Connect with us

Internattional

Israel resumes attacks in Gaza | इजराइल ने गाजा में फिर हमले शुरू किए: एयरस्ट्राइक में 60 की मौत, लेबनान और सीरिया में भी बमबारी; हमास बोला- यह सीजफायर का उल्लंघन

Published

on

तेल अवीव10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइल डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक वायुसेना गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर रही है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इन हमलों में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है।

19 जनवरी को इजराइल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजराइल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है। इजरायली सेना का कहना है कि वह हमले की योजना बना रहे आतंकवादियों को निशाना बना रही थी।

इजराइल ने पिछले दो हफ्तों से गाजा में भोजन, दवाइयों, ईंधन और अन्य सप्लाई को रोक दिया है और मांग की है कि हमास संघर्षविराम समझौते में बदलाव स्वीकार करे।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

हमास ने सीजफायर का उल्लंघन बताया

हमास ने इजराइली हवाई हमलों को सीजफायर का उल्लंघन बताया है। हमास ने धमकी दी है कि इजराइल के इस कदम से उसके बंधक खतरे में पड़ गए है और इसके लिए इजराइली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। हमास ने कहा कि इजराइल ने बिना किसी उकसावे के हमले किए हैं।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने यह हमले इसलिए कराए क्योंकि सीजफायर पर हो रही बातचीत आगे नहीं बढ़ रही थी। नेतन्याहू कई बार फिर से जंग शुरू करने की धमकी दे चुके हैं।

सीजफायर के पहले फेज में 33 इजराइली बंधक रिहा हुए

सीजफायर का पहला फेज 1 मार्च को खत्म हो गया है। पहले फेज में हमास ने 33 बंधक छोड़े हैं, इनमें 8 शव शामिल हैं। वहीं इजराइल 2 हजार से फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। इजराइल और हमास में बीच सीजफायर के दूसरे फेज पर अभी तक बातचीत शुरू नहीं हो पाई है।

इस फेज में लगभग 60 बंधकों को रिहा किया जाना था। साथ ही जंग को पूरी तरह से खत्म करने पर बात होनी थी।

तीन फेज में पूरी होनी है सीजफायर डील

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों की अदला-बदली की यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।

पहला फेज:

  • 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा किया।। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।

दूसरा फेजः

  • कहा गया था कि पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू होगी। इस दौरान हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा। हालांकि बातचीत अभी तक शुरू नहीं हो सकी है।
  • इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा फेजः

  • इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

Sunita Williams Returns LIVE: धरती के लिए निकल पड़ीं सुनीता विलियम्स; जानें कब, कहां और कैसे होगी लैंडिग

Published

on

Last Updated:

Sunita Williams Returns Live Updates: सुनीता विलियम्स आखिरकार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से धरती के सफर पर निकल पड़ी हैं. सुनीता अपने साथी बुच विलमोर के साथ आईएसएस को छोड़कर स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरक्षिण यात्र …और पढ़ें

धरती के लिए निकल पड़ीं सुनीता विलियम्स; जानें कब, कहां, कैसे होगी लैंडिंग

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जैंडर गोर्बुनोव (मध्य में) भी धरती पर लौट रहे हैं. (NASA)

भारतीय मूल की अमेरिकी अतंरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धरती के सफर पर निकल पड़ी हैं. सुनीता अपने साथी बुच विलमोर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस को छोड़कर स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरक्षिण यात्र पर सवार हुईं. यह यान ISS से धरती के लिए रवाना हो चुका है. आईएसएस पर 9 महीने से फंसी इन दोनों अंतरिक्षयात्रियों का पूरी दुनिया में इंतजार हो रहा है.

नासा ने एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स के यात्री ड्रैगन 10 क्रू यान के ISS से अनडॉकिंग (अलग होने) का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘वे अपने रास्ते पर हैं! क्रू9 ने आज रात 1:05 बजे ET (भारतीय समयानुसार 10:35 बजे) पर स्पेस स्टेशन से अनडॉक किया. धरती की कक्षा में इनके दोबारा दाखिल होने और स्प्लैशडाउन का सीधा प्रसारण आज शाम 4:45 बजे ET (भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 2:15 बजे) से एक्स, यूट्यूब और NASA+ पर शुरू होगा.

Continue Reading

Internattional

तुलसी गबार्ड ने कहा पीएम मोदी और ट्रंप शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं

Published

on

Last Updated:

Raisina Dialogue 2025: तुलसी गबार्ड ने रायसीना डायलॉग 2025 में कहा कि पीएम मोदी भी राष्ट्रपति ट्रंप की तरह शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका फर्स्ट का मतलब अमेरिका अकेला नहीं है.

PM मोदी भी ट्रंप की तरह शांति के लिए प्रतिबद्ध, रायसीना डॉयलॉग में बोलीं तुलसी

तुलसी गबार्ड ने कहा पीएम मोदी और ट्रंप शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं

Raisina Dialogue 2025: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत दौरे पर आईं तुलसी गबार्ड नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2025 कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका फर्स्ट का मतलब यह नहीं है कि अमेरिका अकेला है. रायसीना डॉयलॉग कार्यक्र में तुलसी गबार्ड ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप की ही तरह पीएम मोदी भी शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.

homeworld

PM मोदी भी ट्रंप की तरह शांति के लिए प्रतिबद्ध, रायसीना डॉयलॉग में बोलीं तुलसी

Continue Reading

Internattional

Dainik Bhaskar Hindi News,Breaking News Headlines Today, Latest World News Updates, International News Headlines Live, Global News Top Stories, Breaking News Worldwide | लाइव अपडेट्स: राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की

Published

on

  • Hindi News
  • International
  • Dainik Bhaskar Hindi News,Breaking News Headlines Today, Latest World News Updates, International News Headlines Live, Global News Top Stories, Breaking News Worldwide

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की। लक्सन भारत में तीन दिन के रायसीना डायलॉग में शामिल होने पहुंचे हैं। 17 मार्च को सम्मेलन के पहले दिन लक्सन ने बतौर चीफ गेस्ट समिट को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने नमस्कार, सत श्री अकाल! बोलकर लोगों को संबोधित किया। लक्सन ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के लिए भारत को बधाई दी। 3 दिन का यह सम्मेलन 19 मार्च तक चलेगा।

अंतरराष्ट्रीय मसलों से जुड़ी आज की अन्य प्रमुख खबरें…

डोमिनिकन में गायब हुई भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा के माता-पिता ने उसे मृत घोषित करने की अपील की

भारतीय मूल की अमेरिकी स्टूडेंट सुदीक्षा कोनांकी के माता-पिता ने डोमिनिकन गणराज्य की पुलिस से अनुरोध किया है कि सुदीक्षा को मृत घोषित कर दिया जाए। सुदीक्षा कोनांकी पिछले हफ्ते गुरुवार को कैरेबियाई द्वीप डोमिनिकन रिपब्लिक से गायब हो गई थीं। माना जा रहा है कि उसकी डूबने से मौत हो गई थी।

उसे आखिरी बार 6 मार्च को डोमिनिकन गणराज्य के पुंटा काना शहर में स्थित रिउ रिपब्लिक रिसॉर्ट में देखा गया था। जांच में शामिल 3 अधिकारियों ने बताया कि कोनांकी 5 मार्च को अपने 6 दोस्तों के साथ समुद्र तट पर टहल रही थी, जिसके बाद शायद वह रात को समुद्र में तैरने गई और डूब गई।

Continue Reading

TRENDING