Connect with us

Tech

Have you tried such 50 plus unique variety of chocolates 

Published

on

Last Updated:

स्टॉल संचालक लाढ़ी सिंह ने कहा कि करनाल रेलवे स्टेशन के पास एक स्टाल लगाते हैं. यह काम कुछ ही समय पहले शुरू किया है, जिसमें उन्हें काफी प्रॉफिट हो रहा है. चॉकलेट खरीदने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं.

X

करनाल

करनाल के इस युवक ने शुरू किया चॉकलेट का व्यापार

मुकुल सतीजा/करनालःआपने कभी सुना है कि किसी को मीठा खाने का शौक हो लेकिन चॉकलेट न पसंद हो या नहीं ना?, आखिर ये चीज ही ऐसी है जिसका हर कोई दीवाना है. बच्चे हों या बड़े हर कोई इसे खाना पसंद करता है. आज मार्केट में अलग-अलग टाइप की चॉकलेट्स मौजूद हैं, जिन्हें लोग बड़े चाव से खाते हैं. यही नहीं, हर किसी को अपने टेस्ट के मुताबिक किसी खास तरह की चॉकलेट ही पसंद आती है.

आपको बता दें कि करनाल में लाढ़ी सिंह ख़ुद की बनी चॉकलेट बेचते हैं, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मिलकर लगभग 50 से ज्यादा प्रकार की चॉकलेट बनाते है. जैसे की राजभोग, पान, क़ुल्फ़ी, रबड़ी, स्ट्रॉबेरी आदि. लाढ़ी सिंह ने कहा कि करनाल रेलवे स्टेशन के पास एक स्टाल लगाते हैं. यह काम कुछ ही समय पहले शुरू किया है, जिसमें उन्हें काफी प्रॉफिट हो रहा है. चॉकलेट खरीदने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई भी उनसे एक बार चॉकलेट लेकर जाता है, तो वह उनके पास बार बार आता है.

50 से ज्यादा प्रकार की चॉकलेट
लाढ़ी सिंह ने आगे बताया कि अपने दोस्त अंकित जैन के साथ चॉकलेट का व्यापार मिलकर करते है. इससे पहले उन्होंने चॉकलेट का एक स्टॉल कुरुक्षेत्र में गीता ज्यंती पर भी लगाया था और वहां पर भी लोगों ने इनकी चॉकलेट को काफ़ी ज़्यादा पसंद किया. उन्होंने कहा कि पहले वह 10 से 15 तरह की चॉकलेट की वैरायटी बनाते थे और जब उन्हें अच्छा परिणाम मिला. इसके बाद उन्होंने और ज़्यादा वैरायटी भी बनाना शुरू किया. लाढ़ी सिंह ने बताया कि वह 50 से ज़्यादा क़िस्म की चॉकलेट बनाते हैं और यह उसे ऑनलाइन अपनी वेबसाइट www.chocolatevenue.com पर भी बेचा करते हैं.

homeharyana

चॉकलेट बेचकर किया चमत्कार, 50 तरह की वैरायटी, आमदनी इतनी कि लोग कर रहे तारीफ

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tech

अब आएगा मजा… पेट्रोल बाइक भी बन जाएगी इलेक्ट्रिक, 2 भाइयों ने ईजाद की धांसू किट, कीमत भी मामूली – Petrol bike will also become electric 2 brothers have invented a kit

Published

on

Last Updated:

इस किट की कमर्शियल प्रोडक्शन जनवरी यां फ़रवरी में होगी. लेकिन आप इस किट को इनकी वेबसाइट www.kgvl.in पर जाकर अभी भी ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के 15 दिन बाद ही आपको यह किट उपलब्ध हो जाएगी.

X

इस

इस किट को 5 एम्पियर के इलेक्ट्रिक स्विच से चार्ज करेंगे तो यह 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जाएगी

गौहर/दिल्ली: इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के लिए दुनिया भर में होड़ लगी है. लेकिन इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी होने के बाद भी इन गाड़ियों को बनाते वक्त या उसके बाद भी इनमें कई तरह की खामियां निकल आती हैं. साथ ही ये गाड़ियां काफी महंगी भी होती है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों में पेट्रोल से चलाने का कोई विकल्प नहीं होता. ऐसे में कई लोग इसे खरीदने से कतराते हैं. लेकिन अब लोगों को ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल दिल्ली के दो भाइयों ने ऐसी टेक्नॉलॉजी का ईजाद किया है कि अब आप अपनी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट कर सकते हैं और वो कम बजट में. इन दोनों भाइयों का नाम है डॉक्टर उत्तम सिंघल और पुरुषोत्तम सिंगल.

उत्तम ने बताया कि यह इन्वेंशन अपनी एक कंपनी करिश्मा ग्लोबल वेंचर्स के कुछ लोगों के साथ मिलकर किया है. इस पूरे आइडिया के पीछे उनके भाई पुरुषोत्तम का दिमाग था. उन्होंने बताया कि इस आईडिया पर काम जनवरी 2022 से शुरू किया था. उन्होंने बताया कि यह किट आप किसी भी बाइक पर उसके इंजन को छेड़े बिना फिट कर सकते हैं. इस किट के द्वारा पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यदि किसी वजह से आपकी इलेक्ट्रिक किट की बैटरी खत्म हो जाती है. तो आप इसके पेट्रोल इंजन को उसी वक्त स्टार्ट करके इस बाइक को चलाना शुरु कर सकते हैं.

क्या हैं इस हाइब्रिड किट के कॉम्पोनेंट
पुरुषोत्तम ने बताया कि यह हाइब्रिड किट किसी भी तरह की बाइक के साथ लगाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस हाइब्रिड किट में कई तरह के कॉम्पोनेंट्स हैं. जैसे- मोटर, कंट्रोलर और बैटरी जिसे मिलकर यह पूरी किट बनती है. उन्होंने बताया कि इस किट में उन्होंने तीन तरह के मोड रखे हैं. जिसमें इसे इको मोड पर चलाते हैं, तो आपकी बाइक 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. अगर आप इसे नॉर्मल मोड पर चलाते हैं, तो आपकी बाइक 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी और यदि आप इसे स्पोर्ट्स मोड़ पर चलाते हैं, तो आपकी बाइक 80 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. उन्होंने बताया कि इस किट को लगाकर आप अपनी बाइक में फ्रंट और रिवर्स गियर जैसे फीचर्स भी ऐड कर सकते हैं. इस किट की एक खासियत यह भी है, कि इसे आप अपनी बाइक से कभी भी हटा सकते हैं.

एक बार चार्ज के बाद कितना चलेगी
पुरुषोत्तम ने बताया कि यह हाइब्रिड किट आपके घर की डोमेस्टिक पावर से ही चार्ज हो जाती है.  अगर आप इस किट को 5 एम्पियर के इलेक्ट्रिक स्विच से चार्ज करेंगे तो यह 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जाएगी और अगर आप इसे 15 एम्पियर के इलेक्ट्रिक स्विच से चार्ज करेंगे, तो यह 2 से 3 घंटे में चार्ज हो जाएगी. एक बार फुल बैटरी चार्ज होने के बाद यह यह किट आपकी बाइक को 80 से 100 किलोमीटर तक चला देगी.

क्या है कीमत?
इस किट की कीमत के बारे में उत्तम ने बताया कि आपको यह किट दो वेरिएंट में मिलेगी. जिसमें एक की कीमत 44,000 होगी और दूसरी की कीमत 48,000 होगी.

कमर्शियल प्रोडक्शन, जापान और पेटेंट
उत्तम ने बताया कि इस किट का हर तरह से ट्रायल हो चुका है, और इस किट की कमर्शियल प्रोडक्शन जनवरी यां फ़रवरी में होगी. लेकिन आप इस किट को इनकी वेबसाइट www.kgvl.in पर जाकर अभी भी ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के 15 दिन बाद ही आपको यह किट उपलब्ध हो जाएगी. जिसे इंस्टॉल करने में ही आपकी मदद भी करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि जापान के निवेशकों ने भी इस किट में निवेश किया है. जो कि उनके लिए और पूरे देश के लिए काफी गर्व की बात है. उत्तम ने यह भी बताया कि इस किट का पेटेंट भी उनकी कंपनी के नाम पर हो चुका है.

homeauto

पेट्रोल बाइक भी बन जाएगी इलेक्ट्रिक, 2 भाइयों ने ईजाद की धांसू किट

Continue Reading

Tech

साइकिल का नया अवतार! पैडल से नहीं पेट्रोल से चलेगी, एक लीटर में 70 KM एवरेज, देखकर घूम जाएगा दिमाग

Published

on

Last Updated:

11वीं तक पढ़ाई करने वाले तनवीर ने बताया कि साइकिल में मोटर लगाना तो आसान था, लेकिन इसके बाद इसका एलाइनमेंट मिलाना, शॉकर बनाना, फ्यूल टैंक बनाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

X

 मोटर

 मोटर लगी साइकिल के साथ तनवीर

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: इन दिनों देश में बात लूना की हो रही है. एक कंपनी लूना को नए अवतार में लेकर आ रही है. वहीं, कोडरमा के एक होनहार ने साइकिल को नया अवतार दिया है. खास बात ये कि इस शख्स के पास न ही कोई कंपनी है और न कोई सुविधा. इसने तो कबड़ा के जुगाड़ से कमाल कर दिया है.

साइकिल के इस अवतार को देखने वाला हर कोई चौंक जाता है. कोडरमा के छतरबर निवासी बाइक मैकेनिक तनवीर ने कबाड़ में बिकने जा रहे बाइक पार्ट्स का इस्तेमाल कर मोटर वाली साइकिल का निर्माण किया है. बताया कि इसमें करीब 4 महीने लगे.

सतबीर ने बताया कि घर में पड़ी एक पुरानी मोटरसाइकिल को घरवाले कबाड़ में बेच रहे थे. जब उसकी नजर इस पर पड़ी तो उसने इसे बेचने से मना कर दिया. इसके बाद मोटरसाइकिल के इंजन की मरम्मत करने के बाद साइकिल में फिट कर दिया. यह पहली साइकिल होगी जिसमें साइलेंसर भी लगा है.

अलग से नहीं है फ्यूल टैंक
तनवीर ने बताया कि इन चार महीने में वह खाना खाने के बाद अपने इस नए इनोवेशन पर दिनभर लगे रहते. मोटर लगी साइकिल में इस्तेमाल हुए कई सामान उन्हें शहर के बाहर से लाने पड़े तो कुछ को ऑनलाइन भी आर्डर किया. 11वीं तक पढ़ाई करने वाले तनवीर ने बताया कि साइकिल में मोटर लगाना तो आसान था, लेकिन इसके बाद इसका एलाइनमेंट मिलाना, शॉकर बनाना, फ्यूल टैंक बनाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बताया कि साइकिल में अलग से कोई फ्यूल टैंक नहीं जोड़ा गया है, बल्कि इसके चेचिस को ही फ्यूल टैंक बना दिया है. जिसकी क्षमता करीब 2 लीटर है.

बैटरी से चलने वाली साइकिल पर कर रहे काम
तनवीर ने बताया कि मोटर लगी साइकिल को बनाने में करीब 45 हज़ार रुपये खर्च हुए हैं. एक लीटर पेट्रोल में उनकी यह साइकिल 70 किलोमीटर तय करती है. बताया कि सिंगल सीटर इस मोटर लगी साइकिल में लोग 100 किलो तक के समान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं. बताया कि अब वह मोटर लगी बैटरी वाली साइकिल के डिजाइन पर काम कर रहे हैं.

homebusiness

साइकिल का नया अवतार! पैडल से नहीं पेट्रोल से चलेगी, एक लीटर में 70 KM एवरेज

Continue Reading

Tech

एक आइडिया ने बदली किस्मत, पांच लाख से शुरू किया ये स्टार्टअप… अब कर रहे हैं करोड़ों की कमाई

Published

on

Last Updated:

Success Story: आयुष ने बताया कि उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. भारत वापस लौटने के बाद इस स्टार्टअप को पांच लाख रुपये से शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस स्टार्टअप से सालाना लगभग 1 स…और पढ़ें

X

गाड़ी

गाड़ी को बनाया रेस्टोरेंट

गौहर/दिल्ली: हमारे देश में प्रतिभाशाली लोगों और उनके अनोखे इनोवेशंस की कोई कमी नहीं है. इस बात को आयुष नाम के एक व्यक्ति ने सच साबित कर दिखाया है. दरअसल, आयुष ने स्क्रैप कार को एक अनोखे रेस्टोरेंट में बदल दिया. जोकि अब भारत में हॉस्पिटैलिटी एंड एंटरटेनमेंट मेपलपोड्स (Maplepods) के नाम से जाना जाता है. कुछ लोग तो इसे कार रेस्टोरेंट के नाम से भी जानते हैं.

लोकल 18 की टीम से बात करते हुए आयुष ने बताया कि उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. भारत वापस लौटने के बाद इस स्टार्टअप को पांच लाख रुपये से शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस स्टार्टअप से सालाना लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. इसे भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं.

आइडिया कैसे आया ?
आयुष ने इस आइडिया के बारे में बताया कि मेरा यूके से भारत आना-जाना लगा रहता है. लेकिन जब वह सस्ती फ्लाइट में सफर करते थे तो उनको काफी नुकसान होता था. उन्होंने बताया कि कई बार फ्लाइट का इंतजार करना पड़ता था. उन्होंने बताया कि एक बार मेरे दिमाग में आइडिया आया कि जैसे विदेशों में स्लीपिंग मेपलपोड्स होते हैं, क्यों ना वैसे ही एंटरटेनमेंट से भरे मेपलपोड्स भारत में भी शुरू करें. जिसकी शुरुआत फिर उन्होंने भारत में 2019 में की.

क्या होता है मेपलपोड्स?
आगे उन्होंने बताया कि मेपलपोड्स, कार रेस्टोरेंट को कहा जाता है. इसमें कई तरह की कैटेगरी होती हैं. जैसे सिनेमा पोड्, गेमिंग पोड्, डाइनिंग पोड्, फैमिली पोड् और इसमें अन्य 100 तरह की कैटेगरी भी हैं. इन पोड्स के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर कंडीशनर, 100 ओटीटी प्लेटफॉर्म वाली एंटरटेनमेंट स्क्रीन, टच मूड लाइट्स मोशन सेंसर और मालिश करने वाली रीक्लिनर सीट्स के अलावा कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे. इन पोड्स की सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सारे पोड्स इंडिया में ही बनाए और डिजाइन किए जाते हैं.

कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
इन पोड्स में समय बिताने के लिए मेपलपोड्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.maplepods.com पर जाकर बुक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसे बुक करने के लिए कम से कम 2,500 रुपये से 6,500 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है. उन्होंने आगे बताया कि इस वक्त भारत में इनके 8 पोड्स चल रहे हैं. गुड़गांव, नोएडा, पुणे और मुंबई में आप इनके इन पोड्स का लुत्फ ले सकते हैं. अंत में आयुष ने बताया कि आने वाले 5 से 10 साल में इन पोड्स को भारत और पूरी दुनिया में लॉन्च करना चाहते हैं.

homedelhi-ncr

एक आइडिया ने बदली किस्मत, पांच लाख से शुरू किया स्टार्टअप…अब करोड़ों है कमाई

Continue Reading

TRENDING