Internattional
Rewari Balesh Dhankhar Australia Sydney Court Imprisonment Update | हरियाणा के रेपिस्ट धनखड़ केस में खुलासा: कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देता था; इससे उन्हें रेप का न पता चलता, न कुछ याद रहता – Rewari News

बालेश धनखड़, जिसे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 40 साल की सजा सुनाई गई है।
हरियाणा के रेवाड़ी का सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को रेप ड्रग देता था। यह ऐसा नशा है, जिसके बाद किसी को ये याद नहीं रहता कि उसके साथ क्या हुआ। बालेश युवतियों को डिनर के बहाने वाइन में यह ड्रग मिलाकर देता था।
.
जिसके बाद उनके साथ रेप करता था। यही वजह रही कि कुछ कोरियन युवतियों का कहना था कि उनके साथ रेप हुआ या नहीं, इसका उन्हें पता नहीं चला। वह पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गईं थी। ऑस्ट्रेलिया में बालेश को 40 साल कैद की सजा होने के बाद यह खुलासा हुआ है।

ये तस्वीर तब की है, जब बालेश धनखड़ अपनी वकील के साथ कोर्ट से बाहर निकल रहा था। उसने तब भी मास्क पहना हुआ था।
क्या है डेट रेप ड्रग, जिसे कोरियन युवतियों को दिया गया डेट रेप ड्रग का मेडिकल नाम रोहप्नोल है। वैसे तो इसे नींद की गोली के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इसको लेकर हुए शोध में खुलासा हुआ कि यह दवा ‘एंट्रोग्रेड एम्नेसिया’ का भी कारण बनती है। इसका मतलब है कि दवा के सेवन के दौरान क्या हुआ, यह याद रखना मुश्किल होता है।
इस दवा के असर से इंसान की याद रखने की क्षमता खत्म हो जाती है। इसी वजह से USA में इसे बैन किया जा चुका है। इसमें न तो स्मेल होती है और न ही टेस्ट। इस वजह से इसको किसी चीज में मिक्स करने के बाद उसका पता नहीं चलता।
यह भी पता चला कि रोहप्नोल के साथ वह युवतियों को स्टिलनॉक्स भी देता था। इसका सामान्य नाम ज़ोलपिडेम भी है। इसके सेवन से चक्कर आने, सिरदर्द और कभी-कभी नींद में गाड़ी चलाने जैसा महसूस होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि युवतियां खुद को बीमार समझें और रेप की तरफ ध्यान न जाए, इसलिए बालेश यह दवा भी उन्हें देता था।

डेट रेप ड्रग का असर, कोरियन युवती ने कोर्ट में इसी तरह के बयान दिए
सिडनी कोर्ट में एक कोरियन युवती ने कहा- 8 अक्टूबर, 2018 को मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंची। एक दिन बाद उसने धनखड़ के जॉब विज्ञापन का जवाब दिया। 3 दिन बाद हिल्टन कैफे में उससे मुलाकात की। शुरुआती बातचीत के बाद धनखड़ ने मुझे डिनर का ऑफर दिया, तो मैने मना कर दिया। अगले दिन फिर हिल्टन कैफे में उससे मिली, जहां धनखड़ ने उसे अनुवाद करने के लिए एक डॉक्यूमेंट दिया।
जॉब की उम्मीद में उसने इस बार धनखड़ का डिनर ऑफर स्वीकार कर लिया। इसके बाद वे पास के एक कोरियाई रेस्तरां कोइबिटो में गए। जहां एक या दो बोतल सोजू पी।
युवती ने आगे बताया- धनखड़ ने मुझे रेस्तरां से घर तक लिफ्ट देने की बात कही। मैंने हामी भरी तो उसने कहा कि मुझे अपार्टमेंट से चाबियां लानी होंगी। इस पर वह दोनों उसके अपार्टमेंट में चले गए। जहां धनखड़ ने उसे रेड वाइन ऑफर की। इसके बाद हम दोनों वाइन पीते हुए कोरियाई म्यूजिक-वीडियो देखते रहे। फिर धनखड़ ने उसे साल्सा नृत्य सिखाया।
कोरियन युवती ने आगे कहा- इसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं है…डांस ही आखिरी बात है जो मुझे याद है। जब मेरी नींद खुली तो मुझे कुछ ही बातें याद रहीं। इनमें इमारत की कार पार्किंग और घर लौटने की बात है। मगर, यह याद नहीं है कि मैं वहां कैसे पहुंची या अपने कपड़े कैसे पहने।
‘मुझे लगा कि कुछ ठीक नहीं है, मैं सामान्य व्यवहार करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि मैं और परेशानी में नहीं पड़ना चाहती थी, लेकिन मेरा शरीर नॉर्मल नहीं हो रहा था। सुबह उल्टी हुई और फिर इतनी बीमार हो गई कि मैं हिल भी नहीं पाई। इसके बाद धनखड़ ने सुबह 4 बजे के बाद मुझे मैसेज किया। विश की और कहा कि मुझे उसके ही फ्लैट पर सोना चाहिए था।
कोरियन युवती ने आगे कहा- ‘मुझे शर्म आ रही थी। मैं यह समझने की कोशिश कर रही थी और सोच रही थी कि शायद मैं नशे में थी या शायद उसने मेरी शराब में कुछ मिला दिया था। मैं यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रही थी कि ऐसा कैसे हो सकता है।
धनखड़ के साथ अगले कई दिन तक मैसेज पर बात होती रही। उस समय मुझे लगा कि यह मेरी गलती हो सकती है, शायद मैं नशे में थी या मेरा शरीर शराब के लिए तैयार नहीं था या फिर मुझे उसके अपार्टमेंट में नहीं जाना चाहिए था।
जब पुलिस ने बालेश के कंप्यूटर से वीडियो बरामद किए और युवती से संपर्क किया तो उसे अपने साथ हुए रेप का पता चला।
वह अलार्म घड़ी सामने आई, जिसमें बालेश ने हिडन कैमरा लगाया था बालेश धनखड़ की उस अलार्म घड़ी की फोटो भी सामने आई है, जिसमें उसने हिडन कैमरा लगा रखा था। इसी से वह कोरियन युवतियों से रेप के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करता था। इस अलार्म घड़ी को बेड के सामने रखे टीवी के बराबर में सेट किया गया था। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद बालेश के अपार्टमेंट से ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को 47 वीडियो मिले थे। ये सभी रेप से जुड़े थे। ये वीडियो 95 मिनट तक के थे।

सिडनी में बालेश धनकड़ के अपार्टमेंट में वह अलार्म घड़ी, जिसमें हिडन कैमरा लगा था।

बालेश धनखड़ के अपार्टमेंट में रखी वह अलार्म घड़ी, जिसमें हिडन कैमरा था।
एक ही होटल और कोरियाई रेस्तरां का इस्तेमाल किया बालेश धनखड़ ने कोरियन युवतियों को फंसाने के लिए एक ही होटल, कैफे और रेस्तरां का इस्तेमाल किया। जब उसने एशिया पार्टनरशिप के नाम से फर्जी कंपनी खोल कोरियन से इंग्लिश ट्रांसलेटर की जॉब निकाली तो सबसे पहले युवतियों को होटल हिल्टन कैफे में बुलाया। यहां पर उनका इंटरव्यू लेने का बहाना बनाया।
इसके बाद हर युवती को कोरियन रेस्तरां कोइबिटो में डिनर के लिए ऑफर दिया। जहां उन्हें सोजू, वाइन या कोरियाई पेय मकोली पिलाई गई। इसके बाद कभी ओपेरा हाउस दिखाने तो कभी कार की चाबी लाने के बहाने उन्हें अपने अपार्टमेंट में ले गया। वहां वाइन के बहाने उन्हें ड्रग्स मिक्स कर दे देता था।
***************** बालेश धनखड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-
हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट, 9 पॉइंट्स में पूरी कहानी:जॉब का झांसा, ड्रग्स देता; 5 कोरियन युवतियों से रेप, 95 मिनट तक के VIDEO बनाए

हरियाणा में रेवाड़ी के रहने वाले सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में 7 मार्च को 40 साल कैद की सजा सुनाई गई। उस पर ड्रग्स देकर 5 कोरियन महिलाओं से रेप और हिडन कैमरे से वीडियो बनाने समेत 39 आरोप साबित हुए। बालेश धनखड़ कौन है, ऑस्ट्रेलिया कैसे गया? इससे जुड़े 9 सवाल-जवाब के लिए पढ़ें पूरी खबर
Internattional
Solar Eclipse Space Chandra Grahan: Blod Moon से Chandrama Grahan अंतरिक्ष से कैसा दिखा Surya Grahan

Last Updated:
फायरफ्लाई एयरोस्पेस के ब्लू घोस्ट लैंडर ने चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य ग्रहण का दृश्य कैद किया. जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आई, तो अंतरिक्ष से सूर्य ग्रहण जैसा नजारा दिखा. तस्वीरों में सूर्य का कोरोना और ‘…और पढ़ें

अंतरिक्ष में दिखा सूर्य ग्रहण. (reuters/NASA)
हाइलाइट्स
- 13-14 मार्च को चंद्र ग्रहण लगा
- अंतरिक्ष में यह सूर्य ग्रहण में बदल गया
- चांद पर मौजूद ब्लू घोस्ट लैंडर ने इसे देखा है
वॉशिंगटन: पृथ्वी पर करोड़ों लोगों ने शुक्रवार को ‘ब्लड मून’ यानी एक पूर्ण चंद्र ग्रहण का नजारा देखा. इस दौरान चंद्रमा पर मौजूद एक अंतरिक्ष यान ने भी इस ग्रहण को देखा. पृथ्वी से जो चंद्र ग्रहण दिखाई दे रहा था, अंतरिक्ष से देखने पर वही सूर्य ग्रहण बन गया. टेक्सास स्थित फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने इस अद्भुत घटना की तस्वीरें और एक टाइम-लैप्स वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्य धीरे-धीरे पृथ्वी की छाया में छिपता हुआ दिख रहा है. फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ब्लू घोस्ट लैंडर 2 मार्च को चंद्रमा के निकटवर्ती हिस्से पर सफलतापूर्वक उतरा था. 13-14 मार्च की रात इसने सूर्य ग्रहण की घटना को कैमरे में कैद किया, जिसमें पृथ्वी सूर्य को ढक रही थी.
पृथ्वी जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाए तो चंद्र ग्रहण लगता है. इस दौरान पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. वही सूर्य और पृथ्वी के बीच जब चंद्रमा आ जाए तब सूर्य ग्रहण लगता है. क्योंकि इस दौरान सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं आ पाता. अंतरिक्ष में लेकिन स्थिति दूसरी हो जाती है. चांद पर खड़े होकर देखने पर सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है. यानी कि सूर्य का प्रकाश बाधित हो जाता है, जिससे सूर्य ग्रहण जैसा नजारा दिखता है.
Blue Ghost turns red! Our lander downlinked more imagery from the Moon captured around 2:30 am CDT during the totality of the solar eclipse last night. These images – rapidly captured by our top deck camera with different exposure settings – were stitched together in a quick… pic.twitter.com/BjKPXXhMLx
— Firefly Aerospace (@Firefly_Space) March 14, 2025
Internattional
Donald Trump Microphone News: Donald Trump के चेहरे से टकराया Microphone, Video हुआ Viral Social Media पर उठे Security सवाल

Last Updated:
Donald Trump Mic: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक रिपोर्टर का माइक उनके चेहरे से टकरा गया. ट्रंप ने इसे हंसी में टालने की कोशिश की, लेकिन नाराजगी साफ दिखी.

डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे से एक माइक टकरा गया. (सांकेतिक फोटो/Reuters)
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप के मुंह से माइक टकराया
- माइक की टक्कर पर लोगों ने सवाल उठाए
- कई लोगों ने ड्रग्स और जहर की आशंका जताई
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी कारण से आए दिन चर्चा में रहते हैं. इस बार पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी एक रिपोर्टर का माइक ट्रंप के चेहरे से टकरा गया. ट्रंप ने इस घटना को हंसी में टालने की कोशिश की, लेकिन उनके चेहरे पर नाराजगी साफ दिख रही थी. जॉइंट बेस एंड्रयूज में एक महिला रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए यह घटना हुई. माइक का आकार काफी बड़ा था जो ट्रंप के सीधे होंठ पर जा लगा. इस घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रंप की सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाए.
जब माइक ट्रंप के मुंह से टकराया तो उनसे गाजा पट्टी को लेकर सवाल पूछा जा रहा था. ट्रंप ने हंसकर सवाल से बचते हुए कहा,’उसने आज एक बड़ी खबर बना ली है. यह आज रात की सबसे बड़ी खबर बन गई है. है न?’ ट्रंप ने अपने बातचीत के लहजे से यह भी बताने की कोशिश की कि वह खुश नहीं हैं. उन्होंने हंसते हुए अपने एक सहयोगी से पूछा, ‘क्या तुमने देखा?’ एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया, जिसे अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट करने के कुछ ही मिनट बाद यह वायरल हो गया.
A reporter just shoved a microphone into Trump’s face.
“She just became a big story tonight… did you see that?” pic.twitter.com/CGw61TjseW
— Gunther Eagleman™ (@GuntherEagleman) March 14, 2025
Internattional
Trump on Washington Cleanup PM Modi को Tent और Graffiti नहीं दिखने चाहते थे ट्रंप

Last Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन की सफाई का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वैश्विक नेता तंबू व भित्तिचित्र देखें. उन्होंने कहा कि राजधानी को सुंद…और पढ़ें

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के काफिले का रास्ता बदलवा दिया था. (Reuters)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने वाशिंगटन की सफाई का आदेश दिया
- पीएम मोदी के काफिले का रास्ता बदला गया
- ट्रंप ने राजधानी को सुंदर बनाने पर जोर दिया
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह नहीं चाहते थे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनसे मिलने आए अन्य वैश्विक नेताओं को वाशिंगटन में संघीय भवनों के पास तंबू और भित्तिचित्र देखने को मिलें. ट्रंप ने अमेरिका की राजधानी की साफ-सफाई का आदेश दिया है. ट्रंप ने शुक्रवार को न्याय मंत्रालय में अपने वक्तव्य में कहा, ‘हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं. हम इस राजधानी की सफाई कर रहे हैं और हम अपराध नहीं होने देंगे, हम अपराध के पक्ष में खड़े नहीं होंगे, हम भित्तिचित्रों (दीवारों पर बने चित्र) को हटाने जा रहे हैं, हमने पहले ही तंबू हटाने शुरू कर दिए हैं और हम प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि अब तक वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बोसर ने राजधानी की सफाई की दिशा में अच्छा काम किया है. ट्रंप ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय के ठीक सामने बहुत सारे तंबू लगे हैं. उन्हें हटाना होगा. हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन सके.’ उन्होंने कहा, ‘जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति ये सभी लोग… ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सभी पिछले डेढ़ सप्ताह में मुझसे मिलने आए थे और जब वे आए… तो मैंने मार्ग परिवर्तित कराया था. मैं नहीं चाहता था कि वे तंबू लगे देखें. मैं नहीं चाहता था कि वे भित्तिचित्र देखें. मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए बैरियर और गड्ढे देखें. हमने इसे सुंदर बना दिया.’
पीएम मोदी पहुंचे थे वाइट हाउस
पीएम मोदी ने 13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वाइट हाउस का दौरा किया था. जनवरी 2025 में ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी चौथे विदेशी नेता थे जो अमेरिका पहुंचे थे. ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के कुछ समय बाद ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, जापानी पीएम शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूके के पीएम कीर स्टार्मन उन अन्य विदेशी नेताओं में हैं, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका पहुंचे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 12:37 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी के काफिले का क्यों बदला था रास्ता? ऐसे बचाई इज्जत
-
Fashion13 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment13 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion13 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment13 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports13 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business13 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment13 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports13 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors