Tech
Car and bike painted in Holi colors | होली के रंग में रंग गई कार और बाइक: व्हीकल वॉश शैंपू से साफ होंगे रंगों के धब्बे, हार्ड डिटर्जेंट से बचें पेंट खराब हो सकता है

नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आज रंगों का त्योहार होली है। एक समय था, जब लोग फूलों की पंखुड़ियों, टेसू के फूलों से बने रंग और गुलाल से होली खेलते थे। अब बाजार में केमिकल वाले रंगों का चलन बढ़ गया है।
इन रंगों में मौजूद केमिकल्स हमारी सेहत के लिए तो नुकसानदायक होते ही हैं, साथ ही आपकी गाड़ी (कार, बाइक या स्कूटर) के कलर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
लोग रंग डालते समय आसपास का ध्यान रखना भूल जाते हैं। इससे आसपास खड़ी आपकी महंगी गाड़ी रंग और गुलाब के लपेटे में आ जाती है। इससे आपकी महंगी गाड़ी भद्दी नजर आने लगती है।
हम यहां आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही गाड़ी पर लगे होली के रंग को आसानी से हटा सकते हैं…
सावधानी पार्किंग- होली के कलर से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी को किसी एकांत वाली जगह पर कर सकते हैं, क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर रंग लगने के चांसेस ज्यादा होते हैं। गाड़ी को कवर से ढंककर रखना भी एक आसान उपाय है। अगर आपके पास कवर नहीं है तो गाड़ी को छांव में ही पार्क करें। क्योंकि, होली के केमिकल वाले कलर गाड़ी पर धूप में और पक्के हो जाते हैं और इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है।
अगर आपको होली पर बाहर जाना है और अपनी गाड़ी पर रंग के धब्बे नहीं चाहते, तो सबसे आसान तरीका है कि गाड़ी को घर पर छोड़कर ही बाहर जाएं। इसके बजाय आप कारपूल, ट्रेन, मेट्रो, बस या कोई और साधन इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होली से पहले और बाद में आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी।

कार को सेफ जगह पार्क करें।
पॉलिश लगाएं – सबसे पहले गाड़ी को अच्छे से धोकर साफ करें। फिर उस पर वैक्स पॉलिश लगाएं। यह पॉलिश गाड़ी की बॉडी पर एक लेयर बनाती है, जिससे रंग लगने पर उसे आसानी से धोकर साफ किया जा सकता है। कुछ लोग टेफ्लॉन कोटिंग, सिरेमिक कोटिंग या PPF का भी सुझाव देते हैं, लेकिन काफी महंगे होते हैं।

गाड़ी पर वेक्स लगाने से पेंट पर होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
होली पर किसी ने आपकी कार रंग दी है तो ऐसे पाएं छुटकारा
- कार वॉश करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें। इससे पेंट को नुकसान हो सकता है।
- कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें। यह स्मूद होता है और इससे कार के पेंट को नुकसान नहीं होगा।
- रंग गाड़ी पर बहुत गहरा या स्थायी है तो धब्बे पर कोल्ड क्रीम या बेबी ऑयल लगाकर छोड़ दें, इससे रंग की सतह नर्म पड़ जाएगी। फिर इसे वॉशिंग फोम के साथ हल्के हाथ से रगड़कर साफ कर पानी से धो लें।
- एक कप पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाकर बने मिश्रण से भी रंग साफ कर सकते हैं।
- कार वॉश करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करने से बचें। इसके लिए सॉफ्ट वॉशिंग फोम का इस्तेमाल करें और उसी से कार को रब करें। इससे कार पर स्क्रैच नहीं आएंगे।
- कार वॉश करने के लिए आपको वॉशिंग ग्लव्स या सॉफ्ट स्पंज पर शैंपू लगाकर रंग लगे स्थान पर रगड़ने के बाद पानी से धो लें।
- गाड़ी पर जहां होली का रंग लगा हो, वहां बहुत ज्यादा जोर लगाकर या तेज प्रेशर डालकर न रगड़ें। धीरे-धीरे और हल्के प्रेशर से उस जगह को रब करें। ऐसा करने से कार पर लगे धब्बे हटाने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपकी कार का पेंट सेफ रहेगा।

गाड़ी पर रंग लगने पर स्पेशलिस्ट वॉशिंग सेंटर पर ही धुलवा सकते हैं।
कार के इंटीरियर को कैसे साफ करें?
- कार केबिन में जमा गुलाल को हटाने के लिए सीट, कालीन और फ्लोर मैट को वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं।
- इसके अलावा डैशबोर्ड, डोर पैनल और अन्य सतहों को साफ करने के लिए इंटीरियर क्लीनर की मदद ले सकते हैं।

Tech
2025 KTM 390 Duke launched, starting price Rs 2.95 lakh | 2025 केटीएम 390 ड्यूक लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.95 लाख: अपडेटेड नेकेड बाइक में ट्रैक्शन और क्रूज कंट्रोल, टीवीएस अपाचे RTR 310 से टक्कर

नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियन टू-व्हीलर मेकर KTM ने बुधवार (12 मार्च) को इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर नेकेड एडवेंचर बाइक 390 ड्यूक का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे अपडेट फीचर और नए स्टील्थ एबोनी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। हालांकि बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पहले की तरह 2,95,000 रुपए ही है।
नई केटीएम 390 ड्यूक में क्रूज कंट्रोल और क्रॉल फंक्शन जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इससे पहले कंपनी ने ये फीचर 2025 KTM 390 एडवेंचर बाइक में शामिल किए थे। इनसे 390 ड्यूक अब लंबी हाईवे राइड के लिए ज्यादा आरामदायक बन गई है। इसके अलवा बाइक में ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारत में बाइकों का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 310 से है।




Tech
You can bring home TV and fridge for just Rs 1 | सिर्फ 1 रुपए में घर ला सकेंगे टीवी-फ्रिज: हायर के होम अप्लायंसेस पर 25% तक का डिस्काउंट, ₹1000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी

नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

होली के मौके पर आप सिर्फ एक रुपए में टीवी-फ्रिज जैसे जरूरी सामान अपने घर ला सकेंगे। होम अप्लायंसेस मेकर कंपनी हायर अप्लायंसेज इंडिया ने अपने प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर जारी किए हैं।
इसमें आप स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, वॉटर हीटर, माइक्रोवेव ओवन और स्मार्ट रोबोट वेक्यूम क्लीनर जैसे होम अप्लायंसेस शामिल हैं।
सेल में 25% तक का डिस्काउंट मिलेगा इस सेल में आप सिर्फ एक रुपए देकर हायर का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और बाकी पेमेंट 994 रुपए की मिनिमम EMI के जरिए कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि सेल में 25% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट क्रेडिड कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा। इसके अलावा हायर इंडिया अपने प्रोडक्ट्स पर एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर दे रही है।

₹1000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी कंपनी ने हाल ही में 2028 तक अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में 1000 करोड़ रुपए के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया था। हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट NS सतीश ने बताया कि, कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के इंजेक्शन मोल्डिंग प्लांट का उद्घाटन किया है, जिसमें बेहतर क्वॉलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक कॉम्पोनेंट्स का प्रोडक्शन किया जाएगा। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपए की लागत से बनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी अक्टूबर-2025 तक चालू हो जाएगी।
3500 लोगों को मिलेगी नौकरियां सबसे बड़ा निवेश 700 करोड़ रुपए का होगा, जिससे नई एसी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी बनाई जाएगी। इससे हायर की एनुअल एसी प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.5 मिलियन यूनिट तक बढ़ जाएगी और इसी के साथ 2027 की शुरुआत तक कुल उत्पादन क्षमता 4 मिलियन यूनिट हो जाएगी। इससे नोएडा की कंपनी में वर्कफोर्स दोगुना हो जाएगा। इससे 3500 नए लोगों को नौकरियां मिलेगी।
Tech
Updated Tata Tiago NRG launched, prices start at ₹ 7.20 lakh | अपडेटेड टाटा टियागो NRG लॉन्च, कीमत ₹7.20 लाख से शुरू: पेट्रोल में 20kmpl और CNG में 27Km/Kg का माइलेज, मारुति वैगनआर से मुकाबला

नई दिल्ली1 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टियागो NRG अपने रेगुलर मॉडल से करीब 30 हजार रुपए महंगी है।
टाटा मोटर्स ने टियागो NRG का अपडेटेड 2025 मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे डिजाइन में कॉस्मेटेकि चेंजेस और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। टियागो NRG अपने स्टैंडर्ड मॉडल पर बेस्ड है और यह सिर्फ XZ और XZ+ ट्रिम में अवेलेबल है। इसके एंट्री-लेवल XT वैरिएंट को बंद कर दिया गया है।
टाटा टियागो NRG सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन में आती है और ये भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सबसे सस्ती CNG हेचबैक कार है और ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.2 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 8.75 लाख रुपए तक जाती है। टियागो NRG रेगुलर मॉडल से 30 हजार रुपए महंगी है।
टाटा मोटर्स का दावा है कि कार CNG मोड में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 28.06km/Kg और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.49km/Kg का माइलेज देती है। वहीं, पेट्रोल मोड में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.43Kmpl और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.1kmpl का माइलेज मिलेगा।
क्रॉस-हैचबैक का भारतीय बाजार में सीधा कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन कीमत के आधार पर यह हुंडई ग्रैंड i10 निओस, मारुति वैगनआर मारुति सेलेरियो और सिट्रोएन C3 को टक्कर देती है।

एक्सटीरियर: अपडेटेड ग्रिल और LED हेडलाइट्स 2025 टाटा टियागो के दोनों वर्जन में अपडेटेड ग्रिल और LED हेडलाइट्स दी गई है। हालांकि, टियागो NRG अपने ब्लैक-आउट बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट की वजह से ज्यादा स्पोर्टी दिखती है। वहीं, रेगुलर टियागो में क्रोम-फिनिश एयर डैम और फॉग लाइट्स हैं, जो टियागो NRG में नहीं हैं।
साइड प्रोफाइल टियागो NRG में 14-इंच के स्टील व्हील्स और रेगुलर टियागो में 15-इंच के डुअल-टोन एलॉय व्हील्स मिलते हैं। टियागो NRG का ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm है। साइड बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक डोर हैंडल और आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं।
टियागो NRG में बंपर पर ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। NRG के टेलगेट पर ग्रे गार्निश है, जहां NRG की बेजिंग दी गई है। टेलगेट के निचले हिस्से पर क्रोम गार्निश के साथ रेगुलर टियागो काफी अट्रेक्टिव दिखती है।


इंटीरियर और फीचर्स : 2-स्पोक स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील टियागो के रेगुलर मॉडल में डुअल-टोन ग्रे और व्हाइट केबिन थीम है। वहीं, टियागो एनआरजी में ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा। अपडेटेड टियागो के दोनों वर्जन में सेंट्रल AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है, साथ ही बीच में एक टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील भी है।
टियागो और टियागो NRG दोनों ही कारों में 10.25 इंच की टचस्क्रीन, अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलाइट्स और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, 8 स्पीकर और फोल्डेबल ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टियागो के स्टैंडर्ड वर्जन में ऑटो AC भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स: डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा सेफ्टी के लिए दोनों वर्जन में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

परफॉर्मेंस: 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन टियागो NRG में कोई भी मैकेनिकली बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें पहले की तरह 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन पेट्रोल मोड पर 84hp की पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG मोड पर 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

-
Fashion4 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment4 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion4 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment4 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports4 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business4 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment4 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports4 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors