Connect with us

Sports

IPL 2025: दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन, MS Dhoni के जवाब ने किया हैरान, तूफानी पेस से डर नहीं…

Published

on

Last Updated:

MS Dhoni on toughest bowler: जब धोनी से पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ बैटिंग करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई या होती है. इस पर धोनी ने एक भारतीय और दूसरा वेस्टइंडीज के गेंदबाज का नाम लिया.

IPL 2025: दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन, MS Dhoni के जवाब ने किया हैरान

एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलने को फिर तैयार हैं.

हाइलाइट्स

  • एमएस धोनी ने बताया- किन 2 बॉलर्स को खेलने में होती है परेशानी.
  • आईपीएल में 11 अप्रैल को होगा धोनी और इन बॉलर्स से सामना.
  • दोनों बॉलर अलग-अलग देश के, पर खेलते हैं एक आईपीएल टीम से.

MS Dhoni on toughest bowler: भारत के सबसे कामयाब कप्तान और फिनिशर क्या कभी किसी गेंदबाज से परेशान भी होते हैं. आखिर वो कौन गेंदबाज है जिसका सामना करने हुए धोनी को मुश्किल होती है. एमएस धोनी ने इस सवाल के जवाब में एक नहीं दो-दो गेंदबाजों के नाम लिए. इत्तफाक देखिए कि ये दोनों ही गेंदबाज आईपीएल 2025 में भी माही की परीक्षा लेने वाले हैं. दोनों गेंदबाज अलग-अलग देशों के होकर भी एक ही टीम के लिए खेलते हैं. नाम है वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और सुनील नरेन (Sunil Narine).

महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में मास्टरकार्ड इंडिया के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सवाल-जवाब का सिलसिला भी चला. जब धोनी से पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ बैटिंग करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई या होती है. इस पर धोनी ने वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का नाम लिया. एमएस धोनी का यह जवाब इसलिए भी हैरान करने वाला रहा कि आमतौर पर भारतीय बैटर्स को स्पिनर की बजाय तेज गेंदबाजों से मुश्किल होती है. खासकर विदेशी पिचों पर. ऐसे में धोनी का जवाब थोड़ा हैरान कर गया.

साल 2003 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले एमएस धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वे सिर्फ आईपीएल में खेल रहे हैं. धोनी अपने करियर में ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, शोएब अख्तर जैसे बेहतरीन पेसर और शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन जैसे स्पिनरों को खेल चुके हैं. लेकिन इनमें से कोई भी धोनी के खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-2 में जगह नहीं बना सका है.

एमएस धोनी ने जिन दो गेंदबाजों वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया, वे दोनों ही आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को भी उनके फैंस ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर की कैटेगरी में रखते हैं. हालांकि, उन्हें इंटरनेशनल मैचों से ज्यादा कामयाबी आईपीएल जैसी लीग क्रिकेट में मिली है. उन्होंने आईपीएल में 176 मैचों में 180 विकेट झटके हैं. वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के 71 मैचों में 83 बैटर्स का शिकार किया है.

एमएस धोनी का वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन से 11 अप्रैल को मुकाबला हो सकता है. इस दिन कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आईपीएल 2025 में आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) के मुकाबले के साथ हो रही है.

homecricket

IPL 2025: दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन, MS Dhoni के जवाब ने किया हैरान

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

9 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा क्रिकेटर, वाइफ ने कबूला था इस्लाम

Published

on

उस्मान ख्वाजा पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. ख्वाजा का भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. जिसके उनके संन्यास लेने की बातें उठने लगी. हालांकि बाद में ख्वाजा ने कहा कि अभी दो तीन साल तक उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है. ख्वाजा टेस्ट में बतौर ओपनर कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा ने अपने से 9 साल छोटी लड़की से शादी की जिसने निकाह से एक साल पहले ऑन पेपर धर्म परिवर्तन किया.

Continue Reading

Sports

BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां

Published

on

Last Updated:

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक को आईपीएल से दो साल के लिए बैन कर दिया गया है. बीसीसीआई ने ईसीबी को इसकी सूचना दे दी है. ब्रुक ने आईपीएल शुरू होने से ऐन पहले इस सीजन से हटने का फैसला लिया था. जिसके बाद दिल्ली क…और पढ़ें

'धोखेबाज' क्रिकेटर पर बीसीसीआई ने चलाया हंटर, इतने साल नहीं खेल पाएगा आईपीएल

हैरी ब्रुक को आईपीएल से 2 साल के लिए बैन कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

  • हैरी ब्रुक 2 साल तक आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे
  • बीसीसीआई ने ईसीबी को ब्रुक के बैन की सूचना दे दी है.
  • ब्रुक ने नेशनल टीम की प्रतिबद्धताओं के लिए आईपीएल से नाम वापस लिया था.

नई दिल्ली. हैरी ब्रुक को अगले दो साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बैन कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इसकी जानकारी दे दीहै. बोर्ड की नई नीति के अनुसार, ब्रुक अगले दो साल तक नीलामी में हिस्सा नहीं ले सकते, क्योंकि उन्होंने इस आईपीएल सीजन के शुरू होने से ऐन वक्त पहले खेलने से मना कर दिया था.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि ईसीबी और हैरी ब्रुक को बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक सूचना भेजी गई है कि उन्हें दो साल के लिए बैन कर दिया गया है, जैसा कि पिछले साल आईपीएल नीलामी के लिए नाम दर्ज कराने से पहले हर खिलाड़ी को बताया गया था. यह बोर्ड की नीति है और हर खिलाड़ी को इसका पालन करना होता है.’ आईपीएल की ओर से लागू किए गए नए नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी जो नीलामी में अपना नाम दर्ज कराता है और चुने जाने के बाद सीजन शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है, उसे टूर्नामेंट और ऑक्शन में भाग लेने से 2 सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा.

5 मैच 406 रन… शुभमन गिल को आईपीएल से पहले आईसीसी ने दिया बड़ा अवॉर्ड, स्मिथ-फिलिप्स मुंह ताकते रह गए

IPL 2025: उनका अपना तरीका था लेकिन… गौतम गंभीर को रिप्लेस करने वाले दिग्गज का बड़ा बयान

ये लगातार दूसरा सीजन है जब हैरी ब्रुक ने आईपीएल से बाहर होने का फैसला किया है. उन्होंने यह कहते हुए कि उन्हें अपनी नेशनल टीम की प्रतिबद्धताओं के लिए तैयारी करनी है. उन्हें नवंबर में हुई आईपीएल ऑक्शन 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा था. पिछले नीलामी में भी उन्हें दिल्ली ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

हैरी ब्रुक ने इससे पहले आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लेने के बाद का था,’ मैंने आगामी आईपीएल से बाहर होने का बहुत कठिन निर्णय लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं. मुझे क्रिकेट से प्यार है. जब मैं छोटा था, मैंने अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा है, और मुझे इस स्तर पर खेलने का मौका मिलने के लिए बेहद आभारी हूं. यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है, और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं. ऐसा करने के लिए, मुझे अपने करियर के सबसे व्यस्त समय के बाद आराम का समय चाहिए.’

homecricket

‘धोखेबाज’ क्रिकेटर पर बीसीसीआई ने चलाया हंटर, इतने साल नहीं खेल पाएगा आईपीएल

Continue Reading

Sports

23.75 करोड़ का हकदार है वो… केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा, नए नवेले उप कप्तान के बचाव में उतरा

Published

on

Last Updated:

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल ऑक्शन में 23.75 करोड़ के हकदार थे. रहाणे बार बार अय्यर की उंची कीमत पर हो रहे सवाल पर चिढ़ गए. आईपीएल के आगामी सीजन में रहाणे केकेआर की कप्तानी …और पढ़ें

23.75 करोड़ का हकदार है वो...केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा

वेंकटेश अय्यर के बचाव में उतरे कप्तान अजिंक्य रहाणे.

नई दिल्ली. वेंकटेश अय्यर को आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 23.75 की बोली लगाकर खरीदा है. केकेआर ने अय्यर को उप कप्तान बनाया है. वेंकटेश की कीमत को लेकर बार बार लोग सवाल कर रहे हैं. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी इस बारे में जब पूछा गया तो वह चिढ़ गए. रहाणे ने कहा कि वह ‘उस कीमत के हकदार है’. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपना अभ्यास कैंप कोलकाता में लगाया है.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) उस कीमत के हकदार थे. लोग इन सभी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कई मौकों पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए मुझे लगता है कि वह उस कीमत के हकदार हैं.’ आईपीएल 2025 की नीलामी के शुरुआती दौर में रहाणे के नाम पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज को आखिरकार आधार कीमत 1.5 करोड़ रुपये में चुना गया.

BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां

रहाणे को 185 आईपीएल मैचों के अलावा भारत के लिए सभी प्रारूपों को मिलाकर 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. यह 36 साल का खिलाड़ी इस सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज था. उन्होंने 58.62 की शानदार औसत और 164 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. उनके योगदान से मुंबई ने खिताब जीता.

अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहाणे वर्तमान पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य यथासंभव लंबे समय तक खेलना है. मैं इस समय केवल इस विशेष टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता. मैंने यह कई बार कहा है कि मेरा लक्ष्य वर्तमान में रहना है, हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना है. और 100 प्रतिशत से अधिक देना है। मैं कभी अपने अतीत या भविष्य के बारे में नहीं सोचता. मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.’

homecricket

23.75 करोड़ का हकदार है वो…केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा

Continue Reading

TRENDING