Connect with us

Tech

luggage-that-becomes-a-scooter-earns-Rs-10-crore – News18 हिंदी

Published

on

Last Updated:

इस कंपनी के को-फाउंडर ने बताया कि इस पूरी Luggage सीरीज को बनाने के लिए उनके कम से कम 70 लाख रुपए लगे थे और अब वह इससे सालाना 10 करोड़ रुपए का टर्नओवर कर रहे हैं और आने वाले 2 सालों में वह 100 करोड़ से ज़्यादा …और पढ़ें

X

लगेज

लगेज या स्कूटर! बिना पेट्रोल भरेगा फर्राटा

गौहर/दिल्ली: आज के दौर में टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन से लेकर हर तरह के रोजमर्रा के गैजेट्स में आ रही है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे Luggage के बारे में जो कि एक स्कूटर की तरह भी काम करता है. यह एक तरह का स्मार्ट Luggage है.

यह स्मार्ट Luggage, Arista Vault नाम की एक कंपनी बनाती है. इस कंपनी की फाउंडर पूर्वी राय और को-फाउंडर अतुल गुप्ता हैं. यह कंपनी 2017-18 में शुरू हुई थी यह कंपनी स्मार्ट प्रोडक्ट बनाती जिसमें टेक्नोलॉजी का काफी ज़्यादा इस्तेमाल होता है.

कैसे बनता है स्कूटर
जैसा कि आप ऊपर लोकल 18 के द्वारा बनाई गई वीडियो में भी देख सकते हैं कि यदि अगर कोई इस Luggage पर बैठता है तो यह उसे एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर आराम से चला जाता है. दरअसल, यह Luggage अल्ट्रासोनिक साउंड से चलता है. जब आप इसके ऊपर बैठते हैं और इस Luggage में नीचे की तरफ दिए गए फुट स्टेप्स को खोलकर उन पर पांव रखते हैं तो एक रिमोट की मदद से जो कि आप अपने हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं. उससे आप इस लगेज को एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जा सकते हैं. वहीं, आप अपने पैरों से इसको रोक भी सकते हैं और दिशा भी बदल सकते हैं. यह 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलता है. 120 किलो तक का कोई भी इंसान इसके ऊपर आराम से बैठ सकता है. यह एक रिमूवेबल बैटरी से चलता है, जो 2 घंटे में आराम से चार्ज हो जाती है. वहीं, इसको स्पेशल एयरपोर्ट में एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस में थे सिपाही…लगातार मेहनत और लगन से करते रहे तैयारी, आज बने IPS officer, गजब है इनकी कहानी

जानें कई और फीचर
इसके कई और फीचर भी काफी ज़्यादा इंटरेस्टिंग हैं, जैसे कि फॉलो मी फीचर यह आपके रिमोट के एक इशारे पर आपके पीछे बिना किसी सहारे और रुकावट के चल पड़ता है. इसके अलावा यह अपने आप ही सेल्फ बैलेंसिंग भी कर लेता है और हिल क्लाइंबिंग जैसे कुछ फीचर भी इसमें इंस्टॉल किए गए हैं. इसकी इस वक्त कीमत 50 हजार से 60 हजार रुपए के बीच में है, लेकिन इस कंपनी के फाउंडर और को-फाउंडर का कहना था कि आने वाले वक्त में इसकी कीमत और भी कम की जाएगी. आप इनके यह Luggage इनकी वेबसाइट aristavault.com और अन्य कई ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट से भी ले सकते हैं.

10 करोड़ से 100 करोड़ तक का सफर
इस कंपनी के को-फाउंडर ने बताया कि इस पूरी Luggage सीरीज को बनाने के लिए उनके कम से कम 70 लाख रुपए लगे थे और अब वह इससे सालाना 10 करोड़ रुपए का टर्नओवर कर रहे हैं और आने वाले 2 साल में वह 100 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर करेंगे. वहीं, गवर्नमेंट ने हाल ही में उनकी कंपनी में निवेश किया है और इन्हें मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी की तरफ से एक लैब और अन्य कई और तरह की सुविधाएं भी दी गई है. यहां तक की यह इस बार शार्क टैंक इंडिया में भी जा चुके हैं और अनुपम मित्तल जो की shaadi.com के फाउंडर है उन्होंने भी इनकी कंपनी में निवेश किया है.

नोट– ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!
यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें... https://news18.survey.fm/local18-survey

homebusiness

लगेज या स्कूटर! बिना पेट्रोल भरेगा फर्राटा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश…

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tech

होली के रंग-गुलाल में होते हैं ये 8 खतरनाक कैमिकल, फाड़ देंगे स्किन, आंखों में कर देंगे घाव! खरीदते वक्‍त पैकेट पर पढ़ लें नाम – 8 chemicals in holi colours gulal are harmful for skin eyes stomach chemical holi colors side effects on body tips to buy safe colors

Published

on

Last Updated:

Harmful chemicals in holi colours: होली पर रंग खरीदने जा रहे हैं तो पैकेट को ध्‍यान से पढ़ लें. इन रंगों में 8 प्रकार के खतरनाक कैमिकल्‍स मिलाए जाते हैं जो आपकी त्‍वचा को फाड़ सकते हैं, गर्भवती महिलाओं और बच्‍च…और पढ़ें

होली के रंग-गुलाल में होते हैं ये 8 खतरनाक कैमिकल, फाड़ देंगे शरीर, आंख में...

होली के रंग बनाने में 8 कॉमन कैमिकल्‍स का इस्‍तेमाल किया जाता है जो शरीर के लिए बेहद खराब होते हैं.

Chemical holi colours side effects: होली के लिए बाजार में सैकड़ों ब्रांड के रंग और गुलाल मिल रहे हैं. आप भी खरीदने जा रहे हैं तो आंखों को खोल लें क्‍योंकि होली का त्‍यौहार और धमाल अपनी जगह है लेकिन आपकी सेहत सबसे जरूरी है. कहीं ऐसा न हो कि होली के हुड़दंग के चक्‍कर में आप अपने ही साथ खिलबाड़ कर बैठें. इसलिए रंग खरीदने जा रहे हैं तो उन 8 खतरनाक कैमिकल्‍स के नाम भी जान लें जो रंगों को और ज्‍यादा ब्राइट, गहरा, शाइनी और सस्‍ता बनाने के लिए मिलाए जा रहे हैं. इसलिए रंग की चमक को उसकी क्‍वालिटी न समझें, हो सकता है कि इसमें हानिकारक कैमिकल्‍स की ज्‍यादा मात्रा पड़ी हो. आइए एक्‍सपर्ट से जानते हैं इसके बारे में..

बिंदुमात्र नोएडा में मेडिकल कॉस्‍मेटोलॉजिस्‍ट डॉ. रुपाली भारद्वाज कहती हैं कि आजकल रंग और गुलाल को बनाने में कैमिकल्‍स का इस्‍तेमाल इसलिए ज्‍यादा किया जाता है कि सस्‍ते में कलर बन जाएं, रंग गहरा आए और कलर की चमक बढ़ जाए. हालांकि कैमिकल्‍स मिलने के बाद ये रंग जहर बन जाते हैं और हमारे शरीर पर लगकर हमें बहुत बहुत ज्‍यादा नुकसान पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें-होली: इन 4 चीजों से खुद को बना लें बुलेट प्रूफ, रंग फेंक-फेंक कर थक जाएंगे लोग, नहीं होगा बाल बांका..

ये हैं 8 खतरनाक कैमिकल्‍स

. लैड ऑक्‍साइड- (काले रंग में)
. कॉपर सल्‍फेट – (हरे रंग में)
. मरकरी सल्‍फाइट – (लाल रंग बनाता है)
. मेलेकाइट ग्रीन – (हरे रंग में)
. रशियन ब्‍लू – (नीले रंग में)
. जंक्‍शन वॉइलेट – (बैंगनी कलर में)
. एल्‍यूमिनियम ब्रोमाइड – (सिल्‍वर कलर में)
. ग्‍लास पार्टिकल्‍स (शाइन के लिए)

ये कैमिकल क्‍या नुकसान करते हैं?

– लैड ऑक्‍साइड, कॉपर सल्‍फेट, मरकरी सल्‍फाइड आदि ऐसे कैमिकल हैं जो प्‍लेसेंटा को भी क्रॉस कर सकते हैं. इनसे गर्भवती महिलाओं को और उनके नवजात बच्‍चों को नुकसान पहुंचता है.
– त्‍वचा पर लाल लाल चकत्‍ते या जलने के निशान यानि डर्मेटाइटिस हो सकती है.
– आंखों में जलन, घाव कर देते हैं. आंखें लाल हो जाती हैं.
– ये कैमिकल्‍स कार्सिनोजेनिक हैं और स्किन के लिए बहुत नुकसानदेह हैं.
– एलर्जी हो सकती है. एलर्जी है तो बढ़ सकती है.
– स्किन एक्‍स्‍ट्रा ड्राई हो सकती है.
– पहले से आंख, लंग या स्किन की परेशानी है तो यह दिक्‍कत बढ़ सकती है.
– वहीं ग्‍लास पार्टिकल्‍स स्किन को फाड़ देते हैं.

जब भी रंग खरीदें तो पढ़ लें नाम
डॉ. रुपाली कहती हैं कि इन 8 कॉमन रूप से पाए जाने वाले कैमिकल्‍स के अलावा भी बहुत सारे ऐसे कैमिकल्‍स हैं जो आजकल रंग बनाने में इस्‍तेमाल किए जा रहे हैं. ये खुशबूदार गुलाल में भी पाए जाते हैं. इसलिए सभी के नाम जान पाना मुश्किल है लेकिन होली के लिए जब भी रंग या गुलाल खरीदने जाएं तो उसके पैकेट पर रंग के इंग्रीडिऐंट्स पढ़ लें. अगर पैकेट में इन नामों का जिक्र है तो उन रंगों को न खरीदें. कोशिश करें कि अच्‍छी क्‍वालिटी या ब्रांड के हर्बल गुलाल ही खरीदें. हालांकि उनके भी पैकेट को पढ़ लें.

homelifestyle

होली के रंग-गुलाल में होते हैं ये 8 खतरनाक कैमिकल, फाड़ देंगे शरीर, आंख में…

Continue Reading

Tech

father-and-younger-brother-started-such-a-business-and-people-liked-it-very-much – News18 हिंदी

Published

on

Last Updated:

बिजनेस करने वाले सुशांत ने कहा कि अपने पिता और भाई के साथ मिलकर लगभग 6 महीने पहले शुरू किया था. इसमें वह कोई भी मिलावट नहीं करते है. हर महीने खर्चा निकाल कर शुरुआत में 35 हज़ार से 40 हज़ार रुपए तक बच जाता है.

X

प्राकृतिक

प्राकृतिक तरीक़े से तैयार किया आचार, मुरब्बे, चटनी, बिस्किट, चिप्स

मुकुल सतीजा/करनाल: आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं. जो अपने हुनर को अपनी पहचान बना लेते हैं. अपने हुनर को ही अपना प्रोफेशन बना लेने का काम हर कोई नहीं कर पाता है. इंसान की पहचान उसके हुनर से ही होती है. अगर कोई अपने हुनर के जरिए तगड़ी कमाई करने लगे तो फिर क्या कहना. इसी तरह का काम किया है हरियाणा के रहने वाले एक परिवार ने, जिन्होंने अपने अचार बनाने के हुनर को ही अपना बिज़नेस बना लिया है.

दरअसल, करनाल में रहने वाले एक परिवार ने मिलकर प्राकृतिक तरीके से आचार, मुरब्बे, चटनी, बिस्किट, चिप्स आदि बनाने का बिजनेस शुरू किया है. बिजनेस करने वाले सुशांत ने कहा कि अपने पिता और भाई के साथ मिलकर लगभग 6 महीने पहले शुरू किया था. इसमें वह कोई भी मिलावट नहीं करते है. ऐसे में देखने को यह भी मिला है कि इनके बने हुए प्रोडक्ट का सेवन करने के लोगों की सेहत भी अच्छी बनी रहती है. यह काफ़ी फ़ायदेमंद भी रहते हैं.

यहां कई वैरायटी का अचार उपलब्ध
आमतौर पर देखने को मिलता है कि बाजार में मिलने वाले आचार व मुरब्बा या तो मिलावट होती है. फिर वैरायटी में कमी होती है. लेकिन, यहां बनाया जाने वाला आचार काफी वैरायटी में उपलब्ध है. जो बिना किसी मिलावट के तैयार किया जाता है. आपको बता दें कि इनके पास आपको चीकू का अचार, अमरूद से बने पापड़, आंवला-इलाइची के बनने लड्डू भी हैं. यह बाजार में बहुत कम देखने को मिलता है.

शुरुआत में 35-40 हजार बचत
सुशांत ने Local 18 से कहा कि उन्हें हर महीने खर्चा निकाल कर शुरुआत में 35 हज़ार से 40 हज़ार रुपए तक बच जाता है. यह काम करने का उन्हें आईडिया तब आया जब वह पिछले साल उन्होंने millet international year में हिस्सा लिया.अपने परिवार के साथ मिलकर उन्हें कुछ काम शुरू करना चाहिए. उन्होंने अपने परिवार से बात की तो उनके परिवार ने उनका साथ देते हुए साथ मिलकर काम शुरू किया. अपना एक ब्रांड बनाया जिसका उन्होंने नाम दिया Pooshaa Agro Products जिसे उन्होंने दो हिस्सों में बात दिया. एक Millet Wagon जिसमें वह बिस्किट, चिप्स आदि बनाते है और दूसरा Fruity Affairs नाम दिया जिसमे वह चटनी, मुरब्बा, आचार आदि बनाते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों ने इनके उत्पादों को खूब पसंद किया जा रहा है.

homeharyana

इस परिवार ने अचार को बनाया बिजनेस,कई वैरायटी में कर रहा है तैयार

Continue Reading

Tech

सिर्फ नाम बताइए… आपके सामने परफ्यूम बना देगा ये शख्स, दाम मार्केट से कम, UK से सीखा हुनर

Published

on

Last Updated:

करनाल के राघव गुप्ता परफ्यूम बनाने में एक्सपर्ट हैं. इनके ब्रांड का नाम परफ्यूम वाला है. Local 18 से बताया कि वह इस कला को करनाल में पहली बार लेकर आए हैं, जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

X

आंखों

आंखों के सामने परफ्यूम बनाते हुए

मुकुल सतीजा/करनालः अगर आप परफ्यूम के शौकीन हैं और कम बजट में अपनी पसंद का परफ्यूम चाहते हैं तो करनाल में अब ऐसा संभव है. करनाल के राघव गुप्ता परफ्यूम बनाने का काम करते हैं. इनके ब्रांड का नाम परफ्यूम वाला है. Local 18 से राघव गुप्ता ने बताया कि यह कला पहली बार करनाल में लेकर आए हैं. कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की खुशबू और कलर में परफ्यूम उनसे बनवा सकता है.

सबसे ख़ास बात ये कि इन परफ्यूम को लोगों के सामने ही बनाया जाता है. अक्सर लोग ब्रांडेड परफ्यूम खरीदना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण खरीद नहीं पाते हैं. राघव का कहना है कि अब लोग करनाल में अपनी पसंद के ब्रांड की कॉपी बनवा सकते हैं और वह भी किफायती दामों में. उनका पसंदीदा परफ्यूम उनके सामने लाइव बनाया जाएगा. इसके अलावा यहां आकर्षक बोतलें भी हैं, जिसमें वो परफ्यूम पैक करा सकते हैं.

यूके से किया परफ्यूम बनाने का कोर्स
राघव ने Local 18 को बताया कि वह 10 साल से इसी काम में जुटे हुए हैं. लेकिन, उन्होंने अपना यह ब्रांड पिछले साल ही शुरू किया है. उन्होंने परफ्यूम से जुड़ी शिक्षा भी ली है. उन्होंने परफ़्यूमोलॉजी की है, जो एक साल का डिप्लोमा है. राघव ने बताया कि वह यह कोर्स UK से करके आए हैं और अब करनाल में काम शुरू कर चुके हैं. बताया कि उनके पास बहुत से लोग आते हैं और पसंदीदा सेलिब्रिटी का नाम लेते हैं. वह उनका फेवरेट परफ्यूम कुछ ही मिनट में बना देते हैं, जिससे लोग काफ़ी ख़ुश होते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इनके रेट बाज़ार से काफ़ी कम हैं. बताया कि इस काम से उनकी लाखों में इनकम हो रही है.

homebusiness

सिर्फ नाम बताइए… आपके सामने परफ्यूम बना देगा ये शख्स, दाम मार्केट से कम

Continue Reading

TRENDING