Tech
iQOO’s Neo 10R smartphone will be launched on March 11 | iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा: इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35,999

मुंबई6 दिन पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी iQOO आज भारतीय बाजार में आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।
इसके अलावा 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी जाएगी। Neo 10R सेगमेंट का अल्ट्रा स्लिम फोन होगा। इसकी थिकनेस 0.798cm होगी। फोन में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। स्मार्टफोन में 12GB+256GB वैरिएंट देखने को मिल सकता है। फोन की शुरूआती कीमत 35,999 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

आईक्यू Neo 10R: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: अपकमिंग आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में 145Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स हो सकती है।
कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+8MP का कैमरा और सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग: आईक्यू Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही कंपनी बॉक्स में 80W का एडेप्टर दे सकती है।
प्रोसेसर: iQOO के अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट का फास्टेस्ट प्रोसेसर होगा।
रैम और स्टोरेज: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दे सकती है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिल सकता है।
कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रींट सेंसर मिल सकता है।
………………………………………
iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 5 मार्च को वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।

Tech
Xiaomi 15 Ultra Price 2025; Specifications & Features Explained | शाओमी 15 अल्ट्रा 11 मार्च को भारत में लॉन्च होगा: 6.73′ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 200MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.30 लाख

मुंबई8 दिन पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ‘शाओमी 15’ से नया स्मार्टफोन ‘शाओमी 15 अल्ट्रा’ को भारतीय बाजार में 11 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 26 फरवरी को इसे चीन में लॉन्च कर दिया था।
स्मार्टफोन में कंपनी ने शाओमी हाइपर OS 2 पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर, 1 इंच मेन लेंस से लैस 200MP टेलीफोटो कैमरा और शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 से प्रोटेक्टेड लिक्विड 6.73 इंच का डिस्प्ले दे रही है। भारत में इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए हो सकती है।
शाओमी 15 अल्ट्रा: डिजाइन
शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन ब्लैक एंड व्हाइट कलर में डुअल-टोन फिनिश में मिल रहा है। इसके बैक पैनल पर बड़े सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसकी लीका से ब्रांडिंग हुई है। स्मार्टफोन की थिकनेस 9.48mm और वजन 229 ग्राम है।

शाओमी 15 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 3200 x 1440 पिक्सल और 522 ppi रेजोल्यूशन वाला 6.73 इंच का क्वाड कर्व्ड WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। इसमें शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 का प्रोटेक्शन भी कंपनी ने दिया है।
- कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सर्कुलर सेटअप में 50MP LYT-900 इमेज सेंसर, लीका 200MP अल्ट्रा टेलीफोटो लेंस, 50MP फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस और 50MP लीका अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का इन-डिस्प्ले कैमरा कंपनी ने दिया है।
- प्रोसेसर और OS: शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 8 एलीट SoC चिपसेट दिया गया है। जिसे एंड्रियो GPU से पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड शाओमी हाइपर OS2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
- बैटरी और चार्जिंग: शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 5410mAh की शाओमी सर्ज बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 90W का वायर्ड हाइपर चार्जर और 80W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। स्मार्टफोन को हीट-प्रूफ बनाने के लिए इसमें शाओमी 3D डुअल-चैनल आइस लूप सिस्टम दिया गया है।
- अन्य फीचर्स: शाओमी 15 अल्ट्रा में अल्ट्रासोनिक इन-सक्रीन फ्रिंगरप्रींट सेंसर, AI फेस अनलॉक, GPS- L1+L5, स्टीरियो स्पीकर, वाटर और डस्ट से बचाव के लिए IP68* रेटिंग दी गई है। इनके अलावा स्मार्टफोन में USB 3.2, Wi-Fi 7, 6, 5 और ब्लूटूथ 5.4 और NFC दिया गया है।
————————–
शाओमी ने चीन में शाओमी 15 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसके स्पेसिफिकेशन भी देख लीजिए। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नहीं आएगा।

Tech
AIKosha | India AI compute portal & Dataset Platform Update | इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च: इनकी मदद से भारतीय AI मॉडल डेवलप होगा; 27 शहरों में AI डेटा लैब बनाएगी सरकार

नई दिल्ली8 दिन पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च किया। AI कोष सॉवरेन डाटासेट प्लेटफॉर्म भारतीय AI मॉडल को डेवलप करने और ट्रेनिंग देने में मदद करेगा।
जबकि इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल के जरिए रिसर्चर्स, स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियां, रिसर्च और परीक्षण के लिए सब्सिडी वाले GPUs को एक्सेस कर सकती हैं। सरकार ने GPUs सब्सिडी रेट लगभग 67 रुपए प्रति घंटा तय किया है। इसके लिए करीब 10,000 GPUs लाइव कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने इंडिया AI मिशन के तहत 27 शहरों में AI डेटा लैब बनाने का एलान किया है। इन लैब्स का इस्तेमाल AI में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल लॉन्च किया।
अश्विनी वैष्णव बोले- टॉप 5 टेक नेशन में शामिल होगा भारत
वैष्णव ने कहा कि अगले 3-4 वर्षों में भारत अपने खुद के GPU विकसित करेगा। उन्होंने कहा आने वाले समय में भारत AI, सेमीकंडक्टर और डीपटेक जैसे क्षेत्रों में टॉप 5 टेक देशों में शामिल होगा।
इंडियाAI मिशन के तहत 18,693 GPUs लगाए जाएंगे
मार्च 2023 में कैबिनेट ने इंडियाAI मिशन के लिए 10,371.92 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी थी। इसमें 45% फंड से लगभग 18,693 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट यानी GPUs लगाए जाएंगे। इससे वर्ल्ड का सबसे बड़ा कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा जो चाइनीज AI मॉडल डीप सीक से 9 गुना बड़ा होगा।
इन सभी GPUs के जरिए रिसर्च कंपनियां कंप्यूटिंग रिसोर्सेज एक्सेस कर पाएंगी। इन GPUs के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली 10 कंपनियों का चयन किया गया है। 15,000 GPU योट्टा डेटा सर्विसेज, E2E नेटवर्क्स, टाटा कम्युनिकेशंस और AWS के मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए पहले से ही अवेलेबल हैं।
वहीं बचे हुए 4,000 GPU खरीदे जाने हैं और उम्मीद है कि जियो प्लेटफॉर्म्स और CtrlS डेटासेंटर्स जैसी कंपनियां उनका अधिग्रहण करेंगी।

12,896 GPUs एनवीडिया H100 जैसे हाई-एंड मॉडल्स लगाए जाने वाले GPUs में लगभग 12,896 एनवीडिया H100 जैसे हाई-एंड मॉडल्स हैं। इसमें 1,480 H200 GPUs मॉडल्स शामिल किए जाएंगे। जबकि 30% GPUs कम कैपेसिटी वाले या ओल्डर जनरेशन के हैं। योट्टा डेटा सर्विसेज के जरिए कंप्यूट कैपेसिटी में 9,216 GPU से सबसे बड़ा योगदान दिए जाने की उम्मीद है।
AWS 1,200 लोअर-एंड GPU की सप्लाई करेगी
इसके अलावा AWS अपने चार मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स – CMS कंप्यूटर, लोकुज एंटरप्राइज सॉल्यूशंस, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज और वेन्सिस्को टेक्नोलॉजीज के जरिए 1,200 लोअर-एंड GPU की सप्लाई करेगी। जिसमें 800 AWS इन्फरेंटिया 2 और 400 ट्रेनियम 1 चिप्स शामिल हैं।
जियो प्लेटफॉर्म्स 208 एनवीडिया H200 GPUs और 104 AMD MI300X GPUs अवेलेबल कराएगी। साथ ही 30 अप्रैल को अगली पैनल प्रोसेस में एडिशनल GPUs के लिए रिवाइज्ड लोअर बीड्स सबमिट करने का प्लान बनाया गया है।
सरकार का AI को बढ़ावा भारत सरकार ने डोमेस्टिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल बनाने के अपने प्रयासों को भी तेज कर दिया है। नए GPU हासिल करने की सरकार की इस मुहिम का उद्देश्य रिसर्चर्स और स्टार्टअप्स को AI मॉडल बनाने के लिए जरूरी कंप्यूटिंग पावर से लैस करना है, जो ChatGPT और Gemini जैसे AI-पावर चैटबॉट के कोर के रूप में काम करते हैं।
Tech
2025 BMW C400 GT maxi scooter launched, priced at ₹ 11.50 lakh | 2025 बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹11.50 लाख: सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर, 129kmph की टॉप स्पीड का दावा

नई दिल्ली5 दिन पहले
- कॉपी लिंक

BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (7 मार्च) भारतीय बाजार में प्रीमियम मैक्सी स्कूटर C 400 GT का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 129kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए रखी है, जो कि पहले से 25,000 रुपये ज्यादा है।
खास बात यह है कि इस प्रीमियम स्कूटर की कीमत मारुति सुजुकी की प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा के लगभग बराबर है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्रीमियम स्कूटर के 2025 मॉडल को भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बीएमडब्ल्यू C400 जीटी का सीधा मुकाबला यहां किसी से भी नहीं है, लेकिन बीएडब्ल्यू सीई 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ज्यादा प्रीमियम और ईको फ्रेंडली ऑप्शन है।

डिजाइन: इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ V-शेप का LED हेडलाइट बीएमडब्ल्यू के इस प्रीमियम मैक्सी स्कूटर का ओवरऑल डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। इसे कुछ कॉस्मेटिक चैंजेस के साथ पेश किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ V-शेप का LED हेडलाइट, अपडेटेड ग्राफिक्स और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन शामिल है।
इसमें स्पेशियस स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जिसे 765mm हाइट पर सेट किया गया है, जो पहले से 10mm कम है। साथ ही अब इसमें एडजस्टेबल टॉल वाइजर भी मिलता है। स्कूटर दो नए कलर ऑप्शन- ब्लैकस्टॉर्म मेटेलिक और डायमंड व्हाइट मेटेलिक में अवेलेबल है।

इंजन: 350cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन, टॉप स्पीड 129kmph नए बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए EU-5+ कम्प्लायंट 350cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 34hp की पावर और 5750rpm पर 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 129kmph है।

फीचर: 10.25-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 37.6 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज प्रीमियम स्कूटर में 10.25-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गॉज, ट्रिप मीटर, क्लॉक और अन्य बेसिक रीडआउट से जुड़ी जानकारी देता है। इसमें बीएमडब्ल्यू कनेक्टिविटी प्रो पैकेज के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। स्कूटर में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और कीलेस इग्निशन फीचर भी दिया गया है। इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (एमएसआर) जैसे राइडर ऐड फीचर भी दिए गए हैं।
इस बीएमडब्ल्यू स्कूटर में एप्रॉन के बाएं तरफ स्मॉल कंपार्टमेंट दिया गया है जिस पर 12-वोल्ट सॉकेट और यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। जबकि, एप्रॉन के दाएं तरफ इसमें छोटा 4.5-लीटर स्टोरेज कंपार्टमेंट दिया गया है। इस स्कूटी में 37.6 लीटर की स्पेशियस अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है।
सस्पेंशन और ब्रेक: डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट ट्विन डिस्क ब्रेक नए बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में कंपर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डुअल चैनल ABS के साथ ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। राइडिंग के लिए 15-इंच फ्रंट और 14-इंच रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिन पर 120-सेक्शन और 150-सेक्शन ट्यूबलेस टायर चढ़े हुए हैं। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी 12.8 लीटर है। इसकी सीट हाइट 765 मिलीमीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 219 किलोग्राम है।
-
Fashion20 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment20 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion20 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment20 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports20 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business20 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment20 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports20 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors