Connect with us

Sports

FIFA World Cup 2022: स्पेन को हरा मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर, पहली बार पहुंचा क्वार्टर फाइनल में – morocco vs spain fifa world cup 2022 morocco enter quarters for 1st time after in shootout

Published

on

Last Updated:

यह पहला मौका है जब मोरक्को की टीम ने ऐसी कामयाबी हासिल की है. स्पेन की टीम के खिलाफ मैच एक्सट्रा टाइम तक बराबरी पर रहा था. आखिर में पेनाल्टी शूट आउट में मोरक्को ने स्पेन को चौंकाते हुए जीत हासिल की.

स्पेन को हरा मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर, पहली बार पहुंचा क्वार्टर फाइनल में

स्पेन को हरा मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर, पहली बार पहुंचा क्वार्टर फाइनल में – twitter page FIFA World Cup

नई दिल्ली. कतर फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में मंगलवार को एक बड़ा उलटफेर हुआ. पूर्व चैंपियन स्पेन को मोरक्को ने हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. यह पहला मौका है जब टीम ने ऐसी कामयाबी हासिल की है. स्पेन की टीम के खिलाफ मैच एक्सट्रा टाइम तक बराबरी पर रहा था. आखिर में पेनाल्टी शूट आउट में मोरक्को ने स्पेन को 3-0 से हराया. मोरक्को की तरफ से पेनल्टी शूटआउट में लेने पहुंचे अब्देलहमीद साबिरी, हाकिम जिएच और अशरफ हकीमी ने गोल करने में कामयाबी पाई जबकि बद्र बेनउल शूटआउट में गोल करने से चूक गए।

पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोल

कतर फीफा वर्ल्ड कप के अब तक सबसे कांटे के नॉक आउट मुकाबले में पूर्व चैंपियन स्पेन को मोरक्को ने जमकर परेशान किया. पहले हाफ के खेल में मोरक्को की टीम की तरफ से जोरदार हमले किए गए 3 प्रयास असफल रहे. वैसे तो गेंद को ज्यादा से ज्यादा स्पेन ने पास रखा लेकिन मौके मोरक्को ने अच्छे बनाए. कोई गोल देखने को नहीं मिला लेकिन दर्शकों का फुल पैसा वसूल हुआ.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो पर टूटा दुखों का पहाड़, नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित – cristiano ronaldo announced that his and georgina rodriguez newborn son died

Published

on

Last Updated:

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल अक्‍टूबर में ऐलान किया था कि वो जुड़वा बच्‍चों के माता पिता बनने वाले हैं. बीते दिनों उनके नवजात बेटे का निधन हो गया.

रोनाल्‍डो पर टूटा दुखों का पहाड़, नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित

पार्टनर जॉर्जिना और बच्‍चों के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो (pc: cristiano ronaldo instagram)

नई दिल्‍ली. क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन हो गया है. दिग्‍गज फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने बयान जारी करके कहा कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है. किसी माता पिता के लिए यह सबसे बड़ा दुख है. केवल हमारी नवजात बेटी का जन्‍म हमें इस पल को कुछ आशा और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है.

रोनाल्‍डो ने कहा कि हम सभी डॉक्‍टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने हमारा साथ दिया. इस पूरी घटना से हम हताश है और सभी से अपील करते हैं कि प्राइवेसी का ध्‍यान रखें. हमारे बेटे, तुम फरिश्‍ते थे. हम हमेशा तुम्‍हे प्‍यार करेंगे.

रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल अक्‍टूबर में ऐलान किया था कि वो जुड़वा बच्‍चों के माता पिता बनने वाले हैं. उनकी नवजात बेटी सुरक्षित है.

रोनाल्‍डो के पहले से ही 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. 2010 में वो पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे. हालांकि वो अपने पहले बच्‍चे की मां की पहचान नहीं बताना चाहते. इसके लिए उन्‍होंने एक एग्रीमेंट भी किया था. 8 जून 2017 को स्‍टार फुटबॉलर जुड़वा बच्‍चों के पिता बने. सरोगेसी से बेटी इवा और बेटे मातेओ का जन्‍म हुआ. इसके कुछ महीने बाद 12 नवंबर 2017 को रोनाल्‍डो की पार्टनर जॉर्जिना ने बेटी ऐलाना मार्टिना को जन्‍म दिया

homesports

रोनाल्‍डो पर टूटा दुखों का पहाड़, नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित

Continue Reading

Sports

रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे प्रीमियर लीग मुकाबला – cristiano ronaldo will not play in premier league match against liverpool after his newborn baby died

Published

on

Last Updated:

रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके नवजात बेटे का निधन हो गया है. हालांकि बेटी सुरक्षित है. रोनाल्डो ने इसी वजह से मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से लिवरपूल के खिलाफ होने वाल…और पढ़ें

रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन हो गया है. (AFP)

मैनचेस्टर. दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नवजात जुड़वां बच्चों में से एक की मौत से काफी दुखी हैं. उन्होंने इसी वजह से मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से लिवरपूल के खिलाफ होने वाले प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है. नवजात बच्चे की मौत की घोषणा सोमवार को रोनाल्डो और उनकी साथी जॉर्जीना रोड्रिगेज ने सोशल मीडिया पर की.

यूनाइटेड ने बयान में कहा, ‘परिवार सर्वोपरि है और रोनाल्डो इस बेहद मुश्किल समय में अपने प्रियजनों के साथ रहना चाहते हैं.’ बयान के अनुसार, ‘इसलिए हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह मंगलवार शाम को एनफील्ड में लिवरपूल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे और हम परिवार के निजता बनाए रखने के अनुरोध का सम्मान करते हैं.’

इसे भी देखें, रोनाल्‍डो पर टूटा दुखों का पहाड़, नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित

रोनाल्डो ने डॉक्टरों और नर्सों का उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारी बच्ची का जन्म हमें इस पल को कुछ उम्मीद और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है.’

37 वर्षीय रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल अक्‍टूबर में ऐलान किया था कि वो जुड़वां बच्‍चों के माता पिता बनने वाले हैं. उनकी नवजात बेटी सुरक्षित है.

homesports

रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

Continue Reading

Sports

चैंपियंस लीग: मैनचेस्टर सिटी से हार के बावजूद रियल मैड्रिड की उम्मीदें जीवंत, रोहित शर्मा भी कर रहे थे सपोर्ट – real madrid lost match against manchester city uefa champions league semifinal 1st round rohit sharma tweet in support

Published

on

Last Updated:

मैनचेसस्टर सिटी ने 2 अवसरों पर दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन वह रियल मैड्रिड पर सेमीफाइनल के दूसरे चरण से पहले बड़ी बढ़त नहीं बना पाया. रिकॉर्ड 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मै…और पढ़ें

मैनचेस्टर सिटी से हारा मैड्रिड, रोहित शर्मा भी कर रहे थे सपोर्ट

रियल मैड्रिड को सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी ने हराया, रोहित भी मैड्रिड का सपोर्ट कर रहे थे. (AFP)

मैनचेस्टर. फ्रांस के फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी पर गोल करके यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी से हार के बावजूद रियल मैड्रिड की उम्मीदें जीवंत रखीं. सिटी ने पहले चरण के बेहद रोमांचक मैच में 4-3 से जीत दर्ज की. सिटी ने हालांकि आखिरी क्षणों में मौके गंवाए जिसके कारण वह बड़े अंतर से जीत हासिल करने में नाकाम रहा. भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी रियल मैड्रिड को सपोर्ट कर रहे थे.

मैनचेसस्टर सिटी ने 2 अवसरों पर दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन वह रियल मैड्रिड पर सेमीफाइनल के दूसरे चरण से पहले बड़ी बढ़त नहीं बना पाया. रियल मैड्रिड अगले सप्ताह होने वाले दूसरे चरण के मैच में वापसी करने की कोशिश करेगा. सिटी को केविन डि ब्रूएन (दूसरे मिनट) और गैब्रियल जीसस (11वें) ने शुरू में ही 2 गोल की बढ़त दिला दी थी. उसकी तरफ से दूसरे हॉफ में फिल फोडेन (53वें) और बर्नांडो सिल्वा (74वें) ने गोल किए.

इसे भी देखें, मुंबई इंडियंस की 8वीं हार के बाद रोहित शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फैंस बोले- साथ रहेंगे, चाहे जो हो जाए

मैड्रिड के करीम लिए बेंजेमा ने 33वें मिनट में पहला गोल किया और फिर उन्होंने 82वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला. इस बीच विनी जूनियर ने 55वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया. इस बीच रोहित शर्मा ने रात करीब 2 बजे रियल मैड्रिड के सपोर्ट में ट्वीट किया.

rohit sharma real madrid

रोहित ने रियल मैड्रिड के सपोर्ट में ट्वीट किया.

रिकॉर्ड 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने ट्विटर पर रियल मैड्रिड को टैग करते हुए लिखा, ‘कम ऑन मैड्रिड.’ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल के मौजूदा सीजन में हाल खराब है. टीम अभी तक अपने सभी 8 मैच हारी है और उसका जीत का खाता तक नहीं खुला है.

homesports

मैनचेस्टर सिटी से हारा मैड्रिड, रोहित शर्मा भी कर रहे थे सपोर्ट

Continue Reading

TRENDING