Connect with us

Weird World

बारहवां, भजन और विदाई.. लेकिन किसी इंसान के लिए नहीं, बल्कि इस कुत्ते के लिए! जानिए पूरा मामला..

Published

on

Last Updated:

Dog Funeral: गुजरात के बोटाद में घनश्यामभाई दुधरजिया ने अपने कुत्ते मोती की मौत के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए भजन संध्या का आयोजन किया. मोती परिवार का हिस्सा था और उसकी विदाई भावुक रही.

बारहवां, भजन और विदाई.. लेकिन किसी इंसान के लिए नहीं, बल्कि इस कुत्ते के लिए!

कुत्ते की मौत पर भजन संध्या का आयोजन

हाइलाइट्स

  • घनश्यामभाई ने कुत्ते मोती के लिए भजन संध्या रखी.
  • मोती की आत्मा की शांति के लिए परिवार ने बारहवां आयोजन किया.
  • प्रियंका को मोती से बहुत लगाव था, बीमारी से निधन हुआ.

बोटाद: दुनिया का सबसे वफादार जानवर कौन है? जवाब होगा, “कुत्ता” . अब तक आपने इंसानों की तेरहवीं, श्रद्धांजलि सभा और भजन संध्या तो सुनी होगी, लेकिन कभी किसी कुत्ते के लिए भजन संध्या होते देखी है? नहीं ना! पर गुजरात के बोटाद में ऐसा ही कुछ हुआ. घर के कुत्ते की मौत के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए भजन संध्या का आयोजन हुआ और भजन गाये गए.

अंतिम विदाई दी गई
दरअसल, बोटाद के पालीयाद रोड पर सूर्य गार्डन होटल के पीछे रहने वाले घनश्यामभाई दुधरजिया ने एक कुत्ता पाला था. एक साल पहले उस कुत्ते ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम मोती रखा गया. मोती घनश्यामभाई के परिवार का हिस्सा बन गया था. 1 मार्च, 2025 को जब मोती इस दुनिया को छोड़ गया, तो परिवार के सदस्य की तरह ही उसे भारी दिल से अंतिम विदाई दी गई.

मोती की आत्मा की शांति के लिए भजन संध्या का कार्यक्रम
परिवार के सदस्य के निधन के बाद जैसे बारहवां रखा जाता है, वैसे ही मोती के लिए भी बारहवां आयोजन किया गया. मोती की आत्मा की शांति के लिए भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में उपस्थित परिजनों और मेहमानों ने मोती की दिव्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. भजन कलाकार ने भी पशु प्रेम की सराहना की.

लोकल 18 से बात करते हुए भजन संध्या के लिए आई लोकगायिका चंद्रिका राठौड़ ने कहा, “जब कोई इंसान मरता है तो उसके शोक और आत्मा की शांति के लिए आमतौर पर बारहवें दिन भजन संध्या का आयोजन किया जाता है. लेकिन घनश्यामभाई दुधरजिया के घर में मुझे कुछ अलग ही देखने को मिला. उन्होंने अपने मृत कुत्ते मोती के लिए भजन संध्या का आयोजन किया है. इस संध्या में मुझे आमंत्रित किया गया था.”

हीरों की चमक से ठेले की लड़ाई! कभी लाखों कमाने वाला अब पेट भरने को मजबूर – ये कहानी आपको झकझोर देगी

घनश्यामभाई की बेटी प्रियंका को मोती से बहुत लगाव था. लोकल 18 से बात करते हुए बेटी प्रियंका ने कहा, “हमारी मादा कुत्ते ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसे हमने मोती नाम दिया था. मोती से मुझे बहुत लगाव था. वह मेरे साथ ही रहता था. वह मेरे साथ होता तो कोई मुझे छूने की हिम्मत नहीं कर सकता था, लेकिन बीमारी के कारण उसका निधन हो गया है. जिससे हमें बहुत दुख हुआ है.”

homeajab-gajab

बारहवां, भजन और विदाई.. लेकिन किसी इंसान के लिए नहीं, बल्कि इस कुत्ते के लिए!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

बंदर के हाथ में दिया फ्लेम, दांत से खोलते ही भाग गया दूर – News18 हिंदी

Published

on

सोशल मीडिया पर बंदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बंदर के हाथ में फोम का डब्बा है. बंदर उसे अपने दांतों से खोलने की कोशिश करता है. ऐसे में जैसे ही फोम झटके से बाहर निकलता है, बंदर उसे फेंक कर दूर भाग जाता है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं.

Continue Reading

Weird World

टूटे पैर के साथ भीख मांग रहा था शख्स, तभी कुत्ते ने खोल दी पोल – News18 हिंदी

Published

on

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स टूटे पैरौं के साथ लोगों का दरवाजा खटखटा रहा है, ताकि भीख मांग सके. इस बीच वो एक घर के पास जैसे ही जाता है, अंदर से कु्त्ता बाहर निकल आता है. भिखारी को देखते ही कुत्ता भौंकता है. ऐसे में पहले तो भिखारी के साथ वाला शख्स भागता है, फिर भिखारी भी भागने लगता है. वो टूटे पैर होने का नाटक कर रहा था. वो तुरंत दीवार फांद जाता है, लेकिन दूसरी तरफ एक महिला उसकी झाड़ू से जमकर सुताई करती है. हालांकि, यह वीडियो मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, लेकिन तेजी से वायरल हो रहा है.

Continue Reading

Weird World

कार के अंदर से आती थी अजीब आवाज, तुरंत सर्विस सेंटर लेकर पहुंचा शख्स, दिखा ऐसा नजारा कि नहीं होगा यकीन

Published

on

Last Updated:

हमारी आंखों के सामने कई बार ऐसी चीज़ें आ जाती हैं, जिन्हें देखकर हम दंग रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जब वो अपनी कार सर्विस सेंटर में लेकर पहुंचा.

कार के अंदर से आती थी अजीब आवाज, सर्विस सेंटर लेकर पहुंचा शख्स हुआ दंग!

कार सर्विसिंग सेंटर पर दिखा अजीब नज़ारा. (Credit- Instagram/mbtech876)

घर में कई बार कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम देखते तो हैं, लेकिन साफ-सफाई के मामले में इतना ध्यान नहीं देते. चाहे को किसी कोने में रखी बड़ी सी अलमारी हो या फिर कोई पुराना बक्सा. कई बार तो घर के वाहनों को भी सर्विस सेंटर तभी ले जाया जाता है, जब उसमें कोई दिक्कत आ जाती है. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.

हमारी आंखों के सामने कई बार ऐसी चीज़ें आ जाती हैं, जिन्हें देखकर हम दंग रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जब वो अपनी कार सर्विस सेंटर में लेकर पहुंचा. वहां पहुंचकर जैसे ही उसकी गाड़ी का एक हिस्सा खुला, अंदर का नज़ारा होश उड़ा देने वाला था.

गाड़ी खुलते ही निकली अजीब चीज़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गाड़ी लेकर सर्विस सेंटर में पहुंचा हुआ है. जैसे ही यहां पर उसकी कार का एक हिस्सा खुलता है, अंदर से एक जीवित जीव बाहर गिरता है और वो गिरते ही भागना शुरू कर देता है. निश्चित तौर पर गाड़ी में से इसकी आवाज़ आती रही होगी, जिसे शख्स ने सुना होगा और फिर वो इसे लेकर सर्विस सेंटर तक आया. यहां पहुंचते ही एक बड़े से चूहे की प्रजाति को भागते देख लोग दंग रह गए. ये इतना बड़ा है कि देखकर कोई भी घबरा जाएगा लेकिन वो दौड़ता हुआ एक अंधेरी सी जगह में घुस गया.

Continue Reading

TRENDING