Connect with us

Sports

WPL 2025 Prize Money: मुंबई इंडियंस हुई मालामाल, रनरअप दिल्ली पर भी हुई पैसों की बारिश

Published

on

Last Updated:

WPL 2025 Prize Money: डब्ल्यूपीएल फाइनल 2025 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया. फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 150 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते ह…और पढ़ें

WPL 2025: मुंबई इंडियंस हुई मालामाल, रनरअप दिल्ली पर भी हुई पैसों की बारिश

मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीती डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी.

हाइलाइट्स

  • मुंबई इंडियंस ने 8 रन से जीता फाइनल
  • दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरा फाइनल हारी
  • मुंबई ने दूसरी बार जीता डब्ल्यूपीएल खिताब

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल 2025 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हरा दिया. मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई ने दिल्ली को 150 रन का लक्ष्य दिया था. दिल्ली कैपिटल्स टीम 141 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस का यह दूसरा डब्ल्यूपीएल खिताब है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई ने दोनों बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

डब्ल्यूपीएल 2025 फाइनल में बाजी मारने वाली मुंबई इंडियंस पर पैसों की बारिश हुई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में चैंपियन मुंबई इंडियंस को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये मिले. वहीं लगातार तीसरी बार फाइनल में हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को भी करोड़ों रुपए मिले हैं. रनरअप रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स को प्राइज मनी के तौर पर 3 करोड़ रुपए मिले हैं. पिछली बार चैंपियन टीम को इतनी ही प्राइज मनी मिली थी. उसी के आधार पर ये प्राइज मनी इस बार भी चैंपियन टीम को मिली है.

‘मेरे लिए खेलना अब…’ संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली का आया बयान, फैंस के नाम दिया इमोशनल मैसेज

इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…

मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्धशतक के बाद अपनी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं दिल्ली कैपिट्ल्स को लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने का खामियाजा अपने तीसरे फाइनल में हार से भुगतना पड़ा और उसे तीसरी बार उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अपने घरेलू मैदान पर हरमनप्रीत के अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी.

हरमनप्रीत ने 44 गेंद में नौ चौके और दो छक्के जड़ित पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला जिससे टीम धीमी शुरूआत के बाद इस स्कोर तक ही पहुंच सकी. कप्तान ने नैट साइवर ब्रंट (30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 89 रन की साझेदारी निभाई. अगर यह साझेदारी नहीं बनी होती तो मुंबई इंडियंस की टीम इस स्कोर तक भी नहीं पहुंची होती. पर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों ने इस छोटे से लक्ष्य का अच्छा बचाव कर टीम को 2023 के बाद दूसरा खिताब दिला दिया.

नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन देकर तीन, अमेलिया केर ने 25 रन देकर दो जबकि शबनीम इस्माइल, हेली मैथ्यूज और साइका इशाक ने एक एक विकेट प्राप्त किया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजाने काप (26 गेंद में 40 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (21 गेंद में 30 रन) और निकी प्रसाद (23 गेंद में नाबाद 25 रन) ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी.

homecricket

WPL 2025: मुंबई इंडियंस हुई मालामाल, रनरअप दिल्ली पर भी हुई पैसों की बारिश

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

मैं टेस्ट खेलना चाहता हूं लेकिन…वरुण चक्रवर्ती का छलका दर्द

Published

on

Last Updated:

Varun Chakravarthy वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर भारत को खिताब दिलाया. टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी के बावजूद उन्हें लगता है कि उनकी गेंदबाजी स्टाइल इसके लिए फिट नहीं है.

मैं टेस्ट खेलना चाहता हूं लेकिन...वरुण चक्रवर्ती का छलका दर्द

वरुण चक्रवर्ती को लगता है उनकी गेंदबाजी टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं

हाइलाइट्स

  • वरुण चक्रवर्ती टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
  • वरुण को लगता है उनकी गेंदबाजी टेस्ट के लिए फिट नहीं.
  • वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर वाहवाही लूटी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की नई सनसनी मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर विरोधी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. भारत को खिताब दिलाने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा. वनडे और टी20 में दमदार प्रदर्शन करने वाले वरुण टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन उनको लगता है वो इसके लिए नहीं बने. इस गेंदबाज ने खुद ही माना कि जैसी गेंदबाजी करते हैं उसके हिसाब से तो टीम इंडिया में वो जगह शायद नहीं बना पाएंगे.

वरुण चक्रवर्ती ने सितंबर 2018 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 27 लिस्ट ए और 106 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतना प्रभाव छोड़ा कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. वरुण 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम का हिस्सा थे, जहां टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. इसके बाद उनको काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. अपनी कमियों पर काम करके टीम इंडिया में वरुण ने वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अहम हथियार साबित हुए.

मुझे भारत पहुंचने से पहले ही धमकी भरे कॉल्स आने लगे…वरुण चक्रवर्ती का खुलासा

दिलचस्प बात यह है कि तमिलनाडु के लिए खेलने वाले वरुण के नाम सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच है. नवंबर 2018 में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने यह मुकाबला खेला था. वरुण टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में कम अनुभव की वजह से उनको लगता है कि वो इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने का सपना पूरा नहीं कर सकते.

गोबिनाथ के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में वरुण ने कहा, “मुझे टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी है, लेकिन मेरी गेंदबाजी का स्टाइल टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं. मेरी गेंदबाजी लगभग मीडियम पेस जैसी है. टेस्ट क्रिकेट में आपको लगातार 20-30 ओवर गेंदबाजी करनी होती है. मैं ऐसा नहीं कर सकता. चूंकि मैं तेज गेंदबाजी करता हूं, इसलिए मैं अधिकतम 10-15 ओवर ही फेंक सकता हूं, जो रेड बॉल के लिए उपयुक्त नहीं है. फिलहाल मैं 20 ओवर और 50 ओवर के व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान लगा रहा हूं.”

वरुण ने देर से क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल करने के लिए क्रिकेट छोड़ दिया और चेन्नई में एक फर्म में काम करने लगे. दो साल बाद उन्होंने अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए वापसी की. स्कूल के दिनों में वरुण एक विकेटकीपर-बल्लेबाज थे, फिर उन्होंने मीडियम पेस गेंदबाजी की ओर रुख किया. आखिरकार उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को अपनाया.

homecricket

मैं टेस्ट खेलना चाहता हूं लेकिन…वरुण चक्रवर्ती का छलका दर्द

Continue Reading

Sports

IPL 2025: रोहित शर्मा अगर हजार रन बना लें, तब भी विराट कोहली का रिकॉर्ड छू नहीं पाएंगे

Published

on

Last Updated:

IPL 2025: रोहित शर्मा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर एलीट कप्तानों की लिस्ट में जगह बना ली है लेकिन विराट कोहली के रनों से वे अब भी बहुत पीछे हैं.

IPL 2025: रोहित शर्मा हजार रन बना लें, तब भी कोहली का रिकॉर्ड छू नहीं पाएंगे

IPL 2025: विराट के रिकॉर्ड से मीलों पीछे हैं रोहित शर्मा.

हाइलाइट्स

  • इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है.
  • लीग में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगी नजर.
  • कोहली की नजर पहले खिताब पर, रोहित जीत चुके हैं 6 ट्रॉफी.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर एलीट कप्तानों की लिस्ट में जगह बना ली है. अब हिटमैन के निशाने पर एमएस धोनी के कप्तानी के रिकॉर्ड हैं. रोहित की तुलना धोनी से ज्यादा विराट से होती है. यह अलग बात है कि जब इन दोनों के बैटिंग रिकॉर्ड्स की तुलना होती है तो रोहित मीलों पीछे नजर आते हैं. 22 मार्च से आईपीएल शुरू हो रही है. अगर रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में हजार रन बना लें तब भी विराट कोहली के आसपास भी नहीं पहुंच पाएंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आईपीएल में पहले ही सीजन से खेल रहे हैं. विराट कोहली ने 2008 में अपने आईपीएल सफर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से की और आज भी उसके साथ हैं. रोहित शर्मा ने अपने सफर की शुरुआत डेक्क्न चार्जर्स से की. इसके बाद वे मुंबई इंडियंस पहुंचे और अब उसी के साथ हैं. कोहली ने आईपीएल में 252 और रोहित ने 257 मैच खेले हैं.

किंग कोहली के नाम 8 शतक 
विराट कोहली ने भले ही रोहित शर्मा से कम मैच खेले हों लेकिन वे रन के मामले में हिटमैन से मीलों आगे हैं. विराट ने आईपीएल में 244 पारियों में 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.97 रहा है. कोहली ने इस टी20 लीग में 8 शतक भी लगाए हैं.

7 हजार से ज्यादा रन सिर्फ कोहली के नाम
विराट कोहली के अलावा दुनिया में एक भी बैटर ऐसा नहीं है, जिसने आईपीएल में 8 हजार तो क्या 7 हजार रन का आंकड़ा भी छुआ हो. इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद शिखर धवन दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. शिखर धवन ने 222 मैचों में 35.25 की औसत से 6769 रन बनाए हैं. रोहित के नाम 257 मैचों में 6628 रन दर्ज हैं. इन दोनों बैटर्स ने आईपीएल में 2-2 शतक लगाए हैं.

एक सीजन में कोई नहीं बना सका हजार रन 
स्पष्ट है कि विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाने की रेस में बाकी बैटर्स से बड़ी लीड ले रखी है. अगर शिखर धवन या रोहित शर्मा एक सीजन में हजार क्या 1200 रन भी बना लें तो भी कोहली से पीछे ही रहेंगे. यहां यह भी बता दें कि आईपीएल में एक सीजन में सबसे अधिक 973 रन का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है. यानी एक सीजन में कोई भी बैटर हजार रन नहीं बना सका है.

रोहित जीत चुके हैं 6 ट्रॉफी 
रोहित शर्मा बतौर बतौर कप्तान आईपीएल में विराट कोहली से बहुत आगे हैं. रोहित मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. इसके अलावा वे डेक्कन चार्जर्स की विनिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं.  विराट कोहली की टीम आज तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है.

homecricket

IPL 2025: रोहित शर्मा हजार रन बना लें, तब भी कोहली का रिकॉर्ड छू नहीं पाएंगे

Continue Reading

Sports

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की लुटिया डुबो देंगे ये 3 स्टार्स, सूर्या फॉर्म में नहींं लौटे तो टेंशन ही टेंशन

Published

on

Last Updated:

Mumbai Indians में वैसे तो स्टार प्लेयर्स की कोई कमी नहीं, लेकिन कुछ प्लेयर्स आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, जो फ्रैंचाइजी के लिए खतरे की बात हो सकती है.

IPL: मुंबई की लुटिया डुबो देंगे ये 3 स्टार्स, सूर्या की फॉर्म टेंशन की बात

मुंबई इंडियंस आईपीएल

हाइलाइट्स

  • 23 मार्च को मुंबई का CSK से पहला मैच
  • सूर्या की खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस
  • विल जैक्स और रीस टॉपली का भी फॉर्म खराब

पांच ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस को अगर आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बनना है तो 18वें सीजन का फाइनल अपने नाम कर चेन्नई सुपरकिंग्स से आगे निकलना होगा. 2020 में आखिरी बार टाइटल अपने नाम करने वाली मुंबई की टीम पिछले चार सीजन में सिर्फ एक ही बार प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाई थी. नए कप्तान हार्दिक पंड्या की लीडरशिप में टीम ने आखिरी पोजिशन पर फिनिश किया था. पंड्या के अलावा रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और ट्रेंट बोल्ट जैसी बड़ी बंदूकें मुंबई के पास है, लेकिन, इन तीन स्टार्स का खराब फॉर्म चिंता का सबब भी होगा.

सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म

सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म

सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमाक यादव का बल्ला लंबे समय से खामोश है. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया पांच मैच की टी-20 सीरीज में ‘SKY’ तो बार तो खाता भी नहीं खोल पाए और सिर्फ 28 रन पर ही श्रृंखला का अंत किया. विजय हजारे ट्रॉफी की चार पारियों में 38 रन और रणजी ट्रॉफऱी की पांच पारियों में 109 रन चीख-चीखकर बता रहा है कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं. सूर्या मुंबई इंडियंस के रिटेंड प्लेयर्स में से एक हैं. फ्रैंचाइजी हर हाल में उन्हें फॉर्म में लौटते देखना चाहेगी.

विल जैक्स का बल्ला भी नहीं चल रहा

विल जैक्स का बल्ला भी नहीं चल रहा

विल जैक्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आखिरी सीजन में विल जैक्स ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था. आठ मैच में उन्होंने 230 रन बनाए थे और दो विकेट भी लिए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंद में तूफानी 100* रन की पारी भला कौन भूल सकता है. इसके बावजूद आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. हालांकि इसके बाद विल जैक्स का फॉर्म उनसे रूठ गया. SA20 में 25 की औसत से सिर्फ 225 रन ही बना पाए. 200 से ज्यादा टी-20 मैच अनुभवी जैक्स का फॉर्म मुंबई के लिए काफी अहम होगा.

विल जैक्स प्लेइंग इलेवन से ही चूक जाएंगे.

विल जैक्स प्लेइंग इलेवन से ही चूक जाएंगे.

रीस टॉपली
इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर रीस टॉपली ने पिछले सीजन आरसीबी के लिए चार मैच खेले थे. 11.20 की महंगी इकॉनमी से सिर्फ चार विकेट ही ले पाए थे. प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने के बाद फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. हालांकि अनुभव और ओवरऑल ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. हाल ही में खत्म हुई अबुधाबी टी-10 लीग में वह सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए थे जबकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सात मैच में चार शिकार हाथ लगे थे. मुंबई की टीम में रीस टॉपली कैसे प्रदर्शन करते हैं देखना होगा.

homecricket

IPL: मुंबई की लुटिया डुबो देंगे ये 3 स्टार्स, सूर्या की फॉर्म टेंशन की बात

Continue Reading

TRENDING