Internattional
अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स से पूछा गया एक सवाल, जवाब सुनकर मुंह बिचका देंगे एलन मस्क!
Last Updated:
Sunita Williams News: एलन मस्क ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को वक्त से पहले रिटायर करने की बात कही थी. ISS पर मौजूद NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने मस्क के सुझाव पर जवाब दिया है.

ISS के भविष्य पर सुनीता और मस्क की राय जुदा.
हाइलाइट्स
- सुनीता विलियम्स ने ISS को जल्द रिटायर करने का विरोध किया.
- सुनीता ने कहा, ISS में रिसर्च जारी है और यह एक्टिव है.
- सुनीता और विलमोर 12 मार्च को नए क्रू के आने पर लौटेंगे.
वाशिंगटन/नई दिल्ली: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर जल्द ही धरती पर लौटने वाले हैं. लेकिन उनकी वापसी तब तक नहीं होगी जब तक उनके रिप्लेसमेंट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) नहीं पहुंच जाते. इस बीच, सुनीता विलियम्स ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर SpaceX के CEO एलन मस्क शायद नाखुश हो जाएं! हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विलियम्स से ISS को लेकर एलन मस्क के बयान पर सवाल किया गया. मस्क ने कहा था कि ISS को 2030 तक ऑपरेशन में रखने की जरूरत नहीं है. बल्कि इसे पहले ही रिटायर कर देना चाहिए.
जवाब में, सुनीता ने बेबाकी से कहा, “यहां रिसर्च का सिलसिला लगातार जारी है. यह स्टेशन पूरी तरह एक्टिव है और शानदार तरीके से काम कर रहा है. हम अपने प्राइम टाइम में हैं. अभी रुकने का समय नहीं है.” सुनीता के इस बयान से साफ है कि वो ISS को जल्द रिटायर करने के पक्ष में नहीं हैं.
सुनीता विलियम्स को घर वापसी की बेचैनी
सुनीता ने बताया कि सबसे मुश्किल चीज लंबे समय तक परिवार से दूर रहना है. उन्होंने कहा, “मुझे अपने लैब्राडोर डॉग्स से मिलने का बेसब्री से इंतजार है. यह इंतजार हमारे लिए जितना मुश्किल है, उससे ज्यादा मुश्किल यह हमारे परिवार के लिए है. उनके लिए यह एक इमोशनल रोलर कोस्टर जैसा रहा है.” उन्होंने कहा कि भले ही यह एक अनप्लांड एक्सटेंडेड स्टे था, लेकिन फिर भी हर दिन अंतरिक्ष में बिताया गया समय बेहद रोमांचक रहा.
Three @NASA_Astronauts coming home soon on the @SpaceX #Crew9 mission talk to journalists live now on @NASA+. https://t.co/xAv9XJ1bqq
— International Space Station (@Space_Station) March 4, 2025