Connect with us

Sports

Subroto Cup: नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता – nagaland won the subroto cup after 42 years

Published

on

Last Updated:

नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल ने गुरुवार को यहां फाइनल में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराकर सुब्रतो कप में लड़कों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता.

Subroto Cup: नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता

नागालैंड ने सुब्रतो कप जीता. (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली. नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल ने गुरुवार को यहां फाइनल में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराकर सुब्रतो कप में लड़कों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता.

यह पिछले 42 वर्षों में पहला अवसर है जबकि नागालैंड की किसी स्कूल में सुब्रतो कप का खिताब हासिल किया. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में सेतुंगचिम ने किया.

यह भी पढ़ें- भारत ने ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

विजेताओं को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर तोक्यो ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया भी उपस्थित थे.

homesports

Subroto Cup: नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

वो इकलौता क्रिकेटर… जिसने एक ही टेस्ट में ली हैट्रिक और बनाया शतक, अचानक करियर हो गया खत्म

Published

on

Last Updated:

क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट की बात ही अलग है. 5 दिन तक चलने वाले इस परंपरागत फॉर्मेट में खेलने को आज भी खिलाड़ी लालायित रहते हैं. बेशक आज के जमाने में टी20 ज्यादा खेली जा रही हो लेकिन क्रि…और पढ़ें

वो इकलौता क्रिकेटर... जिसने एक ही टेस्ट में ली हैट्रिक और बनाया शतक

सोहाग गाजी के नाम एक ही टेस्ट में हैट्रिक और शतक का रिकॉर्ड है.

हाइलाइट्स

  • सोहाग गाजी ने 12 साल पहले टेस्ट में अनूठा रिकॉर्ड बनाया था
  • गाजी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट में शतक बनाया और हैट्रिक ली
  • आईसीसी ने सोहाग गाजी की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया था

नई दिल्ली. दुनिया का कोई भी ऑलराउंडर एक मैच में हैट्रिक और शतक का कल्पना ही कर सकता है. लेकिन अगर ये सपना हकीकत में बदल जाए तो फिर कहने ही क्या. क्रिकेट के इतिहास में एक ऑलराउंडर के नाम ये अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है जिसने एक ही टेस्ट में हैट्रिक और शतक जड़कर तहलका मचा दिया था. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदर्शन किसी बड़ी टीम के खिलाड़ी ने नहीं बल्कि बांग्लादेश के सोहाग गाजी के नाम है. जिसने 12 साल पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था. गाजी का यह अनोखा रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है. आने वाले समय में भी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव है. हालांकि सोहाग का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. आईसीसी की वजह से वह अपने क्रिकेट करियर को लंबा नहीं खिंच सके.

सोहाग गाजी (Sohag Gazi) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2013 में चटगांव में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी.इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े थे. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी जिसमें कोरी एंडरसन, बीजे वॉटलिंग और डग ब्रेसवेल शामिल थे. हालांकि गाजी के हैट्रिक और सेंचुरी के बावजूद यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. बांग्‍लादेश के सामने 256 रन का टारगेट था.

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड

गाजी को आईसीसी गेंदबाजी से रोक दिया था
सोहाग गाजी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं रहा. बांग्‍लादेश की ओर से उन्‍होंने 10 टेस्‍ट, 20 वनडे और 10 टी20 खेले. उन्‍होंने टेस्‍ट में 325 रन बनाने के अलावा 38 विकेट हासिल किए. वनडे में 184 रन व 22 विकेट और टी20I में 57 रन और 4 विकेट उनके नाम पर दर्ज है.साल 2014 में गाजी की बॉलिंग एक्‍शन को संदिग्ध मानते हुए इसकी रिपोर्ट आईसीसी से की गई थी. इसके बाद उनका करियर लंबा नहीं चला.

सोहाग गाजी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच गाजी ने जुलाई 2015 में टी20 के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेला था. सोहाग गाजी का जन्‍म 5 अगस्‍त 1991 को हुआ था. साल 2012 में उन्होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करते हुए दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए. गाजी वर्तमान में फ्रेंचाइजी टी20 लीग में खेल रहे हैं. हाल में वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे.

homecricket

वो इकलौता क्रिकेटर… जिसने एक ही टेस्ट में ली हैट्रिक और बनाया शतक

Continue Reading

Sports

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

Published

on

Last Updated:

Pakistan vs New Zealand 2nd T20: पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 जरूर जीतना चाहेगा. आइए जानते हैं दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा और किस आप मैच किस चैनल पर देख पाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 18 मार्च को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म में चल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 जरूर जीतना चाहेगा. आइए जानते हैं दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा और किस चैनल पर देख पाएंगे.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 18 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच न्यूजीलैंड के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा. मैच ठीक सुबह 6.45 बचे से खेला जाएगा. 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान अगर यहां जीत दर्ज करता है तो उनके लिए आगे आसान हो जाएगा. लेकिन वह यहां हारे तो उनके लिए यह सीरीज बचाना मुश्किल हो जाएगा.

9 मैच 779 रन, 389.50 का औसत, IPL में वापसी कर रहा खूंखार बैटर, पहला खिताब जिताने पर नजर

अगर यह मैच आपको लाइव देखना है आपको लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव ऐप पर जाना होगा. भारत में बैठे फैंस लाइव प्रसारण के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं. इसी के माध्यम से आप मैच का मजा उठा पाएंगे. अब फैंस देखना यह दिलचस्प होगा कि दूसरे टी20 में कौन सी टीम बाजी मारती है.

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम- फिन एलन, मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिशेल हे (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, काइल जैमीसन, विल ओ’रूर्के, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम– अब्दुल समद, हसन नवाज, इरफान खान नियाजी, ओमैर यूसुफ, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), उस्मान खान (विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम

homecricket

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

Continue Reading

Sports

नो-बॉल विवाद पर एमएस धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, मिस्टर कूल ने खो दिया था आपा, ‘मैंने ग्राउंड पर जाकर…’

Published

on

Last Updated:

एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 में विवादित नो-बॉल पर अंपायर संग बहस की घटना को याद किया. धोनी ने इसे बड़ी गलती माना. आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके के लिए खेलेंगे. उनके पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. धोनी …और पढ़ें

नो-बॉल विवाद पर धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने ग्राउंड पर जाकर..

एमएस धोनी ने नो बॉल विवाद पर तोड़ी चुप्पी.

हाइलाइट्स

  • धोनी ने 2019 में अंपायरों से बहस को बड़ी गलती माना.
  • धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलेंगे.
  • धोनी के पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका.

नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 की उस घटना को याद किया जब उन्होंने अपना आपा खो दिया था. और मैदान में जाकर अंपायरों से विवादित नो-बॉल के फैसले पर बहस करने लगे थे.यह घटना 11 अप्रैल 2019 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के आखिरी ओवर में हुई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे जब बेन स्टोक्स ने एक नो-बॉल फेंक दी थी. अंपायर ने पहले इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया. जिससे धोनी नाराज हो गए और मैदान में जाकर अंपायरों से बहस करने लगे. इस चौंकाने वाले व्यवहार के कारण धोनी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया.

एक इवेंट के दौरान हाल में इस घटना को याद करते हुए जब मंदिरा बेदी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से पूछा,’क्या आपने कभी अपना आपा खोया है?’इसपर धोनी का जवाब था, ‘कई बार. ऐसा हुआ है. आईपीएल मैच के दौरान एक बार ऐसा हुआ है. मेरा ग्राउंड पर चले जाना बहुत बड़ी गलती थी. लेकिन इसके अलावा भी, कई बार ऐसा हुआ है जब कुछ चीजें उकसाने जैसी हो जाती हैं क्योंकि हम एक ऐसे खेल में खेलते हैं जहां बहुत कुछ दांव पर लगे होते हैं.आपको हर मैच जीतना होता है.’

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड

धोनी 23 मार्च को उतरेंगे मैदान पर
एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं. आगामी आईपीएल के 18वें संस्करण में वह पीली जर्सी में खेलेंगे. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपरकिंगस ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सीएसके का पहला मैच आईपीएल 2025 में उनके चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार (23 मार्च) को होगा. टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

रैना के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे धोनी
आगामी आईपीएल सीजन में धोनी के पास सुरेश रैना के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. सुरेश रैना ने आईपीएल में 4687 रन बनाए हैं जो सीएसके के किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक रन है.धोनी ने सीएसके के लिए 234 आईपीएल मैचों में 4669 रन बनाए हैं और उन्हें रैना के आंकड़े को पार करने के लिए 18 और रन चाहिए.

homecricket

नो-बॉल विवाद पर धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने ग्राउंड पर जाकर..

Continue Reading

TRENDING