Connect with us

Sports

Kho Kho World Cup: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति, खेल मंत्री… भारत ने नेपाल को हराकर जीता पहला मैच

Published

on

Last Updated:

Kho Kho World Cup: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर खो खो विश्व टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, जिसमें खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद थीं. भारत ने पहले मैच में नेप…और पढ़ें

Kho Kho: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति... भारत ने जीता पहला मैच

रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ खो खो विश्व कप.

नई दिल्ली. खो खो विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार (13 जनवरी) को दिल्ली में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ यह शुरू हुआ. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर टूर्नामेंट का शुरुआत कराई. इस अवसर पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा समेत कई बड़ी पर्सनालिटी मौजूद थी. खचाखच भरे इंदिरा गांधी स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने भी उद्घाटन समारोह का आनंद लिया.

खेल मंत्री मांडविया ने कहा कि उन्होंने खो खो को एशियाई खेलों में शामिल करने के लिए एशियाई ओलंपिक परिषद को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा,‘‘इस खेल की शुरुआत भारत से हुई और अब इसे 50 देशों में खेला जाता है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह खेल एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेगा.’’

Australian Open: निशेष बासवरेड्डी ने जोकोविच को दिन में दिखाए तारे, 10 बार के चैंपियन को जीतने में आया पसीना

भारत ने जीता पहला मैच
भारत ने पहले खो-खो विश्व कप के रोमांचक शुरुआती मुकाबले में सोमवार को नेपाल को 42-37 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. भारत ने शुरुआती सात मिनट के खेल में 24-0 की बढ़त बनायी जबकि नेपाल ने अगले सात मिनट में 20 अंक जुटाये. मध्यांतर तक भारत के पास 24-20 की बढ़त थी. भारतीय टीम ने मध्यांतर के बाद 14 मिनट के खेल में 18 अंक बनाये जबकि नेपाल की टीम 17 अंक ही हासिल कर सकी.

ब्राजील के कप्तान क्या बोले?
ब्राजील पुरुष खो-खो टीम के कप्तान गेब्रियल बैरोस कोरोनास ने कहा, ” मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने मुझे कप्तान के रूप में चुना, विशेष रूप से हमारी मुख्य कोच लॉरा को. यह ब्राजील के लिए बहुत नया है. ब्राजील जल्द ही सर्वश्रेष्ठ में से एक बनने जा रहा है.”

homesports

Kho Kho: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति… भारत ने जीता पहला मैच

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

Published

on

Last Updated:

भारत के कई क्रिकेट खिलाड़ियों की लव स्टोरी बॉलीवुड फिल्मों की तरह फेमस है. उन्हीं में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं. प्रसाद को अनिल कुंबले ने जिस लड़की से मिलवाया, उसी को उन्होंने …और पढ़ें

9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया था ब्याह

वेंकटेश प्रसाद ने 9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला को जीवन संगिनी बनाया था.

हाइलाइट्स

  • वेंकटेश प्रसाद और जयंती की मुलाकात कुंबले ने कराई थी
  • जयंती उम्र में प्रसाद से 9 साल बड़ी हैं
  • जयंती तलाकशुदा थीं, जब उन्होंने वेंकटेश से शादी की

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह टीम के खराब प्रदर्शन पर उन्हें खूब खरी खरी सुनाने से भी परहेज नहीं करते. दो साल पहले उन्होंने केएल राहुल को आड़े हाथों लेते हुए पक्षपात का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि खराब प्रदर्शन के बावजूद राहुल को बार बार मौका देना उनकी समझ से परे था. प्रसाद ने अपने क्रिकेट करियर में कई बार बेहतरीन गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मुंहतोड़ जवाब देने में भी वह पीछे नहीं रहे. इन सबके के बीच प्रसाद की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही है. उनकी लव लाइफ के चर्चे सभी जानते हैं. अपनी घातक गेंदबाजी से धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले वेंकटेश उम्र में 9 साल बड़ी और तलाकशुदा जयंती के प्यार में दिल दे बैठे थे. 1996 में दोनों ने शादी कर ली. टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने इस लव स्टोरी के शुरू होने में अहम रोल अदा किया था.

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. अनिल कुंबले (Ankil Kumble) की वजह से प्रसाद और जयंती (Jayanthi) की मुलाकात हुई. प्रसाद शर्मीले स्वभाव के थे. वह अपने प्यार का इजहार जयंती के सामने नहीं कर पाए थे. इसकी पहल खुद जयंती ने की.जयंती ने भारत के इस तेज गेंदबाज को प्रपोज किया और वेंकटेश ने भी इसे स्वीकार कर लिया. दोनों की पहली मुलाकात साल 1994 में हुई थी. अनिल कुंबले उन दिनों टाइटन कंपनी के ब्रैंड एम्बेस्डर थे. जयंती इसकी पीआरओ थीं. इसलिए कुंबले और जयंती एक दूसरेको जानते थे. दोनों अच्छे दोस्त भी थे. इसके बाद जयंती की अनिल के बाद वेंकटेश से भी दोस्ती हो गई.हालांकि प्रसाद और जयंती का स्वभाव एक दूसरे से एकदम अलग था. दोनों उस मुलाकात के बाद फोन पर एक दूसरे से बातें करने लगे. इस बीच दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई.

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

कई साल पहले वेंकटेश प्रसाद कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जयंती को उन्होंने प्रपोज नहीं किया था. इसकी पहल खुद जयंती की ओर से की गई थी. क्योंकि वह काफी शर्मीले स्वभाव के थे. वह जयंती को यह बताने को हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे कि वो उनसे प्यार करते हैं. प्रसाद यह बता चुके हैं कि अगर जयंती भी प्यार का इजहार करने में हिचकिचाती तो शायद आज वो पति पत्नी नहीं होते.

उम्र में जयंती भारतीय पेसर से 9 साल बड़ी थीं. वेंकटेश को इस बात की चिंता थी कि कहीं उनका परिवार उम्र को लेकर मना ना कर दे लेकिन आखिरकार उनकी फैमिली इस शादी के लिए राजी हो गई. दोनों ने 22 अप्रैल 1996 को शादी कर ली. वेंकटेश और जयंती का एक बेटा है जिसका नाम पृथ्वी है. वेंकटेश ने 33 टेस्ट में 96 विकेट चटकाए हैं जबकि 161 वनडे में उनके नाम 196 विकेट दर्ज हैं.

homecricket

9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया था ब्याह

Continue Reading

Sports

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मां के जन्मदिन पर दिया स्पेशल गिफ्ट, पिता बोले- यह हमारे लिए यादगार पल

Published

on

Last Updated:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण अपने परिवार संग अयोध्या पहुंचे, रामलला के दर्शन किए और सरयू आरती में शामिल हुए. माता के जन्मदिन पर अयोध्या यात्रा को खास बनाया.

X

पूर्व

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण 

हाइलाइट्स

  • वीवीएस लक्ष्मण ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए.
  • लक्ष्मण ने सरयू आरती में भी भाग लिया.
  • माता के जन्मदिन पर लक्ष्मण ने अयोध्या यात्रा की.

अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रहे हैं, वहीं अब देश-विदेश के दिग्गज क्रिकेटर भी भगवान राम के दर्शन को आ रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कोच वीवीएस लक्ष्मण अपने पूरे परिवार—बड़े भाई, माता, पिता और बहन के साथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन किए और सरयू आरती में भी शामिल होकर भक्ति में लीन हो गए.

राम मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की. इस दौरान चंपत राय ने लक्ष्मण का भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया. लक्ष्मण देर शाम सरयू नदी की आरती में भी शामिल हुए, जहां महंत शशिकांत दास ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

माता के जन्मदिन पर अयोध्या दर्शन
अयोध्या यात्रा के इस खास मौके पर वीवीएस लक्ष्मण की माता का जन्मदिन भी था. इसे खास बनाने के लिए उन्होंने परिवार सहित मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन किया और मां सरयू की आरती उतारी.

पिता हुए भावुक, बोले- सौभाग्य की बात
रामलला के दर्शन के बाद वीवीएस लक्ष्मण के पिता भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम पूरे परिवार के साथ अयोध्या आए हैं. हमारे बेटों के नाम भी राम और लक्ष्मण हैं. जब भी मौका मिलता है, हम ‘श्री सीताराम, जय श्रीराम’ का जाप करते हैं. आज रामलला के दर्शन और सरयू आरती करने का अवसर मिला, जो हमारे लिए अविस्मरणीय अनुभव है.”

रामलला की भव्य प्रतिष्ठा के बाद बढ़ रही अयोध्या यात्राएं
सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने कहा, “भगवान राम की कृपा से अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद प्रसिद्ध हस्तियों का यहां आना लगातार जारी है. यह इस पावन धरा की दिव्यता और रामभक्ति की महिमा को दर्शाता है.”

homecricket

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मां के जन्मदिन पर दिया स्पेशल गिफ्ट

Continue Reading

Sports

12 सीजन खेल चुके हैं युजवेंद्र चहल… पंजाब किंग्स से मिलेगी सबसे बड़ी सैलरी, आईपीएल से कितना पैसा कमा चुका भारतीय गेंदबाज

Published

on

Last Updated:

युजवेंद्र चहल आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे. चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा है. टीम इंडिया का यह स्टार लेग स्पिनर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. चहल 12 आईपीएल सीजन …और पढ़ें

12 सीजन खेल चुके हैं युजवेंद्र चहल... पंजाब किंग्स से मिलेगी सबसे बड़ी सैलरी

युजवेंद्र चहल आईपीएल से करोड़ों रुपये कमा चुके हैं.

हाइलाइट्स

  • युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे
  • चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
  • भारतीय लेग स्पिनर को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा है

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं. चहल इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वह आईपीएल के बाद सीधे लंदन रवाना हो जाएंगे जहां उन्हें नॉर्थेम्प्टनशॉयर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलना है. आईपीएल 2025 में चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. वह अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को फंसाने की कोशिश करेंगे. चहल को आईपीएल में खेलते हुए 12 साल हो चुके हैं. वह इस दौरान लीग से मोटी कमाई कर चुके हैं. पंजाब ने उन्हें आईपीएल की सबसे बड़ी सैलरी दी है.चहल आईपीएल के सबसे सफल बॉलर हैं.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. वह 12 आईपीएल सीजन में खेलकर 2024 तक इस लीग से कुल 44.20 करोड़ कमा चुके हैं. साल 2013 से आईपीएल खेल रहे चहल ने 160 मैचों में सर्वाधिक 205 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने आईपीएल में एक बार 5 विकेट जबकि 6 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. मैच में 40 रन देकर 5 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है. आईपीएल में चहल इससे पहले 3 टीमों की ओर से खेल चुके हैं जिसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं.

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

फिर काउंटी क्रिकेट खेलने का लिया फैसला
युजवेंद्र चहल ने फिर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है. वह काउंटी चैंपियनशिप 2025 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंग. इस क्लब से वह पिछले साल खेल चुके हैं. युजवेंद्र चहल आईपीएल के बाद जून में नॉर्थम्पटनशायर टीम के साथ जुड़ेंगे और सीजन के अत से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. चहल काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों में खेलेंगे. वह 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ पहले मैच में उतर सकते हैं.

99 रन देकर 9 विकेट ले चुके हैं चहल
युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में 99 रन देकर 9 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पिछले साल डर्बीशायर के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था.यह उनके करियर की बेस्ट गेंदबाजी थी.दाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने 41 प्रथमश्रेणी मैचों में 115 विकेट चटकाए हैं. वह इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2023 में खेला था.

homecricket

12 सीजन खेल चुके हैं युजवेंद्र चहल… पंजाब किंग्स से मिलेगी सबसे बड़ी सैलरी

Continue Reading

TRENDING