगरीब डिजाइन के थे कि ड्रेस (Weird ladies dress viral video) देखकर उसका दिमाग चकरा गया. उसने लोगों से पूछा- ‘ये लड़कियों के कपड़े बना कौन रहा है!’

इंस्टाग्राम यूजर निकिता अब्रोल (Nikita Abrol) एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उन्हें 65 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसें वो एक कपड़ों की दुकान में गईं, जहां लेडीज सेक्शन में जाकर उन्हें बहुत हैरानी हुई. कारण ये था कि इन कपड़ों के डिजाइन इतने विचित्र थे कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि उन कपड़ों को पहना कैसे जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version