Internattional
Zelensky US Visit: अमेरिका में जेलेंस्की की फ्लाइट लैंड, क्या डोनाल्ड ट्रंप करेंगे बड़ी डील? लेकिन पेच बहुत

Last Updated:
Zelensky US Visit: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं. ट्रंप ने दुर्लभ खनिजों की डील की बात कही है, लेकिन विशेषज्ञों को इस पर संदेह…और पढ़ें

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर पहुंच चुके हैं. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर पहुंचे.
- ट्रंप दुर्लभ खनिजों की डील पर संदेह.
- यूक्रेन में खनिजों की मात्रा कम.
वाशिंगटन: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर पहुंच चुके हैं. उनकी फ्लाइट युक्त बेस एंड्रयूज पहुंच चुका है. यूक्रेनी राष्ट्रपति के शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की उम्मीद है. वहीं का दावा है कि जेलेंस्की के साथ वह जो ‘ट्रिलियन-डॉलर डील’ करने वाले हैं, उससे अमेरिका को दुर्लभ खनिजों का खजाना आसानी से मिल जाएगा. लेकिन वर्तमान और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में दुर्लभ खनिजों और अन्य खनिज संपत्तियों के बारे में बहुत कम साक्ष्य हैं और जो कुछ भी है, उसे पूर्वी युद्धग्रस्त क्षेत्र में निकालना मुश्किल, यहां तक कि असंभव होगा.
ट्रंप के मुताबिक, यह डील अमेरिकी टैक्सपेयर के लिए फायदेमंद होगी क्योंकि इससे यूक्रेन की सहायता में खर्च हुए अरबों डॉलर की भरपाई होगी. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों और विशेषज्ञों को इस सौदे पर संदेह है. उनका कहना है कि यूक्रेन में दुर्लभ खनिजों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है. मौजूदा आंकड़े पुराने हैं और सोवियत युग के मानचित्रों पर आधारित हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यूक्रेन में उपलब्ध खनिजों की मात्रा वैश्विक स्तर पर बहुत कम है.
❗️Zelensky lands at Joint Base Andrews ahead of high-stakes DC visit
The defacto Ukrainian president is expected to meet with Trump in person on Friday. pic.twitter.com/CA4xkAI6AA
— RT (@RT_com) February 28, 2025
Internattional
Pakistan Hotel US Migrant: USA ने Pakistan के Roosevelt Hotel की $220 Million Lease की Cancel

Last Updated:
Pakistan Hotel New York: अमेरिका ने पाकिस्तान के स्वामित्व वाले न्यूयॉर्क स्थित रूजवेल्ट होटल के साथ 220 मिलियन डॉलर की लीज डील रद्द कर दी. यह होटल अवैध प्रवासियों के लिए शरणस्थली था. ट्रंप समर्थकों और मेयर एरि…और पढ़ें

पाकिस्तान के होटल के साथ अमेरिका ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने पाकिस्तान के होटल से डील रद्द की
- रूजवेल्ट होटल में अवैध प्रवासियों को ठहराया जाता था
- डील रद्द होने से अमेरिकी करदाताओं के पैसे बचेंगे
वॉशिंगटन: अमेरिका ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है. अमेरिका ने पाकिस्तान के एक होटल को मिलने वाले करोड़ों डॉलर की डील को खत्म कर दिया है. न्यूयॉर्क सिटी ने पाकिस्तान के स्वामित्व वाले रूजवेल्ट होटल के साथ 220 मिलियन डॉलर (19 अरब रुपए) के लीज कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया. यह होटल प्रवासियों के लिए शेल्टर की तरह काम आता था. ऐसे लोग जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसकर शरण चाहते थे, उन्हें यहां ठहराया जाता था. डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तीव्र प्रतिक्रिया के बाद यह फैसला लिया गया है.
संघीय प्रशासन और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) कट्टरपंथियों के दबाव का सामना करते हुए, मेयर एरिक एडम्स ने इस फैसिलिटी को बंद करने की घोषणा की है. जो बाइडेन प्रशासन ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद वह ट्रंप के करीब हो गए. ऐतिहासिक होटल को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में पुन: उपयोग किया गया था, जिसमें एक रात रुकने की लागत 200 डॉलर (17,362 रुपए) है. इसमें 1,025 कमरों में हजारों प्रवासियों को रखा गया था.
‘अमेरिकी टैक्सपेयर को होगा फायदा’
न्यूयॉर्क में बड़े पैमाने पर प्रवासियों की संख्या में कमी हुई है. 2023 में एक ऐसा भी समय था जब हर सप्ताह 4000 अप्रवासी आते थे, जो अब 350 तक पहुंच गया है. मेयर एडम्स ने कहा कि इससे अमेरिकी करदाताओं के लाखों डॉलर बचेंगे. पाकिस्तानी सरकार के साथ इस समझौते के कारण अमेरिकी सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था. बिजनेसमैन और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी इस डील के सबसे मुखर आलोचक थे. उन्होंने इस व्यवस्था को पैसों की बर्बादी बताया था.
कौन है होटल का मालिक
विवेक रामास्वामी ने एक्स पर इसे लेकर लिखा था, ‘अवैध प्रवासियों के लिए जिस होटल को करदाताओं के धन से चलाया जाता है, वह पाकिस्तानी सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मतलब है कि NYC करदाता प्रभावी रूप से हमारे अपने देश में अवैधों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार को भुगतान दे रही है. यह पागलपन है.’ न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के पास इस होटल का मालिकाना हक है, जिसने साल 2000 में इसे खरीदा था. PIA पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी है. इस डील को लेकर लोग सवाल करते रहे हैं कि जब अमेरिका हाउसिंग क्राइसिस देख रहा है तब आखिर एक विदेशी सरकार को पैसे क्यों दिए गए.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 25, 2025, 08:58 IST
अमेरिकियों से एक रात का 17000 रुपए वसूल रहा था पाकिस्तान, ट्रंप ने चलाया चाबुक
Internattional
Donald Trump Putin Defence Spending: रूस का डिफेंस बजट कर देंगे आधा… ट्रंप की बात मानने को तैयार हुए पुतिन, बदले में अमेरिका से मांगी बड़ी चीज

Last Updated:
Putin Trump News: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें अमेरिका, रूस और चीन को अपने रक्षा बजट में 50 फीसदी कटौती करने की बात कही गई. पुतिन ने शांति वार्ता में य…और पढ़ें

पुतिन ने कहा कि वह अपना डिफेंस बजट कम करने को तैयार हैं.
हाइलाइट्स
- रूस ने कहा कि वह अपने रक्षा बजट में 50% कटौती करने को तैयार है
- ट्रंप ने डिफेंस बजट में कटौती का प्रस्ताव बताया है
- पुतिन ने मांग की है कि अमेरिका को भी इसके लिए तैयार होना चाहिए
मॉस्को: यह बेहद कम ही देखने को मिलता है कि रूस और अमेरिका किसी एक मुद्दे पर सहमत हों. लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सुझाव का समर्थन किया है. दरअसल ट्रंप ने सुझाव दिया था कि रूस, अमेरिका और चीन को अपने डिफेंस बजट में 50 फीसदी की कटौती करनी चाहिए. पुतिन ने इसे एक अच्छा प्रस्ताव बताया और कहा कि रूस इस पर चर्चा के लिए तैयार है. पुतिन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है. अमेरिका 50 फीसदी कटौती करेगा और हम 50 फीसदी कटौती करेंगे, और फिर अगर चाहे तो चीन भी इसमें शामिल हो सकता है.’
रूस ने 2022 में यूक्रेन पर हमला शुरू करने के बाद से अपना सैन्य खर्च काफी बढ़ाया है, जिससे आर्थिक विकास तो हुआ है, लेकिन महंगाई भी बढ़ी है. पुतिन ने कहा कि 2024 में रक्षा और सुरक्षा खर्च जीडीपी का लगभग 8.7 फीसदी होगा. हालांकि पुतिन चीन की तरफ से बोलने से बचते रहे. पुतिन ने संकेत दिया है कि वह अमेरिका के साथ इसे लेकर बातचीत करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अमेरिका के साथ एक समझौते पर पहुंच सकते हैं, हमें इसका विरोध नहीं है. हम इसे एक अच्छा प्रस्ताव मानते हैं और इस पर बातचीत के लिए तैयार हैं.’
‘यूरोप रूस से नहीं कर रहा बातचीत’
पुतिन ने यूक्रेन के लिए संभावित शांति वार्ता में यूरोपीय देशों की भूमिका को लेकर भी चर्चा की और उनकी भागीदारी की मांग की. जब यूरोपीय भागीदारी के बारे में पूछा गया, तो पुतिन ने कहा कि मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता. पुतिन ने दावा किया कि यूरोपीय देशों ने खुद ही रूस के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि यूक्रेन जीत सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस ब्रिक्स देशों के दृष्टिकोण को महत्व देता है. पुतिन ने कहा कि हम उन सभी साझेदारों के प्रति आभारी हैं, जो शांति चाहते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि यूरोप ही नहीं, अन्य देशों को भी हिस्सा लेने का अधिकार है.
जेलेंस्की को बताया तानाशाह
रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच पिछले सप्ताह मीटिंग हुई थी, जिसमें यूरोप या यूक्रेन को नहीं बुलाया गया था. यूरोप की प्रतिक्रियाओं को लेकर पुतिन ने कहा कि वह भावुक हो रहे हैं. वहीं इस बातचीत को अमेरिका और रूस के बीच विश्वास का स्तर बढ़ाने वाला बताया. पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फोनकॉल में यूक्रेन संकट से जुड़े मुद्दे आए. लेकिन इस पर गहराई से चर्चा नहीं हुई. हमने सिर्फ यह तय किया है कि इस पर काम करेंगे. पुतिन ने जेलेंस्की पर भी निशाना साधा और ट्रंप के उस दावे को दोहराया, जिसके मुताबिक वह अलोकप्रिया और तानाशाह हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 25, 2025, 11:23 IST
रूस का डिफेंस बजट कर देंगे आधा… ट्रंप की बात मानने को तैयार हुए पुतिन
Internattional
US Tornado Situation Videos Update; Missouri Texas | Kansas Mississippi Dust Storm | अमेरिका में भयानक बवंडर से 32 लोगों की मौत: अकेले मिसौरी में 12 की जान गई, कन्सास में हाईवे पर 50 गाड़ियां टकराईं

वॉशिंगटन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मिसौरी राज्य के टाइलरटाउन में टॉरनेडो के बाद मची तबाही।
अमेरिका के कई राज्य इन दिनों भयानक बवंडर (टॉरनेडो) की चपेट में हैं। अब तक इस बवंडर में 32 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा 12 मौतें मिसौरी राज्य में हुई हैं। वहीं, शुक्रवार को कैनसस में धूलभरी आंधी के चलते हाईवे पर लगभग 50 गाड़ियां टकरा गई। इसमें 8 लोगों की मौत हुई।
कई राज्यों में भीषण बवंडर के चलते स्कूल बिल्डिंग टूट-फूट गई हैं। मिसिसिपी में तीन इलाकों में 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हैं। पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं।
तूफान की तस्वीरें…

मिजूरी राज्य में तूफान के चलते एक घर पूरी तरह तबाह हो गया।

अर्कान्सास की केव सिटी में फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी एक ड्रग स्टोर के बचे हुए हिस्से को बचाने में मदद करते हुए।

मिसौरी के फ्लोरिसेंट में तूफान के बाद घर का बिखरा हुआ मलबा।
आज भी टॉरनेडो का असर रहने की संभावना
अमेरिकी स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने दावा किया कि तेज गति से बढ़ते ये टॉरनेडो गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। आज भी कई राज्यों में बेसबॉल के आकार के ओले गिरने और टॉरनेडो आने की संभावना है।
ईस्ट लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा, वेस्ट जॉर्जिया और फ्लोरिडा में टॉरनेडो का अलर्ट है। टेक्सास, कंसास, मिसौरी और न्यू मैक्सिको में जंगल की आग का खतरा है।
टेक्सास, ओक्लाहोमा, मिसौरी, इलिनोइस, इंडियाना और मिशिगन में तेज हवाओं के चलते दो लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है।
नेशनल वेटर सर्विस ने साउथ डकोटा और वेस्ट मिनेसोटा के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में 6 इंच तक बर्फ गिरने की संभावना है।
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors