Tech
You can bring home TV and fridge for just Rs 1 | सिर्फ 1 रुपए में घर ला सकेंगे टीवी-फ्रिज: हायर के होम अप्लायंसेस पर 25% तक का डिस्काउंट, ₹1000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी

नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

होली के मौके पर आप सिर्फ एक रुपए में टीवी-फ्रिज जैसे जरूरी सामान अपने घर ला सकेंगे। होम अप्लायंसेस मेकर कंपनी हायर अप्लायंसेज इंडिया ने अपने प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर जारी किए हैं।
इसमें आप स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, वॉटर हीटर, माइक्रोवेव ओवन और स्मार्ट रोबोट वेक्यूम क्लीनर जैसे होम अप्लायंसेस शामिल हैं।
सेल में 25% तक का डिस्काउंट मिलेगा इस सेल में आप सिर्फ एक रुपए देकर हायर का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और बाकी पेमेंट 994 रुपए की मिनिमम EMI के जरिए कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि सेल में 25% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट क्रेडिड कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा। इसके अलावा हायर इंडिया अपने प्रोडक्ट्स पर एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर दे रही है।

₹1000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी कंपनी ने हाल ही में 2028 तक अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में 1000 करोड़ रुपए के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया था। हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट NS सतीश ने बताया कि, कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के इंजेक्शन मोल्डिंग प्लांट का उद्घाटन किया है, जिसमें बेहतर क्वॉलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक कॉम्पोनेंट्स का प्रोडक्शन किया जाएगा। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपए की लागत से बनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी अक्टूबर-2025 तक चालू हो जाएगी।
3500 लोगों को मिलेगी नौकरियां सबसे बड़ा निवेश 700 करोड़ रुपए का होगा, जिससे नई एसी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी बनाई जाएगी। इससे हायर की एनुअल एसी प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.5 मिलियन यूनिट तक बढ़ जाएगी और इसी के साथ 2027 की शुरुआत तक कुल उत्पादन क्षमता 4 मिलियन यूनिट हो जाएगी। इससे नोएडा की कंपनी में वर्कफोर्स दोगुना हो जाएगा। इससे 3500 नए लोगों को नौकरियां मिलेगी।
Tech
Jio SpaceX | Reliance Jio Starlink Internet Deal Update – Mukesh Ambani Elon Musk | एयरटेल के बाद जियो की भी स्पेस-X से डील: देश में सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, मस्क की कंपनी के पास दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क

- Hindi News
- Business
- Jio SpaceX | Reliance Jio Starlink Internet Deal Update Mukesh Ambani Elon Musk
मुंबई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर सैटेलाइट को सिग्नल भेजता है। सिग्नल सैटेलाइट से टकराकर वापस आता है, जिसे डिश कैप्चर करती है। डिश यूजर्स के मॉडेम से जुड़ा होता है, जो कंप्यूटर सहित अन्य डिवाइस को इंटरनेट प्रोवाइड करता है।
एयरटेल के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने भी इलॉन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए करार किया है।
कल यानी मंगलवार (11 मार्च) को टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अमेरिकी कंपनी के साथ करार किया था। एयरटेल ने कल स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
समझौते के तहत, स्पेसएक्स और एयरटेल बिजनेस, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में स्टारलिंक सर्विसेस देने के लिए मिलकर काम करेंगे। एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में स्टारलिंक टेक्नोलॉजी इंटीग्रेट करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
6 सवाल-जवाब में स्टारलिंक के बारे में जानें…
सवाल 1- स्टारलिंक क्या है?
जवाब- स्टारलिंक 100 से ज्यादा देशों में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देती है। उसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7 हजार से ज्यादा सैटेलाइट का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क है। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल आसानी से किया जा सकता है।
इसमें कंपनी एक किट उपलब्ध करवाती है जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। iOS और एंड्रॉयड पर स्टारलिंक का एप मौजूद है, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग करता है।

सवाल 2- यह कैसे अलग है?
जवाब- जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां फाइबर ऑप्टिक्स, मोबाइल टावर से इंटरनेट देती हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क पर आधारित है। ये छोटे उपग्रहों, ग्राउंड स्टेशनों और यूजर टर्मिनल्स के जरिए काम करती है। इसमें फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं पड़ती।
सवाल 3- इसकी स्पीड क्या ज्यादा है?
जवाब- स्टारलिंक के सैटेलाइट ट्रेडिशनल सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के मुकाबले धरती से ज्यादा करीब (550 किमी) हैं। इससे तेज इंटरनेट मिलता है। स्टारलिंक का दावा है कि वह 150 MBPS तक स्पीड देती है, जो फाइबर ब्रॉडबैंड से कम है लेकिन पारंपरिक सैटेलाइट इंटरनेट से बेहतर।
सवाल 4- भारत में क्या बदलाव होगा?
जवाब- स्टारलिंक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह उन क्षेत्रों में इंटरनेट सर्विस दे सकता है जहां ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स अपनी सर्विस नहीं दे सकते। इसमें ग्रामीण क्षेत्र, दूरदराज के स्थान और यहां तक कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्र भी शामिल हैं।
हमारे देश में दूर-दराज के कई इलाकों में इंटरनेट की पहुंच नहीं है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2024 तक ग्रामीण टेली-डेंसिटी 59.1% थी। स्टारलिंक इन क्षेत्रों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। दुर्गम इलाकों में ऑनलाइन शिक्षा और डिजिटल स्वास्थ्य सेवा बढ़ेगी।
सवाल 5- क्या स्टारलिंक मौजूदा कंपनियों के लिए चुनौती है?
जवाब- स्टारलिंक और अन्य सैटकॉम सर्विसेज पारंपरिक इंटरनेट कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि इनकी पूरक सर्विस है। हालांकि, इनकी लागत ज्यादा है। स्टारलिंक के प्लान्स मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान्स के मुकाबले 18 गुना तक महंगे हैं। सरकार चाहे तो डिजिटल इंडिया योजना में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का इस्तेमाल करके कीमतें कम करने में मदद कर सकती है।
सवाल 6- भारत में कैसा होगा भविष्य?
जवाब- देश में सैटेलाइट कम्युनिकेशन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। KPMG की 2024 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बाजार साल 2028 तक 1.7 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
सैटेलाइट्स से आप तक कैसे पहुंचता है इंटरनेट?
सैटेलाइट धरती के किसी भी हिस्से से बीम इंटरनेट कवरेज को संभव बनाता है। सैटेलाइट के नेटवर्क से यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट कवरेज मिलता है। लेटेंसी का मतलब उस समय से होता है जो डेटा को एक पॉइंट से दूसरे तक पहुंचाने में लगता है।

एयरटेल के रिटेल स्टोर पर मिलेंगे स्टारलिंक उपकरण
- एयरटेल और स्पेसएक्स एयरटेल के रिटेल स्टोर में स्टारलिंक उपकरण ऑफर करने की संभावनाओं को तलाशेंगे।
- एयरटेल के जरिए बिजनेस कस्टमर्स को स्टारलिंक सर्विसेज ऑफर करने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
- समुदायों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने और ग्रामीण इलाकों में भी सर्विस देने की संभावना तलाशेंगे।
46 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो सबसे बड़ा ऑपरेटर
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेलिकॉम, इंटरनेट और डिजिटल बिजनेस के लिए 5 सालों में करीब 26 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। रिलायंस जियो देश का सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है, जिसके दिसंबर के अंत में 46 करोड़ वायरलेस ग्राहक हैं। पिछले साल जून में टैरिफ बढ़ाने से सितंबर तिमाही में इसके प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला था।

——————————
ये खबर भी पढ़ें…
देश में सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, स्पेस X-एयरटेल में करार: जंगल-पहाड़ सब जगह चलेगा, मस्क की कंपनी के पास सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द ही देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगी। इसके लिए इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ करार किया है। एयरटेल ने मंगलवार (11 मार्च) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Tech
Simple One S electric scooter launched, priced at ₹1.40 lakh | सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.40 लाख: फुल चार्ज पर 181km की रेंज का दावा, ओला S1 प्रो से मुकाबला

नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

वन S सिंपल एनर्जी का दूसरा और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरर सिंपल एनर्जी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन S लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि अपडेटेड स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 181km की IDC- सर्टिफाइड रेंज मिलेगी।
ये कंपनी की वन पोर्टफोलियो में दूसरा और सबसे सस्ता ई-स्कूटर है। इसे डॉट वन की जगह पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपए थी। सिंपल एनर्जी ने हाल ही में 1.66 लाख रुपए कीमत वाला सिंपल वन का जेन 1.5 मॉडल लॉन्च किया था।
सेगमेंट में सिंपल वन S स्कूटर का मुकाबला एथर 450S, ओला S1 प्रो और हाल ही में लॉन्च हुए अल्ट्रावॉयलेट टेसेरेक्ट जैसे स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। स्कूटर बेंगलुरु, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विजाग, कोच्चि और अन्य शहरों में मौजूद 15 सिंपल एनर्जी शोरूम में अवेलेबल होगा। कंपनी का कहना है कि वह FY2026 तक देशभर में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलेगी।

डिजाइन और प्लेटफॉर्म : 12-इंच के अलॉय व्हील के साथ 6 कलर ऑप्शन कंपनी ने नए सिंपल वन S और डॉट वन स्कूटर के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एक जैसे हैं। हालांकि, वन S स्कूटर में डॉट वन के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर मिलते हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 90-सेक्शन ट्यूबलेस टायर हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें 200mm फ्रंट डिस्क और 190mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है। इसमें एडवांस सेफ्टी के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी है।
सिंपल वन S का वजन करीब 134 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 775mm है। स्कूटर को सिंगल वैरिएंट और 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू शामिल है। सामान रखने के लिए सीट के नीचे 35-लीटर का स्टोरेज भी मिलता है।

परफॉरमेंस: टॉप स्पीड 105kmph और 181km की रेंज स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए मिड ड्राइव परमानेंट मैग्नेटिक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 8.5 किलोवाट की पावर और 72nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 kmph की स्पीड सिर्फ 2.55 सेकेंड में हासिल कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 105kmph है।
ई-स्कूटर में मोटर को पावर देने के लिए 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज (IDC सर्टिफाइड) देती है। इसके साथ ही स्कूटर में कई सॉफ्टवेयर अपडेट भी किए गए हैं। सिंपल एनर्जी के इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड- ईको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं।

फीचर्स: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और नेविगेशन सिंपल एनर्जी के इस स्कूटर में 5G ई-सिम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और Wi-Fi के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें डैशबोर्ड पर कस्टमाइजेबल थीम, ऑटो ब्राइटनेस, ऐप इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट मिलते हैं। इस ई-स्कूटर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिजनरेटिव ब्रेकिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, पार्क असिस्ट और ‘रैपिड’ ब्रेकिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Tech
2025 KTM 390 Duke launched, starting price Rs 2.95 lakh | 2025 केटीएम 390 ड्यूक लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.95 लाख: अपडेटेड नेकेड बाइक में ट्रैक्शन और क्रूज कंट्रोल, टीवीएस अपाचे RTR 310 से टक्कर

नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियन टू-व्हीलर मेकर KTM ने बुधवार (12 मार्च) को इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर नेकेड एडवेंचर बाइक 390 ड्यूक का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे अपडेट फीचर और नए स्टील्थ एबोनी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। हालांकि बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पहले की तरह 2,95,000 रुपए ही है।
नई केटीएम 390 ड्यूक में क्रूज कंट्रोल और क्रॉल फंक्शन जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इससे पहले कंपनी ने ये फीचर 2025 KTM 390 एडवेंचर बाइक में शामिल किए थे। इनसे 390 ड्यूक अब लंबी हाईवे राइड के लिए ज्यादा आरामदायक बन गई है। इसके अलवा बाइक में ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारत में बाइकों का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 310 से है।




-
Fashion6 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment6 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion6 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment6 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports6 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business6 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment6 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports6 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors