Sports
Lionel Messi: मेसी के ऐलान से टूटा लाखों फैंस का दिल, कतर में खेलेंगे आखिरी फीफा वर्ल्ड कप – lionel messi to play his last fifa world cup in qatar

Last Updated:
Lionel Messi: दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को बड़ा झटका लगा है. लाखों दिलों की धड़कन अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. 35 वर्षीय दिग्गज …और पढ़ें

मेसी के ऐलान से टूटा लाखों फैंस का दिल. (AP)
नई दिल्ली. दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को बड़ा झटका लगा है. लाखों दिलों की धड़कन अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. 35 वर्षीय दिग्गज फुटबॉलर के इस ऐलान से हर कोई निराश है. उन्होंने इस खबर की पुष्टि स्वयं अर्जेंटीना के खेल पत्रकार सेबेस्टियन विग्नोलो (Sebastián Vignolo) के साथ खास बातचीत के दौरान की है.
दिग्गज फुटबॉलर ने सेबेस्टियन विग्नोलो के साथ खास बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप के दिन गिन रहा हूं. इमानदारी से कहूं तो थोड़ा मानसिक तनाव है. आगामी वर्ल्ड कप में मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में यह थोड़ी चिंता की विषय है कि यह कैसी होगी. मैं इसका और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मैं खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं और उम्मीद है यह अच्छा जाए.’
यह भी पढ़ें- भारत ने की अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा
बता दें मेसी ने अपनी नेशनल टीम के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था. तब से अबतक वह कुल 164 इंटरनेशनल मुकाबलों में 90 गोल कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल चार वर्ल्ड कप में भी शिरकत की है.
हालांकि मेसी अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं. साल 2014 में उनका प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय रहा था. लेकिन अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. फाइनल मुकाबल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को परास्त किया था.
Varanasi,Uttar Pradesh
October 06, 2022, 23:53 IST
मेसी के ऐलान से टूटा लाखों फैंस का दिल, कतर में खेलेंगे आखिरी फीफा वर्ल्ड कप
Sports
100779250000 रुपये में बिकेगा फुटबॉल क्लब एसी मिलान, अमेरिकी फर्म कर रही तैयारी – us investment fund red bird capitals to buy serie a champions ac milan football club for 130 crore dollars

Last Updated:
एसी मिलान फुटबॉल क्लब को अमेरिका की बड़ी फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स को 130 करोड़ डॉलर (100 अरब रुपये से भी ज्यादा) में बेचने की तैयारी है. दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं. रेडबर्ड की फेन…और पढ़ें

फुटबॉल क्लब एसी मिलान को अमेरिकी फर्म खरीदने की तैयारी कर रही है. यह डील 100 अरब रुपये से भी ज्यादा की होगी. (AFP)
मिलान. इटली की शीर्ष फुटबॉल लीग सिरी-ए के चैंपियन एसी मिलान को बेचने की तैयारी हो रही है. इसके लिए अमेरिका की एक बड़ी फर्म के साथ बातचीत भी चल रही है. इस फुटबॉल क्लब को 130 करोड़ डॉलर (करीब 100779250000 रुपये) में बेचने की बातचीत हो रही है. अगर सब ठीक रहता है तो जल्द ही इस पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.
एसी मिलान फुटबॉल क्लब को अमेरिका की निवेश फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स को 1 अरब 30 करोड़ डॉलर में बेचने की तैयारी है और दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं. फुटबॉल क्लब मिलान ने बुधवार को कहा कि रेडबर्ड के साथी अमेरिकी कंपनी इलियट मैनेजमेंट से इटली के इस क्लब की खरीद को सितंबर तक अंतिम रूप देने की उम्मीद है.
इसे भी देखें, चीन के हटने के बाद एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश कर रहा एएफसी
रेडबर्ड के संस्थापक और प्रबंध साझेदार गैरी कार्डिनेल ने कहा, ‘एसी मिलान के शानदार इतिहास का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और क्लब के अगले अध्याय में भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं जो इटली, यूरोपीय और विश्व फुटबॉल के शीर्ष पर अपने सही स्थान पर लौट रहा है.’
मिलान ने पिछले महीने 11 साल में अपना पहला सिरी-ए खिताब जीता था. रेडबर्ड की फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप में भी हिस्सेदारी है जिसके पास इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल का स्वामित्व है.
100779250000 रुपये में बिकेगा फुटबॉल क्लब, अमेरिकी फर्म कर रही तैयारी
Sports
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने एशियन कप क्वालिफायर के आखिरी राउंड के लिए बताया अपना प्लान – asian cup qualifiers indian goalkeeper gurpreet singh reveals his plan for tournament

Last Updated:
Asian Cup Qualifiers: भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि 8 जून को जब टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उसे विरोधियों का सम्मान करना होगा और साथ ही उनके खिलाफ निर्मम रवैया अपनाना होगा. गुरप्रीत सिंह एशियन क…और पढ़ें

एशियाई कप 2023 के तीसरे और अंतिम दौर के क्वालिफायर में 11 स्थान दांव पर लगे हैं. (Instagram)
कोलकाता. भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह एशियाई कप फुटबॉल क्वालिफायर के अंतिम दौर में अपने ग्रुप में कम रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों की मौजूदगी को लेकर अधिक उत्साहित नहीं हैं.उन्होंने कहा कि मेजबान टीम 8 जून को जब अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उसे विरोधियों का सम्मान करना होगा और साथ ही उनके खिलाफ निर्मम रवैया अपनाना होगा. भारत को ग्रुप डी में अपने से कम रैंकिंग वाले हांगकांग (147), अफगानिस्तान (150) और कंबोडिया (171) के साथ रखा गया है.
दुनिया की 106 नंबर की रैंकिंग वाली भारतीय टीम 2023 एशियाई कप के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है. 30 साल के गुरप्रीत ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर कहा, ‘आधुनिक फुटबॉल में कोई ड्रॉ आसान नहीं होता. हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सम्मान दिखाना होता है.’
इसे भी देखें, लियोनल मेसी के दम पर अर्जेंटीना ने पहली बार Finalissima ट्रॉफी पर किया कब्जा, इटली को 3-0 से रौंदा
गुरप्रीत ने कहा, बेशक, वे भी इन 3 मुकाबलों के लिए तैयारी कर रहे हैं और सभी समझ सकते हैं कि हमारी तरह उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है. हम किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते, इस चरण में तो बिलकुल नहीं क्योंकि काफी कुछ दांव पर लगा है. हमें जिन टीम के खिलाफ खेलना है उनका सम्मान करने के साथ ही उनके प्रति निर्मम रवैया अपनाने की जरूरत है.’
कंबोडिया के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद भारत को 11 जून को अफगानिस्तान और फिर 14 जून को हांगकांग से भिड़ना है. एशियाई कप 2023 के तीसरे और अंतिम दौर के क्वालिफायर में 11 स्थान दांव पर लगे हैं. कुल 24 टीम क्वालिफायर में हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार टीम के 6 ग्रुपों में बांटा गया है. सभी छह ग्रुप के मुकाबले महाद्वीप के अलग अलग देशों में हो रहे हैं.
6 ग्रुप विजेता और दूसरे स्थान पर रहने वाली 5 सर्वश्रेष्ठ टीम मुख्य टूर्नामेंट में क्वालिफाई करेंगी. गुरप्रीत ने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम नतीजा हासिल करने के लिए मैदान पर उतरें. मेरा मानना है कि इस ग्रुप से हमारी टीम ऐसी होनी चाहिए जिसे एएफसी एशियाई कप 2023 में जगह मिले.’ सुनील छेत्री और उनकी टीम 2019 एशियाई कप के ग्रुप चरण से बाहर हो गई थी. टीम के पास अब फिर ग्रुप डी से महाद्वीप की इस शीर्ष प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने का मौका है.
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने एशियन कप क्वालिफायर के लिए बताया अपना प्लान
Sports
मेसी के दम पर अर्जेंटीना ने पहली बार Finalissima ट्रॉफी पर किया कब्जा

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने इटली को 3-0 से हराकर फाइनलिस्सिमा ( Finalissima) फुटबॉल ट्रॉफी पहली बार जीत ली. सात बार के बलून डीओर विजेता मेसी ने इससे पहले पिछले साल कोपा अमेरिका में खिताबी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी जो अर्जेंटीना के साथ उनका पहला खिताब था.
-
Fashion23 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment23 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion23 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment23 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports23 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business23 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment23 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports23 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors