Sports
FIFA 2022: मोरक्को ने क्रोएशिया को ड्रॉ पर रोका – fifa 2022 morocco held croatia to a draw

Last Updated:
FIFA 2022: फीफा विश्व कप में अरब देशों के दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मोरक्को ने 2018 के उपविजेता क्रोएशिया को बुधवार को यहां ग्रुप एफ के मैच में गोलरहित बराबरी पर रोक दिया.

मोरक्को ने क्रोएशिया को ड्रॉ पर रोका. (moneycontrol)
नई दिल्ली. फीफा विश्व कप में अरब देशों के दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मोरक्को ने 2018 के उपविजेता क्रोएशिया को बुधवार को यहां ग्रुप एफ के मैच में गोलरहित बराबरी पर रोक दिया. मोरक्को के इस दमदार खेल से लगभग 24 घंटे पहले सऊदी अरब ने दिग्गज लियोनेल मेस्सी की मौजूदगी वाली अर्जेंटीना की टीम को हराकर इस विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया था. इसके बाद एक और अरब देश ट्यूनीशिया ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क की टीम को बराबरी पर रोकने में सफलता हासिल की थी.
मोरक्को के खिलाड़ियों ने पिछले विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक को रोकने में कामयाबी हासिल की. मोड्रिक बुधवार को भी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये लेकिन इसकी घोषणा होते ही मोरक्को के प्रशंसकों ने शोर मचाकर इसका विरोध किया. मैच में मोरक्को ने भी कुछ शानदार मौके बनाये. पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी अशरफ हकीमी के गेंद पर बेहतरीन प्रहार को क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने विफल कर दिया.
यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा
रियाल मैड्रिड के दिग्गज 37 साल के मोड्रिच अपना चौथा और आखिरी विश्व कप खेल रहे है. उन्होंने पहले हाफ से स्टॉपेज समय में गोल करने का शानदार मौका बनाया लेकिन गेंद गोल पोस्ट से टकरा कर दूर चली गयी.
क्रोएशिया को बढ़त हासिल करने का एक और मौका दोजन लोवरान ने दिया. कॉर्नर से आयी गेंद को लेकर वह गोल पोस्ट के करीब पहुंच गये थे लेकिन सोफयान अमराबत ने मोरक्को के लिए अच्छा बचाव किया.
Benipur,Varanasi,Uttar-Pradesh
November 23, 2022, 21:25 IST
FIFA 2022: मोरक्को ने क्रोएशिया को ड्रॉ पर रोका
Sports
22 कर्मचारी, 6 बेडरूम विला, यॉट… मेसी ने दोस्त संग हफ्ते में उड़ाए 2.5 करोड़

दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और उनके दोस्त सेस फैब्रेगास ने छुट्टियां बिताने के लिए एक विला स्पेन के द्वीप पर किराए पर लिया था. इस विला पर हफ्ते भर में 2.49 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आया. इके अलावा करीब 8 लाख रुपये प्रतिदिन एक यॉट के लिए किराया अदा किया गया.
Sports
फुटबॉल फेडरेशन की मान्यता प्राप्त इकाइयों ने फीफा-एएफसी टीम से कहा, सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप ‘जरूरी’ था – aiff affiliated units told fifa afc team supreme court intervention was necessary

Last Updated:
ऐसी अटकलें लग रही हैं कि भारत पर फीफा प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि एआईएफएफ के मामलों में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप हुआ है. इससे जुड़े सूत्रों ने कहा कि चुनाव नहीं कराने से काफी भ्रम की स्थिति बन गई थी और इससे भारत…और पढ़ें

एआईएफएफ की सदस्य इकाइयों ने फीफा-एएफसी टीम को सूचित किया कि सुप्रीम कोर्ट का राष्ट्रीय खेल संस्था में हस्तक्षेप जरूरी था. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की सदस्य इकाईयों ने दौरा करने पहुंची फीफा-एएफसी टीम से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें सूचित किया कि उच्चतम न्यायालय का राष्ट्रीय खेल संस्था में हस्तक्षेप ‘जरूरी’ था. पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने प्रफुल्ल पटेल की अगुआई वाले दल को एआईएफएफ से बाहर कर दिया था तथा राष्ट्रीय संस्था के दिनचर्या के काम को चलाने के अलावा नये संविधान को बनाने और चुनाव कराने के लिए 3 सदस्यीय प्रशासकों की समिति गठित की थी.
ऐसी अटकलें तभी से लग रही हैं कि भारत पर फीफा प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि एआईएफएफ के मामलों में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप हुआ है. हालांकि फीफा-एएफसी दल के दौरे से इस तरह की आशंकायें काफी हद तक स्पष्ट हो गईं. दौरे के दूसरे दिन टीम ने राज्य संघों की सात सदस्यीय समिति से चर्चा की.
इसे भी देखें, 22 कर्मचारी, 6 बेडरूम का विला, नाव… लियोनल मेसी ने दोस्त के साथ हफ्ते में उड़ा दिए 2.5 करोड़ रुपये
बैठक में शिरकत करने वाले एक शीर्ष सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘बातचीत काफी सकारात्मक रही. हमने दौरा करने वाली टीम को बता दिया कि उच्चतम न्यायालय को क्यों हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि (पटेल की अगुआई वाले) पुराने दल ने कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चुनाव नहीं कराए थे.’
उन्होंने कहा, ‘(चुनाव नहीं कराने से) काफी भ्रम की स्थिति बन गई थी और इससे भारतीय फुटबॉल प्रभावित हो रही थी. यह देश के खेल के लिए अच्छा नहीं था. इसलिए ये सारी बातें फीफा-एएफसी टीम को बताई गईं कि सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप जरूरी था. इससे निकलने का कोई और तरीका नहीं था.’
पता चला है कि फीफा चाहता है कि राष्ट्रीय महासंघ के ‘बदलाव के दौर’ का समय संक्षिप्त रहे. उन्होंने कहा, ‘फीफा के एक तारीख निर्धारित करने की संभावना है जिससे पहले एआईएफएफ के चुनाव कराए जाने चाहिए ताकि भारत में होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप नये अधिकारियों की टीम द्वारा आयोजित किया जाए.’ हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है और चीजें तभी स्पष्ट होंगी जब फीफा अधिकारी गुरूवार को सीओए सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.
AIFF की सदस्य इकाइयों ने फीफा-एएफसी टीम से कहा, कोर्ट का दखल जरूरी
Sports
भारतीय टीम की किस्मत चमकाने को फुटबॉल फेडरेशन ने ज्योतिषी को किया नियुक्त, 16 लाख रुपये खर्च – all india football federation appointed an astrologer to help indian team says sources

Last Updated:
भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने टीम की किस्मत चमकाने के लिए एक ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये खर्च कर दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महासंघ ने राष्ट्रीय टीम को ‘प्रेरित’ करने के लिए ज्योतिषी को नियुक्त…और पढ़ें

भारतीय फुटबॉल टीम की किस्मत चमकाने के लिए फुटबॉल फेडरेशन ने एक ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये खर्च किए. (सांकेतिक तस्वीर)
कोलकाता. कई बार खिलाड़ी अपनी किस्मत और भाग्यरेखा के बारे में जानकारी के लिए ज्योतिषी का सहारा लेते हैं. हालांकि अगर कोई फेडरेशन ही टीम का भाग्य चमकाने के लिए ज्योतिषी ही नियुक्त कर दे तो हैरान होना लाजमी है. ऐसा हुआ है भारतीय फुटबॉल टीम के साथ. इतना ही नहीं, ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये का भारी खर्चा भी किया गया.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए ज्योतिषी को नियुक्त किया था. यह जानकारी टीम से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने दी है.
इसे भी देखें, भारतीय फुटबॉल टीम ने हांगकांग को 4-0 से रौंदा, लगाई जीत की हैट्रिक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एआईएफएफ ने एक ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये खर्च किए, जिसे उसने राष्ट्रीय टीम को ‘प्रेरित’ करने के लिए नियुक्त किया था. सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था.
टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘एशियाई कप से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए एक प्रेरक नियुक्त किया गया था. बाद में, पता चला कि जिस कंपनी से करार हुआ था, वह ज्योतिष से जुड़ी कंपनी है.’ सूत्र ने दावा किया, ‘टीम को प्रेरित करने के लिए एक ज्योतिषी को नियुक्त किया गया था और इसके लिए 16 लाख रुपये का भारी भुगतान किया गया था.’
भारतीय टीम की किस्मत चमकाने के लिए 16 लाख रुपये में ज्योतिषी नियुक्त
-
Fashion22 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment22 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion22 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment22 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports22 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business22 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment22 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports22 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors