Weird World
अगर घर में घुस जाए सांप तो मारें नहीं, करना है बस छोटा सा काम, वो भाग जाएगा खुद ही!
05
इसके अलावा सांप तेज़ गंध से भी बेचैन हो जाते हैं, इसलिए अगर घर में सांप घुस जाए तो वहां पर फिनाइल, सिरका या मिट्टी का तेल छिड़कें. इसके साथ ही लहसुन, नींबू, दालचीनी-पुदीना छिड़कें, इसकी गंध से सांप भाग जाते हैं. इसी तरह तापमान में बदलाव से भी सांप डरते हैं. यही वजह है कि घर में छिपे सांप को धुएं के ज़रिये भी भगाया जाता है.