Connect with us

Internattional

Richest countries in the world Trending Quiz: दुनिया के 10 अमीर देशों में कितने नंबर है कतर, कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश

Published

on

Last Updated:

GK Trending Quiz, General Knowledge: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनकी अमीरी सुर्खियों में है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कतर की अमीरी के बारे में…

भारत से 27 गुना अधिक कमाते हैं कतर के लोग, टॉप 10 अमीर देशों में आता है नाम

Richest countries in the world, Qatar News: अमीर देशों की लिस्‍ट में कहां आता है कतर का नाम.

हाइलाइट्स

  • कतर दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है.
  • कतर की प्रति व्यक्ति आय $72,760 है.
  • कतर के पास गैस का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है.

GK Trending Quiz, General Knowledge: दुनिया में सर्वाधिक प्रति व्‍यक्‍ति आय वाले देशों की बात जब चलती है, तो उसमें कतर का नाम भी लिया जाता है. इस मामले में कतर दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों की लिस्‍ट में शामिल है. इनदिनों कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी भारत के दौरे पर हैं. उनकी अमीरी की चर्चे जोरों पर है, लेकिन आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के दस अमीर देशों में कतर कितने नंबर पर आता है और भारत
से उसकी प्रति व्‍यक्‍ति आय कितनी अधिक है?

5 Richest countries in the World: दुनिया का पांचवा अमीर देश है कतर
अभी हाल ही में फोर्ब्‍स ने 2025 की दुनिया के 10 अमीर देशों की लिस्‍ट जारी की. जिसमें बताया गया कि अमीरी के मामले में कतर दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है. महज 30.07 लाख की आबादी वाले कतर की जीडीपी 21.41 बिलियन डॉलर है, जो कि भारत से 10 गुना कम है, लेकिन कतर की प्रतिव्‍यक्‍ति आय भारत से करीब 27 गुना अधिक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक, क़तर की प्रति व्यक्ति आय $72,760 (₹60,69,000) थी. वहीं भारत की प्रति व्‍यक्‍ति आय $2,700 (₹2,25,000) थी.कतर के पास दुनिया में गैस का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है. कतर के तेल और प्राकृतिक गैस भंडार उसकी जनसंख्‍या की तुलना में काफी अधिक है. जिससे उसकी कमाई इसे सबसे अमीर देशों की लिस्‍ट में जगह दिलाती है.

Richest Country in the World: दुनिया का सबसे अमीर देश
फोर्ब्‍स की सूची के मुताबिक दुनिया का सबसे अमीर देश लक्जमबर्ग है. इस देश को फोर्ब्स की 2025 की दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में पहले स्‍थान पर जगह दी गई है. लक्जमबर्ग की जीडीपी 91.21 बिलियन डॉलर है, जबकि इसकी जनसंख्या महज 6.75 लाख है. लक्जमबर्ग को दुनिया के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है.

Top 10 Richest countries in World: टॉप 10 में कौन कौन से देश?
दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर सिंगापुर का नाम आता है. यहां की आबादी भले ही 59.8 लाख हो, लेकिन जीडीपी 530.71 बिलियन डॉलर है.इसी तरह चीन के मकाऊ एसएआर को दुनिया का सबसे तीसरा अमीर देश कहा जाता है. यहां महज 7.2 लाख लोग रहते हैं, लेकिन जीडीपी 53.45 बिलियन डॉलर है. अमीर देशों की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आता है आयरलैंड. आयरलैंड की जीडीपी 560.57 बिलियन डॉलर है. जबकि यहां की जनसंख्या महज 52 लाख ही है. फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में अमीरी के मामले में नार्वे को दुनिया का छठे नंबर का देश बताया गया है. नॉर्वे की कुल आबादी 50.51 लाख है, जबकि वहां की जीडीपी 503.75 बिलियन डॉलर है.

10वें नंबर है अमेरिका
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के अमीर देशों की लिस्‍ट में अमेरिका का नाम 10वें नंबर है. संयुक्त राज्य अमेरिका की जनसंख्या 33.5 करोड़ है, जबकि यहां की जीडीपी 29.17 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं दक्षिण अमेरिका के उत्‍तरी तट पर स्‍थित गुयाना का नौवें नंबर का अमीर देश है. यहां की आबादी महज 8.31 लाख है और गुयाना की जीडीपी 123 बिलियन डॉलर है. ब्रुनेई दारुस्सलाम को दुनिया का आठवां सबसे अमीर देश कहा जाता है. यहां की जीडीपी 15.71 ट्रिलियन डॉलर है और आबादी 4.58 लाख है. स्विट्जरलैंड दुनिया का सातवां सबसे अमीर देश है. यहां की जनसंख्‍या 80.9 लाख है और जीडीपी 942.27 बिलियन डॉलर है.

homecareer

भारत से 27 गुना अधिक कमाते हैं कतर के लोग, टॉप 10 अमीर देशों में आता है नाम

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

Indian Nurse Damanpreet Found Dead Brisbane River Australia | ऑस्ट्रेलिया में कपूरथला के युवक की मौत: ब्रिसबेन नदी में मिला शव, ड्यूटी से लौटकर बहन से मिलने जा रहा था – Kapurthala News

Published

on

कपूरथला के दमनप्रीत सिंह का फाइल फोटो।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक भारतीय नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के 23 वर्षीय दमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दमनप्रीत का शव 15 मार्च को ब्रिसबेन नदी में मिला।

.

जानकारी के अनुसार दमनप्रीत करीब सात साल पहले नर्सिंग का कोर्स करने ऑस्ट्रेलिया गया था। उसने वहां तीन साल का डिप्लोमा और दो साल की डिग्री पूरी की। वह वर्तमान में नर्स के रूप में कार्यरत था। घटना के दिन दमनप्रीत ड्यूटी से लौटकर अपनी बहन अमनदीप से मिलने जा रहा था।

दमनप्रीत के घर पर शोक व्यक्त करते परिजन और अन्य।

दमनप्रीत के घर पर शोक व्यक्त करते परिजन और अन्य।

बहन से मिलने जा रहा था युवक

दमनप्रीत का मोबाइल काफी देर तक बंद रहने पर बहन ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। उसके बाद में सैंडगेट पुलिस ने अमनदीप को शव मिलने की सूचना दी। मृतक के पिता जगजीत सिंह ने बताया कि दमनप्रीत अविवाहित थे और उनकी तीन बहनें और एक भाई है। परिवार ने विदेश मंत्रालय और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से शव को भारत लाने में मदद की अपील की है।

दमनप्रीत की मौत से परिवार की औरतों का रो-रोकर बुरा हाल।

दमनप्रीत की मौत से परिवार की औरतों का रो-रोकर बुरा हाल।

जांच में जुटी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस

परिजन चाहते हैं कि अंतिम संस्कार भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाए। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार इस दुखद घटना से सदमे में है।

Continue Reading

Internattional

जेलेंस्की का ट्रंप से उठ गया भरोसा, पुतिन से लेंगे बदला, रूस के खिलाफ मैदान-ए-जंग में उतरेगी यूरोप की सेना!

Published

on

Last Updated:

Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन में तीन सालों से चली आ रही जंग को खत्म करने की कोशिशों के बीच वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि कोई भी शांति समझौता उन्हें शामिल किए बगैर नहीं होना चाहिए.

जेलेंस्की का ट्रंप से उठ गया भरोसा, रूस के खिलाफ जंग में उतरेगी यूरोप की सेना!

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सीधे तौर पर पुतिन को चुनौती दी है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • जेलेंस्की ने यूरोप की सेना बनाने की बात की.
  • जेलेंस्की ने पुतिन को झूठा और कमजोर कहा.
  • शांति समझौते में यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी मांगी.

कीव. रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने की डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश किस रास्ते पर जाएगी? यह कहना थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में ‘यूरोप की सेना’ बनाने के बारे में बात की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झूठा-कमजोर कहा. दिलचस्प तो यह है कि 47 वर्षीय यूक्रेनी नेता ने जब अपने यूरोपीय सेना के सपने को जिक्र किया, तो उन्होंने इसमें अमेरिकी भागीदारी को कोई जिक्र नहीं था.

यह तब आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से युद्ध को जल्दी समाप्त करने के लिए तरीका खोजने का निवेदन किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही ज़ेलेंस्की और पुतिन दोनों के साथ फोन पर बातचीत की है, जिसमें तीनों शांति समझौते पर सहमत होने की कोशिश कर रहे हैं. तानाशाह पुतिन से उम्मीद की जा रही है कि जब वह अंततः ट्रंप से यूक्रेन शांति वार्ता के लिए मिलेंगे तो वह कई पागल मांगें करेंगे.

ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह किसी भी शांति समझौते को तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक उनके देश को सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती. शनिवार को जर्मनी में बोलते हुए, ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नई योजना का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, “कई नेताओं ने यूरोप के बारे में बात की है और कहा है कि उसे अपनी खुद की सेना की जरूरत है, एक यूरोप की सेना और मुझे लगता है कि समय आ गया है. यूरोप की सशस्त्र सेनाओं का निर्माण किया जाना चाहिए.”

जेलेंस्की ने कहा, “बिना यूक्रेन की सेना के, यूरोप की सेना रूस को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं होगी. केवल हमारी सेना के पास यूरोप में असली, आधुनिक युद्ध का अनुभव है, लेकिन हमारी सेना भी अकेले पर्याप्त नहीं है. हमें आपकी मदद की जरूरत है – हथियार, ट्रेनिंग, प्रतिबंध, पैसों की मदद, राजनीतिक दबाव और एकता.” यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि यूरोप को नाटो से अलग एक ऐसी सेना बनाने पर विचार करना चाहिए ताकि “अगर अमेरिका यूरोप को किसी मुद्दे पर ना कह दे जो उसे खतरे में डाल सकता है”.

उन्होंने कहा कि तीन साल की लड़ाई के बाद, यूक्रेन ने एक यूरोपीय सेना की नींव तैयार कर ली है और अब इस पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, “जैसे हम इस युद्ध को लड़ रहे हैं और शांति और सुरक्षा की नींव रख रहे हैं, हमें यूरोप की सशस्त्र सेनाओं का निर्माण करना चाहिए ताकि यूरोप का भविष्य केवल यूरोपियों पर निर्भर हो और यूरोप के बारे में निर्णय यूरोप में ही लिए जाएं. यूरोप के पास सब कुछ है, लेकिन उसे एकजुट होना होगा.”

homeworld

जेलेंस्की का ट्रंप से उठ गया भरोसा, रूस के खिलाफ जंग में उतरेगी यूरोप की सेना!

Continue Reading

Internattional

Longest Marriage World Record: तेरा साथ न छोड़ेंगे! ब्राजील के कपल ने बनाया सबसे लंबी शादी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 105 साल की उम्र में भी है प्यार

Published

on

Last Updated:

Guinness World Records: ब्राजील के मानोएल (105) और मारिया (101) ने 84 साल की शादीशुदा जिंदगी के साथ सबसे लंबे विवाह का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 1940 में शादी करने वाले इस जोड़े के 100 से अधिक पोते-पोतियां हैं.

तेरा साथ न छोड़ेंगे! ब्राजील के कपल ने बनाया सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड

ब्राजील के कपल की शादी को 84 साल हो गए हैं. (Credit-Instagram)

हाइलाइट्स

  • मानोएल और मारिया ने 84 साल की शादी का रिकॉर्ड बनाया
  • इस कपल के 100 से अधिक पोते-पोतियां हैं
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे सबसे लंबी शादी माना

ब्राजीलिया: प्यार हो तो किसी भी रिश्ते को लंबा चलाया जा सकता है, चाहे किसी भी तरह की परिस्थिति क्यों न आ जाए. ब्राजील के एक दंपति ने इस बात को सच कर दिखाया है. मानोएल (105) और मारिया (101) नाम के कपल ने सबसे लंबे शादीशुदा जीवन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दोनों 84 साल से रिश्ते में हैं और उनके 100 से ज्यादा पोते-पोतियां हैं. दोनों की शादी को इतने साल हो गए हैं, जितना बहुत से लोगों की उम्र भी नहीं होती है. मानोएल और मारिया ने 1940 में ब्राजील के सियारा राज्य के बोआ वेंचुरा चैपल में शादी की थी.

यह एक ऐसा समय था जब दुनिया बहुत अलग थी. तब तक ब्राजील फीफा वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना था. दुनिया के पहले प्रोग्रामेबल इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार नहीं हुआ था. दोनों ने लव मैरिज की थी. इनकी प्रेम कहानी 1936 में शुरू हुई थी, जब मानोएल बोआ विएजम के अल्मीडा क्षेत्र में रपादुरास का एक शिपमेंट लेकर पहुंचे थे. रपादुरास ब्राजील की पारंपरिक मिठाई का नाम है. जब वह डिलीवरी के लिए पहुंचे थे, तभी उनकी मुलाकात मारिया से हुई. हालांकि पहली मुलाकात में दोनों का रिश्ता नहीं बना.

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
साल 1940 में उनके बीच फिर जुड़ाव पैदा हुआ. मानोएल को यकीन हो गया कि मारिया ही उनकी जीवनसंगिनी हैं और उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया. मारिया ने तब उनकी बात मान ली और दोनों का रिश्ता शुरू हुआ. शुरुआत में मारिया की मां दोनों के रिश्ते पर संदेह कर रही थीं. लेकिन मानोएल अपनी लगन से उनका दिल जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने अपना एक घर बनाना शुरू किया, परिवार की मंजूरी मिलने के बाद दोनों ने शादी कर ली. अपना परिवार चलाने के लिए दशकों तक उन्होंने तंबाकू की खेती की. उन्होंने 13 बच्चों को पाला, जिनसे आगे चलकर 55 पोते-पोतियां, 54 परपोते और 12 परपरपोतों का विशाल परिवार बना.

सबसे लंबी शादी का बना रिकॉर्ड
कपल की उम्र अब 100 साल से ज्यादा हो चुकी है. बुढ़ापे में, मानोएल और मारिया शांति से अपना जीवन बिता रहे हैं. उम्र के कारण मानोएल दिन में आराम करते हैं, लेकिन हर शाम वे मारिया के साथ लिविंग रूम में बैठकर रेडियो पर एक धार्मिक प्रार्थना देखते हैं. जब उनसे लंबे और सुखी वैवाहिक जीवन का रहस्य पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया ‘प्रेम’. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे सबसे लंबे जीवित विवाह के रूप में पुष्टि की है.

homeworld

तेरा साथ न छोड़ेंगे! ब्राजील के कपल ने बनाया सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड

Continue Reading

TRENDING