Connect with us

Sports

FIFA World Cup: जर्मनी और अर्जेंटीना की उलटफेर भरी हार के बाद क्यों डरा हुआ है इंग्लैंड? – fifa world cup why is england scared after shock defeats to germany and argentina a win will lead to knockout

Published

on

Last Updated:

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में पहले ही कई उलटफेर हो चुके हैं, जिसमें सऊदी अरब की अर्जेंटीना और जापान की जर्मनी पर उलटफेर भरी जीत शामिल है. इसके बाद वर्ल्ड कप की दावेदार इंग्लैंड को भी हार का डर सताने ल…और पढ़ें

जर्मनी और अर्जेंटीना की उलटफेर भरी हार के बाद क्यों डरा हुआ है इंग्लैंड?

फीफा वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ इंग्लैंड उलटफेर से बचना चाहेगा. (Fox Football Twitter Page)

दोहा. इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्ड कप में अपने शुरूआती मैच में ईरान के खिलाफ 6 गोल दागे लेकिन दो गोल गंवाये भी, जो कोच गेरेथ साउथगेट के लिये अमेरिका के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच से पहले चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि इससे अमेरिका के लिये उम्मीद भी बनी है. सोमवार को ईरान पर 6-2 की जीत के बाद साउथगेट ने कहा, ”मैच के अंत में हम थोड़े लापरवाह दिखे.” पर कोच ने चेताया कि अमेरिकी टीम ग्रुप बी के शुक्रवार को होने वाले मैच में पूरी तरह से तैयार होगी और मैदान पर अपना सर्वस्व देने के लिये उतरेगी.

टूर्नामेंट में पहले ही कई उलटफेर हो चुके हैं जिसमें सऊदी अरब की अर्जेंटीना पर और जापान की जर्मनी पर उलटफेर भरी जीत शामिल है. हालांकि अगर अमेरिकी टीम इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर लेती है तो इसका दर्जा सऊदी अरब की जीत की तरह नहीं होगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि ग्रेग बरहाल्टर की टीम टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड के खिलाफ ‘अंडरडॉग’ की तरह होगी.

FIFA World Cup 2022 में बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को चौंकाया; काम न आया मेसी का गोल

ईरान के खिलाफ गंवाए दो गोल से चिंता में पड़े इंग्लैंड के कोच साउथगेट
ईरान के खिलाफ गंवाये गये दो गोल ने साउथगेट को चिंता में डाल दिया है. उनका खिलाड़ियों को संदेश बहुत ही स्पष्ट रहा है, उन्हें अमेरिकी टीम के खिलाफ बेहतर खेल दिखाना होगा जिसने अपने शुरूआती ग्रुप मैच में वेल्स से 1-1 से ड्रा खेला. इंग्लैंड के गोलकीपर जोर्डन पिकफोर्ड ने कहा, ”उनकी टीम शीर्ष स्तरीय है जिसमें काफी शीर्ष खिलाड़ी हैं जो प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं.”

FIFA World Cup में दूसरा बड़ा उलटफेर, जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी पर दर्ज की अप्रत्याशित जीत

FIFA World Cup: सऊदी अरब से मिली हाहाकारी हार के बाद शोक में डूबा अर्जेंटीना, फैंस बोले- बिखर गईं उम्मीदें

उन्होंने कहा, ”लेकिन बतौर टीम हम शत प्रतिशत देंगे। हम ईरान के खिलाफ नतीजे के बाद अमेरिका के खिलाफ मैच में सकारात्मक होकर खेलेंगे.’’ इंग्लैंड के डिफेंस के लिये चेल्सी का विंगर क्रिस्टियन पुलिसिच परेशानी खड़ी कर सकता है जो प्रीमियर लीग में खेलता है. पिकफोर्ड ने कहा, ”वह बहुत शानदार खिलाड़ी है. हमें उससे सतर्क रहना होगा.”

इंग्लैंड एक जीत के साथ ही राउंड 16 के लिए कर लेगा क्वॉलिफाई
इंग्लैंड एक जीत से राउंड 16 के लिये क्वालीफाई कर लेगा जबकि उसका एक मैच और बचा होगा. लेकिन लियोनल मेस्सी और अर्जेंटीना का हाल यह दर्शाता है कि कुछ भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. पिकफोर्ड ने कहा, ”वर्ल्ड कप फुटबॉल में कुछ भी हो सकता है. इसमें उलटफेर होंगे ही.”

अमेरिका के गोलकीपर मैट टर्नर का कहना है कि वर्ल्ड कप में इस तरह के और उलटफेर देखने को मिल सकते हैं. अगर अमेरिका को टूर्नामेंट में एक और उलटफेर करना है तो उसे इंग्लैंड के आक्रमण को रोकना होगा जो ईरान के खिलाफ मैच में अति आक्रामक रहा था जिसमें दो गोल बुकायो साका ने दागे थे.

homesports

जर्मनी और अर्जेंटीना की उलटफेर भरी हार के बाद क्यों डरा हुआ है इंग्लैंड?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

VIDEO: याद है कि नहीं, आज ही के दिन फुटबॉल के मैदान पर ‘गॉड’ ने खुद किया था गोल – watch video diego maradona hand of god goal on this day 22 june vs england in fifa world cup quarterfinal

Published

on

Last Updated:

Diego Maradona’s Hand of God: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने आज ही के दिन फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दो गोल दागकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था. इस मैच में माराडोना का एक गो…और पढ़ें

VIDEO: याद है कि नहीं, आज ही के दिन फुटबॉल मैदान पर 'गॉड' ने खुद किया था गोल

डिएगो माराडोना के 1986 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में किए गए पहले गोल को हैंड ऑफ गॉड के नाम से जाना जाता है. (AFP)

नई दिल्ली. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के लिए आज का दिन बेहद खास है. 36 साल पहले यानी 22 जून 1986 को डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. अर्जेंटीना की ओर से दोनों गोल माराडोना ने किया था. माराडोना के दोनों गोल काफी चर्चा में रहे. खासकर पहला गोल विवादित रहा.

मैक्सिको में आयोजित इस प्रतष्ठित टूर्नामेंट में इस मैच में माराडोना हेडर से गोल करना चाहते थे, लेकिन गेंद कथित तौर पर उनके हाथ से टकराकर गोल पोस्ट में चली गई थी. मैच रेफरी इसे देखने में विफल रहे थे. उन्होंने हालांकि इस मैच में अपनी ख्याति के अनुरूप इंग्लैंड की लगभग पूरी टीम को अपनी शानदार ड्रिबलिंग से छकाते हुए गोलकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी. माराडोना ने इसे भगवान की मर्जी बताते हुए इसे ‘हैंड ऑफ गॉड’ (Hand Of God) करार दिया था, जो आज भी इसी नाम से फेमस है.

यह भी पढ़ें:Asian Track Cycling Championship: रोनाल्डो ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, सेमीफाइनल में पहुंचे

Kuortane Games: नीरज चोपड़ा ने सीजन का पहला गोल्ड मेडल जीता, ओलंपिक चैंपियन को पछाड़ा

Continue Reading

Sports

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पार्टनर जॉर्जिना और बेटे संग कहां लगा रहे ठुमके? VIDEO वायरल – watch cristiano ronaldo tik tok viral dance video with partner georgina and his son in spain summer break

Published

on

Last Updated:

Cristiano Ronaldo Dance Video: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय स्पेन में फैमिली संग छुट्टियां मना रहे हैं. उनका एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. रोनाल्डो वीडियो में अपनी पार्टनर …और पढ़ें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पार्टनर जॉर्जिना संग कहां लगा रहे ठुमके? VIDEO वायरल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का टिक टॉक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. (Instagram)

नई दिल्ली. मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इन दिनों फुटबॉल के मैदान से दूर हैं. रोनाल्डो वर्तमान में फैमिली संग स्पेन में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हैं. पुर्तगाल के रोनाल्डो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय छाया हुआ है, जिसमें वह पार्टनर जॉर्जिना (Georgina Rodríguez) और बच्चों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रोनाल्डो का यह टिक टॉक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 37 वर्षीय रोनाल्डो के 27 जून को क्लब के साथ जुड़ने की उम्मीद है.

रोनाल्डो इस समय गर्मियों की छट्टियां बिता रहे हैं. वीडियो में वह बच्चों के साथ बेहतरीन डांस मूव्स दिखा रहे हैं. वर्ल्ड कप से पहले रोनाल्डो खुद को तरोताजा रखने के लिए फुटबॉल से दूर हैं. वह इस समय मौजूदा सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से 24 गोल के साथ टॉप पर हैं. रोनाल्डो ने इस तरह से डांस में डेब्यू भी कर लिया है. उन्होंने अपने दमदार खेल के दम पर कई मैचों में मैनचेस्टर यूनाइटेड को धमाकेदार जीत दिलाई है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: याद है कि नहीं, आज ही के दिन फुटबॉल के मैदान पर ‘गॉड’ ने खुद किया था गोल

40 साल की सेरेना की जीत से वापसी… एक साल बाद कोर्ट पर लौटीं, विंबलडन से पहले किया आगाह

Continue Reading

Sports

22 कर्मचारी, 6 बेडरूम विला, यॉट… मेसी ने दोस्त संग हफ्ते में उड़ाए 2.5 करोड़

Published

on

दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और उनके दोस्त सेस फैब्रेगास ने छुट्टियां बिताने के लिए एक विला स्पेन के द्वीप पर किराए पर लिया था. इस विला पर हफ्ते भर में 2.49 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आया. इके अलावा करीब 8 लाख रुपये प्रतिदिन एक यॉट के लिए किराया अदा किया गया.

Continue Reading
Advertisement

TRENDING