Connect with us

Internattional

Israel Terrorist Attack: इजरायल में ताबड़तोड़ ब्लास्ट, नेतन्याहू के देश में खलबली, धमाकों के लिए हमास को जिम्मेदार

Published

on

Last Updated:

Israel Terrorist Attack: इजरायल में तेल अवीव के पास तीन खाली बसों में धमाके हुए हैं. इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है. रक्षा मंत्री काट्ज ने फिलिस्तीनी संगठनों को दोषी ठहराया है.

अब सीजफायर की ऐसी-तैसी! इजरायल में 3 बसों में धमाके से हड़कंप, फिर भड़केगी जंग

इजरायल में फिर खलबली, 3 बसों में हुए धमाके, आतंकी हमले से दहल उठे नेतन्याहू

हाइलाइट्स

  • इजरायल में तीन बसों में धमाके हुए.
  • रक्षा मंत्री ने हमास को दोषी ठहराया.
  • प्रधानमंत्री नेतन्याहू सुरक्षा बैठक करेंगे.

Israel Bus Blast: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की अब ऐसी-तैसी होने वाली है. शांति की कवायद के बीच फिर फिर धमाके (Hamas Attack on Israel) हुए हैं. इजरायल एक बार फिर आतंकी हमलों से कांप गया है. कई बसों में हुए ताबड़तोड़ धमाकों से इजरायल दहल गया है. बताया गया कि गुरुवार शाम इजरायली राजधानी तेल अवीव के पास तीन खाली बसों में धमाके हुए हैं. इसे इजराइल आतंकी हमला बता रहा है. एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नुकसान की अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने इन बम धमाकों के लिए फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों यानी हमास को जिम्मेदार ठहराया है. इस हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा बैठक करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इजरायल के पेजर अटैक का यह बदला हो सकता है. जैसे इजरायल ने फिलिस्तीन में पेजर अटैक से खलबली मचाई थी. ठीक उसी तरह आतंकियों ने बस में बम फिट करके आतंक फैलाया है. माना जा रहा है कि नेतन्याहू अब हमास को मुहंतोड़ जवाब देंगे. अगर ऐसा होता है तो फिर से सीजफायर की ऐसी-तैसी होगी.

शांति के बीच धमाके
इजरायल में यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है, जब इजराइल और हमास युद्धविराम समझौते पर बातचीत कर आगे बढ़ रहे हैं. दोनों इस कोशिश में जुटे हैं कि किसी तरह गाजा में चल रहे युद्ध को रोका जा सके, जहां अब तक बंधकों की सात बार अदला-बदली हो चुकी है. युद्धविराम के पहले चरण के तहत, हमास ने अब तक 19 इजराइली बंधकों को रिहा किया है. इनके बदले में कई अदला-बदली में 1,100 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है.

कहां-कहां विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के बट याम में एक बस डिपो में खड़ी बसों में बम रखे जाने के बाद दो विस्फोट हुए. रिपोर्ट के अनुसार, होलोन में एक तीसरा विस्फोट होने की सूचना है. एक चौथी बस में भी एक विस्फोटक उपकरण यानी बम मिला है, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया.

पुलिस मान रही आतंकी हमला
पुलिस का मानना है कि यह संदिग्ध आतंकवादी हमला है. बट याम के अलग-अलग स्थानों पर कई बसों में विस्फोट होने की कई खबरें मिली हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि तीन बसों में विस्फोट हुआ है, जबकि दो बसों में बम को को निष्क्रिय कर दिया गया. संदिग्धों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

homeworld

अब सीजफायर की ऐसी-तैसी! इजरायल में 3 बसों में धमाके से हड़कंप, फिर भड़केगी जंग

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

Argentina President Crypto Scam: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने कर दिया कौन सा खेल, लोगों के डूब गए 347826000000 रुपए, क्यों मचा हाहाकार?

Published

on

Last Updated:

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली पर क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. उन्होंने $LIBRA कॉइन को प्रमोट किया, लेकिन इसके क्रैश होने से निवेशकों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ. संघीय अभियोजक इसकी जांच कर र…और पढ़ें

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने कर दिया कौन सा खेल, लोगों के डूब गए 4 अरब डॉलर

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली. (Reuters/File)

हाइलाइट्स

  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पर क्रिप्टो धोखाधड़ी का आरोप
  • $LIBRA कॉइन के क्रैश से निवेशकों को अरबों का नुकसान
  • माइली ने निजी कंपनी से संबंध होने से इनकार किया

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली बुरी तरह घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी का प्रचार किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं. शुक्रवार को माइली ने एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप को फंड करने में मदद के लिए एक उपकरण के रूप में $LIBRA कॉइन का समर्थन किया था और क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए एक लिंक शेयर किया था. लेकिन इसके बाद क्रिप्टोकरेंसी बढ़ने की जगह बुरी तरह क्रैश हो गई, जिस कारण निवेशकों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ. अभियोजक इस मामले में घोटाले की जांच करने की तैयारी में हैं, जिससे शिकायतों की बाढ़ आ गई है.

आरोपों के बाद माइली कहा, ‘मैंने इसे बढ़ावा नहीं दिया, मैंने इसे साझा किया.’ उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा कि यह प्राइवेट पार्टियों के बीच की समस्या है क्योंकि सरकार यहां कोई भूमिका नहीं निभाती. मैंने अच्छे विश्वास के साथ काम किया है.’ अर्जेंटीना के संघीय अभियोजक कार्यालय यह जांच करेगा कि क्या माइली ने धोखाधड़ी या क्रिमिनल एसोसिएशन में भाग लिया था या अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया था. उनके पोस्ट के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया और फिर अचानक ही यह क्रैश हो गया. बाद में माइली ने इस पोस्ट को यह कहते हुए हटा लिया कि उन्होंने गलती की थी.

कितना हुआ नुकसान?
अर्जेंटीना के अर्थशास्त्रियों, क्रिप्टो विशेषज्ञों और विपक्षी राजनीतिक हस्तियों ने राष्ट्रपति की आलोचना की और कहा कि डिजिटल संपत्ति एक धोखाधड़ी या पोंजी स्कीम हो सकती है. इंडस्ट्री ऑब्जर्वर्स ने कहा कि यह एक स्कैम हो सकता है जहां डेवलपर्स एक क्रिप्टो टोकन का लॉन्च करते हैं, निवेशकों को आकर्षित करते हैं, और फिर जल्दी से उसे बेच देते हैं. एक शिकायतकर्ता एनजीओ का आरोप है कि माइली एक आपराधिक संगठन का हिस्सा हैं, जिसने $LIBRA क्रिप्टोकरेंसी के साथ धोखाधड़ी की. एक साथ 40,000 से अधिक लोगों को 4 बिलियन डॉलर (3,47,82,60,00,000 रुपए) से ज्यादा का नुकसान हुआ.

‘मेरा कोई संबंध नहीं’
वैश्विक पूंजी बाजारों का विश्लेषण प्रदान करने वाली संस्था कोबेइसी लेटर ने कहा कि शुक्रवार को एक्स पर कहा कि इसके लॉन्च के कुछही मिनटों में कई बड़े धारकों ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी बेचना शुरू कर दिया. माइली ने बाद में कहा कि उन्हें परियोजना से जुड़ी डिटेल की जानकारी नहीं थी और इसे जानने के बाद उन्होंने इसे बढ़ावा देना बंद कर दिया. उन्होंने यह भी कहा है कि उनका निजी कंपनी से कोई संबंध नहीं है.

homeworld

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने कर दिया कौन सा खेल, लोगों के डूब गए 4 अरब डॉलर

Continue Reading

Internattional

टोरंटो प्लेन क्रैश: डेल्टा एयरलाइंस हादसा, पायलट ने कैद किया मंजर

Published

on

Last Updated:

Delta Airline Crash: टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टचडाउन करते ही डेल्‍टा एयरलाइंस का प्‍लेन आग के गोले में तब्‍दील हो गया. देखते ही देखते यह प्‍लेन पूरी तरह से खाक हो गया. इस हादसे में करीब 18 पैसेंज…और पढ़ें

जमीन छूते ही आग का गोला बना एयरक्राफ्ट, फिर... पायलट ने कैद किया खौफनाक मंजर

हाइलाइट्स

  • डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन टचडाउन पर आग का गोला बना.
  • हादसे में 18 पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हुए.
  • खराब मौसम को हादसे की वजह माना जा रहा है.

Delta Airline Crash: सोमवार दोपहर टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए प्‍लेन क्रैश का खौफनाक वीडियो सामने आया है. सामने से आ रही फ्लाइट के कैप्‍टन द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह डेल्‍टा एयरलाइंस का यह प्‍लेन रनवे छूते ही आग के गोले में तब्‍दील हो गया. कुछ ही सेकेंडों के बाद धुएं के गुबार में एयरक्राफ्ट पूरी तरह से खो गया.

जानकारी के अनुसार, डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 ने मिनेसोटा के मिनियापोलिस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस प्‍लेन में कुल 80 लोग मौजूद थे, जिनमें 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर शामिल हैं. यह प्‍लेन स्‍थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे टोरंटो पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. इस प्‍लेन को जिस रनवे पर लैंड करना था, वह रनवे पूरी तरह बर्फ की चादर से ढंका हुआ था.

180 डिग्री मे पलटा एयरक्राफ्ट और फिर…
प्‍लेन क्रैश से जुड़े इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यह प्‍लेन बड़ी तेजी से रनवे की तरह बढ़ा और टचडाउन करते ही आग की लपटों से घिर गया. कोई कुछ समझता, इससे पहले प्‍लेन 180 डिग्री में पटल गया और बर्फ से ढ़के रनवे पर घिसटता हुआ चला गया. इसके बाद, प्‍लेन के चारों तरफ धुंए का गुबार उठा और सबकुछ इस धुएं में समा गया. इस हादसे में प्‍लेन के दोनों विंग टूट कर अगल गिर गए.

Continue Reading

Internattional

बीएपीएस ने सिडनी में मनाया ‘फूलडोल महोत्सव’, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी हुए शामिल

Published

on

Last Updated:

बीएपीएस ने सिडनी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में ‘फूलडोल महोत्सव’ हर्षोल्लास मनाया. यह आयोजन केम्प्स क्रीक में हाल ही में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में हुआ.

बीएपीएस ने सिडनी में मनाया 'फूलडोल महोत्सव', ऑस्ट्रेलिया के पीएम हुए शामिल

बीएपीएस के महोत्‍सव में शामिल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़.

नई दिल्‍ली. बीएपीएस ने सिडनी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में ‘फूलडोल महोत्सव’ हर्षोल्लास मनाया. यह आयोजन केम्प्स क्रीक में हाल ही में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में हुआ, जिसमें सिडनी के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और जापान से आए श्रद्धालुओं और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ भी शामिल हुए.

फूलडोल महोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. यह संगीत, नृत्य, पारंपरिक प्रस्तुतियों और रंगों की अद्भुत छटा बिखेर रहा था. बीएपीएस के प्रवक्ता के अनुसार फूलडोल हमारे समुदाय के लिए एक विशेष अवसर है. बीते 115 वर्षों में यह केवल दूसरी बार भारत से बाहर मनाया गया है. सिडनी में इसे इतने भव्य रूप में देखना वास्तव में अद्वितीय है. फूलडोल महोत्सव ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ भारतीय परंपराओं को साझा करने और अपनी आध्यात्मिक जड़ों से पुनः जुड़ने का एक अवसर भी था.

समारोह में बीएपीएस के गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के साथ प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़.

निर्माणाधीन वेस्टर्न सिडनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित इस सांस्कृतिक परिसर ने उत्सव के लिए एक भव्य पृष्ठभूमि तैयार की. प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने इसे “शानदार विकास का एक अद्भुत उदाहरण” बताया. “यह मंदिर केवल एक उपासना स्थल नहीं है, बल्कि यह शांति, आत्मीयता और अपनत्व का स्थान है, जहाँ हर व्यक्ति अपने धर्म और पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना खुद को घर जैसा महसूस करता है।”

महंत स्वामी महाराज का दिव्य आशीर्वाद

बीएपीएस के गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने अपने आशीर्वाद से इस महोत्सव की शोभा बढ़ाई. उन्होंने श्रद्धालुओं पर पवित्र जल का छिड़काव करआयोजन को आध्यात्मिक रूप से और भी दिव्य बना दिया. “परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय आशीर्वाद है. प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने अपने दौरे का समापन परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की शिक्षाओं पर चिंतन करते हुए किया.

homeworld

बीएपीएस ने सिडनी में मनाया ‘फूलडोल महोत्सव’, ऑस्ट्रेलिया के पीएम हुए शामिल

Continue Reading

TRENDING