Connect with us

Sports

FIFA World Cup: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा – fifa world cup germany would like to leave behind the bitter memories of 2018 by winning over japan

Published

on

Last Updated:

FIFA World Cup 2022: जर्मनी की टीम जापान के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन से उन संदेहों को मिटा सकती है, जो पिछले वर्ल्ड कप से शुरू हुए हैं. टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह अपने फैंस को भी आने वाले मुकाबल…और पढ़ें

FIFA: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा

जर्मनी टीम जापान बड़ी जीत दर्ज कर 2018 की कड़वी यादों को भुलाना चाहेगी. (FIFA Twitter Page)

दोहा. वर्ल्ड कप 2018 में ग्रुप चरण से बाहर होने का दंश झेलने वाली जर्मनी की फुटबॉल टीम बुधवार को जापान के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ 4 साल पहले की कड़वी यादों को भूलना होगा. रूस में 2018 वर्ल्ड कप में 2014 की चैम्पियन टीम पहले दौर से ही बाहर हो गयी थी. चार बार की चैम्पियन जर्मनी की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार शुरुआती दौर से बाहर हुई थी.

यह जर्मनी का 110वां वर्ल्ड कप मैच होगा और टीम इसमें दमदार प्रदर्शन कर उन संदेहों को मिटा सकती है, जो पिछले विश्व कप से शुरू हुई है. टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह अपने फैंस को भी  मैच देखने के लिए प्रेरित करेगी. असल में, जर्मनी टीम के फैंस खराब प्रदर्शन के साथ ही कतर के मानवाधिकार रिकॉर्ड के कारण टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रहे हैं.

7वां वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी जापानी टीम
जापान के बाद जर्मनी के सामने रविवार को स्पेन और फिर एक दिसंबर को ग्रुप ई में अपने अंतिम मैच में कोस्टा रिका की चुनौती होगी. जापान की 7वीं बार वर्ल्ड कप में खेलेगा और टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जापान के कोच हाजिमे मोरियासु ने मंगलवार को कहा, “हमारा लक्ष्य अंतिम 16 में पहुंचने का है. इसके बाद हम और आगे जाना चाहेंगे. हमारे लिए यह इतिहास बदलने वाला होगा, यही हमारा लक्ष्य है.”

FIFA World Cup 2022: जश्न में डूबा सऊदी अरब, क‍िंग सलमान ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

FIFA World Cup: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा

लेरॉय साने के बगैर उतरेगी जर्मनी
जर्मनी की टीम बायर्न म्यूनिख के विंगर लेरॉय साने के बिना होगी, जो घुटने में समस्या के कारण मंगलवार के अभ्यास सत्र से दूर रहे थे. उनकी जगह टीम में उन्नीस वर्षीय मिडफील्डर जमाल मुसियाला को मिलने की संभावना है. जर्मनी की टीम हालांकि अभ्यास मैच में ओमान के खिलाफ विश्वास आत्मविश्वास बढ़ाने वाला प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. टीम ने निकलास फुलक्रग के गोल से 1-0 की जीत दर्ज की लेकिन इस मुकाबले में उसकी रक्षापंक्ति की कमजोरी उजागर हो गई.  जर्मनी की टीम ने अपने पिछले सात मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है.

homesports

FIFA: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण ने रचा इतिहास, युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनी – manisha kalyan becomes first indian to play uefa womens champions league

Published

on

Last Updated:

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई जिन्होंने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलो लेडीज एफसी के लिये पदार्पण किया.

मनीषा कल्याण युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनी

मनीषा कल्याण ने रचा इतिहास. (PC- Asian cup 2023 Twitter)

नई दिल्ली. युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई जिन्होंने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलो लेडीज एफसी के लिये पदार्पण किया. कल्याण साइप्रस की मेरिलेना जार्जियू की जगह 60 मिनट में मैदान में उतरी. अपोलो लेडीज एफसी ने लाटविया के शीर्ष क्लब एसएफके रीगा को 3-0 से हराया.

बीस वर्ष की कल्याण किसी विदेशी क्लब से करार करने वाली चौथी भारतीय महिला है. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिये और भारतीय महिला लीग में गोकुलम केरल के लिये अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 2021 . 22 में एआईएफएफ सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर भी चुना गया.

यह भी पढ़ें- VIDEO: राहुल द्रविड़ के तमतमाते चेहरे को देख जब शोएब अख्तर हुए हैरान, मुझे नहीं पता था तू भी लड़ सकता है?

कल्याण ने ब्राजील के खिलाफ ब्राजील में ही एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में गोल करके सुर्खियां बंटोरी थी. अब अपोलो टीम का सामना 21 अगस्त को एफसी ज्यूरिख फ्राएन से होगा.

homesports

मनीषा कल्याण युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनी

Continue Reading

Sports

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा – benfica break dynamo kyivs dream of reaching the champions league group stage

Published

on

Last Updated:

चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना बेंफिका ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है.

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा

चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना टुटा. (Credit- Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)

लंदन. चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव (Dynamo Kyiv) का सपना बेंफिका (Benfica) ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है. बेंफिका के लिए निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने गोल दागे.

यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण डायनामो साल भर घरेलू फुटबॉल भी नहीं खेल सकी थी. बिना किसी तैयारी के चैम्पियंस लीग में उतरने पर वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें- फीफा को एआईएफएफ ने लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रतिबंध हटाने का आग्रह

इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा. यह मैच युद्ध के कारण दर्शकों के बिना खेला गया.

homesports

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा

Continue Reading

Sports

बेंगलुरू एफसी का दावा, उनके खिलाड़ी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई – bengaluru fc claim racial remarks were made against their player

Published

on

Last Updated:

बेंगलुरू एफसी ने आरोप लगाया है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय वायु सेना के खिलाफ मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के लिए नस्लीय टिप्पणी की गई.

बेंगलुरू एफसी का दावा, उनके खिलाड़ी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई

बेंगलुरू एफसी का दावा- उनके खिलाड़ी पर हुई नस्लीय टिप्पणी. (सांकेतिक तस्वीर)

कोलकाता. बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) ने आरोप लगाया है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup 2022) में भारतीय वायु सेना के खिलाफ मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के लिए नस्लीय टिप्पणी की गई. इंडियन सुपर लीग (ISL) की इस शीर्ष टीम ने कहा कि उसने संबंधित अधिकारियों के सामने यह मामला रख दिया है. यह कथित घटना मंगलवार को यहां किशोर भारती क्रीड़ांगन में घटी.

बेंगलुरू एफसी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘बेंगलुरू एफसी जानता है कि मंगलवार को यहां डूरंड कप के मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के खिलाफ विरोधी टीम के खिलाड़ी ने नस्लीय टिप्पणी की.’’ आईएसएल की इस पूर्व चैंपियन टीम ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमारा संदेश स्पष्ट है यहां भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और फुटबॉल सभी के लिए है.’’

यह भी पढ़ें- BWF World Championships: लक्ष्य सेन की एक और जीत, अब अपने ही साथी से हो सकता है मुकाबला

बेंगलुरू एफसी ने इस मैच में भारतीय वायु सेना को 4-0 से हराया और इस तरह से डूरंड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बेंगलुरू के लिए रॉय कृष्णा (नौवें मिनट), सुनील छेत्री (23वें मिनट), फैसल अली (71वें मिनट), और शिवा शक्ति (93वें मिनट) ने गोल किए.

homesports

बेंगलुरू एफसी का दावा, उनके खिलाड़ी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई

Continue Reading

TRENDING