Connect with us

Internattional

Explainer: क्या है Electronic Visa? यूक्रेन दोनों बाहें खोल कर रहा है स्वागत, भारत समेत 45 देशों के नागरिकों को बुलावा

Published

on

Last Updated:

Electronic Visa By Ukraine: यूक्रेन ने 45 देशों के नागरिकों के लिए ई-वीजा फिर से शुरू किया, जिसमें भारत, नेपाल, भूटान और मालदीव शामिल हैं. ई-वीजा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे जारी होता है…और पढ़ें

क्या है Electronic Visa? यूक्रेन ने भारत समेत 45 देशों के लोगों को भेजा बुलावा

यूक्रेन ने जारी किया ई-वीजा.

Electronic Visa By Ukraine: रूस के साथ युद्ध में अलग-थलग पड़े यूक्रेन ने अपने देश की इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए बड़े दम उठाए हैं. वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के देश के विदेश मंत्रालय 19 फरवरी को एक नोटिस जारी किया. इसमें कहा गया कि भूटान, भारत, मालदीव और नेपाल सहित कम से कम 45 देशों के नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) फिर से शुरू किया गया है.

दरअसल, 19 फरवरी, 2025 से यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के कांसुलर सेवा विभाग ने भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल के नागरिकों सहित 45 देशों के विदेशियों के यूक्रेन आने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) जारी करना फिर से शुरू किया है.

जानें पूरा खबर
अब ये जानना जरूरी है कि पिछले तीन साल से युद्ध में की संकट से जूझ रहे देश ने ई-वीजा क्यों जारी किए. आखिर ई-वीजा क्या होता है? ई-वीजा लेने के लिए क्या करना होता है? इसे जारी करने या प्राप्त करने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. या फिर ये कैसे जारी किया जाता है? किसकी वैरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है? इसे कैसे उपयोग किया जाता है? इसे किस-किसको जारी किया जाता है?

पहला जवाब-
ई-वीजा (Electronic Visa) एक डिजिटल वीजा है. इसे किसी भी देश की सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी किया जा सकता है. यह पारंपरिक पेपर वीजा से अलग होता है. इसे प्राप्त करने के लिए आपको उस देश की दूतावास या वाणिज्य दूतावास (Embassy/Consulate) भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती है. नागरिकों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होता है. वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं. कुछ समय बाद वीजा ईमेल के जरिए डिजिटल फॉर्मेट (PDF) में आपके हाथ में होगा. इसे प्रिंट करके या मोबाइल पर दिखाकर उस देश की यात्रा की जा सकती है.

किन-किनको होता है जारी?

  1. टूरिस्ट ई-वीजा- मुख्य रूप से टूरिज्म, घूमने-फिरने, परिवार या दोस्तों से मिलने वाले लोगों के लिए जारी किया जाता है. इसकी वैधता एक से तीन महीने (30 से 90 दिन तक) की होती है.
  2. बिजनेस ई-वीजा- अगर आप उस देश में बिजनेस मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, या क्लाइंट विजिट के लिए जा रहे हैं तो ये आपके लिए जारी होगा. यह वीजा आमतौर पर 6 महीने या 1 साल तक वैध होता है.
  3. मेडिकल ई-वीजा- बेहतर मेडिकल के लिए ये विजारी किया जाता है. अगर आप किसी अन्य देश में इलाज कराने जा रहे हैं तो ये तत्काल रूप से जारी किया जाता है. मरीज के साथ एक या दो करीबी (Medical Attendants) के लिए भी जारी किया जाता है.
  4. ट्रांजिट ई-वीजा- किसी यात्री को किसी देश से होकर दूसरे देश जाना है और उसे वहां कुछ समय रुकना पड़ता है, तो ट्रांजिट ई-वीजा लिया जाता है. यह आमतौर पर 72 घंटे से 5 दिन तक वैध होता है.
  5. एजुकेशनल ई-वीजा- यह वीजा दूसरे देश में पढ़ने जाने वाले छात्रों के लिए जारी किया जाता है. इस प्रकार के वीजा अधिकतम 5 साल तक के लिए वैध हो सकते हैं. यह वीजा उस देश में आपके कोर्स पर डिपेंड करता है.
  6. इनके साथ ही और भी वीजा जारी किए जाते हैं. जैसे कि सांस्कृतिक समारोह में भाग लेने जाने वालों के लिए या फिर किसी साइंटिफिक पर्पस से जाने वालों के लिए जारी किया जाता है. इनके अलावा विदेशों में खबर को कवर करने जाने वाले जर्नलिस्टों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी इस प्रकार के वीजा जारी किए जाते हैं.

इस वीजा को जारी करने में कितना समय लगता है?
आपको भरोसा नहीं होगा कि इस वीजा के लिए आवेदन करना इतना आसान है और यह काफी कम समय में जारी होता है. अगर आप नॉर्मल वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो आपको मात्र 3 दिन में वीजा मिल सकता है. वहीं, अगर आप इमरजेंसी परिस्थिति में हैं तो 1 दिन में ही यह वीजा जारी किया जाता है.

कैसे आवेदन करना है?

स्टेप 1. यूक्रेन के MFA वेब-प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करें. ये रहा लिंक

स्टेप 2. फिर ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म भरें.

स्टेप 3. आवश्यक कागज को अपलोड करें.

  • फोटो.
  • पासपोर्ट.
  • मेडिकल इंश्योरेंस (30,000 यूरो कवरेज).
  • यात्रा के लिए पर्याप्त फंड का प्रूफ.
  • यात्रा के उद्देश्य के लिए डॉक्यूमेंट (आधिक जानकारी वेबसाइट से मिल जाएगी).

स्टेप 4. पेमेंट करें

  • सिंगल इंट्री ई-वीजा के लिए 20 अमेरिकी डॉलर.
  • डबल इंट्री ई-वीजा के लिए 30 अमेरिकी डॉलर.
  • बाकी की जानकारी के लिए वेबसाइट पर पहुंचे. देखें- evisa@mfa.gov.ua.

इन देशों के लिए जारी किया वीजा-

इन 45 देशों के लिए जारी किया गया है.

यूक्रेन ने 45 देशों के लिए ई-वीजा जारी किया है. इनमें भारत, नेपाल और चीन सहित कई देश हैं. आप ऊपर में दिए गए तस्वीर में देशों की लिस्ट देख सकते हैं.

homeknowledge

क्या है Electronic Visa? यूक्रेन ने भारत समेत 45 देशों के लोगों को भेजा बुलावा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

टोरंटो प्लेन क्रैश: डेल्टा एयरलाइंस हादसा, पायलट ने कैद किया मंजर

Published

on

Last Updated:

Delta Airline Crash: टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टचडाउन करते ही डेल्‍टा एयरलाइंस का प्‍लेन आग के गोले में तब्‍दील हो गया. देखते ही देखते यह प्‍लेन पूरी तरह से खाक हो गया. इस हादसे में करीब 18 पैसेंज…और पढ़ें

जमीन छूते ही आग का गोला बना एयरक्राफ्ट, फिर... पायलट ने कैद किया खौफनाक मंजर

हाइलाइट्स

  • डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन टचडाउन पर आग का गोला बना.
  • हादसे में 18 पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हुए.
  • खराब मौसम को हादसे की वजह माना जा रहा है.

Delta Airline Crash: सोमवार दोपहर टोरंटो के पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए प्‍लेन क्रैश का खौफनाक वीडियो सामने आया है. सामने से आ रही फ्लाइट के कैप्‍टन द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह डेल्‍टा एयरलाइंस का यह प्‍लेन रनवे छूते ही आग के गोले में तब्‍दील हो गया. कुछ ही सेकेंडों के बाद धुएं के गुबार में एयरक्राफ्ट पूरी तरह से खो गया.

जानकारी के अनुसार, डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 ने मिनेसोटा के मिनियापोलिस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस प्‍लेन में कुल 80 लोग मौजूद थे, जिनमें 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर शामिल हैं. यह प्‍लेन स्‍थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे टोरंटो पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. इस प्‍लेन को जिस रनवे पर लैंड करना था, वह रनवे पूरी तरह बर्फ की चादर से ढंका हुआ था.

180 डिग्री मे पलटा एयरक्राफ्ट और फिर…
प्‍लेन क्रैश से जुड़े इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यह प्‍लेन बड़ी तेजी से रनवे की तरह बढ़ा और टचडाउन करते ही आग की लपटों से घिर गया. कोई कुछ समझता, इससे पहले प्‍लेन 180 डिग्री में पटल गया और बर्फ से ढ़के रनवे पर घिसटता हुआ चला गया. इसके बाद, प्‍लेन के चारों तरफ धुंए का गुबार उठा और सबकुछ इस धुएं में समा गया. इस हादसे में प्‍लेन के दोनों विंग टूट कर अगल गिर गए.

Continue Reading

Internattional

बीएपीएस ने सिडनी में मनाया ‘फूलडोल महोत्सव’, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी हुए शामिल

Published

on

Last Updated:

बीएपीएस ने सिडनी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में ‘फूलडोल महोत्सव’ हर्षोल्लास मनाया. यह आयोजन केम्प्स क्रीक में हाल ही में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में हुआ.

बीएपीएस ने सिडनी में मनाया 'फूलडोल महोत्सव', ऑस्ट्रेलिया के पीएम हुए शामिल

बीएपीएस के महोत्‍सव में शामिल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़.

नई दिल्‍ली. बीएपीएस ने सिडनी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में ‘फूलडोल महोत्सव’ हर्षोल्लास मनाया. यह आयोजन केम्प्स क्रीक में हाल ही में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में हुआ, जिसमें सिडनी के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और जापान से आए श्रद्धालुओं और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ भी शामिल हुए.

फूलडोल महोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. यह संगीत, नृत्य, पारंपरिक प्रस्तुतियों और रंगों की अद्भुत छटा बिखेर रहा था. बीएपीएस के प्रवक्ता के अनुसार फूलडोल हमारे समुदाय के लिए एक विशेष अवसर है. बीते 115 वर्षों में यह केवल दूसरी बार भारत से बाहर मनाया गया है. सिडनी में इसे इतने भव्य रूप में देखना वास्तव में अद्वितीय है. फूलडोल महोत्सव ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ भारतीय परंपराओं को साझा करने और अपनी आध्यात्मिक जड़ों से पुनः जुड़ने का एक अवसर भी था.

समारोह में बीएपीएस के गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के साथ प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़.

निर्माणाधीन वेस्टर्न सिडनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित इस सांस्कृतिक परिसर ने उत्सव के लिए एक भव्य पृष्ठभूमि तैयार की. प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने इसे “शानदार विकास का एक अद्भुत उदाहरण” बताया. “यह मंदिर केवल एक उपासना स्थल नहीं है, बल्कि यह शांति, आत्मीयता और अपनत्व का स्थान है, जहाँ हर व्यक्ति अपने धर्म और पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना खुद को घर जैसा महसूस करता है।”

महंत स्वामी महाराज का दिव्य आशीर्वाद

बीएपीएस के गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने अपने आशीर्वाद से इस महोत्सव की शोभा बढ़ाई. उन्होंने श्रद्धालुओं पर पवित्र जल का छिड़काव करआयोजन को आध्यात्मिक रूप से और भी दिव्य बना दिया. “परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय आशीर्वाद है. प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने अपने दौरे का समापन परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की शिक्षाओं पर चिंतन करते हुए किया.

homeworld

बीएपीएस ने सिडनी में मनाया ‘फूलडोल महोत्सव’, ऑस्ट्रेलिया के पीएम हुए शामिल

Continue Reading

Internattional

raisina dialogue 2025 PM modi Update Theme chief guest | PM मोदी आज रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री चीफ गेस्ट; रूस-यूक्रेन के विदेश मंत्री भी शामिल हो सकते हैं

Published

on

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में आयोजित 10वें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 19 मार्च तक चलेगा। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इसके चीफ गेस्ट हैं।

इस बार के सम्मेलन में अमेरिका की सीक्रेट एजेंसी डायरेक्टर तुलसी गबार्ड, यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और कई अन्य सीनियर डिप्लोमैट्स शामिल हो सकते हैं।

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) और विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल, खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर हो रहा है।

इस बार के रायसीना डायलॉग की ‘थीम: कालचक्र- पीपुल प्लेस और प्लेनेट’ है। इसमें करीब 125 देशों के 3500 से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

तीसरी दुनिया के किसी ‌देश में होने वाली इकलौती कॉन्फ्रेंस

  • रायसीना डायलॉग किसी थर्ड वर्ल्ड देश में इतने बड़े पैमाने पर होने वाला इकलौता सम्मेलन है। वरिष्ठ पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार सत्येंद्र रंजन ने बताया कि रायसीना डायलॉग भारत में किसी थिंक टैंक की तरफ से आयोजित की जाने वाली एकमात्र कॉन्फ्रेंस है। यह कॉन्फ्रेंस सरकार के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी स्थिति बताने के लिए एक अहम मंच है।
  • इस पर दुनियाभर के पॉलिसी मेकर्स और जियोपॉलिटिक्स में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों की नजर रहती है। इस कॉन्फ्रेंस के जरिए दूसरे देशों और अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञों को आने वाले समय में भारत सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर जानकारी मिलती है।

शांगरी-ला डायलॉग की तर्ज पर शुरू हुआ

  • रायसीना डायलॉग को सिंगापुर में होने वाले शांगरी-ला डायलॉग की तर्ज पर आयोजित किया जाता है। शांगरी-ला रक्षा मंत्रियों के लिए होने वाला सम्मेलन है, जबकि रायसीना में विदेश मंत्रियों की बैठक होती है।
  • रायसीना डायलॉग का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) मिलकर करते हैं। इस बार के रायसीना डायलॉग में 125 देशों के 3500 से ज्यादा डेलीगेट शामिल होंगे। इस दौरान रूस-यूक्रेन जंग के अलावा कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading

TRENDING