Connect with us

Sports

RCB में 19 साल का खूंखार बल्लेबाज, एक मैच में मारे 52 छक्के, अकेले ठोक डाले 585 रन

Published

on

Last Updated:

आरसीबी ने 30 लाख में स्वास्तिक चिकारा को खरीदा, जिन्होंने 14 साल की उम्र में 585 रन बनाए थे. हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संघर्ष किया. ऑक्शन में विवाद हुआ.

RCB में 19 साल का खूंखार बैटर, एक मैच में मारे 52 छक्के, अकेले ठोके थे 585 रन

स्वास्तिक चिकारा पर इस आईपीएल सीजन में सबकी नजर रहेगी

हाइलाइट्स

  • आरसीबी ने 30 लाख में स्वास्तिक चिकारा को खरीदा.
  • चिकारा ने 16 साल की उम्र में 585 रन बनाए थे.
  • ऑक्शन में चिकारा की बोली को लेकर विवाद हुआ.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के हर बार की तरह ही धमाकेदार होने की उम्मीद है. एक से बढ़कर एक खूंखार बल्लेबाज फ्रेंचाइजी टीम ने ऊंची बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. सबसे ज्यादा चर्चा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा महज 30 लाख की गोल्डन प्राइस में हासिल किए गए स्वास्तिक चिकारा की हो रही है. 19 साल के इस युवा ने घरेलू क्रिकेट में एक ऐसी पारी खेली थी जो मिसाल बन चुका है.

आरसीबी की तरफ से इस सीजन में खेलने उतरने की उम्मीद कर रहे स्वास्तिक चिकारा पर सबकी नजर है. महज 14 साल की उम्र में इस युवा ने 167 गेंद पर 55 चौके और 52 छक्के जमाते हुए 585 रन ठोक डाले थे. दिसंबर 2019 में माही क्रिकेट अकैडमी की ओर से गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ 40 ओवर के मैच में उन्होंने यह विस्फोटक पारी खेली थी. माही क्रिकेट अकैडमी ने में कुल 704 रन बनाए थे और मुकाबला 355 रन से जीता था.

चिकारा का हालिया प्रदर्शन फीका
इस बल्लेबाज ने भले ही क्लब क्रिकेट में धमाका किया हो लेकिन हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो रन बनाने को संघर्ष करते नजर आए. पिछले 5 मुकाबलों में उनका बेस्ट स्कोर 21 रन का रहा. चिकारा ने 21, 5, 0, 7 और 3 रन ही बनाए. ऐसे में आरसीबी की टीम उनको प्लेइंग इलेवन में जगह देती है या नहीं देखना होगा.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

Rishabh Pant ने Sunil Gavaskar की कमेंट्री की नकल की है

Published

on

Last Updated:

Rishabh Pant ने सुनील गावस्कर के उस स्टुपिड-स्टुपिड वाली कमेंट्री सीन को रिक्रिएट किया है. क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो देखकर क्रिकेट फैंस कैसे रिएक्ट करते हैं, देखने वाली बात होगी.

स्टुपिड-स्टुपिड-स्टुपिड... पंत ने लिया बेइज्जती का बदला, गावस्कर से सीधा पंगा

ऋषभ पंत ने उतारी सुनील गावस्कर की नकल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान महान सुनील गावस्कर की कमेंट्री कौन भूल सकता है. जब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने ऑन एयर ऋषभ पंत को जमकर कोसा था. खराब शॉट सिलेक्शनल के बाद अपना विकेट फेंकने वाले ऋषभ को लाइव मैच के दौरान स्टुपिड (Stupid) कह दिया था.

ये वीडियो तब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब ऋषभ पंत ने अपनी बेइज्जती का ‘बदला’ ले लिया है. भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर उस वायरल कमेंट्री मोमेंट को रीक्रिएट किया है. जो किसी ब्रांड के एडशूट का नजर आ रहा है.

Continue Reading

Sports

माधुरी दीक्षित-अजय जडेजा की अधूरी प्रेम कहानी: क्रिकेट-बॉलीवुड का रिश्ता

Published

on

Last Updated:

क्रिकेट के फील्ड का वो धुरंधर जिसने बल्ला छोड़ने के बाद एक्टिंग में किस्मत आजमाई, लेकिन वो सफलता हासिल नहीं कर पाया. पूर्व क्रिकेटर दो फिल्मों में नजर आए और उनकी दोनों ही फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ….और पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना था क्रिकेटर, 1 गलती से चौपट हुआ करियर

क्रिकेटर फिल्मों में फ्लॉप साबित हुए.

हाइलाइट्स

  • अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.
  • मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद अजय का करियर चौपट हो गया.
  • क्रिकेट छोड़ अजय जडेजा ने फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश की.

नई दिल्ली.  बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का रिश्ता काफी गहरा और काफी पुराना है. विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी, केएल राहुल-अथिया शेट्टी, गीता बसरा-हरभजन सिंह, हेजल कीच-युवराज सिंह सहित कई कपल्स हैं जिनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड औऱ क्रिकेट के गलियारों में आज भी काफी मशहूर हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के पॉपुलर कपल्स की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ते-जुड़ते रह गया था. ये नाम बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित और पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा का है. दोनों की प्रेम कहानी के दूर-दूर तक चर्चा थे, लेकिन एक्स कपल की बदनसीबी ऐसी कि उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और पहली मुलाकात में ही दोनों के दिल एक-दूजे के लिए धड़कने लगे थे. धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं और माधुरी क्रिकेटर के प्यार में कुछ इस कदर दीवानी हो गई थीं कि उन्होंने सबकुछ छोड़कर जामनगर के शाही खानदान के वारिस का हाथ थामने का फैसला कर लिया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को पिछले साल अक्टूबर में नवनगर के जाम साहब का घोषित किया गया.

Ajay jadeja madhuri dixit love affair, madhuri dixit, madhuri dixit husband, madhuri dixit affair with cricketer, where is ajay jadeja now, ajay jadeja films, ajay jadeja wife, ajay jadeja madhuri dixit affair, ajay jadeja jamnagar prince, अजय जडेजा की फिल्में, अजय जडेजा अब कहां है. माधुरी दीक्षित अजय जडेजा का अफेयर, क्रिकेटर्स के अफेयर

माधुरी ने NRI से कर ली शादी
माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा का प्यार परवान चढ़ ही रहा थी कि क्रिकेटर का नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया जिसने न सिर्फ उनके करियर, बल्कि उनकी लव स्टोरी पर भी ग्रहण लगा दिया. अजय की बढ़ती मुसीबतों को देखते हुए माधुरी ने उनसे किनारा कर लिया था. अजय जडेजा से ब्रेकअप के बाद धक-धक गर्ल ने साल 1999 में श्रीराम नेने से शादी कर ली.

Ajay jadeja madhuri dixit love affair, madhuri dixit, madhuri dixit husband, madhuri dixit affair with cricketer, where is ajay jadeja now, ajay jadeja films, ajay jadeja wife, ajay jadeja madhuri dixit affair, ajay jadeja jamnagar prince, अजय जडेजा की फिल्में, अजय जडेजा अब कहां है. माधुरी दीक्षित अजय जडेजा का अफेयर, क्रिकेटर्स के अफेयर

5 साल के लिए लगा था बैन
जहां एक तरफ अजय जडेजा की लव लाइफ में उथल-पुथल मची हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ उनका करियर भी पटरी से उतर गया था. साल 2000 में बीसीसीआई ने अजय जडेजा को मैच मिक्सिंग में शामिल होने की वजह से 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया था. हालांकि 27 जनवरी, 2003 में दिल्ली कोर्ट ने क्रिकेटर से बैन हटा दिया था जिसके चलते उन्हें 5 साल की सजा पूरी नहीं करनी पड़ी.

बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हुईं दोनों फिल्में
क्रिकेट फील्ड से बैन किए जाने के बाद अजय जडेजा ने फिल्मों का रुख किया. वो पहली बार साल 2003 में सुनील शेट्टी, सनी देओल और सेलिना जेटली के साथ फिल्म ‘खेल’ में नजर आए थे. युसुफ खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 2003 में अक्टूबर में रिलीज हुई थी. ‘खेल’ बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. अजय जडेजा की दूसरी फिल्म 6 साल बाद ‘पल पल दिल के साथ’ रिलीज हुई और ये फिल्म भी टिकट खिड़की पर ढेर हो गई थी.

अमिताभ-ऋतिक की फिल्म, आउटसाइडर का सेट पर हुआ तिरस्कार, दो पहिए पर आया एक्टर तो मुंह पर बंद कर दिया गया गेट

क्रिकेट फील्ड पर कभी अपने बल्ले से कमाल कर दिखाने वाले तो कभी एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी छाप छोड़ चुके अजय जडेजा फिल्मों में फ्लॉप साबित हुए. उनका फिल्मी करियर सफल नहीं हो पाया. वो 2 फिल्मों में नजर आए और दोनों को ही दर्शकों ने सिरे से नकार दिया.

homeentertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना था क्रिकेटर, 1 गलती से चौपट हुआ करियर

Continue Reading

Sports

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की हार, खुशदिल शाह पर जुर्माना.

Published

on

Last Updated:

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत में ही हार का सामना करना पड़ा है. पाक ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर तो आईसीसी ने जुर्माना भी ठोक दिया.

न्यूजीलैंड पहुंचते ही पाकिस्तानी क्रिकेटर की कटी जेब, आईसीसी ने सुनाई सजा

आईसीसी ने खुशदिल शाह को विरोधी खिलाड़ी को धक्का मारने पर सुनाई सजा.

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड दौरे पर हार से शुरुआत.
  • पहले टी20 मैच में महज 91 रन पर ढेर हो गई पाकिस्तानी टीम.
  • पाकिस्तानी ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. घर में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी शिकस्त झेलने वाले पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत भी हार से हुई है. ऑलराउंडर खुशदिल शाह की तो न्यूजीलैंड पहुंचते ही पहले ही मैच में जेब कट गई है. पाकिस्तान के इस ‘बदमिजाज’ खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को धक्का मारा. इसके बाद आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाया है.

91 रन पर ऑलआउट हुआ पाकिस्तान 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 16 मार्च को पहला टी20 मैच खेला गया. क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम महज 91 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए इस मैच में अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली ने डेब्यू किया. इस तरह इनके टी20 करियर की शुरुआत भी हार से हुई.

OPINOIN: बागी हो रहे विराट-रोहित, परिवार के लिए BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा, दकियानूसी विचार से नहीं चलेगा खेल

खुशदिल ने जानबूझकर मारी टक्कर
इस मैच के दौरान पाकिस्तान के खुशदिल शाह ने न्यूजीलैंड के जकारी फॉल्कस को पीछे से टक्कर मारी. यह घटना पाकिस्तानी पारी के 8वें ओवर के दौरान हुई. खुशदिल को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. खुशदिल ने भी मैच उन पर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. मैच रेफरी जेफ क्रो ने इस घटना के लिए खुशदल पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया और 3 डिमेरिट अंक भी जोड़े हैं. अगर 24 महीने के भीतर किसी खिलाड़ी के 4 या उससे अधिक डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो उस पर 1 टेस्ट या 2 टी20 या 2 वनडे मैच का बैन लगा दिया जाता है.

सबसे ज्यादा रन बनाकर भी बने विलेन 
30 साल के खुशदिल शाह पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. वे अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस मैच में खुशदिल पर जुर्माना लगा, उसमें भी इस क्रिकेटर ने 32 रन बनाए थे. यह इस मैच में पाकिस्तान के किसी बैटर की सबसे बड़ी पारी भी थी. उन्होंने पिछले महीने भारत के खिलाफ 38 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 रन बनाए थे.

homecricket

न्यूजीलैंड पहुंचते ही पाकिस्तानी क्रिकेटर की कटी जेब, आईसीसी ने सुनाई सजा

Continue Reading

TRENDING