Connect with us

Sports

LIVE FIFA World CUP Points Table: लियोनल मेसी की टीम को करना पड़ा हार का सामना, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलफेर – fifa world cup 2022 points table football world cup team standing

Published

on

Last Updated:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को अर्जेंटीना की हार ने प्वाइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर किया है. ग्रुप सी में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब ने सूची में पहले स्थान पर जगह बना ली है.

लियोनल मेसी की टीम को करना पड़ा हार का सामना, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलफेर

फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा है. (AP)

नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन की शुरुआत में ही बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. पहले कतर की ऐतिहासिक हार ने सभी को हैरान कर दिया, उसके बाद अब अर्जेंटीना की हार ने भी समीकरण बदलकर रख दिया है. मेसी की टीम ने वर्ल्ड कप में हार के साथ शुरुआत की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में टीम वापसी करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. सऊदी अरब से हार के बाद ग्रुप सी में अर्जेंटीना नंबर 4 पर है.

सऊदी अरब ने वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज कर टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है. दूसरे और तीसरे नंबर पर पोलैंड और मैक्सिको की टीम है. वहीं, ग्रुप A और B की सभी 8 टीमों ने एक-एक मुकाबला खेल लिया है. यहां इक्वाडोर ने कतर के खिलाफ पहले ही मैच में ऐतिहासिक शिकस्त दी थी. जबकि नीदरलैंड ने सेनेगल के खिलाफ जीत दर्ज की है. ग्रुप बी की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली जीत के साथ टॉप पर जगह बना रखी है. वहीं, ईरान को शिकस्त झेलनी पड़ी और यूएसए और वेल्स के बीच मैच ड्रॉ साबित हुआ.

ग्रुप डी में फ्रांस टॉप पर

ग्रुप डी में फ्रांस की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की और टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, तुनूशिया और डेनमार्क के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा जिसके बाद दोनों टीमों ने दूसरे और तीसरे नंबर पर जगह बना रखी है. लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसे पहले ही मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

कैसे फाइनल तक पहुंचेगी टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है. जिसमें 4-4 के 8 ग्रुप बनाए गए हैं, प्रत्येक टीम अपने ही ग्रुप की टीमों से मैच खेलेंगी. उसके बाद सभी ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-16 राउंड में प्रवेश करेंगी. वहां, कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे, यहां से जीतने वाली 8 टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेंगी. उसके बाद 4 टीमें सेमीफाइल में जगह बनाएंगी और अंत में 18 नवंबर को दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

homesports

लियोनल मेसी की टीम को करना पड़ा हार का सामना, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलफेर

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा – benfica break dynamo kyivs dream of reaching the champions league group stage

Published

on

Last Updated:

चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना बेंफिका ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है.

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा

चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना टुटा. (Credit- Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)

लंदन. चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव (Dynamo Kyiv) का सपना बेंफिका (Benfica) ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है. बेंफिका के लिए निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने गोल दागे.

यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण डायनामो साल भर घरेलू फुटबॉल भी नहीं खेल सकी थी. बिना किसी तैयारी के चैम्पियंस लीग में उतरने पर वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें- फीफा को एआईएफएफ ने लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रतिबंध हटाने का आग्रह

इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा. यह मैच युद्ध के कारण दर्शकों के बिना खेला गया.

homesports

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा

Continue Reading

Sports

बेंगलुरू एफसी का दावा, उनके खिलाड़ी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई – bengaluru fc claim racial remarks were made against their player

Published

on

Last Updated:

बेंगलुरू एफसी ने आरोप लगाया है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय वायु सेना के खिलाफ मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के लिए नस्लीय टिप्पणी की गई.

बेंगलुरू एफसी का दावा, उनके खिलाड़ी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई

बेंगलुरू एफसी का दावा- उनके खिलाड़ी पर हुई नस्लीय टिप्पणी. (सांकेतिक तस्वीर)

कोलकाता. बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) ने आरोप लगाया है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup 2022) में भारतीय वायु सेना के खिलाफ मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के लिए नस्लीय टिप्पणी की गई. इंडियन सुपर लीग (ISL) की इस शीर्ष टीम ने कहा कि उसने संबंधित अधिकारियों के सामने यह मामला रख दिया है. यह कथित घटना मंगलवार को यहां किशोर भारती क्रीड़ांगन में घटी.

बेंगलुरू एफसी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘बेंगलुरू एफसी जानता है कि मंगलवार को यहां डूरंड कप के मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के खिलाफ विरोधी टीम के खिलाड़ी ने नस्लीय टिप्पणी की.’’ आईएसएल की इस पूर्व चैंपियन टीम ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमारा संदेश स्पष्ट है यहां भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और फुटबॉल सभी के लिए है.’’

यह भी पढ़ें- BWF World Championships: लक्ष्य सेन की एक और जीत, अब अपने ही साथी से हो सकता है मुकाबला

बेंगलुरू एफसी ने इस मैच में भारतीय वायु सेना को 4-0 से हराया और इस तरह से डूरंड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बेंगलुरू के लिए रॉय कृष्णा (नौवें मिनट), सुनील छेत्री (23वें मिनट), फैसल अली (71वें मिनट), और शिवा शक्ति (93वें मिनट) ने गोल किए.

homesports

बेंगलुरू एफसी का दावा, उनके खिलाड़ी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई

Continue Reading

Sports

बाइचुंग भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से नामांकन भरा – bhaichung bhutia files fresh nomination for the post of aiff president

Published

on

Last Updated:

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के दो सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से नामांकन भरा.

बाइचुंग भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से नामांकन भरा

भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए सिरे से नामांकन भरा. (AFP)

नई दिल्ली. दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) के दो सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से नामांकन भरा. पदम श्री से सम्मानित इस 45 वर्षीय फुटबॉलर के नाम का प्रस्ताव आंध्र फुटबॉल संघ ने किया जबकि राजस्थान फुटबॉल संघ ने उसका अनुमोदन किया.

भूटिया ने पीटीआई से कहा,‘‘ मैंने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भर दिया है और मुझे लगता है कि मैं इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हूं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैंने देश के लिए और शीर्ष क्लबों के लिए इतने अधिक मैच खेले हैं तथा मैं प्रशासन के बारे में भी थोड़ा बहुत जानता हूं क्योंकि मैं खेल मंत्रालय थे मिशन ओलंपिक विभाग और कई अन्य समितियों में हूं. मैं चाहता हूं कि भारतीय फुटबॉल नई ऊंचाइयों पर पहुंचे.’’

यह भी पढ़ें- BWF World Championships: कपिला और अर्जुन की जोड़ी ने किया कमाल, विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भूटिया ने इससे पहले भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था. तब उनके नाम का प्रस्ताव उनके पूर्व साथी खिलाड़ी दीपक मंडल ने किया था जबकि प्रतिष्ठित महिला फुटबॉलर मधु कुमारी ने उसका अनुमोदन किया था.

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर तथा पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता कल्याण चौबे को भी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. चौबे के नाम का प्रस्ताव गुजरात फुटबॉल संघ ने किया जबकि उसका अनुमोदन अरुणाचल प्रदेश फुटबॉल संघ ने किया.

homesports

बाइचुंग भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से नामांकन भरा

Continue Reading

TRENDING