Connect with us

Internattional

Canada Justin Trudeau exit from Parliament tongue out chair in hand | हाथ में कुर्सी लेकर संसद से निकले जस्टिन ट्रूडो: कैमरे को जीभ दिखाई, फोटो वायरल; फेयरवेल स्पीच में भावुक भी हुए

Published

on

टोरंटो3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। - Dainik Bhaskar

जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को लिबरल पार्टी कन्वेंशन में कनाडा के प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी फेयरवेल स्पीच दी। इसके बाद वो कुर्सी उठाकर संसद से बाहर चल दिए।

इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उनके साथ में कुर्सी है और वो कैमरे की तरफ जीभ दिखा रहे हैं।

कनाडा के न्यूजपेपर टोरंटो सन के पॉलिटिकल लेखक ब्रायन लिली ने X पर लिखा-

QuoteImage

परंपरा के मुताबिक कनाडा के सांसदों को संसद से बाहर निकलते वक्त अपनी कुर्सी अपने साथ ले जाने की इजाजत है। मुझे यह परंपरा अच्छी लगती है। फिर भी ट्रूडो की यह तस्वीर अजीब है। शायद यह जल्द होने वाले चुनाव की तरफ इशारा है।

QuoteImage

ट्रूडो आखिरी स्पीच में भावुक हो गए। उन्होंने समर्थकों से कहा कि सक्रिय बने रहें। देश को आपकी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है।

ट्रूडो आखिरी स्पीच में भावुक हो गए। उन्होंने समर्थकों से कहा कि सक्रिय बने रहें। देश को आपकी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है।

ट्रूडो ने विदाई स्पीच देने के बाद अपनी 16 साल की बेटी एला ग्रेस को गले लगा लिया।

ट्रूडो ने विदाई स्पीच देने के बाद अपनी 16 साल की बेटी एला ग्रेस को गले लगा लिया।

ट्रूडो बोले पिछले साल में जो किया उस पर गर्व है फेयरवेल स्पीच के दौरान ट्रूडो भावुक भी हो गए थे। जस्टिन ट्रूडो ने PM के तौर पर आखिरी बार पार्टी और अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मुझे गलत मत समझिए, पिछले 10 सालों में हमने जो कुछ किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है, लेकिन आज की रात एक पार्टी के रूप में, एक देश के रूप में हमारे भविष्य के बारे में है।

ट्रूडो ने समर्थकों से कहा कि सक्रिय बने रहें। आपके देश को आपकी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। लिबरल्स इस पल का सामना करेंगे। ये वक्त नेशन डिफाइनिंग मूमेंट है। लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है। इसके लिए साहस, बलिदान, उम्मीद और कड़ी मेहनत करनी होती है।

ट्रू़डो ने कहा- हमें पिछले 10 सालों में हासिल की गई सभी महान चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इसके बजाय हमें अगले 10 सालों और आने वाले दशकों में और ज्यादा हासिल करने के लिए प्रेरित होना चाहिए।

मार्क कार्नी को चुना गया कनाडा का अगला पीएम मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। लिबरल पार्टी ने रविवार देर रात उन्हें अपना नेता चुना। कार्नी को 85.9% वोट मिले।

कार्नी ने पीएम पद की रेस में शामिल पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, पूर्व सरकारी सदन नेता करीना गोल्ड और पूर्व संसद सदस्य फ्रैंक बेलिस को पछाड़ा। वे बिना किसी विधायी या कैबिनेट अनुभव के पहले कनाडाई प्रधानमंत्री होंगे।

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बारे में जानिए…

बैंकर और इकोनॉमिस्ट हैं कार्नी

मार्क कार्नी इकोनॉमिस्ट और पूर्व केंद्रीय बैंकर हैं। कार्नी को 2008 में बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर चुना गया था। कनाडा को मंदी से बाहर निकालने के लिए उन्होंने जो कदम उठाए, उसकी वजह से 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड ने उन्हें गवर्नर बनने का प्रस्ताव दिया।

बैंक ऑफ इंग्लैंड के 300 साल के इतिहास में वे पहले ऐसे गैर ब्रिटिश नागरिक थे, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली। वे 2020 तक इससे जुड़े रहे। ब्रेग्जिट के दौरान लिए फैसलों ने उन्हें ब्रिटेन में मशहूर बना दिया।

—————————————

यह खबर भी पढ़ें…

मार्क कार्नी कनाडा के अगले PM बनेंगे, 85.9% वोट मिले:ट्रूडो की जगह लेंगे; बोले- कनाडा किसी भी तरह अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा

मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। लिबरल पार्टी ने रविवार देर रात उन्हें अपना नेता चुना। कार्नी को 85.9% वोट मिले। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

Breaking News Headlines; US Russia Ukraine | Pakistan China News Updates | वर्ल्ड अपडेट्स: सीरिया ने कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस का राज्य संस्थाओं में विलय किया

Published

on

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

सीरिया की केंद्रीय सरकार ने देश के पूर्वोत्तर को नियंत्रित करने वाले कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसमें युद्ध विराम और मुख्य अमेरिकी समर्थित बल का सीरियाई सेना में विलय शामिल है। इस समझौते पर सोमवार को अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कमांडर मजलूम आब्दी ने हस्ताक्षर किए। इस साल के अंत तक लागू होने वाले इस समझौते से पूर्वोत्तर में इराक और तुर्की के साथ सभी सीमा पार, हवाई अड्डे और तेल क्षेत्र केंद्रीय सरकार के नियंत्रण में आ जाएंगे। सीरिया के कुर्दों को अपनी भाषा सिखाने और उसका उपयोग करने सहित उनके अधिकार प्राप्त होंगे, जिन पर दशकों तक प्रतिबंध लगा हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें…

कांगो में नाव पलटने से 25 लोगों की मौत, कई लापता; फुटबॉल खिलाड़ी सवार थे

अफ्कांरीका देश कांगो के पश्चिमी प्रांत माई-न्डोम्बे के पास नदी में एक नाव पलट जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव में नगाम्बोमी गांव के फुटबॉल खिलाड़ी थे, जो मुशी कस्बे में मैच खेलकर लौट रहे थे।

स्थानीय समयानुसार रात 11:00 बजे मुशी बंदरगाह से रवाना के 12 किलोमीटर बाद यह पलट गई। नाव पलटने की मुख्य वजह रात में यात्रा को बताया जा रहा है।

कांगो पिछले कई समय है आंतरिक विद्रोह से जूझ रहा है। कांगो के पूर्वी शहर गोमा में कई दिनों से सेना और विद्रोही ग्रुप M23 के बीच लड़ाई जारी है। इस वजह लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।

मॉरीशस की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे

पीएम मोदी कल यानी मंगलवार को मॉरीशस दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे। यहां वे 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस विजिट में पीएम मोदी मॉरीशस के साथ आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि हमारे देश के लिए पीएम मोदी की मेजबानी करना सौभाग्य की बात, वह अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी हमारे यहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने के लिए सहमत हुए हैं।

12 मार्च को भारतीय आर्मी की एक टुकड़ी, भारतीय नौसेना का एक वॉरशिप और भारतीय एयरफोर्स की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम भी इस समारोह में भाग लेगी।

रूस ने जासूसी के आरोप में दो ब्रिटिश राजनयिकों को देश से निकाला, ब्रिटेन ने आरोपों को गलत बताया

रूस ने सोमवार को मास्को स्थित ब्रिटिश दूतावास के दो डिप्लोमैट्स को जासूसी के आरोप में देश से निकालने का फैसला किया। रूस की सुरक्षा एजेंसी FSB का कहना है कि इन डिप्लोमैट्स ने देश में एंट्री के लिए गलत जानकारी दी थी और ऐसी गतिविधियों में शामिल थे, जो रूस की सुरक्षा के लिए खतरा थीं।

हालांकि, रूस ने इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया। रूस ने इन दोनों डिप्लोमैट्स की मान्यता रद्द कर दी है और उन्हें दो हफ्तों के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है।

ब्रिटेन ने इन आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है। ब्रिटेन के फॉरेन डिपार्टमेंट ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब रूस ने हमारे कर्मचारियों पर गलत आरोप लगाए हैं। हालांकि, ब्रिटेन ने इस पर कोई जवाबी कार्रवाई करने की बात नहीं कही।

पिछले साल रूस ने सात ब्रिटिश डिप्लोमैट्स पर जासूसी का आरोप लगाया था और उनमें से छह को सितंबर में और एक को नवंबर में देश से निकाल दिया था।

यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के बीच डिप्लोमैट्स को निकालने की घटनाएं बढ़ गई हैं। 2022 से 2023 के बीच पश्चिमी देशों और जापान ने रूस के 670 डिप्लोमैट्स को निकाला, जबकि रूस ने जवाबी कार्रवाई में 346 पश्चिमी डिप्लोमैट्स को निष्कासित किया।

अमेरिका ने USAID के तहत 83% कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए, विदेश मंत्री बोले- इन कॉन्ट्रैक्ट से अमेरिकी हित को नुकसान पहुंचा

अमेरिका ने USAID के तहत दी जा रही मदद के 83% कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अब उनकी एजेंसी कुछ बची हुई योजनाओं का संचालन करेगी। रुबियो ने सोमवार को X पर पोस्ट करके बताया, ‘अब तक रद्द किए गए 5200 कॉन्ट्रैक्ट्स में कई अरब डॉलर खर्च हुए थे, जो न केवल बेकार गए, बल्कि कुछ मामलों में अमेरिकी हितों को नुकसान भी पहुंचाया।’

ट्रम्प के रिसोर्ट के ऊपर उड़ रहे विमान को अमेरिकी वायुसेना ने रोका, F-16 फाइटर जेट से फ्लेयर्स दागे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसोर्ट के ऊपर उड़ रहे एक प्लेन को अमेरिकी वायुसेना ने इंटरसेप्ट किया। यह एक पैसेंजर प्लेन था। ट्रम्प के रिसोर्ट को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां प्लेन्स के उड़ान भरने पर मनाही है।

ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद 20 से ज्यादा बार प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हो चुका है।

रविवार की यह घटना तब हुई जब ट्रम्प वेस्ट पाम बीच पर अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खत्म कर रहे थे। इस दौरान F-16 लड़ाकू विमानों ने पैसेंजर प्लेन के पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए फ्लेयर्स दागे। इसी तरह की एक घटना शनिवार सुबह भी हुई थी।

पाकिस्तान के कराची में अफगान कैंप की छत गिरने से छह लोगों की मौत

(तस्वीर प्रतीकात्मक है।)

(तस्वीर प्रतीकात्मक है।)

पाकिस्तान के कराची शहर के पास एक अफगान कैंप में रविवार तड़के एक घर की छत गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी ARY न्यूज ने दी। यह हादसा रविवार को गुलशन-ए-मयमार इलाके में मौजूद जंजाल गोठ अफगान कैंप में हुआ।

पुलिस के मुताबिक, छत गिरने से चार लोग घायल भी हुए हैं। मरने वाले सभी लोग खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले के रहने वाले थे। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है।

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अफगान नागरिक कार्ड (ACC) धारकों को 31 मार्च तक देश छोड़ने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के मुताबिक 1 अप्रैल से अवैध अफगान नागरिकों को पाकिस्तान से निर्वासित किया जाएगा।

Continue Reading

Internattional

International Drug Mafia Shaun Bhinder; FBI Wanted Arrested By Punjab Police | Tarn Taran | तरनतारन में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गिरफ्तार: अमेरिकी एजेंसी FBI भी थी भिंडर की तलाश में, कोलंबिया से अमेरिका-कनाडा में कोकीन सप्लाई करता था – tarn-taran News

Published

on

तरनतारन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ ​​शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को भी काफी समय से थी। शहनाज सिंह ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना था, जो कोलंबिया

.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमेरिका में उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका में अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद शहनाज सिंह भारत भाग गया था, लेकिन पंजाब पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई पंजाब सरकार और पुलिस की ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। पुलिस ने कहा कि पंजाब को ड्रग माफिया और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने दिया जाएगा।

अमेरिका में उसके चार सहयोगी पहले ही गिरफ्तार

इससे पहले 26 फरवरी 2025 को अमेरिका में इसके चार साथियों को गिरफ्तार किया गया था:

  • अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ बल
  • अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा
  • तकदीर सिंह उर्फ रोमि
  • सरबजीत सिंह उर्फ साबी
  • फर्नांडो वलादारेस उर्फ फ्रैंको

अमेरिकी अधिकारियों ने इस कार्रवाई के दौरान 391 किलोग्राम मेथामफेटामिन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार हथियार जब्त किए थे।

Continue Reading

Internattional

Lalit Modi Citizenship Controversy; Vanuatu PM Jotham Napat | Passport | भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द: PM जोथम ने पासपोर्ट कैंसिल करने का आदेश दिया

Published

on

पोर्ट विला5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ललित मोदी पर 2010 में करप्शन के आरोप लगे थे, इसके बाद वह भागकर लंदन चला गया। - Dainik Bhaskar

ललित मोदी पर 2010 में करप्शन के आरोप लगे थे, इसके बाद वह भागकर लंदन चला गया।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द होगी। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है।

वानुअतु डेली पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला उन रिपोर्ट्स के आधार पर लिया गया है, जिनमें ये दावा किया गया था कि ललित मोदी भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई रिपोर्ट्स छपी थीं।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के बयान में कहा गया कि इंटरपोल ने दो बार ललित मोदी के खिलाफ अलर्ट जारी करने से मना कर दिया था। इसके चलते उसके पासपोर्ट आवेदन को रिजेक्ट नहीं किया गया था। उसका बैकग्राउंड जांचने के बाद भी उसे किसी अपराध में दोषी नहीं पाया गया था।

वानुअतु का गोल्डन पासपोर्ट प्रोग्राम ऐसे लोगों के बीच काफी मशहूर है, जो अपने देश से फरार हैं। यहां सिर्फ 1.55 लाख डॉलर यानी करीब 1.3 करोड़ रुपए देकर नागरिकता खरीद सकते हैं।

वानुअतु का गोल्डन पासपोर्ट प्रोग्राम ऐसे लोगों के बीच काफी मशहूर है, जो अपने देश से फरार हैं। यहां सिर्फ 1.55 लाख डॉलर यानी करीब 1.3 करोड़ रुपए देकर नागरिकता खरीद सकते हैं।

भास्कर पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें…

भारत का पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया

वानुअतु की नागरिकता लेने के बाद ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था। विदेश मंत्रालय ने 7 मार्च को बताया था कि ललित ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में पासपोर्ट जमा किया था।

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ललित मोदी ने वानुअतु की नागरिकता ले ली है। हम उनके खिलाफ मामले को कानून के अनुसार आगे बढ़ाते रहेंगे।

8 मार्च को X पोस्ट करते हुए ललित मोदी ने लिखा-

QuoteImage

भारत की किसी भी अदालत में मेरे खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है। यह सिर्फ मीडिया की कल्पना है। 15 साल हो गए, लेकिन वे अब भी कहते हैं कि वे मेरे पीछे पड़े हैं।

QuoteImage

भारत से क्यों भागा ललित मोदी?

ललित मोदी 2005 से 2009 तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष था। 2008 में उसने IPL शुरू किया। BCCI ने उसे IPL का अध्यक्ष और कमिश्नर बनाया।

2010 में ललित पर IPL में करप्शन के आरोप लगे। ललित ने मॉरीशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को IPL का 425 करोड़ का ठेका दिया था। मोदी पर 125 करोड़ रुपए कमीशन लेने के आरोप लगे। ये भी कहा गया कि उसने दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए।

2010 में BCCI ने IPL के तीसरे सीजन के फाइनल के तुरंत बाद ललित को सस्पेंड कर दिया। 2010 में ही अंडरवर्ल्ड से धमकियों का हवाला देते हुए ललित मोदी भारत से भाग कर लंदन चला गया। ED ने उसके खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया। उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया।

2011 में BCCI ने अरुण जेटली की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाई। तब के कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और तब के BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन इसके सदस्य थे। 2012 में ललित मोदी ने कहा कि उसने 2009 के IPL में CSK में इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को लाने में श्रीनिवासन की मदद की।

ललित लंदन में रह रहा था। उसके खिलाफ IPL में खिलाड़ियों की बोली में हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी FEMA के उल्लंघन का मामला चल रहा है।

ललित लंदन में रह रहा था। उसके खिलाफ IPL में खिलाड़ियों की बोली में हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी FEMA के उल्लंघन का मामला चल रहा है।

12 हजार करोड़ रुपए की कंपनी का मालिक है ललित मोदी

ललित मोदी, मोदी इंटरप्राइजेज का प्रेसिडेंट है। मोदी इंटरप्राइजेज की कुल नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रुपए की है। कंपनी एग्रो, टोबैको, पान मसाला, माउथ फ्रेशनर, कन्फेक्शनरी, रिटेल, एजुकेशन, कॉस्मेटिक, एंटरटेनमेंट और रेस्तरां का बिजनेस करती है।

भारत के अलावा मोदी इंटरप्राइजेज का कारोबार मिडिल ईस्ट, वेस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट एशिया, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका तक फैला है।

वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ललित मोदी की कुल संपत्ति 4.5 हजार करोड़ रुपए की है। ललित मोदी के पास तीन फेरारी हैं, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपए है।

————————–

ललित मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

आज का एक्सप्लेनर:भारत से भागे ललित मोदी ने वानुअतु की नागरिकता क्यों ली; ज्वालामुखी और भूकंपों वाला देश, आबादी महज कस्बे जितनी

IPL के पूर्व चेयरमैन और भगोड़े ललित मोदी ने भारत की नागरिकता छोड़ने के लिए आवेदन किया है। अब वह छोटे-छोटे द्वीपों के देश वानुअतु का नागरिक बन गया है। प्रशांत महासगार में बसे इस द्वीपीय देश की कुल आबादी 3 लाख है, जो देहरादून जैसे एक शहर की आबादी से भी आधी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Advertisement

TRENDING