Connect with us

Sports

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाकिस्तान का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

Published

on

Last Updated:

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा है. इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ अनुबंध किया है. पीसीबी ने उनके अनुबंध संबंधी उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा ह…और पढ़ें

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाक का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने पीसीएल पर आईपीएल को दी तरजीह.

हाइलाइट्स

  • कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा.
  • बॉश ने पीएसएल छोड़कर मुंबई इंडियंस से अनुबंध किया.
  • पीसीबी ने अनुबंधीय उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस जारी किया है. पीसीबी का कहना है इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने उनके साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है.साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था.

इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है. बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है.

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड

पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है. पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी. चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा.

आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं. पीएसएल 2025 का सीजन 11 अप्रैल से 25 मई तक खेला जाएगा, जबकि आईपीएल 2025 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. कॉर्बिन बॉश ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे खेले हैं. वह एसए20 2025 में एमआई केप टाउन टीम का हिस्सा थे और राशिद खान की अगुवाई वाली टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने केप टाउन स्थित फ्रेंचाइजी के लिए आठ मैच खेले और 11 विकेट लिए. इसके अलावा एकमात्र मैच में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर 0 रन बनाए.

homecricket

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाक का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

Gujarat Titans IPL 2025: IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस में उथल पुथल, बदला टीम का मालिक

Published

on

Last Updated:

Gujarat Titans IPL 2025: गुजरात टाइटंस की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी टॉरेंट ग्रुप ने अधिग्रहित की है. बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद यह सौदा पूरा हुआ. सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 2021 में टीम खरीदी थी.

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस में उथल पुथल, बदला टीम का मालिक

टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

हाइलाइट्स

  • गुजरात टाइटंस की 67% हिस्सेदारी टॉरेंट ग्रुप ने खरीदी.
  • बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद सौदा पूरा हुआ.
  • सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 2021 में टीम खरीदी थी.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत में अब गिनती के दिन बच गए हैं. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. अहमदाबाद स्थित कारोबारी समूह टॉरेंट ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी टीम में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

टॉरेंट ग्रुप ने एक बयान में कहा कि गुजरात टाइटंस (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सहित सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई है. टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की हिस्सेदारी को इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड से हासिल किया है जिसका स्वामित्व फिलहाल निजी इक्विटी कोष सीवीसी के पास है. स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े समूह ने बयान में कहा, ‘‘जरूरी शर्तों को पूरा करने के साथ ही अब अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.’’

लेन-देन के हिस्से के रूप में इरेलिया के पास 33 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी बनी रहेगी जिससे इस फ्रेंचाइजी के साथ उसका जुड़ाव बरकरार रहेगा. टॉरेंट ग्रुप ने इस अधिग्रहण सौदे से जुड़े वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया है. सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने साल 2021 में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी को 5,600 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस टीम ने अपने पहले सत्र में ही आईपीएल का खिताब जीतकर शानदार आगाज किया था.

टॉरेंट ने 12 फरवरी को इस सौदे के लिए पक्के समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी. यह अधिग्रहण भारत के तेजी से बढ़ते खेल क्षेत्र में टॉरेंट समूह के प्रवेश को दर्शाता है. टॉरेंट दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल से जुड़ने वाला नया कॉरपोरेट समूह है. आईपीएल में फिलहाल 10 टीमें मौजूद हैं जिनमें से अधिकांश टीमों का स्वामित्व बड़ी कंपनियों के पास है.

देश के 10 प्रमुख शहरों या राज्यों के नाम पर गठित इन टीमों का स्वामित्व बड़े भारतीय समूहों (रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, जीएमआर ग्रुप, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप), बहुराष्ट्रीय कंपनियों (यूनाइटेड स्पिरिट्स के माध्यम से डियाजियो पीएलसी) और अतिसमृद्ध भारतीयों के पारिवारिक कार्यालयों के पास है.

RCB में 19 साल का खूंखार बल्लेबाज, एक मैच में मारे 52 छक्के, अकेले ठोक डाले थे 585 रन

सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की रिलायंस मुंबई इंडियंस की मालिक है, जबकि इंडिया सीमेंट्स के एन श्रीनिवासन और परिवार चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं. संजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का स्वामित्व जीआरएम ग्रुप एंटिटीज और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (प्रत्येक 50 प्रतिशत) के संयुक्त उद्यम के पास है.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्वामित्व सन ग्रुप के पास है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है और पंजाब किंग्स का स्वामित्व मोहित बर्मन (डाबर) (48 प्रतिशत), नेस वाडिया (वाडिया ग्रुप) 23 प्रतिशत, प्रीति जिंटा (23 प्रतिशत) और करण पॉल (एपीजे सुरेंद्र ग्रुप) (6 प्रतिशत) के पास है. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के गौरी खान फैमिली ट्रस्ट (55 प्रतिशत) और जूही चावला एवं जय मेहता के मेहता ग्रुप (45 प्रतिशत) के पास कोलकाता नाइट राइडर्स का स्वामित्व है.

homecricket

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस में उथल पुथल, बदला टीम का मालिक

Continue Reading

Sports

भारतीय बैटर का कमाल, नॉकआउट मैच में ली हैट्रिक, T20I में दर्ज हैं 2000 से ज्यादा रन

Published

on

Last Updated:

हरियाणा की शेफाली वर्मा ने महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ हैट्रिक ली. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने 6 विकेट से मैच जीता.

भारतीय बैटर का कमाल, नॉकआउट मैच में ली हैट्रिक, T20I में दर्ज हैं 2000 रन

शेफाली वर्मा ने कर्नाटक के खिलाफ हैट्रिक ली.

नई दिल्ली. अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों को नाकों चने चबवाने वाली शेफाली वर्मा ने गेंद से ऐसा कमाल दिखाया कि कर्नाटक चारों खाने चित हो गया. शेफाली वर्मा ने अंडर 23 वन-डे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली. उनके इस बेजोड़ प्रदर्शन ने बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे कर्नाटक को 217 रन पर रोक दिया. शेफाली की टीम हरियाणा ने इसके बाद 8 ओवर बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया. यह 2024-25 में किसी भारतीय महिला द्वारा चौथी हैट्रिक है लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट में पहली है.

21 साल की शेफाली वर्मा भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करती हैं. उनकी तूफानी बैटिंग विरोधियों के नाक में दम करने के लिए काफी है. लेकिन अंडर 23 वनडे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में शेफाली का अलग ही रूप देखने को मिला. इस मैच में कर्नाटक ने एक समय 4 विकेट पर 188 रन बना लिए थे. लेकिन शेफाली वर्मा ने 44वें ओवर में बाजी पलट दी.

OPINOIN: बागी हो रहे विराट-रोहित, परिवार के लिए BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा, दकियानूसी विचार से नहीं चलेगा खेल

शेफाली वर्मा ने 44वें ओवर में ओवर में सलोनी पी और सौम्या वर्मा को आउट कर कर्नाटक का स्कोर 188/6 कर दिया. शेफाली यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली. शेफाली ने इस मैच में चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. ऑफस्पिन गेंदबाजी करने वाली शेफाली के नाम 12 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं.

Continue Reading

Sports

RCB में 19 साल का खूंखार बल्लेबाज, एक मैच में मारे 52 छक्के, अकेले ठोक डाले 585 रन

Published

on

Last Updated:

आरसीबी ने 30 लाख में स्वास्तिक चिकारा को खरीदा, जिन्होंने 14 साल की उम्र में 585 रन बनाए थे. हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संघर्ष किया. ऑक्शन में विवाद हुआ.

RCB में 19 साल का खूंखार बैटर, एक मैच में मारे 52 छक्के, अकेले ठोके थे 585 रन

स्वास्तिक चिकारा पर इस आईपीएल सीजन में सबकी नजर रहेगी

हाइलाइट्स

  • आरसीबी ने 30 लाख में स्वास्तिक चिकारा को खरीदा.
  • चिकारा ने 16 साल की उम्र में 585 रन बनाए थे.
  • ऑक्शन में चिकारा की बोली को लेकर विवाद हुआ.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के हर बार की तरह ही धमाकेदार होने की उम्मीद है. एक से बढ़कर एक खूंखार बल्लेबाज फ्रेंचाइजी टीम ने ऊंची बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. सबसे ज्यादा चर्चा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा महज 30 लाख की गोल्डन प्राइस में हासिल किए गए स्वास्तिक चिकारा की हो रही है. 19 साल के इस युवा ने घरेलू क्रिकेट में एक ऐसी पारी खेली थी जो मिसाल बन चुका है.

आरसीबी की तरफ से इस सीजन में खेलने उतरने की उम्मीद कर रहे स्वास्तिक चिकारा पर सबकी नजर है. महज 14 साल की उम्र में इस युवा ने 167 गेंद पर 55 चौके और 52 छक्के जमाते हुए 585 रन ठोक डाले थे. दिसंबर 2019 में माही क्रिकेट अकैडमी की ओर से गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ 40 ओवर के मैच में उन्होंने यह विस्फोटक पारी खेली थी. माही क्रिकेट अकैडमी ने में कुल 704 रन बनाए थे और मुकाबला 355 रन से जीता था.

चिकारा का हालिया प्रदर्शन फीका
इस बल्लेबाज ने भले ही क्लब क्रिकेट में धमाका किया हो लेकिन हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो रन बनाने को संघर्ष करते नजर आए. पिछले 5 मुकाबलों में उनका बेस्ट स्कोर 21 रन का रहा. चिकारा ने 21, 5, 0, 7 और 3 रन ही बनाए. ऐसे में आरसीबी की टीम उनको प्लेइंग इलेवन में जगह देती है या नहीं देखना होगा.

Continue Reading
Advertisement

TRENDING