Connect with us

Sports

Subroto Cup: नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता – nagaland won the subroto cup after 42 years

Published

on

Last Updated:

नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल ने गुरुवार को यहां फाइनल में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराकर सुब्रतो कप में लड़कों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता.

Subroto Cup: नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता

नागालैंड ने सुब्रतो कप जीता. (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली. नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल ने गुरुवार को यहां फाइनल में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराकर सुब्रतो कप में लड़कों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता.

यह पिछले 42 वर्षों में पहला अवसर है जबकि नागालैंड की किसी स्कूल में सुब्रतो कप का खिताब हासिल किया. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में सेतुंगचिम ने किया.

यह भी पढ़ें- भारत ने ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

विजेताओं को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर तोक्यो ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया भी उपस्थित थे.

homesports

Subroto Cup: नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

Cristiano Ronaldo Manchester United beaten by Wolves Mbappe hits hat trick as PSG stroll into French Cup last 16 – क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं दिला सके मैनचेस्टर यूनाइटेड को जीत, एमबापे की हैट्रिक से PSG अंतिम-16 में

Published

on

Last Updated:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को वॉल्वरहैम्पटन ने 1-0 से हराया. स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) की हैट्रिक की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (PSG…और पढ़ें

रोनाल्डो नहीं दिला सके मैनचेस्टर को जीत, एमबापे की हैट्रिक से PSG अंतिम-16 में

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को हार का सामना करना पड़ा. (AFP)

नई दिल्ली. मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को जोओ मोटिन्हो के 82वें मिनट में किये गये गोल के कारण वॉल्वरहैम्पटन के हाथों इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. यह जो राल्फ रांगनिक के कोच बनने के बाद उसकी पहली पराजय है. मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी मैच में किसी भी समय रंग में नहीं दिखे और जब लग रहा था कि वे किसी तरह से अंक बांटने में सफल हो जाएंगे तब मोटिन्हो ने गोल दाग दिया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) गोल दागने में असफल रहे.

वॉल्वरहैम्पटन की ओल्ड ट्रैफर्ड में 1980 के बाद यह पहली जीत है. रांगनिक के कोच बनने के बाद यूनाइटेड को पहले पांच मैचों में हार नहीं मिली थी. इस जीत से वॉल्वरहैम्पटन आठवें स्थान पर पहुंच गया है. उसके 19 मैचों में 28 अंक हैं. यूनाइटेड 19 मैचों में 31 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

एमबापे की हैट्रिक से पीएसजी की आसान जीत
स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) की दूसरे हॉफ में की गयी हैट्रिक की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने फ्रेंच कप फुटबॉल प्रतियोगिता में वानेस को 4-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनायी. गोलकीपर क्लेमेंट पेट्रेल ने दो अच्छे बचाव किये जिसके बाद पीएसजी के सेंट्रल डिफेंडर प्रेसनल किमपेम्बे ने 28वें मिनट में नुनो मेंडेस के कार्नर पर हेडर से गोल किया. वानेस की रक्षापंक्ति ने पहले हॉफ में एमबापे को कोई मौका नहीं दिया लेकिन दूसरे हॉफ में इस शीर्ष स्ट्राइकर के सामने उनकी एक नहीं चली.

Pro Kabaddi: पीकेएल में आज 2 मुकाबले, यूपी योद्धा के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती, जानें कहां और कब देखें

एमबापे ने 59वें मिनट में स्कोर 2-0 किया और फिर 71वें और 76वें मिनट में गोल दागकर हैट्रिक पूरी की. पीएसजी इस मैच में लियोनेल मेसी के बिना उतरा था जो कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद चार अन्य खिलाड़ियों के साथ पृथकवास पर हैं.

homesports

रोनाल्डो नहीं दिला सके मैनचेस्टर को जीत, एमबापे की हैट्रिक से PSG अंतिम-16 में

Continue Reading

Sports

कभी भाषा के कारण होती थी दिक्कत, मिडफील्डर इंदुमति बोलीं- एशियाई कप में यही सफलता के लिए रहेगा अहम – indumathi kathiresan says mutual communication will be important for indian women football team in asian cup

Published

on

Last Updated:

भारतीय मिडफील्डर इंदुमति काथिरेसन (Indumati Kathiresan) ने बताया कि वह कभी-कभी अपनी मां को फोन करके रोती थीं. उन्होंने कहा कि मां वापस घर आने के लिए कहती लेकिन वह जानती थी कि ऐसा नहीं कर सकती. इंदुमति ने कहा कि…और पढ़ें

भाषा के कारण होती थी दिक्कत, मां को फोन करके रोती थीं मिडफील्डर इंदुमति

तमिलनाडु की फुटबॉलर इंदुमति भाषा के कारण पहले अपनी टीम की किसी भी साथी से सही से संवाद नहीं कर पाती थीं. (Instagram)

कोच्चि. मिडफील्डर इंदुमति काथिरेसन (Indumathi Kathiresan) को भारतीय महिला टीम के साथ शुरुआती दिनों में भाषा के कारण मैदान में आपसी संवाद में काफी जूझना पड़ा. इंदुमति का मानना है कि आगामी एएफसी एशियाई कप में यही सफलता के लिए अहम होगा. भारत 20 जनवरी से 6 फरवरी तक महाराष्ट्र के तीन स्थलों में इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार इंदुमति ने कहा, ‘जब आप मिडफील्ड पर खेलते हो तो मैदान पर आपसी संवाद काफी अहम होता है.’

उन्होंने कहा, ‘लोग दूसरों की चूक बताकर गलती करते हैं. जब मैदान पर मेरी टीम की साथी मेरी आंखों में देखती हैं तो उन्हें जानना चाहिए कि अगर वे गलती करती हैं तो मैं उनकी मदद करूंगी. जब मैं उनकी आंखों में देखूं तो उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए.’ दिहाड़ी मजदूर की बेटी इंदुमति ने एक महीने तक राष्ट्रीय टीम के ट्रायल्स कैंप में बुलाए जाने की बात याद करते हुए कहा कि वह भाषा के कारण अपनी टीम की किसी भी साथी से सही से संवाद नहीं कर पाती थीं.

इसे भी पढ़ें, जोकोविच को छूट मिली, फिर अमन दहिया को क्यों नहीं? खेल मंत्रालय ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों से नाराज

उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय टीम ट्रायल के लिए 50 लड़कियों में शामिल थी लेकिन मैं अकेली तमिलनाडु से थी. कोई भी लड़की तमिल नहीं बोलती थी और मैं ना तो हिंदी और ना ही अंग्रेजी बोल पाती थी. इसलिए मैं किसी से भी संवाद नहीं कर पाती थी. एक महीने तक ऐसा नहीं कर पाना वास्वत में मुश्किल है. कभी कभी मैं अपनी मां को फोन करके रोती थी और वह मुझे वापस आने के लिए कहती लेकिन मैं जानती थी कि मैं ऐसा नहीं कर सकती थी. अन्य खिलाड़ी जो कहती, उसे मैं ज्यादा समझ नहीं पाती, मैं सिर्फ मुस्कुराती और सिर हिलाकर खेलती रहती.’

इंदुमति ने कहा, ‘मुझे काफी बदलना पड़ा. सभी कोचों ने मुझसे कहा कि मुझे अन्य खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है क्योंकि फुटबॉल ऐसा खेल है जिसमें संवाद जरूरी है. इसलिए मैंने सीखना शुरू किया और अब मैं ऐसा कर सकती हूं.’ तमिलनाडु पुलिस की सब इंस्पेक्टर इंदुमति ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन एएफसी महिला एशियाई कप जैसे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से खेलेंगी.

homesports

भाषा के कारण होती थी दिक्कत, मां को फोन करके रोती थीं मिडफील्डर इंदुमति

Continue Reading

Sports

VAR का इस्तेमाल अब भारत में भी होगा, एएफसी महिला एशियन कप में रचा जाएगा इतिहास – video assistant referee technique var to debut in india by afc women asian cup football

Published

on

Last Updated:

एएफसी महिला एशियन कप (AFC Women Asian Cup) में 30 जनवरी के बाद के मुकाबलों में वीएआर यानी वीडियो असिस्टेंट रेफरी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरह यह वीएआर तकनीक टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी. टूर्नामेंट के दौ…और पढ़ें

VAR का अब भारत में होगा डेब्यू, एएफसी महिला एशियन कप में रच जाएगा इतिहास

एएफसी महिला एशियन कप के दौरान भारत में VAR तकनीक का डेब्यू होगा. (सांकेतिक तस्वीर/ट्विटर)

नई दिल्ली. आगामी एएफसी महिला एशियाई कप (AFC Women Asian Cup) इतिहास रचने को तैयार हैं क्योंकि भारत में पहली बार इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल चरण से वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) का इस्तेमाल किया जाएगा. टूर्नामेंट 20 जनवरी से 6 फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे तीन स्थलों पर खेला जाएगा. 30 जनवरी के बाद के मैचों में वीएआर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरह यह वीएआर तकनीक टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी.

टूर्नामेंट के दौरान 6 वीडियो मैच अधिकारी 7 अलग लाइव कैमरा फीड देख पाएंगे. वीएआर चार वर्गों के फैसलों की समीक्षा कर सकता है जिसमें गोल/नो गोल, पेनल्टी/नो पेनल्टी, सीधे रेड कार्ड और गलत खिलाड़ी को रेड या येलो कार्ड देना शामिल है. इस तकनीक का इस्तेमाल 6 को होने वाले फाइनल तक किया जाएगा. इस तकनीक के लिए कैमरा लगाने की तैयारी संबंधित स्थलों पर शुरू हो चुकी है.

इसे भी देखें, जोकोविच बोल सकते हैं 11 भाषाएं, बेसमेंट में छिपकर रहने को हो गए थे मजबूर

मैच के दिन स्टेडियम के अलावा रेफरियों के ट्रेनिंग स्थान पर भी इसी तरह का वीएआर ‘सेटअप’ लगाया जाएगा और ‘सिम्यूलेटरर्स’ रेफरियों के लिए उनके होटल में भी उपलब्ध होंगे. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि एएफसी रेफरिंग के उच्चतम मानक सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसलिए देश में आधिकारिक रूप से वीएआर को पेश किए जाने से पहले ट्रेनिंग स्थलों और स्टेडियमों में कई तकनीकी परीक्षण किए जा रहे हैं.

homesports

VAR का अब भारत में होगा डेब्यू, एएफसी महिला एशियन कप में रच जाएगा इतिहास

Continue Reading
Advertisement

TRENDING