Internattional
Sunita Williams Returns LIVE: धरती के लिए निकल पड़ीं सुनीता विलियम्स; जानें कब, कहां और कैसे होगी लैंडिग

Last Updated:
Sunita Williams Returns Live Updates: सुनीता विलियम्स आखिरकार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से धरती के सफर पर निकल पड़ी हैं. सुनीता अपने साथी बुच विलमोर के साथ आईएसएस को छोड़कर स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरक्षिण यात्र …और पढ़ें

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जैंडर गोर्बुनोव (मध्य में) भी धरती पर लौट रहे हैं. (NASA)
भारतीय मूल की अमेरिकी अतंरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धरती के सफर पर निकल पड़ी हैं. सुनीता अपने साथी बुच विलमोर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस को छोड़कर स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरक्षिण यात्र पर सवार हुईं. यह यान ISS से धरती के लिए रवाना हो चुका है. आईएसएस पर 9 महीने से फंसी इन दोनों अंतरिक्षयात्रियों का पूरी दुनिया में इंतजार हो रहा है.
नासा ने एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स के यात्री ड्रैगन 10 क्रू यान के ISS से अनडॉकिंग (अलग होने) का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘वे अपने रास्ते पर हैं! क्रू9 ने आज रात 1:05 बजे ET (भारतीय समयानुसार 10:35 बजे) पर स्पेस स्टेशन से अनडॉक किया. धरती की कक्षा में इनके दोबारा दाखिल होने और स्प्लैशडाउन का सीधा प्रसारण आज शाम 4:45 बजे ET (भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 2:15 बजे) से एक्स, यूट्यूब और NASA+ पर शुरू होगा.
They’re on their way! #Crew9 undocked from the @Space_Station at 1:05am ET (0505 UTC). Reentry and splashdown coverage begins on X, YouTube, and NASA+ at 4:45pm ET (2145 UTC) this evening. pic.twitter.com/W3jcoEdjDG
— NASA (@NASA) March 18, 2025
Internattional
US China Trade War Jinping Trump: Trump Confirms Talks with Xi Jinping Amid Tensions- मुझे शी जिनपिंग से बात करना अच्छा लगता है ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति को मिलाया फोन ट्रेड वार नहीं चाहता US

Last Updated:
US Trump Xi Jinping: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की. हालांकि उन्होंने चर्चा की तारीख या विषय नहीं बताया. ट्रंप ने चीनी आयात पर…और पढ़ें

ट्रंप ने शी जिनपिंग से बात की है. (Reuters)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने शी जिनपिंग से फोन पर बात की
- ट्रंप ने इससे पहले पुतिन से बातचीत का खुलासा किया था
- ट्रंप ने दोनों नेताओं से बातचीत का समय और विषय नहीं बताया
वॉशिंगटन: अमेरिका और चीन के बीच तनाव वाली स्थिति चल रही है. लेकिन फिर भी दोनों में कूटनीतिक जुड़ाव खत्म नहीं हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है. इससे पहले पुतिन से भी बातचीत का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. ट्रंप ने सोमवार शाम को फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शी और उनके लोगों से बात की है. फॉक्स न्यूज के होस्ट ब्रेट बैयर से ट्रंप ने कहा, ‘मुझे राष्ट्रपति शी बहुत पसंद हैं. मुझे उनसे बात करना अच्छा लगता है.’
ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे बात की है और मैं उनके लोगों से भी बात करता हूं. उनके लोग अक्सर आते रहते हैं.’ ट्रंप ने शी के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों की भी प्रशंसा की और कहा कि वह उन्हें दुनिया के दूसरे कोने में बैठे किसी भी अन्य लोगों से बेहतर जानते हैं. हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि शी के साथ उनकी बातचीत कब हुई और दोनों नेताओं ने किन मुद्दों पर चर्चा की है. ट्रंप ने 20 जनवरी को अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया है. इसके बाद यह शी के साथ बातचीत की पहली पुष्टि है. ट्रंप और जिनपिंग के बीच 17 जनवरी को बातचीत हुई थी. तब दोनों ने व्यापार से लेकर फेंटेनाइल और टिकटॉक पर चर्चा की थी.
टैरिफ की चल रही लड़ाई
अमेरिका और चीन के बीच इस समय टैरिफ की लड़ाई चल रही है. दोनों के बीच ट्रंप के पहले कार्यकाल की तरह फिर से एक बार व्यापार युद्ध देखने को मिल सकता है. ट्रंप ने चीनी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है. उन्होंने फेंटानाइल ड्रग्स को रोकने के लिए ऐसा किया है. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाया है, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, तरल प्राकृतिक गैस और उच्च उत्सर्जन वाले वाहन शामिल हैं. सोमवार से यह टैरिफ प्रभावी हो गए हैं. पिछले सप्ताह चीन के जवाबी शुल्क के बाद ट्रंप ने कहा था कि वह शी से बात करने की कोई जल्दी में नहीं हैं.
पुतिन से भी की थी बात
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी. उन्होंने संकेत दिया कि रूसी वार्ताकार अमेरिकी समकक्षों से मिलना चाहते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप से जब पूछा गया कि उन्होंने पुतिन से कितनी बार बात की तब उन्होंने कहा, ‘बेहतर होगा कि मैं यह न कहूं.’ ट्रंप ने इस दौरान कहा कि युद्ध खत्म करने की उनके पास योजना है. लेकिन इससे जुड़ी डिटेल देने से उन्होंने इनकार कर दिया.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 10:25 IST
मुझे जिनपिंग से बात करना अच्छा लगता है… ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति को किया फोन
Internattional
China Heart Attack Office: हार्ट अटैक के बाद दिखने लगे यमराज! होश में आते ही शख्स ने जो बोला सब रह गए हैरान, कर दी यहां जाने की डिमांड

Last Updated:
मध्य चीन में एक व्यक्ति हार्ट अटैक से बेहोश हो गया और होश में आने पर पहली बात कही, ‘मुझे काम पर जाना है.’ डॉक्टर्स के समझाने पर वह अस्पताल जाने को तैयार हुआ. इस घटना ने चीन में बढ़ती बेरोजगारी और ओवरटाइम से जुड…और पढ़ें

चीन में हार्टअटैक के बाद शख्स जब होश में आया तो उसने ऑफिस जाने की डिमांड की. (Reuters)
हाइलाइट्स
- हार्ट अटैक के बाद होश में आने पर शख्स ने ऑफिस जाने की बात कही
- डॉक्टर्स के समझाने पर व्यक्ति अस्पताल जाने को तैयार हुआ
- चीन में बढ़ती बेरोजगारी और ओवरटाइम पर चर्चा छिड़ी
वॉशिंगटन: हार्ट अटैक के बाद अगर कोई इंसान होश में आए तो क्या करेगा? संभव है कि वह अपने परिवार के बारे में पूछेगा, अस्पताल जाएगा या फिर ईश्वर को नए जीवन के लिए धन्यवाद देगा. लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां हार्ट अटैक के बाद होश में आने पर शख्स सीधे अपने ऑफिस की ओर भागा. मामला मध्य चीन का है, जहां एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना चार फरवरी को हुई थी, जो आठ दिन के स्प्रिंग फेस्टिवल की छुट्टियों का आखिरी दिन था. हुनान प्रांत के चांग्शा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के लिए लाइन में खड़ा एक व्यक्ति अचानक प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर और रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने तुरंत उसकी मदद की. जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक आया उसकी उम्र 40 वर्ष है. करीब 20 मिनट बाद यह शख्स होश में आया. लेकिन उसने होश में आते ही कुछ ऐसा कहा, जिससे हर कोई हैरान रह गया. उस शख्स ने कहा, ‘मुझे बुलेट ट्रेन पकड़कर काम पर जाना है.’ इस शख्स ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया.
अस्पताल जाने को हुए तैयार
मौके पर मौजूद एक डॉक्टर ने उन्हें समझाया कि गिरने पर उन्हें चोट लगी हो सकती है, ऐसे में अस्पताल में जांच करवाना बेहद जरूरी है. इसके बाद वह शख्स अस्पताल जाने को तैयार हो गया. चीन में बढ़ती बेरोजगारी के बीच इस शख्स की कहानी ने इंटरनेट यूजर्स का दिल छू लिया. एक यूजर ने लिखा, ‘अरे बाप रे, होश में आने के बाद सबसे पहले उसे पैसे कमाने की चिंता हुई. यह भावुक कर देने वाला पल है.’ दूसरे ने लिखा, ‘वह अकेले नहीं है. हममें से ज्यादातर लोग घर के लोन से लेकर बच्चों की शिक्षा तक का बोझ उठाते हैं. यह किसी के लिए भी आसान नहीं है.’
चीन में बढ़ी बेरोजगारी
हाल के वर्षों में चीन में बेरोजगारी दर उच्च स्तर पर बनी हुई है. नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार पिछले साल नवंबर में 16 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए बेरोजगारी दर 16.1 फीसदी थी, जो अक्टूबर में 17.1 फीसदी थी. चीन में अत्यधिक ओवरटाइम के कारण अचानक मौत के मामले अक्सर सुर्खियों में आते हैं. साल 2022 में एक 30 वर्षीय आईटी इंजीनियर की जिम में अचानक मौत हो गई थी. वह अपनी गर्भवती पत्नी और 2700 डॉलर प्रति महीने के लोन के साथ पीछे छोड़ गए थे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 14:26 IST
हार्ट अटैक के बाद दिखने लगे यमराज! होश में आने पर शख्स ने ये कहकर किया हैरान
Internattional
खगोलविदों ने प्रारंभिक ब्रह्मांड में विशाल गैलेक्सी ‘बिग व्हील’ खोजी

Last Updated:
Astronomers Discovered Big Wheel: खगोलविदों ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से प्रारंभिक ब्रह्मांड में विशाल डिस्क गैलेक्सी ‘बिग व्हील’ की खोज की है. यह गैलेक्सी बिग बैंग के 2 अरब वर्षों बाद अस्तित्व में थी.

वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में एक विशाल डिस्क गैलेक्सी की खोज की है. (फोटो YT)
हाइलाइट्स
- खगोलविदों ने विशाल डिस्क गैलेक्सी ‘बिग व्हील’ की खोज की.
- बिग व्हील, बिग बैंग के 2 अरब वर्षों बाद अस्तित्व में थी.
- यह गैलेक्सी मिल्की वे के समान है और आकार में बहुत बड़ी है.
Astronomers Discovered Big Wheel: खगोलविदों ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का उपयोग करके प्रारंभिक ब्रह्मांड में एक विशाल डिस्क गैलेक्सी की खोज की है. इसे बिग व्हील नाम दिया गया है. यह खोज गैलेक्सियों के निर्माण के बारे में हमारी समझ को चुनौती देती है, क्योंकि यह माना जाता है कि ऐसी विशाल गैलेक्सियां इतनी जल्दी नहीं बन सकती हैं. बिग व्हील, बिग बैंग के बाद सिर्फ 2 अरब वर्षों में अस्तित्व में थी, जब ब्रह्मांड अपनी वर्तमान आयु का केवल 15% था.
बिग व्हील हमारी अपनी मिल्की वे गैलेक्सी के समान है जो एक सपाट, घूर्णन डिस्क है जिसमें तारे, गैस और धूल होते हैं. यह आकार में उल्लेखनीय है, आज के ब्रह्मांड में देखी गई सबसे बड़ी “सुपर-सर्पिल” गैलेक्सियों के बराबर है. और उस युग की अन्य गैलेक्सियों की तुलना में तीन गुना बड़ी है.
पढ़ें- 1.4 अरब भारतीय के लिए आप गर्व … PM मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र, बोले- आप हमारे दिलों के करीब
यह खोज काफी आश्चर्यजनक
इस खोज को और भी आश्चर्यजनक बनाता है वह वातावरण जिसमें बिग व्हील मौजूद है. यह अंतरिक्ष के एक घने क्षेत्र में स्थित है जहां आकाशगंगाएं असामान्य रूप से एक साथ करीब हैं. यह घना वातावरण गैलेक्सी के तेजी से विकास में योगदान कर सकता है, संभवतः डिस्क संरचना को बाधित किए बिना विलय की अनुमति देता है.
वैज्ञानिकों ने कहा कि बिग व्हील का अवलोकन करना एक भाग्यशाली खोज थी, क्योंकि वर्तमान मॉडल के अनुसार, इस तरह की एक विशाल गैलेक्सी के इतनी जल्दी बनने की संभावना बहुत कम थी. यह खोज इस बात पर प्रकाश डालती है कि गैलेक्सी निर्माण के बारे में अभी और कितना कुछ सीखना बाकी है.
भविष्य में, खगोलविद बिग व्हील और इसी तरह की अन्य विशाल, प्रारंभिक आकाशगंगाओं का अध्ययन करने के लिए JWST की क्षमताओं का उपयोग यह समझने के लिए करेंगे कि ब्रह्मांड में संरचनाएं कैसे विकसित होती हैं.
March 18, 2025, 17:57 IST
बिग बैंग के बारे में तो सुना होगा, अब पढ़िए बिग व्हील के बारे में
-
Fashion4 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment4 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion4 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment4 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports4 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business4 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment4 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports4 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors