Tech
Updated 2025 models of BYD Auto 3 and Seal launched | BYD एटो 3 और सील के अपडेटेड मॉडल लॉन्च: फुल चार्ज पर 650km तक की रेंज, सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर

नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) ने मंगलवार को भारतीय बाजार के लिए अपनी इलेक्ट्रिक SUV एटो 3 और इलेक्ट्रिक सेडान सील के नए 2025 मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने अपडेटेड मॉडल्स को नए फीचर्स और कुछ कुछ मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश किया गया है।
कंपनी का दावा है कि BYD सील को एक बार फुल चार्ज करने पर 650km तक की रेंज मिलेगी। वहीं, एटो 3 में फुल चार्ज पर 521km की रेंज मिलती है। इसमें सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर मिलते हैं। अपडेटेड BYD एटो 3 भारत में टाटा कर्व EV और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक टक्कर देगी। वहीं, BYD सील का मुकाबला हुंडई आयनिक 5, किआ EV6 और वोल्वो C40 रिचार्ज से है।
कंपनी दोनों अपडेटेड मॉडल्स की नई कीमत की घोषणा अप्रैल में करेगी। एटो 3 इलेक्ट्रिक कार ने लॉन्च से लेकर अब तक 3000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा भी पार लिया है। इसलिए कंपनी 2025 एटो 3 को पहले 3000 ग्राहकों को 2024 एक्स-शोरूम प्राइस पर दे रही है। दोनों कारों की वर्तमान कीमतें यहां जान लीजिए।


Tech
iQOO Neo 10R 5G Price 2025; Specifications & Features Explained | iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹24,999: इसमें लिक्विड कूलिंग के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर; 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा

मुंबई4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने आज (मंगलवार) को भारतीय बाजार में आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग के साथ सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी गई है।
Neo 10R सेगमेंट का अल्ट्रा स्लिम फोन है जिसकी थिकनेस 0.798cm है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। यह एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। इसके एंट्री 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने फोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 18 मार्च से खरीद सकते हैं।


आईक्यू Neo 10R: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में 1.5k रेज्योलूशन वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।
कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ सोनी 50MP कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32MP कैमरा है।
बैटरी और चार्जिंग: आईक्यू Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही कंपनी बॉक्स में 80W का एडेप्टर दे रही है।
प्रोसेसर: iQOO के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। ये सेगमेंट का फास्टेस्ट प्रोसेसर होगा।
रैम और स्टोरेज: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दिया है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिला है।
कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, WIFI 6 सपोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर दिया गया है।
पेरेंट कंपनी वीवो ने T4x स्मार्टफोन लॉन्च किया
iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 5 मार्च को वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।

Tech
OPPO F29 PRO Price 2025; Features | AMOLED Display Sony Camera Details | ओप्पो F29 स्मार्टफोन सीरीज 20 मार्च को लॉन्च होगी: 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम, 80W चार्जिंग और 6,500mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चायनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो 20 मार्च को ‘ओप्पो F29’ स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो फोन F29 5G और F29 प्रो 5G पेश होंगे। लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर दी गई है। ओप्पो ने स्मार्टफोन का डिजाइन और कुछ फीचर्स भी शेयर किए है।
दोनों स्मार्टफोन फ्लश-फिटिंग डिस्प्ले के साथ फ्लैट फ्रेम डिजाइन में मिलेंगे। बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। सीरीज के प्रो मॉडल का कैमरा सिमेट्री इसके बेस मॉडल से ज्यादा राउंड होगा।

ओप्पो F29 प्रो 5G
F29 5G स्मार्टफोन सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू कलर जबकि प्रो वैरिएंट ग्रेनाइट ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68, और IP69 की रेटिंग मिली है। मजबूती के लिए ओप्पो F29 सीरीज के फोन में 360 डिग्री आर्मर बॉडी मिलेगी।

ओप्पो F29 5G
ओप्पो F29 सीरीज: रैम-स्टोरेज और बैटरी-चार्जिंग
ओप्पो ने कंफर्म किया है कि F29 प्रो में 12GB कैपेसिटी वाला रैम मिलेगा जबकि इसके बेस बैरिएंट F29 में 8GB रैम ऑप्शन मिलेगा। पावर बैकअप के लिए F29 प्रो में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि बेस मॉडल में 45W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। यहां इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है।

Tech
Indias first 150cc hybrid bike Yamaha FZ-S Fi launched | देश की पहली हाइब्रिड बाइक यामाहा FZ-S Fi लॉन्च: 50kmpl का माइलेज, कीमत ₹1.45 लाख; सेफ्टी के लिए टैक्शन कंट्रोल सिस्टम

नई दिल्ली4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने अपनी पॉपुलर बाइक FZ-S Fi का अपडेटेड हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत में पहली हाइब्रिड बाइक है।
यामाहा ने इसे सिंगल वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 1,44,800 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। यह स्टैंडर्ड FZ-S Fi पर बेस्ड है, जिसकी कीमत हाइब्रिड वर्जन से 10,000 रुपए कम है।
भारतीय बाजार में यह TVS अपाचे RTR 160, सुजुकी जिक्सर, होंडा SP160 और बजाज पल्सर N150 जैसी अन्य 150CC बाइक्स को टक्कर देगी।

50-55kmpl का माइलेज मिल सकता है बाइक में सबसे खास इसका इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) है, जो भारत में पहली बार किसी बाइक में इस्तेमाल किया गया है। यामाहा ने पहले इस तकनीक को अपने RayZR और फसिनो हाइब्रिड स्कूटर्स में पेश किया था।
ISG एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) के साथ काम करता है, जो बैटरी को चार्ज करता है और फास्ट स्पीड के लिए टॉर्क को बूस्ट करता है। यह स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक कंडीशन्स और ओवरटेकिंग में खास तौर पर उपयोगी है।
यह सिस्टम इंजन को साइलेंट स्टार्ट करता है और माइलेज में भी सुधार करता है। बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल में रियल वर्ल्ड कंडीशन्स में 40-45kmpl का माइलेज मिलता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक 50-55kmpl का माइलेज दे सकती है। RayZR और फसिनो के हाइब्रिड मॉडल 71kmpl तक का माइलेज देते हैं। हालांकि, कंपनी ने बाइक के माइलेज की कोई ऑफिशियल डेटा नहीं बताया है।
परफॉर्मेंस: 149cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन FZ-S Fi हाइब्रिड में परफॉर्मेंस के लिए 149cc का 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो यामाहा के स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) से लैस है।
यह इंजन 7250rpm पर 12.4hp की पावर और 5500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हाइब्रिड सिस्टम के साथ बढ़ी हुई पावर और टॉर्क के आंकड़े कंपनी ने शेयर नहीं किए हैं।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन को E20 फ्यूल के लिए और नए OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है।

डिजाइन : दो कलर ऑप्शन के साथ मस्कुलर लुक FZ-SFi हाइब्रिड का डिजाइन अपने स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके फ्यूल टैंक कवर में अब शार्प एज दिए गए हैं। फ्रंट टर्न सिग्नल को फ्यूल टैंक कवर एक्सटेंशन में एयर इनटेक एरिया के पास लगाया गया है। बाइक पहले की तरह ही मस्कुलर लुक नजर आ रही है। FZ-S Fi हाइब्रिड दो कलर ऑप्शन- रेसिंग ब्लू और सियान मेटैलिक ग्रे में अवेलेबल है।

हार्डवेयर: सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रैक कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 27 स्टेप एडजस्टेबल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्वर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में 282mm और रियर में 220mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, साथ ही 100-सेक्शन फ्रंट और 140-सेक्शन रियर टायर हैं, दोनों ट्यूबलेस हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 790mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, 13 लीटर का फ्यूल टैंक और 138kg का कर्ब वेट है।

फीचर्स: टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट FZ -S Fi हाइब्रिड में 4.2 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस डिस्प्ले में Y-कनेक्ट एप के जरिए ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। ऐप में गूगल मैप्स से जुड़ा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस अलावा बाइक में ऑल-LED लाइटिंग, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
-
Fashion13 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment13 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion13 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment13 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports13 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business13 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment13 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports13 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors