Sports
LaLiga: बार्सीलोना ने ओसासुना को 2-1 से दी शिकस्त – laliga barcelona beat osasuna 2 1

Last Updated:
LaLiga: रॉबर्ट लेवांडोवस्की और गेरार्ड पीक को रेडकार्ड मिलने के बावजूद बार्सीलोना ने विश्व कप ब्रेक से पहले ओसासुना को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है.

रॉबर्ट लेवांडोवस्की को मिला रेडकार्ड. (_rl9/Instagram)
नई दिल्ली. रॉबर्ट लेवांडोवस्की (Robert Lewandowski) और गेरार्ड पीक (Gerard Pique) को रेडकार्ड मिलने के बावजूद बार्सीलोना ने विश्व कप ब्रेक से पहले ओसासुना को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है.
लेवांडोवस्की का करीब एक दशक में यह पहला रेडकार्ड था जबकि पीक को कैरियर के आखिरी मैच में रेडकार्ड मिला. बार्सीलोना के लिए विजयी गोल राफिन्हा ने दागा. बार्सीलोना अब दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड से पांच अंक आगे है.
यह भी पढ़ें- Billie Jean King Cup: ऑस्ट्रेलिया और कजाखस्तान की जीत के साथ आगाज
ओसासुना के लिए छठे मिनट में गार्शिया ने गोल दागा. पेड्री गोंजालेस ने 48वें मिनट में बराबरी का गोल किया और स्थानापन्न खिलाड़ी राफिन्हा ने 85वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया.
Varanasi,Uttar Pradesh
November 09, 2022, 12:45 IST
LaLiga: बार्सीलोना ने ओसासुना को 2-1 से दी शिकस्त
Sports
Sports News: वैशाली की मानसी ने कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, जिले का नाम किया रोशन

Last Updated:
Vaishali News: बिहार के पटना में आयोजित 5 वीं ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे चैंपियनशिप में मानसी मांझी ने जिले का नाम रोशन किया है. मानसी आगे अपने राज्य और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं. इसकी तैयारी उन्हो…और पढ़ें

मानसी मांझी ने जीता स्वर्ण पदक
वैशाली:- बिहार के पटना में आयोजित 5 वीं ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे चैंपियनशिप में मानसी मांझी ने जिले का नाम रोशन किया है. हाजीपुर के अदलबारी की रहने वाली मानसी मांझी ने इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं, तो मां घर में रहकर मानसी मांझी का ध्यान रखती हैं. मानसी सुबह स्कूल जाती हैं, और शाम को जैसे ही घर वापस लौटती हैं, वैसे ही फटाफट तैयार होकर कराटे कोचिंग के लिए रवाना हो जाती हैं. मानसी कहती हैं, कि उनका सपना है बिहार और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतें, और देश का नाम रोशन करें.
5 साल की उम्र से खेलकूद में था ध्यान
मानसी मांझी बताती हैं, कि हम जब 5 साल के थे, तो उस वक्त से हम पढ़ाई से ज्यादा खेलकूद पर ध्यान देते थे. लेकिन मम्मी पापा के कहने पर हम पढ़ाई भी उतना ही मेहनत से करते थे, जितना खेल कूद पर ध्यान जाता था. आगे वे कहती हैं, कि कई बार हम कराटे कोचिंग के लिए अपने मम्मी पापा को बोले, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में रूपाली दीदी को देखकर हमने जब बोला, तब हमारा कराटे कोचिंग में एडमिशन कराया गया.
पिछली साल जीता था कांस्य पदक
आगे वे कहती हैं, कि हमने पिछली साल भी पटना में रिपब्लिक कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया था, लेकिन उस वक्त कांस्य पदक ही जीत पाए थे, लेकिन मेरा सपना था कि हम स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन करें. जो इस बार कोचिंग और हमारी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से संभव हो पाया है. आगे हम अपने राज्य और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं. इसकी तैयारी हमने शुरू कर दी है, और आने वाले समय में स्वर्ण पदक जीतकर हम अपने देश का नाम रोशन करेंगे.
January 23, 2025, 18:58 IST
वैशाली की मानसी ने कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, जिले का नाम किया रोशन
Sports
प्रज्ञानानंदा-अब्दुसत्तोरोव पांच राउंड के बाद पहले स्थान पर, गुकेश तीसरे नंबर पर

Last Updated:
Tata Steel Chess Tournament: विश्व चैंपियन डी. गुकेश शुक्रवार को विश्राम दिवस के बाद उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ मुकाबला करेंगे, जबकि आर. प्रज्ञानानंदा शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने क…और पढ़ें

प्रज्ञानानंदा-अब्दुसत्तोरोव पांच राउंड के बाद पहले स्थान पर.
नई दिल्ली. टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन डी. गुकेश शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ मुकाबला करेंगे, जबकि आर. प्रज्ञानानंदा शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने की उम्मीद करेंगे. वे छठे राउंड में चीन के मौजूदा चैंपियन वेई यी का सामना करेंगे. प्रज्ञानानंदा और अब्दुसत्तोरोव पांच राउंड के बाद चार-चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
गुकेश 3.5 अंकों के साथ स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसेव के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पी. हरिकृष्णा 3 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं और अभी आठ राउंड बाकी हैं. प्रज्ञानानंदा ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ तीन जीत दर्ज की हैं और दो ड्रॉ खेले हैं. अर्जुन एरिगैसी, पी. हरिकृष्णा और लियोन ल्यूक मेंडोंका के खिलाफ जीत ने प्रज्ञानानंदा को विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में पहुंचा दिया है. जो पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद से थोड़ा आगे हैं. दूसरी ओर गुकेश ने लगातार प्रदर्शन के साथ एरिगैसी को पीछे छोड़ते हुए विश्व नंबर 4 का स्थान हासिल किया है.
हरिकृष्णा प्रज्ञानानंदा के खिलाफ हार को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और छठे राउंड में हॉलैंड के जोर्डन वैन फॉरेस्ट का सामना करेंगे. जहां भारतीय खिलाड़ी सफेद मोहरों के साथ पसंदीदा होंगे. अगर कोई खिलाड़ी समय को एक हफ्ते पीछे ले जाना चाहेगा, तो वह एरिगैसी होंगे, जो निराशाजनक शुरुआत के बाद 2800 क्लब से बाहर हो गए हैं और पहले पांच राउंड में केवल एक अंक ही हासिल कर पाए हैं. अगले राउंड में उनका मुकाबला फाबियानो कारुआना से होगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 24, 2025, 10:03 IST
प्रज्ञानानंदा-अब्दुसत्तोरोव पांच राउंड के बाद पहले स्थान पर, गुकेश तीसरे नंबर
Sports
AO 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच को झटका, पहला सेट हारते ही रिटायर…

Last Updated:
नोवाक जोकोविच चोट के बाद अलेक्जेंडर ज़ेवरेव के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल से बाहर हो गए. इस हार के बाद उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है.

नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिली हार.
नई दिल्ली. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) चोट के बाद अलेक्जेंडर ज़ेवरेव के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद सेमीफाइनल से बाहर हो गए. यह मैच काफ़ी रोमांचक रहा क्योंकि पहले सेट में जोकोविच ज़्यादातर बढ़त में थे. लेकिन ज़ेवरेव ने पलटवार किया. इस जर्मन खिलाड़ी ने रॉड लेवर एरिना में 7-6 (7-5) से पहला सेट जीत लिया.
इसके बाद जोकोविच ने प्रतियोगिता से बाहर होने का फ़ैसला किया. इसके साथ ही ज़ेवरेव 2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुंच गए. जो रविवार, 26 जनवरी को होने वाला है.सर्बियाई खिलाड़ी ने कार्लोस अल्काराज़ के खिलाफ़ क्वार्टर फ़ाइनल में पैर में चोट की शिकायत की, लेकिन वह ठीक हो गए थे और एक सेट से पिछड़ने के बावजूद मैच जीत गए थे.
उन्होंने शुरुआती सेट के बाद मेडिकल टाइमआउट लिया. जिसकी आलोचना भी हुई क्योंकि कई टेनिस दिग्गजों ने इसे जोकोविच की रणनीति बताई थी. इस बीच खेल के बाद 37 वर्षीय खिलाड़ी ने पुष्टि की कि अगर वह दूसरा सेट नहीं जीतते तो वह मैच से बाहर हो जाते.
जोकोविच ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में अपने पैर में दर्द का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह और भी बदतर होता जा रहा था. मैं अगर पहलाा सेट जीत भी लेता तब भी मेरे लिए आगे खेलना मुश्किल होता. जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 11वां और कुल 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कवायद में थे. उनके और ज्वेरेव के बीच एकमात्र सेट एक घंटे 20 मिनट तक चला.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 24, 2025, 11:33 IST
ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच को झटका, पहला सेट हारते ही रिटायर…
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors