Weird World
अचानक चटनी लगाकर थर्माकोल के टुकड़े क्यों खाने लगे लोग? सोशल मीडिया पर दिखा ट्रेंड, धड़ाधड़ शेयर हो रहे VIDEO
Last Updated:
Why People Eating Thermocol Bubbles: थर्माकोल का उपयोग पैकिंग में होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे खाने का ट्रेंड बढ़ रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और आंतों में फंस सकता…और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Social Media)
नई दिल्ली. हम बचपन से लेकर अब तक अपने जीवन में थर्माकोल का इस्तेमाल अलग-अलग कामों में करते आ रहे हैं. स्कूल में प्रोजेक्ट बनाने में इनका यूज किया जाता है. वहीं, ई-कॉमर्स कंपनियां इसका इस्तेमाल सामान की पैकिंग करने में करती हैं. क्या कभी सोचा है कि थर्माकॉल को खाया भी जा सकता है. जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर पर इस वक्त ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग चटनी लगाकर थर्माकॉल के टुकड़े खाते हुए नजर आ रहे हैं. क्या ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक नहीं है? चलिए हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
थर्माकोल को पश्चिमी देशों में पैकिंग पीनट्स भी कहा जाता है. दुनिया भर में इन पैकिंग पीनट्स को खाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. हालांकि यह ट्रेंड अभी भारत में नहीं आया है. कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि इन पैकिंग पीनट्स को स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है, रात में भूख लगने पर तो ये काम आ सकते हैं. इनके खाने के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कुछ पैकिंग पीनट्स बायोडिग्रेडेबल होते हैं, यानी वे प्राकृतिक तरीके से नष्ट हो जाते हैं, इसलिए उन्हें खाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये मुंह में जाकर घुल जाते हैं और शरीर को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो में इन्हें पानी में डालकर घुलते हुए भी दिखाया जा रहा है. लोग यह देखकर मान रहे हैं कि ये हानिकारक नहीं हैं और इन्हें खा रहे हैं.
A concerning trend has emerged where individuals are consuming biodegradable packing peanuts, mistakenly believing them to be safe for ingestion. This misconception has been popularized on platforms like TikTok, where users showcase eating these materials, assuming that their… pic.twitter.com/xYvDkbgTlv
— TheSeekingSeagull (@TSSeagull) March 12, 2025