Connect with us

Sports

Public Opinion : चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा हो टीम इंडिया का स्क्वाड, आगरा के क्रिकेट प्रेमियों ने बताई अपनी पसंद

Published

on

Last Updated:

Champions Trophy 2025 : कुछ ने कहा- सीनियर खिलाड़ियों को मिले जगह, कुछ बोले- बैलेंस रहे टीम

X

सांकेतिक

सांकेतिक फ़ोटो

आगरा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से कराची में होने जा रहा है. पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत होगा, जिसके मुकाबले कराची, रावलपिंडी, लाहौर और दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम का स्क्वाड जल्द ही घोषित होने वाला है. इस पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं.

इन्हें अहमियत
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. लेकिन आगरा के क्रिकेट प्रेमी मानते हैं कि अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में होना बहुत जरूरी है. क्रिकेट प्रेमी नवीन मंडल का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज टीम को मुश्किल हालात से निकालने का दम रखते हैं. नवीन कहते हैं कि भले ही उनका फॉर्म अभी खराब हो, लेकिन वर्ल्ड कप का अनुभव चैंपियंस ट्रॉफी में फायदेमंद साबित होगा.

इन्हें भी मौका
आगरा की शिवांगी सिसोदिया का मानना है कि टीम इंडिया को युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाकर मैदान में उतरना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए. उनके अनुसार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ यंग टैलेंट श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल करना चाहिए. शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है.

भरोसा जरूरी, कप्तानी इन्हें
क्रिकेट प्रेमी अमन यादव का कहना है कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को मुसीबत से निकालकर लाते हैं. रोहित भले ही परफॉर्म न कर पा रहे हों लेकिन सीरीज में अभी वक्त है. वे खुद को साबित कर देंगे. अमन के अनुसार, रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी का कप्तान होना चाहिए. उनके पास अनुभव है. इन दोनों खिलाड़ियों का टीम में होना जरूरी है.

रोमांचक आगाज
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये टूर्नामेंट बेहद खास होने वाला है. भारतीय टीम की रणनीति और अंतिम स्क्वाड को लेकर अब देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है और कौन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा बनता है.

homecricket

Public Opinion : चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा हो टीम इंडिया का स्क्वाड?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने घुटने टेक मारा ऐसा अपर कट, देखते रह जाएंगे

Published

on

Last Updated:

India Masters win IML title सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडियन मास्टर्स टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब जीता. फाइनल में 51 साल के मास्टर ब्लास्टर ने ऐसे ऐसे शॉट्स…और पढ़ें

51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने घुटने टेक मारा ऐसा कट, देखते रह जाएंगे

सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ लगाए शानदार शॉट्स

हाइलाइट्स

  • इंडिया मास्टर्स ने IML का खिताब जीता.
  • सचिन की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज को हराया.
  • रायडू की फिफ्टी ने जीत में अहम भूमिका निभाई.

नई दिल्ली. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडियन मास्टर्स टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब जीता. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रायन लारा की टीम 148 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. अंबाती रायडू की तूफानी फिफ्टी के दम पर इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की.

वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में सचिन तेंदुलकर ने अपने मशहूर शॉट्स खेले और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के आखिरी मुकाबले में फैंस को भरपूर मजा दिया. 51 साल की उम्र में उन्होंने अपर कट लगाए और साथ ही घुटने टेक कर ऐसे शॉट्स लगाए जिसने देखने वालों को पुराने सचिन की याद दिला दी.

Continue Reading

Sports

IPL 2025: 23 मार्च को रोहित शर्मा और धोनी होंगे आमने-सामने.

Published

on

Last Updated:

Rohit Sharma MS Dhoni: 23 मार्च का दिन फैंस के लिए और भी खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर दिखाई देंगे और 20-20 ओवर का मैच खेलेंगे.

23 मार्च का दिन खास, रोहित धोनी, हार्दिक सब मैदान पर होंगे, खेलेंगे टी20 मैच

23 मार्च के दिन रोहित शर्मा, MS धोनी, हार्दिक पंड्या सब मैदान पर होंगे.

हाइलाइट्स

  • 23 मार्च को रोहित, धोनी, पंड्या 20-20 ओवर का मैच खेलेंगे.
  • मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगे.
  • मैच शाम 7.30 बजे चेपॉक में खेला जाएगा.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. 23 मार्च का दिन फैंस के लिए और भी खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर दिखाई देंगे और 20-20 ओवर का मैच खेलेंगे.

23 मार्च को आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने सामने होगी. रोहित शर्मा और धोनी टीम इंडिया के दो बड़े कप्तान आमने सामने होंगे. हालांकि, वे इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा की जगह मुंबई ने पिछले साल हार्दिक को कप्तानी सौंप दी थी. वहीं, सीएसके ने धोनी की जगह महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंप दी थी.

वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…

यह मैच शाम 7.30 बजे से चेपॉक में खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं. क्योंकि चोट के कारण वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं. वह अप्रैल के शुरुआती दिनों में टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्‍ट, दीपक चाहर, वेंकट सत्यनारायण राजू, मुजीब-उर-रहमान, कॉर्बिन बॉश

चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ

homecricket

23 मार्च का दिन खास, रोहित धोनी, हार्दिक सब मैदान पर होंगे, खेलेंगे टी20 मैच

Continue Reading

Sports

कौन है IPL 2025 का सबसे महंगा कप्तान, किसको मिलेंगे सबसे कम पैसे

Published

on

Highest Earning Captains In IPL 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां एडिशन बस एक हफ्ते दूर है और सारी फ्रेंचाइजी टीम सीजन की तैयारी में जुटी हुई हैं. नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली लगाकर अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने ऑक्शन में 25 करोड़ का आंकड़ा पार किया. दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के बाद उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. चलिए हम आपको बताते हैं इस बार के टूर्नामेंट में उतरने वाले तमाम कप्तान की सैलरी.

Continue Reading

TRENDING