Connect with us

Sports

Gujarat Titans IPL 2025: IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस में उथल पुथल, बदला टीम का मालिक

Published

on

Last Updated:

Gujarat Titans IPL 2025: गुजरात टाइटंस की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी टॉरेंट ग्रुप ने अधिग्रहित की है. बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद यह सौदा पूरा हुआ. सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 2021 में टीम खरीदी थी.

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस में उथल पुथल, बदला टीम का मालिक

टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

हाइलाइट्स

  • गुजरात टाइटंस की 67% हिस्सेदारी टॉरेंट ग्रुप ने खरीदी.
  • बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद सौदा पूरा हुआ.
  • सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 2021 में टीम खरीदी थी.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत में अब गिनती के दिन बच गए हैं. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. अहमदाबाद स्थित कारोबारी समूह टॉरेंट ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी टीम में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

टॉरेंट ग्रुप ने एक बयान में कहा कि गुजरात टाइटंस (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सहित सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई है. टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की हिस्सेदारी को इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड से हासिल किया है जिसका स्वामित्व फिलहाल निजी इक्विटी कोष सीवीसी के पास है. स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े समूह ने बयान में कहा, ‘‘जरूरी शर्तों को पूरा करने के साथ ही अब अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.’’

लेन-देन के हिस्से के रूप में इरेलिया के पास 33 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी बनी रहेगी जिससे इस फ्रेंचाइजी के साथ उसका जुड़ाव बरकरार रहेगा. टॉरेंट ग्रुप ने इस अधिग्रहण सौदे से जुड़े वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया है. सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने साल 2021 में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी को 5,600 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस टीम ने अपने पहले सत्र में ही आईपीएल का खिताब जीतकर शानदार आगाज किया था.

टॉरेंट ने 12 फरवरी को इस सौदे के लिए पक्के समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी. यह अधिग्रहण भारत के तेजी से बढ़ते खेल क्षेत्र में टॉरेंट समूह के प्रवेश को दर्शाता है. टॉरेंट दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल से जुड़ने वाला नया कॉरपोरेट समूह है. आईपीएल में फिलहाल 10 टीमें मौजूद हैं जिनमें से अधिकांश टीमों का स्वामित्व बड़ी कंपनियों के पास है.

देश के 10 प्रमुख शहरों या राज्यों के नाम पर गठित इन टीमों का स्वामित्व बड़े भारतीय समूहों (रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, जीएमआर ग्रुप, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप), बहुराष्ट्रीय कंपनियों (यूनाइटेड स्पिरिट्स के माध्यम से डियाजियो पीएलसी) और अतिसमृद्ध भारतीयों के पारिवारिक कार्यालयों के पास है.

RCB में 19 साल का खूंखार बल्लेबाज, एक मैच में मारे 52 छक्के, अकेले ठोक डाले थे 585 रन

सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की रिलायंस मुंबई इंडियंस की मालिक है, जबकि इंडिया सीमेंट्स के एन श्रीनिवासन और परिवार चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं. संजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का स्वामित्व जीआरएम ग्रुप एंटिटीज और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (प्रत्येक 50 प्रतिशत) के संयुक्त उद्यम के पास है.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्वामित्व सन ग्रुप के पास है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है और पंजाब किंग्स का स्वामित्व मोहित बर्मन (डाबर) (48 प्रतिशत), नेस वाडिया (वाडिया ग्रुप) 23 प्रतिशत, प्रीति जिंटा (23 प्रतिशत) और करण पॉल (एपीजे सुरेंद्र ग्रुप) (6 प्रतिशत) के पास है. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के गौरी खान फैमिली ट्रस्ट (55 प्रतिशत) और जूही चावला एवं जय मेहता के मेहता ग्रुप (45 प्रतिशत) के पास कोलकाता नाइट राइडर्स का स्वामित्व है.

homecricket

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस में उथल पुथल, बदला टीम का मालिक

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

गोपालगंज की क्रिकेट टीम ने हेमन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाई जगह.

Published

on

Last Updated:

Gopalganj Cricket News : गोपालगंज की सीनियर क्रिकेट टीम ने हेमन ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पटना को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विकास चौधरी ने 130 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने. सेमीफाइनल 23 मार्च को होगा.

गोपालगंज के लिए अच्छी खबर, क्रिकेट प्रेमियों को अब 23 मार्च का इंतजार

जीतने के बाद गोपालगंज की क्रिकेट टीम

हाइलाइट्स

  • गोपालगंज ने पटना को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
  • विकास चौधरी ने 130 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने
  • सेमीफाइनल 23 मार्च को पटना में होगा

गोपालगंज. क्रिकेट क्षेत्र से गोपालगंज के लिए एक अच्छी खबर आई है. जिले की सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया है. राज्य स्तर पर आयोजित हो रहे हेमन ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में गोपालगंज की सीनीयर क्रिकेट टीम ने पटना की टीम को हरा दिया है. इस जीत के साथ गोपालगंज की टीम अब सेमीफाइनल पहुंच गई.

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना के टीम में निर्धारित 50 ओवर 280 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में कप्तान उत्कर्ष सिंह के नेतृत्व में उतरी गोपालगंज की टीम में 42.5 ओवर में ही चार विकेट लक्ष्य को हासिल किया और चार विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल पहुंच गई.

गोपालगंज की टीम से विकास चौधरी ने 130 रनों के शानदार पारी खेली. इस पारी के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. इसके अलावा सचिन सिंह ने चार विकेट लिए. मेहंदी हसन ने तीन विकेट झटके. आर्यन कुमार ने 55 रन बनाए. खिलाड़ियों की सफलता पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरी, पूर्व सचिव कुमार वंश गिरी समेत जिले भर के क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है.

23 मार्च को है सेमीफाइनल, रहेगा इंतजार 
गोपालगंज के क्रिकेट प्रेमियों को अब 23 मार्च के दिन का इंतजार है. क्योंकि 23 मार्च को हेमन ट्राॅफी का सेमीफाइनल मैच है. इसके बाद फाइनल मैच 26 मार्च को होगा. सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच पटना में ही होगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट के कुछ लीग मैच वैशाली में तो कुछ पटना में आयोजित हुआ. सेमीफाइन मैच में कप्तान उत्कर्ष सिंह, प्रशांत सिंह, राहुल गिरी, प्रिंस सिंह, अमोद यादव, विकास चौधरी, आदित्य पाण्डेय, प्रशात श्रीवास्तव, आशीष सोनी, रिंकल कुमार, मेंहदी हसन, नेयाज, प्रवीण कुमार, गोलू कुमार, आर्यन कुमार, सचिन सिंह तथा शुभम कुमार पर दारोमदार रहेगा.

homecricket

गोपालगंज के लिए अच्छी खबर, क्रिकेट प्रेमियों को अब 23 मार्च का इंतजार

Continue Reading

Sports

मोहित शर्मा के सपने में क्यों आते हैं जडेजा, दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेगा ये तेज गेंदबाज – News18 हिंदी

Published

on

homevideos

VIDEO: मोहित शर्मा के सपने में क्यों आते हैं जडेजा, दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेगा ये तेज गेंदबाज

Continue Reading

Sports

विराट कोहली IPL 2025 में उतरते ही रच देंगे इतिहास, बनेंगे पहले भारतीय

Published

on

Last Updated:

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच खेलने के साथ ही विराट कोहली खास मुकाम हासिल कर लेंगे. वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 400 टी20, 100 टेस्ट और 300 वनडे खेले हैं. विराट ने अब तक अपने करियर में 399 …और पढ़ें

विराट कोहली IPL 2025 में उतरते ही रच देंगे इतिहास, बनेंगे पहले भारतीय

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में रचेंगे इतिहास

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहला मैच खेलने उतरते ही विराट कोहली एक ऐसा कमाल कर देंगे जो इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ये दिग्गज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने उतरेगा. पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के लिए अपनी सफलता के बाद RCB के कैंप में शामिल हो गए हैं. अब पहली आईपीएल ट्रॉफी को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

आईपीएल के नए सीजन में विराट कोहली रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे. उम्मीद थी कि वह आगामी सीजन में कप्तानी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रजत नए सीजन में अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे. विराट कोहली के पास टी20 में 400 का आंकड़ा छूने का मौका होगा. पहले मैच में उतरने के साथ ही वो इस खास मुकाम को हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

विराट कोहली इतिहास रचने के लिए तैयार
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन अब टी20 क्रिकेट में इतिहास रचेंगे. जब वह KKR के खिलाफ RCB के लिए मैदान में उतरेंगे तो उनका नाम इतिहास की किताबों में दर्ज हो जाएगा. वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 400 टी20, 100 टेस्ट और 300 वनडे खेले हैं. विराट ने अब तक अपने करियर में 399 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 125 टेस्ट और 302 वनडे मैच खेले हैं.

विराट ने अप्रैल 2007 में दिल्ली के लिए टी20 डेब्यू किया था. उन्हें आईपीएल के पहले एडिशन से पहले RCB ने प्लेयर ड्राफ्ट में चुना था. तब से वह इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं. विराट आईपीएल के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर एडिशन में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है.

400 टी20 खेलने वाले भारतीय
रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक दो भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 टी20 मैच खेले हैं. रोहित ने 448 टी20 मैच खेले हैं जबकि कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

homecricket

विराट कोहली IPL 2025 में उतरते ही रच देंगे इतिहास, बनेंगे पहले भारतीय

Continue Reading

TRENDING