Connect with us

Internattional

Houthi Missile Attack On US Navy Ship: America vs Houthi अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर किए हवाई हमले बदले में USS Truman पर दागी मिसाइलें

Published

on

Last Updated:

US Yemen Attack: अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों पर हवाई हमले किए, जिसके जवाब में हूतियों ने USS हैरी एस. ट्रूमैन पर मिसाइल दागने का दावा किया. अमेरिका ने चेतावनी दी कि हूतियों की हमले करने की क्षमता खत्म हो…और पढ़ें

लाल सागर में शुरू हो गई जंग, US नेवी के जहाजों पर हूती विद्रोहियों का हमला

हूती विद्रोहियों का दावा है कि उन्होंने अमेरिकी नेवी के जहाजों पर हमला किया. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों पर हवाई हमले किए
  • हूतियों ने USS हैरी एस. ट्रूमैन पर मिसाइल दागने का दावा किया
  • अमेरिका ने हूतियों की हमले की क्षमता खत्म करने की चेतावनी दी

वॉशिंगटन: अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. शनिवार को हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमला किया. इस हमले के एक दिन बाद हूतियों ने दावा किया है कि उन्होंने इस हमले का बदला अमेरिका से लिया है. हूती विद्रोहियों का दावा है कि उसने अमेरिकी विमानवाहक पोत USS हैरी एस ट्रूमैन और उसके साथ तैनात युद्धपोतों पर हमला कर दिया है. ये सभी जहाज लाल सागर में तैनात हैं. हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने हमले के लिए 18 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, ऐसे में यह साफ नहीं है कि क्या हूतियों की मिसाइल अमेरिकी जहाजों को लगी या नहीं. हालांकि सेंट्रल कमांड ने एक वीडियो शेयर कर यह जरूर कहा कि हूतियों पर हमले जारी हैं.

हूती प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याहया सरी ने कहा कि यह हमला यमन में उनके इलाकों पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक का जवाब था. राजधानी सना और सऊदी अरब की सीमा से लगे सादा प्रांत पर अमेरिका ने बम बरसाए. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर 47 से ज्यादा हवाई हमले किए गए थे. सरी ने चेतावनी दी कि हमारे देश पर हमले के जवाब में लाल सागर और अरब सागर में सभी अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

टोरंटो डेल्टा एयरलाइंस प्लेन क्रैश: सभी 80 लोग कैसे सुरक्षित बच गए?

Published

on

Last Updated:

Toronto Delta Airline Plane Crash: टोरंटो एयरपोर्ट पर क्रैश हो चुके डेल्‍टा एयरलाइंस के प्‍लेन से निकल रहे पैसेंजर को देखकर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि वह जीवित कैसे बच गए. पांच प्‍वाइंट में समझें कि इतने भ…और पढ़ें

नहीं हो रहा था यकीन, जीवित हैं या फिर भूत, क्‍या है 80 जिंदगियों का सच?

हाइलाइट्स

  • टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हुआ.
  • सभी 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर सुरक्षित बच गए.
  • प्लेन का डिजाइन और सर्द मौसम ने जान बचाने में मदद की.

Toronto Delta Airline Plane Crash: किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि फ्लाइट से निकल रहे लोग जीवित हैं या फिर उनका भूत है. तब से लेकर अब तक हर कोई क्रैश के दौरान प्‍लेन में मौजूद 80 जिंदगियों का सच जानने के लिए बेकरार है. इन 80 जिंदगियों में 76 पैसेंजर और 4 क्रू-मेंबर शामिल है. जी हां, यहां पर बात टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्‍टा एयरलाइंस के प्‍लेन क्रैश की बात हो रही है.

दरअसल, 18 दिसंबर की दोपहर टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी बर्फबारी हुई थी. जिसके चलते रनवे पर भारी तादाद में बर्फ इकट्ठा थी. दोपहर करीब सवा दो बजे डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई. रनवे पर बर्फ की वजह से फिसलन होने चलते प्‍लेन फिसल गया और देखते ही देखते वह आग के गोले में तब्‍दील हो गया. अगले कुछ सेकेंडों में प्‍लेन 180 डिग्री में पटल गया.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली या नोएडा एयरपोर्ट: NCR वाले कहां से पकड़ेंगे फ्लाइट, होने वाला है यह बड़ा फैसला, DIAL ने दिया यह प्रस्‍ताव … Airport News: आने वाले समय में एनसीआर के वाशिंदों को फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट जाना होगा या फिर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट. यह फैसला अब दो लोगों के हाथों में है. पहला ऐरा और दूसरा खुद पैसेंजर. क्‍या है पूरा मसला, समझने के लिए क्लिक करें.

इसके बाद, उठे धुंए के गुबार में प्‍लेन पूरी तरह से खो गया. कुछ ही पलों के अंतराल में फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और पानी की बौछार एयरक्राफ्ट पर शुरू हो गई. इसके बाद, एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने जो देखा, उस पर उन्‍हें एक बारगी भरोसा नहीं हुआ. दरअसल, धुएं का गुबार शांत होते ही प्‍लेन के इमरजेंसी गेट खुले और एक-एक कर पैसेंजर ने बाहर आना शुरू कर दिया. पैसेंजर को बाहर आते देख किसी ने प्रतिक्रिया भी दी, ये पैसेंजर हैं या उनका भूत.

खैर, इस प्‍लेन में सवार सभी 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर प्‍लेन से जीवित बाहर आ गए. इतने भयंकर हादसे में किसी की भी जान नहीं गई, यह बात किसी को भी हजम नहीं हो रही थी. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इतने भयंकर हादसे के बावजूद प्‍लेन में मौजूद सभी मुसाफिर कैसे सुरक्षित बच गए.

यह भी पढ़ें: मेरे पेट में है ‘नाजायज…’ विदेशी महिला की बात सुन चकराया इंटेलिजेंस अफसर का माथा, भागे-भागे पहुंचे अस्‍पताल… मुंबई एयरपोर्ट पहुंची विदेशी महिला ने इंटेलिजेंस अफसर के कानों एक ऐसी बात कही कि उसका माथा चकरा गया. इंटेलिजेंस अफसर आनन फानन महिला को लेकर अस्‍पताल पहुंचे. जहां ऐसा खुलासा हुआ, जिसे जानकार सभी भौचक्‍के रह गए. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

  • प्‍लेन का डिजाइन: सभी पैसेंजर का जीवन बचाने में सबसे अधिक मददगार प्‍लेन का डिजाइन था. दरअसल, हादसे का शिकार हुआ प्‍लेन मित्सुबिशी CRJ-900LR था. इस प्‍लेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इंजन और विंग अलग-अलग हैं. इस प्‍लेन के इंजन विंग में ना होकर प्‍लेन के आखिरी हिस्‍से में हैं. साथ ही, इंजन की पोजीशन विंग से बहुत ऊपर है.
  • फ्यूल टैंक तक नहीं पहुंची आग: टचडाउन के तुरंत बाद प्‍लेन के इंजन में भयंकर आग लग गई थी. इसके बाद, साथ ही, प्‍लेन फिसलने के बाद पलट गया था और उसके विंग टूट कर अलग हो गए थे. चूंकि इंजन प्‍लेन के आखिरी हिस्‍से में था और फ्यूल टैंक विंग में. लिहाजा, आग और फ्यूल के बीच में संपर्क नहीं हो पाया और बड़ा हादसा टल गया. ‍
  • सीट बेल्‍ट बनी जीवन रक्षक: लैंडिंग के दौरान सभी पैसेंजर की सीट बेल्‍ट बंधी हुई थी. जिसके चलते प्‍लेन पलटने पर पैसेंजर छत पर गिरने की बजाय सीट पर ही उल्‍टे लटक गए. जिसके चलते उन्‍हें गंभीर चोंट नहीं आई. सीट बेल्‍ट न होने पर सिर और गर्दन की हड्डी में लगी चोंट पैसेंजर की मौत का कारण बन सकती थी.
  • 16-डी डिस्‍क्‍लेरेशन सीट्स: मित्सुबिशी CRJ-900LR एयरक्राफ्ट की सीट्स का 16-डी डिस्‍क्‍लेरेशन टेस्‍ट सर्टिफाइड हैं. इन सीट्स की खासियत हैं कि वह तेज शॉक को एब्‍जार्व कर सकती है. शायद यही वजह है कि क्रैश के चलते पैदा हुए शॉक को सीट ने एब्‍जार्व कर लिया था और वह पैसेंजर के लिए जीवन रक्षक बन गईं;
  • बर्फ और सर्द मौसम: भले ही हादसे की वजह बर्फ हो, लेकिन पैसेंजर की जान बचाने में बर्फ और सर्द मौसम खास मददगार रहे. बर्फ और सर्द मौसम की वजह से आग नहीं भड़की और वह विंग पर बने फ्यूल टैंक तक नहीं पहुंच पाई.
homenation

नहीं हो रहा था यकीन, जीवित हैं या फिर भूत, क्‍या है 80 जिंदगियों का सच?

Continue Reading

Internattional

पांच औरतों के साथ बांटती है प्यार, एक छत के नीचे रहती हैं सौतनें, बताया जलन रोकने का रामबाण तरीका!

Published

on

Last Updated:

एक महिला ने खुलासा किया है कि उसके प्रेमी की पांच अन्य प्रेमिकाएं हैं. ऐसे में उसे अपना प्यार बांटना पड़ता है. इतना ही नहीं, सभी प्रेमिकाएं एक ही छत के नीचे रहती हैं. महिला ने जलन से बचने का रामबाण तरीका भी बता…और पढ़ें

5 औरतों संग बांटती है प्यार, एक घर में रहती हैं सभी, बताया जलन रोकने का तरीका!

अपनी प्रेमिकाओं के साथ आर्थर (Photo- Instagram)

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनका एक से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध है. इनमें कुछ लोगों ने अपनी सभी प्रेमिकाओं से शादी कर ली तो कुछ आज भी बगैर शादी के साथ रहते हैं. लेकिन एक से ज्यादा महिलाओं या पुरुषों के साथ रहने वाले लोगों को देखकर अक्सर मन में उलझन होती है कि जब अकेले पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका में छोटी-मोटी बातों पर बहस होती है तो कोई कैसे एक से ज्यादा पार्टनर के साथ रहता होगा? लेकिन इस सवाल का जवाब 27 साल की एक महिला ने दिया है, जो अपने प्रेमी का प्यार पांच अन्य औरतों के साथ बांटती है. इस महिला ने बताया है कि एक छत के नीचे वो कैसे शांति से सौतनों के साथ रहती है, उसकी लाइफ घर के अंदर कैसी है, जिसमें झगड़ा और छोटी-मोटी झिक-झिक से बचना है, जिसे वो खुद पसंद नहीं करती. इस महिला ने दूसरी औरतों से जलन से बचने का रामबाण तरीका भी बताया है.

इस महिला का नाम एमिली सूजा है और उनके बॉयफ्रेंड ब्राजील के रहने वाले आर्थर ओ उर्सो हैं. एमिली जब अपने बॉयफ्रेंड आर्थर ओ उर्सो के प्यार में पड़ीं, तब वो पहले से शादीशुदा थे. एमिली की उम्र उस दौरान 23 साल थी, जबकि आर्थर 33 साल के थे. एमिली ने बताया कि आर्थर के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद मैं उनकी पत्नी 27 वर्षीया लुआना कजाकी के साथ तिकड़ी का हिस्सा बन गई. लेकिन जल्द ही हमारे रिश्ते में और लोग जुड़ते चले गए. एमेली और लुआना के अलावा, आर्थर की अन्य प्रेमिकाओं में 24 साल की वाल्क्विरिया, 25 साल की डेमियाना और 28 वर्षीय कार्ला शामिल हैं. इसके अलावा आर्थर की एक और गर्लफ्रेंड भी थी, जो अलग हो गई. लेकिन ये मामला इतने पर ही नहीं रुका. कुल 9 महिलाएं हमारी जिंदगी में आईं.

Woman Shares Husband with other, Man with Six Wives, Woman Share Husband, Emelly Souza, Arthur O Urso, Woman Shares love of Husband, 6 patniyon ka pati, Man with Six Girlfriend, man with 9 wives, polygamist, Woman Shares Boyfriend with other, love mansion, Man with more wives, Polygamy, world news, World news hindi

अपने प्रेमी आर्थर के साथ एमिली सूजा. (Photo- Instagram)

एमिली ने कहा कि पहले तो मुझे उलझन महसूस हुई और जलन भी होने लगी, लेकिन बाद में मुझे इसकी आदत पड़ गई. हमारे बीच शुरू में छोटी-छोटी बातों पर लड़ाईयां भी होती थीं. लेकिन बाद में मैं इन सब चीजों से बचने लगी. एमिली ने जलन से बचने का रामबाण उपाय भी बताया. एमिली ने कहा कि मैं सभी से विनम्रता से पेश आती हूं. मेरा सभी के साथ अच्छा रिश्ता है, बस एक को छोड़कर. लेकिन मैं उससे दूरी बना चुकी हूं. साथ ही आर्थर सभी महिलाओं के साथ अलग-अलग समय देते हैं. वो हर रात को हममें से किसी एक के साथ ही रहते हैं. लेकिन कई बार वो हम सभी के साथ इकट्ठा भी रहते हैं. इतना ही नहीं, आर्थर को हम सभी की पसंद-नापसंद की चीजों के बारे में पता है. कई बार तो हैरानी होती है कि वो ये सब कैसे जानता है. कभी आर्थर की नौ प्रेमिकाएं थीं, लेकिन अब कुल 5 ही हैं.

एमिली अपने रिश्ते में सुरक्षित महसूस करती है और अब उसे नए लोगों के प्रेम संबंध में शामिल होने से कोई परेशानी नहीं है – लेकिन वह अपनी बात कहने से भी नहीं डरती. एमिली ने आगे कहा कि आर्थर की जिंदगी में आई नई महिलाओं को मैं असुरक्षित महसूस नहीं कराती. जितना ज्यादा हो सके, उन्हें मैं अपने पार्टनर के साथ रहने देती हूं. इससे हमारे बीच भी आर्थर को पाने के लिए स्पर्धा नहीं होती और हम साथ-साथ एक छत के नीचे खुशी से रहते हैं. बता दें कि आर्थर यूं तो अपने सारी प्रेमिकाओं को बीवी का दर्जा देते हैं. लेकिन कानूनी रुप से उनकी एकमात्र पत्नी लुआना कजाकी ही हैं. आर्थर ने कहा कि शुरू में तो उन्हें पता नहीं था, लेकिन जब मीडिया में मेरी बीवियों के बारे में पता चला तो वे अन्य सभी की तरह भ्रमित और जिज्ञासु थीं, लेकिन उन्होंने मेरे जीवन में हस्तक्षेप नहीं किया या इसके बारे में कुछ नहीं कहा – उन्होंने बस इसे स्वीकार कर लिया.

homeajab-gajab

5 औरतों संग बांटती है प्यार, एक घर में रहती हैं सभी, बताया जलन रोकने का तरीका!

Continue Reading

Internattional

Sunita Williams NASA Return News: 9 महीने बाद ISS से धरती पर लौटेंगे Sunita Williams और Wilmore

Published

on

Last Updated:

NASA Sunita Williams Return: नासा ने पुष्टि की कि नौ महीने से ISS पर फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटेंगे. वे स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से वापस आएंगे. नासा इ…और पढ़ें

स्पेस से सीधे समुद्र में पहुंचेंगी सुनीता विलियम्स, 9 महीने बाद ऐसे होगी वापसी

सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष यान समुद्र में उतरेगा. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स 19 मार्च को लौटेंगे
  • स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से वापसी करेंगे
  • नासा इस प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट करेगा

न्यूयॉर्क: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नौ महीने से फंसे दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर नासा ने पुष्टि की है कि वे मंगलवार की शाम पृथ्वी पर लौट आएंगे. बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स एक अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी कॉस्मोनॉट के साथ स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से वापस आएंगे. ये अंतरिक्ष यान रविवार सुबह ISS पर पहुंचा था. नासा ने रविवार शाम को कहा कि इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी मंगलवार को फ्लोरिडा तट पर समुद्र में उतरने का समय शाम 5:57 बजे (भारतीय समयानुसार 19 मार्च की सुबह 3:30 बजे) होगी. पहले यह वापसी बुधवार से पहले नहीं होने जा रही थी.

विल्मोर और विलियम्स जून 2024 से ISS पर हैं. वे बोइंग स्टारलाइनर यान के पहले मानवयुक्त परीक्षण उड़ान में गए थे, लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह सुरक्षित वापसी के लिए अनुपयुक्त हो गया. नासा ने बताया कि इस वापसी का समय इस तरह तय किया गया है कि ISS के दल अपना काम पूरा करने का समय मिल जाए और साथ ही सप्ताह के अंत में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए लचीलापन बना रहे.

कब देख सकेंगे लाइव
नासा ने कहा है कि वो स्पेसएक्स क्रू-9 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटने का सीधा प्रसारण करेगा. ये प्रसारण 17 मार्च की रात 10:45 बजे (अमेरिका के समय के अनुसार) से शुरू होगा. भारत में ये समय लगभग 18 मार्च की सुबह 8:30 बजे होगा. नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल में वापस आएंगे. यह यात्रा विलमोर और विलियम्स के लिए राहत लेकर आएगी, जो कुछ दिनों की यात्रा के लिए गए थे, लेकिन नौ महीने तक फंसे रह गए.

अंतरिक्ष में भेजना पड़ा सामान
बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष स्टेशन में रहना, आम तौर पर छह महीने के रहने से ज्यादा था, लेकिन यह अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो के 2023 में बनाए 371 दिन के रिकॉर्ड और रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी पॉलाकोव के मीर स्टेशन पर बनाए 437 दिन के विश्व रिकॉर्ड से कम था. इतनी लंबी अवधि तक परिवार से दूर रहने के कारण इस मिशन ने काफी ध्यान आकर्षित किया. लंबे प्रवास के कारण इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अतिरिक्त कपड़े और व्यक्तिगत देखभाल के सामान भेजने पड़े, क्योंकि वे इतनी लंबी यात्रा के लिए पर्याप्त सामान लेकर नहीं गए थे.

homeworld

स्पेस से सीधे समुद्र में पहुंचेंगी सुनीता विलियम्स, 9 महीने बाद ऐसे होगी वापसी

Continue Reading

TRENDING