Connect with us

Internattional

जब बच्चे युद्ध में मर रहे थे तब जेलेंस्की पत्नी संग… एलन ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की की तस्वीर शेयर कर लताड़ा

Published

on

Last Updated:

जिस अमेरिका के दम पर यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस से जंग लड़ रहे हैं, वही अमेरिका उनको बैकफुट पर ढकेल रहा है? ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास लगातार यूक्रेनी प्रेसिडेंट को लताड़ …और पढ़ें

बच्चे युद्ध में मर रहे और वह पत्नी संग... मस्क ने जेलेंस्की को खूब लताड़ा

VAGUE की पोस्टर यूक्रेनी प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी.

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने जेलेंस्की पर तानाशाह होने का आरोप लगाया.
  • मस्क ने जेलेंस्की की तस्वीरें शेयर कर आलोचना की.
  • मस्क ने जेलेंस्की पर चुनाव न कराने का आरोप लगाया.

एलन मस्क लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. वह रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कई मौके पर कमेंट कर चुके हैं. इस जंग में पश्चिमी यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका शुरू से ही यूक्रेन के साथ है. मगर, डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ऐसा लग रहा है कि सब कुछ सही नहीं चल रहा है. ट्रंप और उनके प्रशासन के सबसे खास मस्क हैं. उन्होंने कई मौकों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति को लताड़ा है. कई बार उनका मजाक भी उड़ाया है. हाल ही में उन्होंने जेलेंस्की को तानाशाह तक कह दिया है. अब वह सोशल मीडिया का सहारा लेकर जेलेंस्की पर हमला बोल रहे हैं, उन्होंने जेलेंस्की और उनकी पत्नी का VAGUE मैग्जीन में छपी तस्वीर को लेकर हमला बोला है.

एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ज़ेलेंस्की पर हमला कर रहे हैं. टेस्ला के सीईओ ने अपने एक्स सोशल नेटवर्क पर ज़ेलेंस्की पर ‘यूक्रेनी सैनिकों की लाशों से पैसे कमाने वाली एक बड़ी भ्रष्टाचार मशीन’ चलाने का आरोप लगाया है. एक्स पर पोस्ट में, उन्होंने फैशन मैग्जीन VAGUE का कवर शेयर किया है. इसमें ज़ेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का दिख रहे हैं. यह तस्वीर जुलाई 2022 की है. फैशन मैग्जीन ने यूक्रेन की पहली महिला पांच तस्वीरें छापी थीं. इनमें से दो तस्वीरों में खुद ज़ेलेंस्की भी थे. कवर का शीर्षक था, Portrait of Bravery: Ukraine’s First Lady, Olena Zelenska

मस्क का ज़ेलेंस्की पर तानाशाह होने का आरोप
मस्क ने VEGUE की इन तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने जेलेंस्की पर इतने दिनों से चुनाव न कराने और विपक्षी पार्टियों को बैन को पर ‘तानाशाह’ करार दिया है. मस्क ने एक्स पर जेलेंस्की की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, ‘उन्होंने यह तब किया, जब बच्चे युद्ध के मोर्चे पर मर रहे थे.’ मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘उन्हें पता था कि वे सभी यूक्रेनी मीडिया पर नियंत्रण करने के बावजूद भारी मतों से हारेंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव रद्द कर दिया. वास्तव में, यूक्रेन के लोग उनसे नफरत करते हैं.’

जेलेंस्की पर लगातार हमलावर
मस्क इधर बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर हमलावार दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ज़ेलेंस्की यूक्रेन के लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करने का दावा नहीं कर सकते हैं. जब तक कि वहां प्रेस की स्वतंत्रता को बहाल नहीं करते और चुनाव रद्द करना बंद नहीं करते!’ जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि ज़ेलेंस्की को 2019 में पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था. हालांकि, हाल ही में यूक्रेन ने रूस समर्थक राजनीतिक दलों द्वारा हस्तक्षेप का दावा करते हुए चुनाव स्थगित कर दिए हैं.

homeworld

बच्चे युद्ध में मर रहे और वह पत्नी संग… मस्क ने जेलेंस्की को खूब लताड़ा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

शादी के बाद 3 दिन तक कमरे में रहते हैं दूल्हा-दुल्हन, घरवाले नहीं जाने देते टॉयलेट, चौंका देगी वजह!

Published

on

Last Updated:

Weird Traditions: आज हम आपको शादी से जुड़ी एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर विवाह के ठीक बाद दूल्हा-दुल्हन 3 दिन तक कमरे में बंद रहते हैं. इन 3 दिनों तक दूल्हा-दुल्हन टॉयलेट भी नहीं जा सकते ह…और पढ़ें

शादी के बाद 3 दिन दूल्हा-दुल्हन को टॉयलेट नहीं जाने देते घरवाले, जानिए क्यों?

उस जनजाति की शादी की एक तस्वीर. (फोटो: beautyincultures.wordpress.com)

Weird Traditions: दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसी परंपराएं हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. खासकर शादी से जुड़े रिवाज तो कुछ ज्यादा ही विचित्र होते हैं. कहीं पर शादी के ठीक बाद सुहागरात वाले दिन दूल्हा-दुल्हन के कमरे में लड़की की मां मौजूद रहती है, तो कहीं पर दुल्हन बनी लड़की के दोस्त ही उसे किडनैप कर ले जाते हैं. कई मामलों में तो लड़कियों की शादी पहले कुत्ते-मेंढक से करा दी जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रस्म के बारे में बतलाने जा रहे हैं, जिसे निभा पाना बेहद मुश्किल होता है. दरअसल, दुनिया में एक जगह ऐसी है, जहां पर शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन 3 दिन तक कमरे के अंदर रहते हैं, ताकि वे टॉयलेट न जा सकें. आखिर वजह क्या है? लेकिन यकीन मानिए इस बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

चलिए आपको बता देते हैं कि इस अजीब ट्रेडिशन (Weird marriage tradition) का पालन कहां होता है. दरअसल, इंडोनेशिया (Indonesia) और मलेशिया के बोर्नियो प्रांत (Borneo) में रहने वाले टिडॉन्ग जनजाति (Tidong tribe marriage custom) के लोग इस विचित्र परंपरा का पालन करते हैं. टिडॉन्ग का अर्थ है पहाड़ों पर रहने वाले लोग. इस जनजाति के लोग किसान होते हैं जो स्लैश एंड बर्न विधा का प्रयोग किसानी में करते हैं. इस रस्म को लेकर कई मान्यताएं हैं, जिसके चलते लोग इसे निभाते हैं. इसलिए शादी के तीन दिन बाद तक नवविवाहित जोड़ा टॉयलेट नहीं जाता. इन लोगों का मानना है कि शादी एक पवित्र समारोह होता है. ऐसे में यदि वर-वधू टॉयलेट जाते हैं तो उनकी पवित्रता भंग हो जाती है और वे अशुद्ध हो जाते हैं.

शादी की पवित्रता बरकरार रहे, इसलिए यहां शादी के तीन दिन तक दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर पाबंदी रहती है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे अपशगुन मानते हैं. दूल्हा-दुल्हन ऐसा न कर सकें, इसके लिए घरवालों की नजर हमेशा उन पर बनी रहती है. कई बार तो दूल्हा-दुल्हन को कमरे में ही 3 दिन तक बंद कर दिया जाता है. इतना ही नहीं, इस रस्म को निभाने के पीछे दूसरा कारण नवविवाहित जोड़े को बुरी नजर से बचाना होता है. इस बिरादरी के लोगों की मान्यताओं के अनुसार, जहां पर मल त्याग किया जाता है वहां गंदगी होती है, जिसके कारण वहां पर नकारात्मक शक्तियां होती है. ऐसे में अगर नवविवाहित दंपत्ति शौचालय जाएगी तो निगेटिव एनर्जी की वजह से उनके रिश्ते में दरार आ सकती है.

3 दिन तक दिया जाता कम खाना
इस जनजाति के लोगों में इस परंपरा को बड़ी कड़ाई से निभाया जाता है. घर वाले लगातार नवविवाहित लोगों पर नजर रखते हैं. 3 दिन तक वे टॉयलेट न जा सकें, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. दूल्हा-दुल्हन को बहुत कम मात्रा में खाना दिया जाता है, ताकि उन्हें पोट्टी न लगे. पानी भी सीमित मात्रा में दिया जाता है. इस जनजाति के लोगों का मानना है कि जो कपल यह परंपरा निभा लेता है, उसकी जिंदगी खुशहाल रहती है. लेकिन जो नहीं कर पाएगा, उसकी शादी टूट जाएगी और मौत भी हो सकती है. इस चैलेंज को पास करने वाले कपल बाद में इसका जश्न मनाते हैं. वैसे बता दें कि यह प्रथा बेहद खतरनाक है, क्योंकि मलमूत्र को इतनी देर तक रोकना शरीर पर बुरा असर डालता है. लेकिन इस जनजाति के लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

homeajab-gajab

शादी के बाद 3 दिन दूल्हा-दुल्हन को टॉयलेट नहीं जाने देते घरवाले, जानिए क्यों?

Continue Reading

Internattional

US Venezuelan Immigrants; Supermax Jail | Salvador President | अमेरिका ने वेनेजुएला के 261 लोगों को डिपोर्ट किया: गैंग मेंबर बताकर अल सल्वाडोर की सबसे खतरनाक जेल भेजा

Published

on

वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को वेनेजुएला के 261 अप्रवासी नागरिकों को अल सल्वाडोर की सुपरमैक्स जेल भेज दिया है। अमेरिका ने इन्हें ड्रग्स बेचने वाली गैंग्स का सदस्य बताते हुए ये कार्रवाई की है।

अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने सोशल मीडिया पर बताया कि वेनेजुएलाई गैंग ‘ट्रेन डे अरागुआ’ के 238 सदस्य और अंतरराष्ट्रीय गैंग MS-13 के 23 सदस्य रविवार सुबह वहां पहुंचे।

एक अमेरिकी कोर्ट की तरफ से इन लोगों को डिपोर्ट किए जाने के आदेश पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भी अमेरिका ने इन लोगों को डिपार्ट कर दिया। ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, जब तक कोर्ट का आदेश आया तब तक फ्लाइट उड़ान भर चुकी थीं।

डिपोर्टेशन की तस्वीरें देखिए…

जज ने फ्लाइट्स को वापस बुलाने को कहा, ट्रम्प प्रशासन ने नहीं माना

डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स ई. बोआसबर्ग ने शनिवार को एक आदेश जारी कर इन लोगों के डिपोर्टेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया था। लेकिन सरकारी वकीलों ने उन्हें बताया कि उस समय दो विमान उड़ान भर चुके थे। इनमें से एक अल साल्वाडोर और दूसरा होंडुरास के लिए निकला था।

तब जज ने दोनों विमानों को वापस बुलाने का भी निर्देश दिया, लेकिन इसे अपने लिखित आदेश में शामिल नहीं किया। इसके चलते प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने रविवार को बताया कि प्रशासन ने किसी भी अदालत के आदेश को नजरअंदाज नहीं किया है। यह आदेश कानूनी रूप से आधारहीन था और जब इसे जारी किया गया, तब तक संदिग्ध आतंकवादी पहले ही अमेरिका से हटा दिए गए थे।

Continue Reading

Internattional

Richest countries in the world Trending Quiz: दुनिया के 10 अमीर देशों में कितने नंबर है कतर, कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश

Published

on

Last Updated:

GK Trending Quiz, General Knowledge: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनकी अमीरी सुर्खियों में है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कतर की अमीरी के बारे में…

भारत से 27 गुना अधिक कमाते हैं कतर के लोग, टॉप 10 अमीर देशों में आता है नाम

Richest countries in the world, Qatar News: अमीर देशों की लिस्‍ट में कहां आता है कतर का नाम.

हाइलाइट्स

  • कतर दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है.
  • कतर की प्रति व्यक्ति आय $72,760 है.
  • कतर के पास गैस का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है.

GK Trending Quiz, General Knowledge: दुनिया में सर्वाधिक प्रति व्‍यक्‍ति आय वाले देशों की बात जब चलती है, तो उसमें कतर का नाम भी लिया जाता है. इस मामले में कतर दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों की लिस्‍ट में शामिल है. इनदिनों कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी भारत के दौरे पर हैं. उनकी अमीरी की चर्चे जोरों पर है, लेकिन आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के दस अमीर देशों में कतर कितने नंबर पर आता है और भारत
से उसकी प्रति व्‍यक्‍ति आय कितनी अधिक है?

5 Richest countries in the World: दुनिया का पांचवा अमीर देश है कतर
अभी हाल ही में फोर्ब्‍स ने 2025 की दुनिया के 10 अमीर देशों की लिस्‍ट जारी की. जिसमें बताया गया कि अमीरी के मामले में कतर दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है. महज 30.07 लाख की आबादी वाले कतर की जीडीपी 21.41 बिलियन डॉलर है, जो कि भारत से 10 गुना कम है, लेकिन कतर की प्रतिव्‍यक्‍ति आय भारत से करीब 27 गुना अधिक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक, क़तर की प्रति व्यक्ति आय $72,760 (₹60,69,000) थी. वहीं भारत की प्रति व्‍यक्‍ति आय $2,700 (₹2,25,000) थी.कतर के पास दुनिया में गैस का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है. कतर के तेल और प्राकृतिक गैस भंडार उसकी जनसंख्‍या की तुलना में काफी अधिक है. जिससे उसकी कमाई इसे सबसे अमीर देशों की लिस्‍ट में जगह दिलाती है.

Richest Country in the World: दुनिया का सबसे अमीर देश
फोर्ब्‍स की सूची के मुताबिक दुनिया का सबसे अमीर देश लक्जमबर्ग है. इस देश को फोर्ब्स की 2025 की दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में पहले स्‍थान पर जगह दी गई है. लक्जमबर्ग की जीडीपी 91.21 बिलियन डॉलर है, जबकि इसकी जनसंख्या महज 6.75 लाख है. लक्जमबर्ग को दुनिया के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है.

Top 10 Richest countries in World: टॉप 10 में कौन कौन से देश?
दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर सिंगापुर का नाम आता है. यहां की आबादी भले ही 59.8 लाख हो, लेकिन जीडीपी 530.71 बिलियन डॉलर है.इसी तरह चीन के मकाऊ एसएआर को दुनिया का सबसे तीसरा अमीर देश कहा जाता है. यहां महज 7.2 लाख लोग रहते हैं, लेकिन जीडीपी 53.45 बिलियन डॉलर है. अमीर देशों की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आता है आयरलैंड. आयरलैंड की जीडीपी 560.57 बिलियन डॉलर है. जबकि यहां की जनसंख्या महज 52 लाख ही है. फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में अमीरी के मामले में नार्वे को दुनिया का छठे नंबर का देश बताया गया है. नॉर्वे की कुल आबादी 50.51 लाख है, जबकि वहां की जीडीपी 503.75 बिलियन डॉलर है.

10वें नंबर है अमेरिका
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के अमीर देशों की लिस्‍ट में अमेरिका का नाम 10वें नंबर है. संयुक्त राज्य अमेरिका की जनसंख्या 33.5 करोड़ है, जबकि यहां की जीडीपी 29.17 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं दक्षिण अमेरिका के उत्‍तरी तट पर स्‍थित गुयाना का नौवें नंबर का अमीर देश है. यहां की आबादी महज 8.31 लाख है और गुयाना की जीडीपी 123 बिलियन डॉलर है. ब्रुनेई दारुस्सलाम को दुनिया का आठवां सबसे अमीर देश कहा जाता है. यहां की जीडीपी 15.71 ट्रिलियन डॉलर है और आबादी 4.58 लाख है. स्विट्जरलैंड दुनिया का सातवां सबसे अमीर देश है. यहां की जनसंख्‍या 80.9 लाख है और जीडीपी 942.27 बिलियन डॉलर है.

homecareer

भारत से 27 गुना अधिक कमाते हैं कतर के लोग, टॉप 10 अमीर देशों में आता है नाम

Continue Reading

TRENDING