Weird World
अजनबी ने खोला ‘बहन’ का वो राज़, पलट गई लड़की की पूरी दुनिया!
Last Updated:
एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी ज़िंदगी से जुड़ा ऐसा सच बताया है, जिसे जानने वाले दंग रह गए. जो राज़ उसके घरवालों ने उससे छिपा रखा था, वो एक अजनबी ने आकर खोल दिया. इससे उसकी लाइफ ही बदल गई.

जिसे समझती थी बहन, वो निकली लड़की की मां.
सभी की लाइफ में कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो वो अपने परिवार के साथ भी साझा नहीं करना चाहते. कई बार तो बच्चों को उनके माता-पिता ही कुछ राज़ ज़िंदगीभर नहीं बताते क्योंकि इसमें ही भलाई होती है. हालांकि जब ये सीक्रेट अचानक उन्हें किसी और से पता चलता है, तो उन्हें झटका लग जाता है. एक महिला के साथ ही कुछ ऐसा ही हुआ, जब वो छोटी थी.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मेगन फिलिप्स नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी ज़िंदगी से जुड़ा ऐसा सच बताया है, जिसे जानने वाले दंग रह गए. जो राज़ उसके घरवालों ने उससे छिपा रखा था, वो एक अजनबी ने आकर खोल दिया. इसे जानते ही उसकी लाइफ बिल्कुल बदल गई. उसे अपने ही रिश्ते काफी उलझे हुए नज़र आने लगे.
‘तुम्हारी बहन ही तुम्हारी मां है’
ब्रिटिश महिला ने अपनी पारिवारिक कहानी सोशल मीडिया पर बताई है. उसने बताया कि वो जब छोटी थी, तो जिस लड़की को अपनी सगी बहन मानती थी, वो दरअसल उसकी मां थी. ये बात उसे कभी भी घरवालों ने नहीं बताई थी और उसका बचपन भी बिल्कुल सामान्य था. इसी बीच स्कूल में एक दिन किसी अजनबी ने उसे बताया कि तुम्हारी जो बहन है, वो दरअसल तुम्हारी मां है. जिन्हें वो माता-पिता समझती थी, वो उसके नाना-नानी थे. ये सच जानते ही वो चौंक गई.
14 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुई थी ‘बहन’
दरअसल हुआ यूं था कि उसकी मां 14 साल की उम्र में ही प्रेग्नेंट हो गई थी और 15 साल की उम्र में उसने बेटी को जन्म दिया था. ऐसे में उसके माता-पिता ने इस बच्चे को अपना नाम दिया और मेगन अपनी ही मां के साथ बहन की तरह रहती रही. उसे जब घर की अलमारी से पुरानी फोटो मिली, जिसमें अपनी बहन की गोद में थी, तो उसे यकीन हो गया कि यही सच है. आखिरकार जब उसने सारी बात पूछी तो मां-बेटी का सच बाहर आ ही गया. मेगन बताती हैं कि भले ही उसके घर में रिश्ते उलझे थे लेकिन उसका बचपन बहुत ही अच्छा था. वो अपने नाना-नानी को ही अपने पैरेंट्स मानती है.
March 13, 2025, 08:41 IST
हंसी-खुशी चल रही ज़िंदगी, अजनबी ने खोला ‘बहन’ का वो राज़, पलटी लड़की की दुनिया