Internattional
Haryana Balesh Dhankhar Australia Korean Girl Rape Case Hollywood Movies Idea Update | हरियाणा के बालेश ने हॉलीवुड फिल्मों से लिया रेप आइडिया: थ्रिलर मूवीज देखीं, इनमें बचने के तरीके भी थे; पोर्नोग्राफी के सवाल पर रो पड़ा – Bawal News

बालेश धनखड़ (लाल घेरे में) मीडिया के डर से पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनता और कैमरे देखते ही भाग जाता था। – फाइल फोटो
ऑस्ट्रेलिया में 5 कोरियन युवतियों से रेप के आरोप में 40 साल कैद की सजा पाने वाले हरियाणा के रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को लेकर नया खुलासा हुआ है। सिडनी कोर्ट में सुनवाई के दौरान बालेश ने खुद ये खुलासे किए।
.
बालेश ने बताया कि कोरियन युवतियों को फंसाने का तरीका उसने हॉलीवुड मूवीज से सीखा। इसके लिए उसने हॉलीवुड की कई थ्रिलर मूवीज देखीं, जिनकी कहानियों में युवतियों को किडनैप कर रेप करने, टॉर्चर करने, फर्जी वेबसाइट से फंसाने और कानून से बचने के तरीके बताए गए थे। हालांकि, उसने कोर्ट को उन मूवीज के नाम नहीं बताए।
वहीं, धनखड़ के कंप्यूटर से मिली स्प्रेडशीट में जो कोड लिखे हुए थे, वह भी हॉलीवुड मूवी से इंस्पायर होकर लिखे गए थे। इस स्प्रेडशीट में उसने कोरियन युवतियों से मुलाकात से लेकर रेप करने तक की पूरी बातें कोड वर्ड में लिखी हुई थीं। वहीं, पोर्नोग्राफी के सवाल वह कोर्ट में रो पड़ा था।

बालेश धनखड़ ने हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्मों से रेप और महिलाओं को फंसाने के तरीके सीखे थे। वहीं, कोरियन फिल्में और वेब सीरीजें देखकर कोरियन महिलाओं का दीवाना बना था।
धनखड़ की स्प्रेडशीट में क्या-क्या लिखा ऑस्ट्रेलियन मीडिया के मुताबिक, स्प्रेडशीट में उसने अपने टारगेट के बारे में लिखा था। इसमें एक कोड BASE4 था, जिसका मतलब उसने बताया कि यह उन युवतियों के बारे में लिखा था, जिनका उसने रेप किया। उसने कहा कि यह कोड उसने हॉलीवुड मूवी से ही जाना था।
बालेश ने इस स्प्रेडशीट में अपने टारगेट को आसान और मुश्किल में बांटा था। एक युवती के बारे में उसने लिखा-‘सुंदर चेहरा, स्मार्ट, बॉयफ्रेंड है, ब्रेकअप करने की सोच रही हूं’। यह उसका आसान टारगेट थी। इसके अलावा एक युवती के बारे में उसने लिखा- ‘ उसे गुस्सा आ गया, आगे नहीं बढ़ना चाहती, बंद करो’। यह उसके लिए मुश्किल टारगेट था।
ऑस्ट्रेलियन मीडिया में सामने आईं 2 स्प्रेडशीट की कॉपी…


पोर्नोग्राफी पर ज्यूरी के सवाल से रोने लगा ऑस्ट्रेलियन मीडिया के मुताबिक, सिडनी कोर्ट की ज्यूरी बालेश के कोरियन युवतियों के रेप करने के कई घंटों के फुटेज देखे। इन्हें उसने अपार्टमेंट के बेडसाइड में रखी अलार्म घड़ी में छिपे कैमरे से रिकॉर्ड किया था। सुनवाई के दौरान धनखड़ की सारी प्रॉपर्टी बेचकर हायर की गई बैरिस्टर रेबेका मिशल ने दावा किया कि संबंध और उनकी रिकॉर्डिंग कोरियन युवतियों की सहमति से हुआ।
हालांकि, कोर्ट में उनका यह दावा नहीं टिका। इसके अलावा धनखड़ से उसके कंप्यूटर पर मिले पोर्न वीडियो के बारे में पूछा गया कि क्या उसे नशीली दवाओं के प्रभाव वाली कोरियन युवतियों के रेप देखने में कोई दिलचस्पी थी। इसके जवाब में धनखड़ न कहकर रोने लगा।
धनखड़ ने कोरियन युवतियों को फर्जी नाम बताए बालेश धनखड़ ने कोरियन युवतियों को फंसाने के लिए फर्जी नाम का सहारा लिया था। चूंकि, वह राजनीतिक संगठन ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ BJP से जुड़ा था। इस वजह से वह अपना नाम उजागर नहीं होने देना चाहता था। कोर्ट में जब उससे पूछा गया तो उसने पहले नौकरी के विज्ञापन को लेकर कहा कि वह फर्जी था। उसने कबूला कि वह झूठे नामों से महिलाओं से संपर्क करता था।

*****************
बालेश धनखड़ से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट, 9 पॉइंट्स में पूरी कहानी:जॉब का झांसा, ड्रग्स देता; 5 कोरियन युवतियों से रेप, 95 मिनट तक के VIDEO बनाए

हरियाणा में रेवाड़ी के रहने वाले सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में 7 मार्च को 40 साल कैद की सजा सुनाई गई। उस पर ड्रग्स देकर 5 कोरियन महिलाओं से रेप और हिडन कैमरे से वीडियो बनाने समेत 39 आरोप साबित हुए। बालेश धनखड़ कौन है, ऑस्ट्रेलिया कैसे गया? इससे जुड़े 9 सवाल-जवाब के लिए पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा के रेपिस्ट धनखड़ केस में खुलासा:कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देता था; इससे उन्हें रेप का न पता चलता, न कुछ याद रहता

हरियाणा के रेवाड़ी का सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को रेप ड्रग देता था। यह ऐसा नशा है, जिसके बाद किसी को ये याद नहीं रहता कि उसके साथ क्या हुआ। बालेश युवतियों को डिनर के बहाने वाइन में यह ड्रग मिलाकर देता था। जिसके बाद उनके साथ रेप करता था। यही वजह रही कि कुछ कोरियन युवतियों का कहना था कि उनके साथ रेप हुआ या नहीं, इसका उन्हें पता नहीं चला। पढें पूरी खबर
बालेश धनखड़ 2018 में अरेस्ट हुआ, खबरें क्यों नहीं आईं:कोर्ट को कहा था-जाट समुदाय से हूं, हरियाणा में परिवार को खतरा, ऑस्ट्रेलिया में हिंसा होगी

ड्रग्स देकर 5 कोरियन युवतियों से रेप करने वाला हरियाणा का बालेश धनखड़ 2018 में अरेस्ट हुआ था। ऑस्ट्रेलिया में इसको लेकर उस पर 39 FIR दर्ज हुईं। उसके घर से रेप के फिल्माए गए 47 वीडियो और हिडन कैमरा मिला। इसके बावजूद इसकी खबरें बाहर नहीं आईं। यहां तक कि उसकी करतूत के बारे में उसके पैतृक गांव रेवाड़ी में भी किसी को पता नहीं चल पाया। पूरी खबर पढ़ें…
Internattional
Breaking News Headlines; US Russia Ukraine | Pakistan China News Updates | वर्ल्ड अपडेट्स: सीरिया ने कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस का राज्य संस्थाओं में विलय किया

4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
सीरिया की केंद्रीय सरकार ने देश के पूर्वोत्तर को नियंत्रित करने वाले कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसमें युद्ध विराम और मुख्य अमेरिकी समर्थित बल का सीरियाई सेना में विलय शामिल है। इस समझौते पर सोमवार को अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कमांडर मजलूम आब्दी ने हस्ताक्षर किए। इस साल के अंत तक लागू होने वाले इस समझौते से पूर्वोत्तर में इराक और तुर्की के साथ सभी सीमा पार, हवाई अड्डे और तेल क्षेत्र केंद्रीय सरकार के नियंत्रण में आ जाएंगे। सीरिया के कुर्दों को अपनी भाषा सिखाने और उसका उपयोग करने सहित उनके अधिकार प्राप्त होंगे, जिन पर दशकों तक प्रतिबंध लगा हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें…
कांगो में नाव पलटने से 25 लोगों की मौत, कई लापता; फुटबॉल खिलाड़ी सवार थे

अफ्कांरीका देश कांगो के पश्चिमी प्रांत माई-न्डोम्बे के पास नदी में एक नाव पलट जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव में नगाम्बोमी गांव के फुटबॉल खिलाड़ी थे, जो मुशी कस्बे में मैच खेलकर लौट रहे थे।
स्थानीय समयानुसार रात 11:00 बजे मुशी बंदरगाह से रवाना के 12 किलोमीटर बाद यह पलट गई। नाव पलटने की मुख्य वजह रात में यात्रा को बताया जा रहा है।
कांगो पिछले कई समय है आंतरिक विद्रोह से जूझ रहा है। कांगो के पूर्वी शहर गोमा में कई दिनों से सेना और विद्रोही ग्रुप M23 के बीच लड़ाई जारी है। इस वजह लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।
मॉरीशस की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे

पीएम मोदी कल यानी मंगलवार को मॉरीशस दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे। यहां वे 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस विजिट में पीएम मोदी मॉरीशस के साथ आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि हमारे देश के लिए पीएम मोदी की मेजबानी करना सौभाग्य की बात, वह अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी हमारे यहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने के लिए सहमत हुए हैं।
12 मार्च को भारतीय आर्मी की एक टुकड़ी, भारतीय नौसेना का एक वॉरशिप और भारतीय एयरफोर्स की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम भी इस समारोह में भाग लेगी।
रूस ने जासूसी के आरोप में दो ब्रिटिश राजनयिकों को देश से निकाला, ब्रिटेन ने आरोपों को गलत बताया

रूस ने सोमवार को मास्को स्थित ब्रिटिश दूतावास के दो डिप्लोमैट्स को जासूसी के आरोप में देश से निकालने का फैसला किया। रूस की सुरक्षा एजेंसी FSB का कहना है कि इन डिप्लोमैट्स ने देश में एंट्री के लिए गलत जानकारी दी थी और ऐसी गतिविधियों में शामिल थे, जो रूस की सुरक्षा के लिए खतरा थीं।
हालांकि, रूस ने इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया। रूस ने इन दोनों डिप्लोमैट्स की मान्यता रद्द कर दी है और उन्हें दो हफ्तों के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है।
ब्रिटेन ने इन आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है। ब्रिटेन के फॉरेन डिपार्टमेंट ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब रूस ने हमारे कर्मचारियों पर गलत आरोप लगाए हैं। हालांकि, ब्रिटेन ने इस पर कोई जवाबी कार्रवाई करने की बात नहीं कही।
पिछले साल रूस ने सात ब्रिटिश डिप्लोमैट्स पर जासूसी का आरोप लगाया था और उनमें से छह को सितंबर में और एक को नवंबर में देश से निकाल दिया था।
यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के बीच डिप्लोमैट्स को निकालने की घटनाएं बढ़ गई हैं। 2022 से 2023 के बीच पश्चिमी देशों और जापान ने रूस के 670 डिप्लोमैट्स को निकाला, जबकि रूस ने जवाबी कार्रवाई में 346 पश्चिमी डिप्लोमैट्स को निष्कासित किया।
अमेरिका ने USAID के तहत 83% कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए, विदेश मंत्री बोले- इन कॉन्ट्रैक्ट से अमेरिकी हित को नुकसान पहुंचा

अमेरिका ने USAID के तहत दी जा रही मदद के 83% कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अब उनकी एजेंसी कुछ बची हुई योजनाओं का संचालन करेगी। रुबियो ने सोमवार को X पर पोस्ट करके बताया, ‘अब तक रद्द किए गए 5200 कॉन्ट्रैक्ट्स में कई अरब डॉलर खर्च हुए थे, जो न केवल बेकार गए, बल्कि कुछ मामलों में अमेरिकी हितों को नुकसान भी पहुंचाया।’
ट्रम्प के रिसोर्ट के ऊपर उड़ रहे विमान को अमेरिकी वायुसेना ने रोका, F-16 फाइटर जेट से फ्लेयर्स दागे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसोर्ट के ऊपर उड़ रहे एक प्लेन को अमेरिकी वायुसेना ने इंटरसेप्ट किया। यह एक पैसेंजर प्लेन था। ट्रम्प के रिसोर्ट को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां प्लेन्स के उड़ान भरने पर मनाही है।
ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद 20 से ज्यादा बार प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हो चुका है।
रविवार की यह घटना तब हुई जब ट्रम्प वेस्ट पाम बीच पर अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खत्म कर रहे थे। इस दौरान F-16 लड़ाकू विमानों ने पैसेंजर प्लेन के पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए फ्लेयर्स दागे। इसी तरह की एक घटना शनिवार सुबह भी हुई थी।
पाकिस्तान के कराची में अफगान कैंप की छत गिरने से छह लोगों की मौत

(तस्वीर प्रतीकात्मक है।)
पाकिस्तान के कराची शहर के पास एक अफगान कैंप में रविवार तड़के एक घर की छत गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी ARY न्यूज ने दी। यह हादसा रविवार को गुलशन-ए-मयमार इलाके में मौजूद जंजाल गोठ अफगान कैंप में हुआ।
पुलिस के मुताबिक, छत गिरने से चार लोग घायल भी हुए हैं। मरने वाले सभी लोग खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले के रहने वाले थे। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अफगान नागरिक कार्ड (ACC) धारकों को 31 मार्च तक देश छोड़ने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के मुताबिक 1 अप्रैल से अवैध अफगान नागरिकों को पाकिस्तान से निर्वासित किया जाएगा।
Internattional
International Drug Mafia Shaun Bhinder; FBI Wanted Arrested By Punjab Police | Tarn Taran | तरनतारन में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गिरफ्तार: अमेरिकी एजेंसी FBI भी थी भिंडर की तलाश में, कोलंबिया से अमेरिका-कनाडा में कोकीन सप्लाई करता था – tarn-taran News

तरनतारन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को भी काफी समय से थी। शहनाज सिंह ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना था, जो कोलंबिया
.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमेरिका में उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका में अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद शहनाज सिंह भारत भाग गया था, लेकिन पंजाब पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई पंजाब सरकार और पुलिस की ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। पुलिस ने कहा कि पंजाब को ड्रग माफिया और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने दिया जाएगा।
अमेरिका में उसके चार सहयोगी पहले ही गिरफ्तार
इससे पहले 26 फरवरी 2025 को अमेरिका में इसके चार साथियों को गिरफ्तार किया गया था:
- अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ बल
- अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा
- तकदीर सिंह उर्फ रोमि
- सरबजीत सिंह उर्फ साबी
- फर्नांडो वलादारेस उर्फ फ्रैंको
अमेरिकी अधिकारियों ने इस कार्रवाई के दौरान 391 किलोग्राम मेथामफेटामिन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार हथियार जब्त किए थे।
Internattional
Lalit Modi Citizenship Controversy; Vanuatu PM Jotham Napat | Passport | भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द: PM जोथम ने पासपोर्ट कैंसिल करने का आदेश दिया

पोर्ट विला5 दिन पहले
- कॉपी लिंक

ललित मोदी पर 2010 में करप्शन के आरोप लगे थे, इसके बाद वह भागकर लंदन चला गया।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द होगी। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है।
वानुअतु डेली पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला उन रिपोर्ट्स के आधार पर लिया गया है, जिनमें ये दावा किया गया था कि ललित मोदी भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई रिपोर्ट्स छपी थीं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के बयान में कहा गया कि इंटरपोल ने दो बार ललित मोदी के खिलाफ अलर्ट जारी करने से मना कर दिया था। इसके चलते उसके पासपोर्ट आवेदन को रिजेक्ट नहीं किया गया था। उसका बैकग्राउंड जांचने के बाद भी उसे किसी अपराध में दोषी नहीं पाया गया था।

वानुअतु का गोल्डन पासपोर्ट प्रोग्राम ऐसे लोगों के बीच काफी मशहूर है, जो अपने देश से फरार हैं। यहां सिर्फ 1.55 लाख डॉलर यानी करीब 1.3 करोड़ रुपए देकर नागरिकता खरीद सकते हैं।
भास्कर पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें…
भारत का पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया
वानुअतु की नागरिकता लेने के बाद ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था। विदेश मंत्रालय ने 7 मार्च को बताया था कि ललित ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में पासपोर्ट जमा किया था।
मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ललित मोदी ने वानुअतु की नागरिकता ले ली है। हम उनके खिलाफ मामले को कानून के अनुसार आगे बढ़ाते रहेंगे।
8 मार्च को X पोस्ट करते हुए ललित मोदी ने लिखा-

भारत की किसी भी अदालत में मेरे खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है। यह सिर्फ मीडिया की कल्पना है। 15 साल हो गए, लेकिन वे अब भी कहते हैं कि वे मेरे पीछे पड़े हैं।
भारत से क्यों भागा ललित मोदी?
ललित मोदी 2005 से 2009 तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष था। 2008 में उसने IPL शुरू किया। BCCI ने उसे IPL का अध्यक्ष और कमिश्नर बनाया।
2010 में ललित पर IPL में करप्शन के आरोप लगे। ललित ने मॉरीशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को IPL का 425 करोड़ का ठेका दिया था। मोदी पर 125 करोड़ रुपए कमीशन लेने के आरोप लगे। ये भी कहा गया कि उसने दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए।
2010 में BCCI ने IPL के तीसरे सीजन के फाइनल के तुरंत बाद ललित को सस्पेंड कर दिया। 2010 में ही अंडरवर्ल्ड से धमकियों का हवाला देते हुए ललित मोदी भारत से भाग कर लंदन चला गया। ED ने उसके खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया। उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया।
2011 में BCCI ने अरुण जेटली की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाई। तब के कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और तब के BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन इसके सदस्य थे। 2012 में ललित मोदी ने कहा कि उसने 2009 के IPL में CSK में इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को लाने में श्रीनिवासन की मदद की।

ललित लंदन में रह रहा था। उसके खिलाफ IPL में खिलाड़ियों की बोली में हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी FEMA के उल्लंघन का मामला चल रहा है।
12 हजार करोड़ रुपए की कंपनी का मालिक है ललित मोदी
ललित मोदी, मोदी इंटरप्राइजेज का प्रेसिडेंट है। मोदी इंटरप्राइजेज की कुल नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रुपए की है। कंपनी एग्रो, टोबैको, पान मसाला, माउथ फ्रेशनर, कन्फेक्शनरी, रिटेल, एजुकेशन, कॉस्मेटिक, एंटरटेनमेंट और रेस्तरां का बिजनेस करती है।
भारत के अलावा मोदी इंटरप्राइजेज का कारोबार मिडिल ईस्ट, वेस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट एशिया, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका तक फैला है।
वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ललित मोदी की कुल संपत्ति 4.5 हजार करोड़ रुपए की है। ललित मोदी के पास तीन फेरारी हैं, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपए है।
————————–
ललित मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
आज का एक्सप्लेनर:भारत से भागे ललित मोदी ने वानुअतु की नागरिकता क्यों ली; ज्वालामुखी और भूकंपों वाला देश, आबादी महज कस्बे जितनी

IPL के पूर्व चेयरमैन और भगोड़े ललित मोदी ने भारत की नागरिकता छोड़ने के लिए आवेदन किया है। अब वह छोटे-छोटे द्वीपों के देश वानुअतु का नागरिक बन गया है। प्रशांत महासगार में बसे इस द्वीपीय देश की कुल आबादी 3 लाख है, जो देहरादून जैसे एक शहर की आबादी से भी आधी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
-
Fashion6 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment6 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion6 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment6 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports6 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business6 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment6 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports6 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors