Connect with us

Internattional

India-Afghanistan Relations: UNSC में भारत ने तालिबान संग बातचीत और Humanitarian Aid पर दिया बयान

Published

on

Last Updated:

India Afghanistan News: भारत ने UNSC को बताया कि उसने तालिबान शासन के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की है. भारत ने बताया कि वह मानवीय सहायता जारी रखते हुए विकास परियोजनाओं पर विचार करेगा. अफगानिस्तान में स्थि…और पढ़ें

अफगानिस्तान में क्या कर रहा इंडिया? UNSC में भारत ने पूरी दुनिया को बता दिया

अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत ने UNSC में दिया बयान. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • भारत ने UNSC को तालिबान से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की जानकारी दी
  • भारत अफगानिस्तान में मानवीय सहायता और विकास परियोजनाओं पर विचार करेगा
  • भारत अफगानिस्तान में स्थिरता और शांति के प्रयासों में सक्रिय भागीदार है

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को अफगानिस्तान और तालिबान के मुद्दे पर बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी है. भारत ने बताया है कि उसने तालिबान शासन के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है. भारत ने यह भी कहा कि भारतीय लोगों और अफगान लोगों के बीच संबंधों में हमेशा से करीबी रही है. यही ‘विशेष’ संबंध भारत के अफगानिस्तान के साथ मौजूदा जुड़ाव का ‘आधार’ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने सोमवार को अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में यह जानकारी दी. राजदूत हरीश ने बताया कि इस साल की शुरुआत में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दुबई में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की थी. हरीश ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. अफगान पक्ष ने अफगानिस्तान के लोगों के साथ जुड़ने और उनका समर्थन करने के लिए भारतीय नेतृत्व की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.’

उन्होंने कहा, ‘यह निर्णय लिया गया कि भारत, अफगानिस्तान में जारी मानवीय सहायता कार्यक्रमों के अलावा निकट भविष्य में विकास परियोजनाओं में शामिल होने पर विचार करेगा.’ मिस्री और मुत्ताकी के बीच जनवरी में हुई बैठक, 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से भारत और तालिबान के बीच अब तक का सबसे उच्च स्तरीय संपर्क था. हरीश ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ता सदियों पुराना रहा है और अपने पड़ोसी देश के रूप में भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच एक विशेष रिश्ता है जो ‘देश के साथ हमारे वर्तमान जुड़ाव का आधार’ रहा है.

अफगानिस्तान के हालात पर भारत की नजर
हरीश ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और देश में स्थिरता एवं शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. भारतीय दूत ने कहा, ‘हमारा व्यापक दृष्टिकोण अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना और अफगानिस्तान में वास्तविक अधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ढांचे के तहत एक अंतरराष्ट्रीय आम सहमति बनाना है.’ उन्होंने कहा कि दोहा, मॉस्को फॉर्मेट और अन्य मंचों में संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में भारत की भागीदारी ‘अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता और विकास को सुरक्षित करने के हमारे प्रयासों का प्रतिबिंब है.’

भारत ने अफगानिस्तान को अब तक क्या दिया?
भारत ने संयुक्त राष्ट्र संस्था को बताया कि वह स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, खेल और दक्षता विकास के क्षेत्रों में अफगानिस्तान के लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों के साथ काम कर रहा है. वर्ष 2001 से भारत, अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘हमारी विकास साझेदारी में अफगानिस्तान के सभी प्रांतों में फैली 500 से अधिक परियोजनाएं शामिल हैं.’ अगस्त 2021 से अब तक भारत ने देश को 27 टन राहत सामग्री, 50 हजार टन गेहूं, 40 हजार लीटर कीटनाशक और 300 टन से अधिक दवाइयां तथा चिकित्सा उपकरण दिए हैं.

अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि रोजा ओटुनबायेवा ने परिषद को बताया कि यह वास्तविक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे बताएं कि क्या वे चाहते हैं कि अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में फिर से शामिल किया जाए और अगर ऐसा है तो क्या वे आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार हैं? जनवरी में मिस्री और मुत्ताकी के बीच बैठक के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया था कि दोनों पक्षों ने जारी भारतीय मानवीय सहायता कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया. अफगानिस्तान के मंत्री ने अफगानिस्तान के लोगों के साथ जुड़ने और उनका समर्थन करने के लिए भारतीय नेतृत्व की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.

homeworld

अफगानिस्तान में क्या कर रहा इंडिया? UNSC में भारत ने पूरी दुनिया को बता दिया

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

डोनाल्ड ट्रंप का कांग्रेस में भाषण: भारत, चीन और बाइडन पर निशाना.

Published

on

Last Updated:

Donald Trump Speech Fact Check: डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को संबोधित करते हुए भारत-चीन टैरिफ वार, रूस-यूक्रेन युद्ध और पेरिस जलवायु समझौते पर कई दावे किए. सीएनएन ने उनके कई दावों को गलत बताया है.

1, 2, 3... ट्रंप तो झूठों के सरदार निकले, दे रहे थे भाषण, इधर खुल रही थी पोल

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कई झूठे दावे किए.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते पर गलत दावा किया.
  • पनामा नहर में मौतों पर ट्रंप का दावा गलत.
  • ट्रंप ने सोशल सिक्योरिटी पर गलत आंकड़े दिए.

Donald Trump Speech Fact Check: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात में अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीते 44 दिनों के अपने कामकाज के बारे में कई दावे किए. उन्होंने भारत और चीन के साथ टैरिफ वार और रूस-यूक्रेन वार को लेकर कई अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से जो देश जितना टैरिफ लगा रहे हैं उसके खिलाफ अमेरिका भी उतना ही टैरिफ लगाएगा. इस दौरान उन्होंने भारत और चीन का जिक्र किया और कहा कि ये देश अमेरिकी समानों पर 100 फीसदी से अधिक टैरिफ लगा रहे हैं.

इस भाषण में उन्होंने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन की खूब आलोचना की. उन्हें अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति तक कह दिया. उन्होंने यूक्रेन युद्ध को लेकर भी कई बातें कही. उन्होंने कहा कि उनको यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का खत मिला है जिसमें उन्होंने व्यापक शांति के लिए सहमत होने की बात कही है. लेकिन, ट्रंप ने अपने इस भाषण में कई ऐसे दावे किए जिसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अमेरिकी न्यूज संस्थान सीएनएन ने ट्रंप के भाषण के चार अहम बातों को गलत बताया है. फैक्ट चेक के जरिए उनसे इस दावों को गलत बताया है.

पेरिस जलवायु समझौते पर ट्रंप ने गलत दावा किया
ट्रंप ने एक बार फिर पेरिस जलवायु समझौते से हटने का समर्थन करते हुए कहा कि इस समझौते ने अमेरिका पर ट्रिलियन डॉलर का बोझ डाल दिया. जबकि दूसरे देशों को इसके लिए कुछ नहीं देना पड़ा. लेकिन, उनका यह दावा गलत है. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने जलवायु वित्त के लिए सालाना 11.4 अरब डॉलर देने का वादा किया था. लेकिन अमेरिकी कांग्रेस ने बाइडन के तय किए गए लक्ष्य से कम पैसा आवंटित किया. 2022 तक, अमेरिका ने केवल 5.8 अरब डॉलर अंतरराष्ट्रीय जलवायु वित्त के लिए दिए. अमेरिका का जलवायु वित्तीय योगदान कभी भी ट्रिलियन डॉलर तक नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं अमेरिका अकेला नहीं था जो जलवायु वित्त में पीछे था. दूसरे देशों ने भी 100 अरब डॉलर के वैश्विक जलवायु वित्त लक्ष्य को पूरा करने में मुश्किलें महसूस कीं. चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने भी इस लक्ष्य में योगदान दिया. इस लक्ष्य को अब बढ़ाकर 2035 तक 300 अरब डॉलर वार्षिक किया गया है.

पनामा नहर में हुई मौतों पर ट्रंप ने झूठ बोला
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने यह गलत दावा किया कि पनामा नहर के निर्माण में 38,000 अमेरिकियों की मौत हुई थी. पनामा नहर के निर्माण के दौरान करीब 5,600 लोग मारे गए थे. इनमें से अधिकतर श्रमिक अफ्रीकी-कैरेबियाई थे, जैसे बारबाडोस और जमैका से आए हुए. इतिहासकार डेविड मैककलॉघ के अनुसार पनामा नहर के निर्माण में लगभग 350 गोरे अमेरिकी मारे गए थे. सीएनएन ने इस तथ्य का फैक्ट चेक किया है.

100 साल से अधिक उम्र के लोग सोशल सिक्योरिटी का लाभ ले रहे
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया कि 47 लाख लोग जो 100 साल से अधिक उम्र के हैं, अभी भी सोशल सिक्योरिटी का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन, वास्तविकता कुछ और हरै. सोशल सिक्योरिटी प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में केवल 89,000 लोग जो 99 साल या उससे अधिक उम्र के थे, सोशल सिक्योरिटी का लाभ प्राप्त कर रहे थे, न कि लाखों लोग जैसा ट्रंप ने कहा. सोशल सिक्योरिटी प्रशासन के अधिकारी लीलैंड डुडेक ने स्पष्ट किया कि ये आंकड़े उन लोगों के हैं जिनकी मृत्यु की तारीख सोशल सिक्योरिटी रिकॉर्ड में नहीं है. इसका मतलब यह नहीं है कि वे सचमुच लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

ट्रंप का दावा- अंडे की कीमत बाइडन के कारण बढ़ी
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया कि बाइडन ने अंडे की कीमतों को नियंत्रण से बाहर जाने दिया. असल में, अंडे की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण एवियन फ्लू (पक्षी फ्लू) था, जिसकी वजह से पूरे देश में पक्षियों के झुंड को मारने की जरूरत पड़ी. यह कदम बाइडन प्रशासन के दौरान उठाया गया था, लेकिन ट्रंप प्रशासन में भी यह जारी रहा क्योंकि एवियन फ्लू का असर बढ़ता रहा. जब बाइडन ने कार्यभार संभाला था, तब अंडों की कीमत औसतन 1.47 डॉलर थी. जनवरी 2023 तक यह कीमत 4.82 डॉलर तक पहुंच गई थी, यानी 228% की बढ़ोतरी. बाइडन के कार्यकाल के अंत तक, जनवरी 2024 में यह कीमत 4.95 डॉलर तक पहुंच गई थी.

homeworld

1, 2, 3… ट्रंप तो झूठों के सरदार निकले, दे रहे थे भाषण, इधर खुल रही थी पोल

Continue Reading

Internattional

कौन है 13 साल का डीजे डेनियल? जिसे डोनाल्‍ड ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट, संसद में किया ऐलान

Published

on

Last Updated:

DJ Daniel News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 वर्षीय डीजे डेनियल को सीक्रेट सर्विस एजेंट बनाने की घोषणा की. वो अमेरिका के इतिहास में सबसे कम उम्र का एजेंट बन गया है. डीजे को ब्रेन कैंसर था और वह हमेशा…और पढ़ें

कौन है 13 साल का डीजे डेनियल? जिसे ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट

ट्रंप ने ऐलान किया. (AFP)

हाइलाइट्स

  • 13 वर्षीय डीजे डेनियल बने सबसे कम उम्र के सीक्रेट सर्विस एजेंट.
  • डीजे को ब्रेन कैंसर था और उनका पुलिस अधिकारी बनने का सपना था.
  • डोनाल्‍ड ट्रंप ने कांग्रेस में डीजे की नियुक्ति की घोषणा की.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को 13 वर्षीय बच्‍चे “डीजे” डेनियल को यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस का एजेंट बनाने की घोषणा की. यह बच्‍चा दुर्लभ सम्मान पाने वाला अमेरिका के इतिहास का सबसे कम उम्र का व्‍यक्ति बन गया है. यह घोषणा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में ट्रम्प के संबोधन के दौरान की गई. उन्होंने सीक्रेट सर्विस के निदेशक सीन करन को डेनियल को आधिकारिक रूप से नियुक्त करने का निर्देश दिया. ट्रंप ने कहा, “आज रात डीजे, हम आपको सबसे बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं. मैंने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर शॉन करन से कहा है कि आपको आधिकारिक एजेंट बनाएं.”

राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी कांग्रेस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. इस दौरान डीजे डेनियल भी कांग्रेस में मौजूद था, ट्रंप के ऐलान के बाद उसे गोद में उठा लिया गया. डेनियल को 2018 में ब्रेन कैंसर का पता चला था और केवल पांच महीने तक उसके जिंदा रहने की बात कही गई थी. इसके बावजूद वो पिछले छह साल से जिंदा है और कई पुलिस विभागों से मानद मान्यता प्राप्त की है. इस बच्‍चे का सपना पुलिस विभाग में काम करने का था. ट्रम्प ने बच्‍चे की इच्‍छा को देश के सामने पूरा किया. ट्रंप ने कहा कि डीजे हमेशा पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखता था. डॉक्टर ने बताया था कि डीजे के पास सिर्फ पांच महीने का ही समय है. मगर मुश्किलों के बावजूद वह लड़ा और आज इस बात को छह साल बीत गए हैं.

मेलानिया ने स्‍पेशल गेस्‍ट को किया आमंत्रित 
इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को आमंत्रित किया था. जिनमें फायर फाइटर फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी में मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली लैकेन रिले को भी आमंत्रित किया था. ये राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के दौरान कांग्रेस में मौजूद रहे.

छह सप्‍ताह में जमकर काम करने का दावा
ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलते रहने का दावा किया और कहा, “छह हफ्ते पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है. तब से लेकर अब तक, हमने तीव्र गति से बिना रुके काम किया है, ताकि देश के इतिहास का सबसे कामयाब और शानदार दौर लाया जा सके. पिछले 43 दिनों में जो हमने काम किया है वह कई सरकारें कई साल में नहीं कर पाईं. अमेरिका वापस आ गया है. यह तो बस शुरुआत है.”

homeworld

कौन है 13 साल का डीजे डेनियल? जिसे ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट

Continue Reading

Internattional

डोनाल्ड ट्रंप का कांग्रेस संबोधन: ट्रेड वार और यूक्रेन सहायता पर चर्चा

Published

on

Donald Trump address to Congress: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने 44 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धिया गिनाई. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को अमेरिका का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया. इस दौरान चीन, कनाडा, मैक्सिको के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों के साथ शुरू ट्रेड वार पर चर्चा की. ट्रंप अपने संबोधन में यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता को रोकने की भी घोषणा करने वाले हैं.

डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे ट्रूडो, बोले- पुतिन को खुश करने में लगे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को अमेरिकी टैरिफ को बेहद मूर्खतापूर्ण बताया और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू करते हुए रूस को खुश कर रहे हैं. ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कनाडा ट्रंप के 25 प्रतिशत शुल्क के जवाब में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी शुल्क लगाएगा. उन्होंने कहा कि आज अमेरिका ने अपने सबसे करीबी साथी और सहयोगी कनाडा खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू कर दिया. साथ ही, वे रूस के साथ सकारात्मक रूप से काम करने, झूठ बोलने वाले हत्यारे तानाशाह व्लादिमीर पुतिन को खुश करने की बात कर रहे हैं.

Donald Trump Speech: ट्रंप का दावा- पुतिन ने संकेत दिया है कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करना चाहते हैं

Donald Trump Speech: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें रूस से मजबूत संकेत मिले हैं कि वह शांति के लिए तैयार है. साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि उनका देश वार्ता की मेज पर आने और खनिज एवं सुरक्षा संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं यूक्रेन में जारी भीषण संघर्ष को समाप्त कराने के लिए भी अथक प्रयास कर रहा हूं. इस भीषण और क्रूर संघर्ष में लाखों यूक्रेनी और रूसी बेवजह मारे गए या घायल हुए हैं. इसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा है.

Donald Trump Speech: ट्रंप का दावा- अंडे की कीमत बाइडन के कारण बढ़ी

Donald Trump Speech: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया कि बाइडन ने अंडे की कीमतों को नियंत्रण से बाहर जाने दिया. असल में, अंडे की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण एवियन फ्लू (पक्षी फ्लू) था, जिसकी वजह से पूरे देश में पक्षियों के झुंड को मारने की जरूरत पड़ी. यह कदम बाइडन प्रशासन के दौरान उठाया गया था, लेकिन ट्रंप प्रशासन में भी यह जारी रहा क्योंकि एवियन फ्लू का असर बढ़ता रहा. जब बाइडन ने कार्यभार संभाला था, तब अंडों की कीमत औसतन 1.47 डॉलर थी. जनवरी 2023 तक यह कीमत 4.82 डॉलर तक पहुंच गई थी, यानी 228% की बढ़ोतरी. बाइडन के कार्यकाल के अंत तक, जनवरी 2024 में यह कीमत 4.95 डॉलर तक पहुंच गई थी.

Donald Trump Speech: ट्रंप ने पाकिस्तान का धन्यवाद किया, आखिर क्या मामला

Donald Trump Speech: चार साल पहले अफगानिस्तान में जिस शख्स ने अमेरिका को दर्द दिया था, उसे ट्रंप की सरकार ने ढूंढ निकाला है. 2021 काबुल धमाकों के जिम्मेदार आतंकी को अमेरिका ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसकी घोषणा डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में की. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट धमाके के जिम्मेदार आतंकी को अमेरिका ने पकड़ लिया है. उसे अमेरिका लाया जा रहा है. 2021 में हुए इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान को शुक्रिया कहा है. अब सवाल है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का धन्यवाद क्यों किया?

डोनाल्ड ट्रंप का दावा गलत, पेरिस जलवायु समझौते के तहत केवल 5.8 बिलियन डॉलर आवंटित हुए

डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को खरबों डॉलर का नुकसान नहीं हुआ. यह दावा गलत है. पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार संभालने के बाद अंतरराष्ट्रीय जलवायु वित्त पोषण के लिए हर वर्ष 11.4 बिलियन डॉलर का भुगतान करने का वचन दिया था. हालांकि, वैश्विक वित्त लक्ष्य के लिए अमेरिका का योगदान बहुत कम रहा, क्योंकि कांग्रेस ने कम धन आवंटित किया. बाइडेन के विदेश विभाग ने घोषणा की कि उसने 2022 तक अंतरराष्ट्रीय जलवायु वित्त पोषण के लिए 5.8 बिलियन डॉलर आवंटित किए हैं. अमेरिकी जलवायु वित्त योगदान कभी भी खरबों डॉलर तक नहीं पहुंचा है.

Donald Trump address to Congress: ट्रंप ने की घोषणा- जेलेंस्की व्यापक शांति के लिए तैयार

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में इसकी पुष्टि की कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन्हें पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने व्यापक शांति के लिए तैयार रहने की बात कही है. जेलेंस्की ने इस पत्र में कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में यूक्रेन शांति को राजी है. अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने 350 बिलियन डॉलर यूक्रेन में खर्च किया, जबकि यूरोप ने 100 बिलियन डॉलर खर्च किया. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में लाखों लोगों की मौत को रोकने के लिए काम कर रहे हैं.

Donald Trump address to Congress: भारत हम पर ज्यादा टैरिफ चार्ज करता है

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल से जो देश जितना टैरिफ लगाएगा हम उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं चाहता था एक अप्रैल से करूं, लेकिन एक अप्रैल से नहीं किया क्यों एक अप्रैल ‘अप्रैल फूल’ डे है. उन्होंने भारत का नाम लेकर कहा कि भारत हम पर ज्यादा टैरिफ चार्ज करता है. वह कई चीजों पर 100 फीसदी से अधिक टैरिफ चार्ज करता है.

Donald Trump address to Congress: हम ब्यूरोक्रेसी को अमेरिका में कम करेंगे, और असल लोकतंत्र की बहाली करेंगे

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि हम ब्यूरोक्रेसी को अमेरिका में कम करेंगे, और असल लोकतंत्र की बहाली करेंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्टेड ब्यूरोक्रेट का वक्त अमेरिका में खत्म हो गया है. अमेरिकी नागरिकता खरीदने के लिए 5 मिलियन डॉलर देने होगा दुनिया के लोगो को. बाइडन के फालतू सरकारी खर्च को कम करने के लिए एलन मस्क कम कर रहे हैं.

Donald Trump address to Congress: यूक्रेन के साथ संभावित मिनरल डील को लेकर ट्रंप ने कही ये बात

Donald Trump address to Congress: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महत्वपूर्ण और दुर्लभ खनिजों के घरेलू उत्पादन की योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत में, मैं अमेरिका में महत्वपूर्ण खनिज और दुर्लभ पृथ्वी तत्वों के उत्पादन को नाटकीय रूप से बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाऊंगा. उनकी इस घोषणा को यूक्रेन के साथ संभावित मिनरल डील से देखकर देखा जा रहा है. ग्रेफाइट, लिथियम, यूरेनियम और 17 रासायनिक तत्व जिन्हें रेयर अर्थ कहा जाता है, आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वच्छ ऊर्जा तकनीक, जैसे पवन टर्बाइन, ऊर्जा नेटवर्क और इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ कुछ हथियार प्रणालियों के उत्पादन के लिए आवश्यक हैं.

Donald Trump address to Congress: मैंने 100 एक्जीक्यूटिव आदेश पर हस्ताक्षर किए

Donald Trump address to Congress: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले छह हफ्ते में मैंने 100 एक्जीक्यूटिव आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. अवैध सीमा क्रॉसिंग के खिलाफ मैंने दक्षिणी सीमाओं पर राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित किया. हर एक नए कानून बनने पर मैंने 10 पुराने कानून खत्म करने का आदेश दिया हैं. मैंने मैक्सिको की खाड़ी को अमेरिकी खाड़ी नाम दिया है. अमेरिका में फ्री स्पीच की वापसी हुई है, सरकारी सेंसरशिप को मैंने खत्म किया है.

Donald Trump address to Congress: अमेरिका के सपने को कोई नहीं रोक सकता, बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति थे

Donald Trump address to Congress: अमेरिका के अच्छे दिन शुरू

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि छह सप्ताह पहले जब उन्होंने कैपिटोल में प्रवेश किया तो अमेरिका से सुनहरे दिनों की शुरुआत हो गई. इसके बाद कई अहम फैसले लिए गए. अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Donald Trump Address Live: डोनाल्ड ट्रंप का भाषण शुूरू, होने वाली हैं कई अहम घोषणाएं

Donald Trump Address Live: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भाषण शुरू हो गया है. राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद यह उनका पहला भाषण है. इस दौरान वह कई अहम घोषणाएं करने वाले हैं.

जस्टिन ट्रूडो ने दी धमकी- अमेरिका के सामने कभी नहीं झुकेगा कनाडा

इस बीच कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि अमेरिका ने हमारे साथ ट्रेड वार शुरू कर दिया है. उस कनाडा के खिलाफ जो उसका सबसे करीबी साझेदार था और सहयोगी था. हम उसके सबसे करीबी मित्र हैं. लेकिन, कनाडा भी अब चुप नहीं बैठेगा. हम इस जंग से पीछे नहीं हटेंगे. खासकर तब जब हमारे देश के भविष्य की बात हो.

Donald Trump address to Congress: वाइट हाउस में मौजूद रहेंगे एलन मस्क

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान उनके सबसे खास करीबी एलन मस्क वाइट हाउस के गेस्ट बॉक्स में मौजूद रहेंगे. इस वक्त मस्क राष्ट्रपति के सबसे करीबी लोगों में शामिल हैं. वह ट्रंप प्रशासन में सबसे प्रभावी व्यक्ति माने जाते हैं. हालांकि उनके कामकाज पर अमेरिका में विवाद भी हो रहा है.

Donald Trump Address Live: यूक्रेन के साथ मिनरिल डील की घोषणा कर सकते हैं ट्रंप

Donald Trump Address Live: अमेरिकी राष्ट्रपति अपने संबोधन में यूक्रेन के साथ मिनरल डील की घोषणा कर सकते हैं. बीते दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के अमेरिका दौरे के दौरान हुई खटपट के बीच यह डील काफी अहम मानी जा रही है. जेलेंस्की ने शुरू में बिना सुरक्षा गारंटी ऐसी कोई डील नहीं करने की बात कही थी. हालांकि बाद में जेलेंस्के के तेवर नरम पड़ गए हैं.

Continue Reading

TRENDING