Connect with us

Internattional

Pakistan Jaffar Express Train Hijack Videos; Balochistan|BLA Army | पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक के VIDEO, PHOTOS: यात्रियों ने लड़ाकों के मारे जाने के बाद रिकॉर्ड किए, जगह-जगह पड़े शव और हथियार

Published

on

इस्लामाबाद5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीडियो के मुताबिक BLA लड़ाकों के पास से मिले हथियार, पास ही इन लड़ाकों के शव पड़े हुए हैं। - Dainik Bhaskar

वीडियो के मुताबिक BLA लड़ाकों के पास से मिले हथियार, पास ही इन लड़ाकों के शव पड़े हुए हैं।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन के कुछ वीडियोज सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियोज ट्रेन के पैसेंजर्स ने रिकॉर्ड किए हैं। इनमें जगह-जगह शव और हथियार पड़े नजर आ रहे हैं। यह शव BLA लड़ाकों के माने जा रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना के अनुसार, हाईजैक संकट करीब 36 घंटे चला था। सेना का दावा है कि सभी बलूच विद्रोही मार दिए गए और बंधकों को छुड़ा लिया गया। दावों के मुताबिक, पूरे ऑपरेशन में पाक सेना के 28 सैनिक और 33 बलूच लड़ाके मारे गए हैं।

PHOTOS में देखिए सेना और BLA की लड़ाई के बाद के हालात… पूरा VIDEO देखने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें….

वीडियो से ली गई तस्वीर में नजर आ रहे शव BLA लड़ाकों के बताए जा रहे हैं। वीडियो में पाकिस्तानी सेना का एक सैनिक अपने सीनियर को बताता है कि यहां 15 शव पड़े हुए हैं।

वीडियो से ली गई तस्वीर में नजर आ रहे शव BLA लड़ाकों के बताए जा रहे हैं। वीडियो में पाकिस्तानी सेना का एक सैनिक अपने सीनियर को बताता है कि यहां 15 शव पड़े हुए हैं।

वीडियोज में ट्रेन के पास पड़े हुए शव के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सभी शव ट्रेन हाईजैक करने वाले BLA लड़ाकों के हैं।

वीडियोज में ट्रेन के पास पड़े हुए शव के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सभी शव ट्रेन हाईजैक करने वाले BLA लड़ाकों के हैं।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन की पटरी के पास पड़ा एक शव। वीडियो में एक पैसेंजर इस शव को अपशब्द कहता है और कुछ लोग पत्थर मारते हैं। पैसेंजर कहता है कि वो 36 घंटे से ट्रेन में फंसा है।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन की पटरी के पास पड़ा एक शव। वीडियो में एक पैसेंजर इस शव को अपशब्द कहता है और कुछ लोग पत्थर मारते हैं। पैसेंजर कहता है कि वो 36 घंटे से ट्रेन में फंसा है।

वीडियो में एक शव की तरफ इशारा करते हुए एक पैसेंजर कहता है कि हमारा भी एक बंदा मारा गया है। तस्वीर में शव के पास खड़े पाकिस्तानी सैनिक।

वीडियो में एक शव की तरफ इशारा करते हुए एक पैसेंजर कहता है कि हमारा भी एक बंदा मारा गया है। तस्वीर में शव के पास खड़े पाकिस्तानी सैनिक।

वीडियो से ली गई तस्वीर में AK47, रॉकेट लॉन्चर समेत घातक हथियार नजर हैं। माना जा रहा है कि इन हथियारों को पाकिस्तानी सेना ने BLA लड़ाकों से बरामद किया है।

वीडियो से ली गई तस्वीर में AK47, रॉकेट लॉन्चर समेत घातक हथियार नजर हैं। माना जा रहा है कि इन हथियारों को पाकिस्तानी सेना ने BLA लड़ाकों से बरामद किया है।

वीडियो में पाकिस्तानी सेना के सैनिक ट्रेन को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। सेना ने लड़ाकों के खिलाफ 36 से ज्यादा ऑपरेशन चलाया था। हालांकि शनिवार शाम तक बलूच आर्मी का दावा था कि जंग अभी भी जारी है।

वीडियो में पाकिस्तानी सेना के सैनिक ट्रेन को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। सेना ने लड़ाकों के खिलाफ 36 से ज्यादा ऑपरेशन चलाया था। हालांकि शनिवार शाम तक बलूच आर्मी का दावा था कि जंग अभी भी जारी है।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन से निकल कर कुछ पैसेंजर्स बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ जगह-जगह बिखरे पड़े शवों के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन से निकल कर कुछ पैसेंजर्स बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ जगह-जगह बिखरे पड़े शवों के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं।

अब मैप ने देखिए बलूच लड़ाकों के हमले वाली जगह…

———————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

बलूच आर्मी का दावा- सभी 214 बंधकों को मार डाला:कहा- जंग अभी जारी; पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया था

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने सभी 214 बंधकों को मार डाला है। आज BLA ने एक बयान में कहा कि हमने पाकिस्तानी सेना को बंधकों की अदला-बदली करने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। लेकिन पाकिस्तान की जिद के चलते इतने लोगों की जान गई। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

Trump Vs Starmer: …तो आप रूस को संभाल लेंगे? जैसे ही ट्रंप ने ब्रिटिश PM से पूछा सवाल, हक्का-बक्का हो गए स्टार्मर

Published

on

Last Updated:

Donald Trump Meet With British PM: डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर से मुलाकात की और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की. ट्रंप ने पुतिन पर भरोसा जताया और ब्रिटेन की सेना की तारीफ की. ट्रंप के सवाल पर स्टारम…और पढ़ें

...तो आप अकेले रूस को संभाल लेंगे? ट्रंप के सवाल से हक्का-बक्का हो गए स्टार्मर

डेनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रिटिश पीएम के लिए मजे. (फोटो- रायटर्स)

Donald Trump Meet With British PM: अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप पूरे एक्शन मोड में हैं. उनके शपथ के बाद से विश्व के नेताओं का वॉशिंगटन जाना शुरू हो गया है. मगर वह शपथ लेते ही रूसी राष्ट्रपति को लेकर कई बातें करने लगे, जिन्हें पश्चिमी देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है. वह तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए आश्वस्त हैं. उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है. वह यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते की शर्तों का उल्लंघन नहीं करेंगे. भले ही उन्होंने शांति सेना के लिए अमेरिकी सैन्य समर्थन देने का वादा करने से इनकार कर दिया हो. व्हाइट हाउस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मेज़बानी करते हुए ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि वे अपना वादा निभाएंगे. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं.’

वहीं, व्हाइट हाउस का एक वीडियो खूब चर्चा में है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर रूस-यूक्रेन मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं. ट्रंप ने यूक्रेन में ब्रिटेन की सेना के काम की तारीफ की है. गुरुवार दोपहर ओवल ऑफिस में, ट्रंप से पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर ब्रिटेन यूक्रेन में शांति सेना भेजता है, लेकिन रूस शांति समझौते से मुकर जाए, तो क्या होगा? अगर रूस फिर से हमला करता है, तो क्या अमेरिका यूक्रेन में ब्रिटेन की मदद के लिए आएगा?

वीडियो में ट्रंप और स्टार्मर  के बीच क्या हुई बात-
ट्रंप ने वीडियो में कहा कि उन्हें मदद की ज़रूरत है? मैं हमेशा ब्रिटिशों के साथ रहूंगा, ठीक है! मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा, लेकिन उन्हें मदद की ज़रूरत नहीं है. आप उनके करियर को देखें. आपने पिछले कई सालों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, है न? इसपर स्टार्मर ने कहा कि हमने किया है. मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है और हमने कर दिखाया है, लेकिन हम हमेशा अपने मित्र देशों के बीच एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं. यही कारण है कि यह समृद्धि और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा गठबंधन है, जो मुझे लगता है कि शायद ही दुनिया ने कभी देखा होगा! जब भी ज़रूरत पड़ी, हमने एक-दूसरे का समर्थन किया, और यही है. इस पर ट्रंप ने मजे लेते हुए कहा, ‘…क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर सकते हैं?’

यहां देखे वीडियो- 

Continue Reading

Internattional

यूकेन में वो खजाना है भी या नहीं, जेलेंस्की से जिसका सौदा करने जा रहे ट्रंप?

Published

on

Ukraine Mineral Resources Deal With US: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़े-बड़े दावे करते हुए यूक्रेन से डील तो कर डाली, लेकिन क्या सच में यूक्रेन के पास इतनी खनिज संपदा है? अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) और अन्य एक्सपर्ट्स की मानें तो यूक्रेन में दुर्लभ खनिज तत्वों का बड़ा भंडार होने के पक्के सबूत नहीं हैं.

Continue Reading

Internattional

Earthquake news Today: 24 घंटे में 7 बार आया भूकंप, ‘बिग वन’ की चेतावनी दे रहे साइंटिस्‍ट, क्‍या आने वाली है तबाही?

Published

on

Last Updated:

कैलिफोर्निया में पिछले 24 घंटों में 7 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने सैन एंड्रियास फॉल्ट के साथ पांच भूकंप दर्ज किए हैं. विशेषज्ञों ने ‘बिग वन’ की चेतावनी दी है.

24 घंटे में 7 बार आया भूकंप, 'बिग वन' की चेतावनी दे रहे साइंटिस्‍ट

कैल‍िफोर्निया में 24 घंटे के अंदर 7 बार भूकंप के झटके महसूस क‍िए गए.

हाइलाइट्स

  • कैलिफोर्निया में 24 घंटे में 7 बार भूकंप आया.
  • सैन एंड्रियास फॉल्ट पर 5 भूकंप दर्ज किए गए.
  • विशेषज्ञों ने ‘बिग वन’ की चेतावनी दी है.

धरती के अंदर कोई बड़ी हलचल हो रही है, इसल‍िए पृथ्‍वी बार-बार ह‍िल रही है. कुछ द‍िनों पहले द‍िल्‍ली एनसीआर में भूकंप आया था. अब अमेर‍िका के कैल‍िफोर्निया में पिछले 24 घंटों में 7 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें से सबसे ताज़ा भूकंप शुक्रवार सुबह आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने सैन एंड्रियास फॉल्ट के साथ पांच भूकंप दर्ज किए हैं. साइंट‍िस्‍ट ने इसके बाद ‘बिग वन’ की चेतावनी दी है. उनका कहना है क‍ि 8.0 तीव्रता का भूकंप भी आ सकता है.

भूकंप का यह सिलसिला गुरुवार को उत्तरी कैल‍िफोर्निया के तट पर 2.7 तीव्रता के भूकंप के साथ शुरू हुआ. इसके एक घंटे से भी कम समय में उसी इलाके में 2.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया. शुक्रवार को उसी क्षेत्र के पास 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इसके बाद सैन डिएगो के उत्तर-पश्चिम में 2.7 और सबसे हाल ही में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद दो भूकंप डेथ वैली के पास, फुटहिल्स फॉल्ट सिस्टम के साथ आए. इनमें से एक 3.0 तीव्रता का भूकंप शुक्रवार को दर्ज किया गया, जबकि 2.6 तीव्रता का एक अन्य छोटा भूकंप गुरुवार को आया था.

तब 1800 मौतों होंगी
हालांकि, इन भूकंपों से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा भूकंप सैन एंड्रियास के साथ आए हैं. जो उत्तर में केप मेंडोसीनो से दक्षिण में साल्टन सी तक 800 मील तक फैला है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ‘बिग वन’ आता है तो लगभग 1,800 मौतें हो सकती हैं, 50,000 लोग घायल हो सकते हैं और इससे 200 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.

क्‍यों बार-बार ह‍िल रही धरती?
धरती के बार-बार हिलने के पीछे कई वैज्ञानिक और भूगर्भीय कारण होते हैं. पृथ्वी की बाहरी परत (क्रस्ट) कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी होती है, जो लगातार धीमी गति से खिसकती रहती हैं. जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या खिंचती हैं, तो भूकंप आता है. अभी जो भूकंप आ रहे हैं उसका कारण टेक्टोनिक हलचल बताया जा रहा है. ग्लेशियरों का पिघलना और ग्लोबल वार्मिंग और ज्वालामुखी विस्फोटों से भी भूकंप आते हैं.

homeworld

24 घंटे में 7 बार आया भूकंप, ‘बिग वन’ की चेतावनी दे रहे साइंटिस्‍ट

Continue Reading

TRENDING