Connect with us

Internattional

Trump Vs Starmer: …तो आप रूस को संभाल लेंगे? जैसे ही ट्रंप ने ब्रिटिश PM से पूछा सवाल, हक्का-बक्का हो गए स्टार्मर

Published

on

Last Updated:

Donald Trump Meet With British PM: डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर से मुलाकात की और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की. ट्रंप ने पुतिन पर भरोसा जताया और ब्रिटेन की सेना की तारीफ की. ट्रंप के सवाल पर स्टारम…और पढ़ें

...तो आप अकेले रूस को संभाल लेंगे? ट्रंप के सवाल से हक्का-बक्का हो गए स्टार्मर

डेनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रिटिश पीएम के लिए मजे. (फोटो- रायटर्स)

Donald Trump Meet With British PM: अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप पूरे एक्शन मोड में हैं. उनके शपथ के बाद से विश्व के नेताओं का वॉशिंगटन जाना शुरू हो गया है. मगर वह शपथ लेते ही रूसी राष्ट्रपति को लेकर कई बातें करने लगे, जिन्हें पश्चिमी देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है. वह तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए आश्वस्त हैं. उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है. वह यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते की शर्तों का उल्लंघन नहीं करेंगे. भले ही उन्होंने शांति सेना के लिए अमेरिकी सैन्य समर्थन देने का वादा करने से इनकार कर दिया हो. व्हाइट हाउस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मेज़बानी करते हुए ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि वे अपना वादा निभाएंगे. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं.’

वहीं, व्हाइट हाउस का एक वीडियो खूब चर्चा में है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर रूस-यूक्रेन मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं. ट्रंप ने यूक्रेन में ब्रिटेन की सेना के काम की तारीफ की है. गुरुवार दोपहर ओवल ऑफिस में, ट्रंप से पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर ब्रिटेन यूक्रेन में शांति सेना भेजता है, लेकिन रूस शांति समझौते से मुकर जाए, तो क्या होगा? अगर रूस फिर से हमला करता है, तो क्या अमेरिका यूक्रेन में ब्रिटेन की मदद के लिए आएगा?

वीडियो में ट्रंप और स्टार्मर  के बीच क्या हुई बात-
ट्रंप ने वीडियो में कहा कि उन्हें मदद की ज़रूरत है? मैं हमेशा ब्रिटिशों के साथ रहूंगा, ठीक है! मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा, लेकिन उन्हें मदद की ज़रूरत नहीं है. आप उनके करियर को देखें. आपने पिछले कई सालों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, है न? इसपर स्टार्मर ने कहा कि हमने किया है. मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है और हमने कर दिखाया है, लेकिन हम हमेशा अपने मित्र देशों के बीच एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं. यही कारण है कि यह समृद्धि और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा गठबंधन है, जो मुझे लगता है कि शायद ही दुनिया ने कभी देखा होगा! जब भी ज़रूरत पड़ी, हमने एक-दूसरे का समर्थन किया, और यही है. इस पर ट्रंप ने मजे लेते हुए कहा, ‘…क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर सकते हैं?’

यहां देखे वीडियो- 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

Macron Trump Meeting Ukraine Russia Peace: शांति हो, लेकिन यूक्रेन की हार मंजूर नहीं… ट्रंप को मैक्रों ने बता दी यूरोप के मन की बात, मानेगा अमेरिका?

Published

on

Last Updated:

Macron Meeting Trump: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वॉशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, जहां उन्होंने यूक्रेन में शांति समझौते के लिए सुरक्षा गारंटी पर जोर दिया. मैक्रों ने यह साफ कर दिया है कि …और पढ़ें

यूक्रेन की हार मंजूर नहीं... ट्रंप को मैक्रों ने बता दी यूरोप के मन की बात

फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्रंप से मुलाकात की. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • मैक्रों ने ट्रंप से यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर जोर दिया
  • यूक्रेन के आत्मसमर्पण पर शांति समझौता नहीं हो सकता
  • डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों पर डील चाहते हैं

वॉशिंगटन: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने कहा कि यूक्रेन में किसी भी शांति समझौते में सुरक्षा गारंटी शामिल होनी चाहिए और चेतावनी दी कि शांति का मतलब यूक्रेन का ‘आत्मसमर्पण’ नहीं हो सकता. मैक्रों ने यह भी जोर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत ने एक रास्ता दिखाया है, भले ही ट्रांसअटलांटिक संबंधों में तनाव की आशंका हो. ट्रंप और मैक्रों ने रूस के आक्रमण की तीसरी वर्षगांठ पर व्हाइट हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में शांति सैनिकों को भेजने के विचार पर प्रगति की बात कही, हालांकि मैक्रों ने यूक्रेन के लिए अमेरिका की ओर से मिलने वाली सुरक्षा गारंटियों की जरूरत पर जोर दिया.

मैक्रों ने ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘यह शांति यूक्रेन के आत्मसमर्पण का कारण नहीं हो सकती.’ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीव में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात कर ‘इस साल’ शांति की अपील की. ट्रंप के रूस समर्थक रुख की ओर बढ़ने की आशंका बढ़ रही है. ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘चुनावों के बिना तानाशाह’ भी कहा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रस्ताव पर काम करेंगे, जिसमें किसी समझौते की स्थिति में यूक्रेन में शांति सैनिकों को भेजने की बात होगी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री भी जल्द ही अमेरिका की यात्रा पर होंगे और गुरुवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

मैक्रों को युद्ध खत्म होने का विश्वास
मैक्रों ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के बाद, मुझे पूरा विश्वास है कि एक रास्ता निकलेगा.’ फ्रांसीसी राष्ट्रपति वाशिंगटन की यात्रा पर हैं, जबकि अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष में शांति की तलाश के लिए सऊदी अरब में शीर्ष रूसी राजनयिकों से मुलाकात की. ये बातचीत यूक्रेन और यूरोप की भागीदारी के बिना हुई. ट्रंप ने दुनिया को तब चौंका दिया जब उन्होंने रूस के साथ कूटनीति फिर से शुरू करने की तत्परता जताई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि उन्हें युद्ध समाप्त करने का विश्वास है.

यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों पर अमेरिका की नजर
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि जेलेंस्की अगले दो हफ्तों में व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे ताकि वाशिंगटन को यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक पहुंच देने वाले एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकें. रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा संघर्ष शुरू हो गया. इस युद्ध में दोनों पक्षों के हजारों सैनिकों और यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.

homeworld

यूक्रेन की हार मंजूर नहीं… ट्रंप को मैक्रों ने बता दी यूरोप के मन की बात

Continue Reading

Internattional

Pakistan Hotel US Migrant: USA ने Pakistan के Roosevelt Hotel की $220 Million Lease की Cancel

Published

on

Last Updated:

Pakistan Hotel New York: अमेरिका ने पाकिस्तान के स्वामित्व वाले न्यूयॉर्क स्थित रूजवेल्ट होटल के साथ 220 मिलियन डॉलर की लीज डील रद्द कर दी. यह होटल अवैध प्रवासियों के लिए शरणस्थली था. ट्रंप समर्थकों और मेयर एरि…और पढ़ें

अमेरिकियों से एक रात का 17000 रुपए वसूल रहा था पाकिस्तान, ट्रंप ने चलाया चाबुक

पाकिस्तान के होटल के साथ अमेरिका ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने पाकिस्तान के होटल से डील रद्द की
  • रूजवेल्ट होटल में अवैध प्रवासियों को ठहराया जाता था
  • डील रद्द होने से अमेरिकी करदाताओं के पैसे बचेंगे

वॉशिंगटन: अमेरिका ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है. अमेरिका ने पाकिस्तान के एक होटल को मिलने वाले करोड़ों डॉलर की डील को खत्म कर दिया है. न्यूयॉर्क सिटी ने पाकिस्तान के स्वामित्व वाले रूजवेल्ट होटल के साथ 220 मिलियन डॉलर (19 अरब रुपए) के लीज कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया. यह होटल प्रवासियों के लिए शेल्टर की तरह काम आता था. ऐसे लोग जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसकर शरण चाहते थे, उन्हें यहां ठहराया जाता था. डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तीव्र प्रतिक्रिया के बाद यह फैसला लिया गया है.

संघीय प्रशासन और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) कट्टरपंथियों के दबाव का सामना करते हुए, मेयर एरिक एडम्स ने इस फैसिलिटी को बंद करने की घोषणा की है. जो बाइडेन प्रशासन ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद वह ट्रंप के करीब हो गए. ऐतिहासिक होटल को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में पुन: उपयोग किया गया था, जिसमें एक रात रुकने की लागत 200 डॉलर (17,362 रुपए) है. इसमें 1,025 कमरों में हजारों प्रवासियों को रखा गया था.

‘अमेरिकी टैक्सपेयर को होगा फायदा’

न्यूयॉर्क में बड़े पैमाने पर प्रवासियों की संख्या में कमी हुई है. 2023 में एक ऐसा भी समय था जब हर सप्ताह 4000 अप्रवासी आते थे, जो अब 350 तक पहुंच गया है. मेयर एडम्स ने कहा कि इससे अमेरिकी करदाताओं के लाखों डॉलर बचेंगे. पाकिस्तानी सरकार के साथ इस समझौते के कारण अमेरिकी सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था. बिजनेसमैन और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी इस डील के सबसे मुखर आलोचक थे. उन्होंने इस व्यवस्था को पैसों की बर्बादी बताया था.

कौन है होटल का मालिक

विवेक रामास्वामी ने एक्स पर इसे लेकर लिखा था, ‘अवैध प्रवासियों के लिए जिस होटल को करदाताओं के धन से चलाया जाता है, वह पाकिस्तानी सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मतलब है कि NYC करदाता प्रभावी रूप से हमारे अपने देश में अवैधों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार को भुगतान दे रही है. यह पागलपन है.’ न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के पास इस होटल का मालिकाना हक है, जिसने साल 2000 में इसे खरीदा था. PIA पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी है. इस डील को लेकर लोग सवाल करते रहे हैं कि जब अमेरिका हाउसिंग क्राइसिस देख रहा है तब आखिर एक विदेशी सरकार को पैसे क्यों दिए गए.

homeworld

अमेरिकियों से एक रात का 17000 रुपए वसूल रहा था पाकिस्तान, ट्रंप ने चलाया चाबुक

Continue Reading

Internattional

Donald Trump Putin Defence Spending: रूस का डिफेंस बजट कर देंगे आधा… ट्रंप की बात मानने को तैयार हुए पुतिन, बदले में अमेरिका से मांगी बड़ी चीज

Published

on

Last Updated:

Putin Trump News: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें अमेरिका, रूस और चीन को अपने रक्षा बजट में 50 फीसदी कटौती करने की बात कही गई. पुतिन ने शांति वार्ता में य…और पढ़ें

रूस का डिफेंस बजट कर देंगे आधा... ट्रंप की बात मानने को तैयार हुए पुतिन

पुतिन ने कहा कि वह अपना डिफेंस बजट कम करने को तैयार हैं.

हाइलाइट्स

  • रूस ने कहा कि वह अपने रक्षा बजट में 50% कटौती करने को तैयार है
  • ट्रंप ने डिफेंस बजट में कटौती का प्रस्ताव बताया है
  • पुतिन ने मांग की है कि अमेरिका को भी इसके लिए तैयार होना चाहिए

मॉस्को: यह बेहद कम ही देखने को मिलता है कि रूस और अमेरिका किसी एक मुद्दे पर सहमत हों. लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सुझाव का समर्थन किया है. दरअसल ट्रंप ने सुझाव दिया था कि रूस, अमेरिका और चीन को अपने डिफेंस बजट में 50 फीसदी की कटौती करनी चाहिए. पुतिन ने इसे एक अच्छा प्रस्ताव बताया और कहा कि रूस इस पर चर्चा के लिए तैयार है. पुतिन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है. अमेरिका 50 फीसदी कटौती करेगा और हम 50 फीसदी कटौती करेंगे, और फिर अगर चाहे तो चीन भी इसमें शामिल हो सकता है.’

रूस ने 2022 में यूक्रेन पर हमला शुरू करने के बाद से अपना सैन्य खर्च काफी बढ़ाया है, जिससे आर्थिक विकास तो हुआ है, लेकिन महंगाई भी बढ़ी है. पुतिन ने कहा कि 2024 में रक्षा और सुरक्षा खर्च जीडीपी का लगभग 8.7 फीसदी होगा. हालांकि पुतिन चीन की तरफ से बोलने से बचते रहे. पुतिन ने संकेत दिया है कि वह अमेरिका के साथ इसे लेकर बातचीत करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अमेरिका के साथ एक समझौते पर पहुंच सकते हैं, हमें इसका विरोध नहीं है. हम इसे एक अच्छा प्रस्ताव मानते हैं और इस पर बातचीत के लिए तैयार हैं.’

‘यूरोप रूस से नहीं कर रहा बातचीत’
पुतिन ने यूक्रेन के लिए संभावित शांति वार्ता में यूरोपीय देशों की भूमिका को लेकर भी चर्चा की और उनकी भागीदारी की मांग की. जब यूरोपीय भागीदारी के बारे में पूछा गया, तो पुतिन ने कहा कि मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता. पुतिन ने दावा किया कि यूरोपीय देशों ने खुद ही रूस के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि यूक्रेन जीत सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस ब्रिक्स देशों के दृष्टिकोण को महत्व देता है. पुतिन ने कहा कि हम उन सभी साझेदारों के प्रति आभारी हैं, जो शांति चाहते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि यूरोप ही नहीं, अन्य देशों को भी हिस्सा लेने का अधिकार है.

जेलेंस्की को बताया तानाशाह
रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच पिछले सप्ताह मीटिंग हुई थी, जिसमें यूरोप या यूक्रेन को नहीं बुलाया गया था. यूरोप की प्रतिक्रियाओं को लेकर पुतिन ने कहा कि वह भावुक हो रहे हैं. वहीं इस बातचीत को अमेरिका और रूस के बीच विश्वास का स्तर बढ़ाने वाला बताया. पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फोनकॉल में यूक्रेन संकट से जुड़े मुद्दे आए. लेकिन इस पर गहराई से चर्चा नहीं हुई. हमने सिर्फ यह तय किया है कि इस पर काम करेंगे. पुतिन ने जेलेंस्की पर भी निशाना साधा और ट्रंप के उस दावे को दोहराया, जिसके मुताबिक वह अलोकप्रिया और तानाशाह हैं.

homeworld

रूस का डिफेंस बजट कर देंगे आधा… ट्रंप की बात मानने को तैयार हुए पुतिन

Continue Reading

TRENDING