Connect with us

Tech

iQOO Neo 10R 5G Price 2025; Specifications & Features Explained | iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹24,999: इसमें लिक्विड कूलिंग के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर; 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Published

on

मुंबई4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने आज (मंगलवार) को भारतीय बाजार में आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग के साथ सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी गई है।

Neo 10R सेगमेंट का अल्ट्रा स्लिम फोन है जिसकी थिकनेस 0.798cm है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। यह एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। इसके एंट्री 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने फोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 18 मार्च से खरीद सकते हैं।

आईक्यू Neo 10R: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में 1.5k रेज्योलूशन वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।

कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ सोनी 50MP कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा शामिल है। ​​​​​​सेल्फी के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32MP कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग: आईक्यू Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही कंपनी बॉक्स में 80W का एडेप्टर दे रही है।

प्रोसेसर: iQOO के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। ये सेगमेंट का फास्टेस्ट प्रोसेसर होगा।

रैम और स्टोरेज: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दिया है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिला है।

कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, WIFI 6 सपोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर दिया गया है।

पेरेंट कंपनी वीवो ने T4x स्मार्टफोन लॉन्च किया

iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 5 मार्च को वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tech

iQOO’s Neo 10R smartphone will be launched on March 11 | iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा: इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35,999

Published

on

मुंबई6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी iQOO आज भारतीय बाजार में आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।

इसके अलावा 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी जाएगी। Neo 10R सेगमेंट का अल्ट्रा स्लिम फोन होगा। इसकी थिकनेस 0.798cm होगी। फोन में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।

यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। स्मार्टफोन में 12GB+256GB वैरिएंट देखने को मिल सकता है। फोन की शुरूआती कीमत 35,999 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

आईक्यू Neo 10R: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: अपकमिंग आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में 145Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स हो सकती है।

कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+8MP का कैमरा और ​​​​​​सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग: आईक्यू Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही कंपनी बॉक्स में 80W का एडेप्टर दे सकती है।

प्रोसेसर: iQOO के अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट का फास्टेस्ट प्रोसेसर होगा।

रैम और स्टोरेज: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दे सकती है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिल सकता है।

कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रींट सेंसर मिल सकता है।

………………………………………

iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 5 मार्च को वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading

Tech

Ola Electric Share Price Crash Reason; Showroom Raid | Trade Certificate | ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 5.61% गिरा: कंपनी के शोरूम्स पर छापेमारी, ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने व्हीकल्स जब्त किए

Published

on

  • Hindi News
  • Business
  • Ola Electric Share Price Crash Reason; Showroom Raid | Trade Certificate

मुंबई5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शोरूम्स पर छापेमारी की खबरों के बाद सोमवार को कंपनी का शेयर 5.61% गिर गया। ये 3 रुपए नीचे 53.36 रुपए पर बंद हुआ।

दरअसल दो दिन पहले देशभर में ओला के कुछ शोरूम्स पर रेड की खबरें आई थीं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कई शोरूम्स को बंद कर व्हीकल्स को जब्त किया था। इसके साथ ही कंपनी को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

ओला इलेक्ट्रिक ने 2022 से अब तक 4,000 शोरूम्स खोले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से लगभग 3,400 शोरूम का ही डेटा उपलब्ध है। 3,400 में से 100 शोरूम ही ऐसे थे, जिनके पास मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत जरूरी ट्रेड सर्टिफिकेट थे।

कंपनी के 95% से अधिक शोरूम्स में अनरजिस्टर्ड टू व्हीलर्स डिस्प्ले करने, बेचने और उनकी टेस्ट राइड ऑफर करने के लिए जरूरी बेसिक सर्टिफिकेशन नहीं हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा- कार्रवाई गलत और पक्षपातपूर्ण

ओला के प्रवक्ता का कहना है कि जांच गलत और पक्षपातपूर्ण है। कई राज्यों में ओला के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स और गोदामों में अनरजिस्टर्ड व्हीकल्स की इन्वेंट्री है।

ये मोटर व्हीकल एक्ट के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करती है और जरूरी मंजूरियां मौजूद हैं। कंपनी ने शोरूम्स पर रेड को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

आल टाइम हाई से 65% गिरा शेयर

अगस्त 2024 में शेयरों की लिस्टिंग के बाद ओला का शेयर अपने पीक 157.53 रुपए से 65% लुढ़क चुका है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर्स में करीब 20% की गिरावट आई है। इसके अलावा दिसंबर 2024 तक कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 49% से घटकर 23% रह गई।

1,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालेगी कंपनी

इससे पहले खबर आई थी कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड 1,000 से अधिक कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को नौकरी से निकालेगी। कंपनी इसके जरिए अपने बढ़ते घाटे को कम करना चाहती है।

इस जॉब कट से प्रोक्योरमेंट, फुलफिलमेंट, कस्टमर रिलेशन्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई विभाग प्रभावित होंगे। मामले से परिचित लोगों ने कहा था कि यह छंटनी ओला इलेक्ट्रिक की कॉस्ट कंट्रोल करने की कोशिशों का हिस्सा है।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading

Tech

X (Twitter) Down Outage; Elon Musk Vs Ukraine | Cyber Attack | मस्क का आरोप- X पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन: वहां के IP एड्रेस से हमले हुए; सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साढ़े तीन घंटे डाउन रहा

Published

on

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डाउन होने के पीछे यूक्रेन का हाथ है। सोमवार को X तीन बार डाउन हुआ था।

मस्क ने फॉक्स न्यूज पर कहा- हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन X सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए बड़े स्तर पर यूक्रेन एरिया से ओरिजिनेट IP एड्रेस से साइबर हमला हुए।

इससे पहले मस्क ने कहा था- हम पर हर दिन साइबर अटैक होते हैं, लेकिन इस बार इसे बहुत सारे रिसोर्सेस के साथ किया गया है। इस अटैक में कोई बड़ा ग्रुप या देश शामिल है।

10 मार्च को दोपहर 3:30 बजे डाउन हुआ था X

  • पहली बार दोपहर 3:30 बजे के आसपास आधे घंटे के लिए डाउन हुआ। फिर शाम को 7 बजे से एक घंटे डाउन रहा। इसके बाद रात 8:30 से 10:30 बजे तक बंद रहा।
  • वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भारत से 4000 से ज्यादा, अमेरिका से 18,000 और UK से 10000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं।
  • downdetector.in वेबसाइट्स और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है।
downdetector.in की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा शिकायतें वेबसाइट पर दर्ज की गईं।

downdetector.in की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा शिकायतें वेबसाइट पर दर्ज की गईं।

बीते दिनों रिपोर्ट किए गए X के दो आउटेज

  • 26 अप्रैल 2024 को दोपहर करीब 1.15 बजे से X डाउन हो गया था। डाउन डिटेक्टर पर 145 लोगों ने X को यूज करने में दिक्कत की रिपोर्ट की थी। यूजर्स को वेब और ऐप दोनों पर इसके इस्तेमाल में दिक्कत आ रही थी।
  • 21 दिसंबर 2023 को भी X की सर्विस डाउन हो गई थी। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही थी। यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था, जिसमें लिखा था ‘वेलकम टु X।’

इलॉन मस्क ने 2022 में खरीदा था X

27 अक्टूबर 2022 को इलॉन मस्क ने ट्विटर (अब X) खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.84 लाख करोड़ रुपए होती है।

मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट को निकाला था।

5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने X के CEO के तौर पर जॉइन किया था। इससे पहले वो NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन थीं।

——————————

मस्क से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

मस्क ने यूक्रेन में इंटरनेट बंद करने की धमकी दी:बोले- सिस्टम बंद किया तो डिफेंस लाइन ढह जाएगी; बाद में कहा- ऐसा कभी नहीं करूंगा

टेस्ला और स्टारलिंक के CEO इलॉन मस्क ने यूक्रेन को इंटरनेट बंद करने की धमकी दी है। मस्क ने रविवार को कहा कि अगर उन्होंने यूक्रेन में अपना स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम बंद कर दिया तो यूक्रेन की डिफेंस लाइन ढह जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Advertisement

TRENDING