Connect with us

Sports

Kho Kho World Cup: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति, खेल मंत्री… भारत ने नेपाल को हराकर जीता पहला मैच

Published

on

Last Updated:

Kho Kho World Cup: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर खो खो विश्व टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, जिसमें खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद थीं. भारत ने पहले मैच में नेप…और पढ़ें

Kho Kho: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति... भारत ने जीता पहला मैच

रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ खो खो विश्व कप.

नई दिल्ली. खो खो विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार (13 जनवरी) को दिल्ली में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ यह शुरू हुआ. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर टूर्नामेंट का शुरुआत कराई. इस अवसर पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा समेत कई बड़ी पर्सनालिटी मौजूद थी. खचाखच भरे इंदिरा गांधी स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने भी उद्घाटन समारोह का आनंद लिया.

खेल मंत्री मांडविया ने कहा कि उन्होंने खो खो को एशियाई खेलों में शामिल करने के लिए एशियाई ओलंपिक परिषद को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा,‘‘इस खेल की शुरुआत भारत से हुई और अब इसे 50 देशों में खेला जाता है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह खेल एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेगा.’’

Australian Open: निशेष बासवरेड्डी ने जोकोविच को दिन में दिखाए तारे, 10 बार के चैंपियन को जीतने में आया पसीना

भारत ने जीता पहला मैच
भारत ने पहले खो-खो विश्व कप के रोमांचक शुरुआती मुकाबले में सोमवार को नेपाल को 42-37 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. भारत ने शुरुआती सात मिनट के खेल में 24-0 की बढ़त बनायी जबकि नेपाल ने अगले सात मिनट में 20 अंक जुटाये. मध्यांतर तक भारत के पास 24-20 की बढ़त थी. भारतीय टीम ने मध्यांतर के बाद 14 मिनट के खेल में 18 अंक बनाये जबकि नेपाल की टीम 17 अंक ही हासिल कर सकी.

ब्राजील के कप्तान क्या बोले?
ब्राजील पुरुष खो-खो टीम के कप्तान गेब्रियल बैरोस कोरोनास ने कहा, ” मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने मुझे कप्तान के रूप में चुना, विशेष रूप से हमारी मुख्य कोच लॉरा को. यह ब्राजील के लिए बहुत नया है. ब्राजील जल्द ही सर्वश्रेष्ठ में से एक बनने जा रहा है.”

homesports

Kho Kho: उद्घाटन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति… भारत ने जीता पहला मैच

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

WPL: फाइनल में हार के बाद टूटा मेग लैनिंग का दिल, कहा- दुर्भाग्य से हम… मुंबई को…

Published

on

Last Updated:

Delhi Capitals Lost WPL Final: एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना टूट गया. हार के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग उदास नजर आईं.

WPL: फाइनल में हार के बाद टूटा मेग लैनिंग का दिल, कहा- दुर्भाग्य से हम...

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग.

नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025 Final) के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को विकेट से हराया. एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना टूट गया. हार के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग उदास नजर आईं. उन्होंने हार के बाद कहा कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो निराशाजनक है.

मेग लैनिंग ने हार के बाद कहा,” हमने एक और अच्छा सीजन बिताया है और दुर्भाग्य से हम जीत की रेखा को पार नहीं कर पाए. मुंबई को जीत की बधाई. उन्होंने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. 150 रनों का पीछा करना हमारे लिए काफी अच्छा लक्ष्य था, एक और साझेदारी काफी हो सकती थी, लेकिन टीम पर गर्व है. रात में प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है और मुंबई ने आज रात बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

राजस्थान रॉयल्स का खूंखार बल्लेबाज फिट, IPL 2025 में 23 मार्च को खेलेगा पहला मैच

मेग लैनिंग ने आगे कहा,” हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो निराशाजनक है, लेकिन यही क्रिकेट है. यह हमारे लिए नहीं हुआ. हम बेहद निराश हैं, हमने खुद को अच्छी स्थिति में रखा था, लेकिन इसे खत्म नहीं कर पाए. हार के बाद दिल्ली को 3 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली जिसे मेग लैनिंग ने कलेक्ट किया.”

homecricket

WPL: फाइनल में हार के बाद टूटा मेग लैनिंग का दिल, कहा- दुर्भाग्य से हम…

Continue Reading

Sports

रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा: एमएलए और मैकेनिकल इंजीनियर.

Published

on

Last Updated:

Cricketers Love Story: रवींद्र जडेजा की वाइफ की वाइफ एमएलए (Member of legislative Assembly) है. जडेजा और रिवाबा साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट चुके हैं.

वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को...

इस क्रिकेटर ने बहन की फ्रेंड को बनाया हमसफर.

हाइलाइट्स

  • रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा एमएलए हैं.
  • जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 608 विकेट लिए हैं.
  • जडेजा और रिवाबा ने 2016 में शादी की थी.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स की वाइफ वर्किंग हैं. विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस है, रोहित शर्मा की वाइफ स्पोर्ट्स मैनेजर है. उसी तरह रवींद्र जडेजा की वाइफ भी वर्किंग हैं. वह काफी बड़े पद पर हैं. इतने बड़े कि वह लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करती हैं. जडेजा की वाइफ एमएलए (Member of legislative Assembly) है. जडेजा की वाइफ का नाम रिवाबा है.

रिवाबा दरअसल, रवींद्र जडेजा के बहन की दोस्त है. जडेजा और रिवाबा साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. जब वह दोनों पहली बार मिले थे तो जडेजा को रिवाबा पहली बार में ही पसंद आ गई थी. जडेजा ने इस बारे में फिर अपनी बहन को बताया और उनकी बहन ने दोनों की बातचीत को आगे बढ़ाया. इसके साल भर बाद ही दोनों की शादी हो गई.

जडेजा की फैमिली चाहती थी कि उनकी शादी जल्दी हो जाए. इसलिए जडेजा भी शादी के राजी थे. बता दें कि रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह अभी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) से जुड़ी हुई है. रिवाबा जामनगर नार्थ से एमएलए है. उन्होंने साल 2024 के चुनाव के बाद से यह पद संभाला था. रिवाबा को कई बार स्टेडियम में अपने पति को चीयर करते हुए देखा गया है.

धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली

जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वह 358 मैचों की 417 ईनिंग्स में 608 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 28 का रहा है. वहीं बेस्ट 42 रन देकर 7 विकेट लेना है. 20 बार वह 4 विकेट ले चुके हैं तो वहीं, 17 बार 5 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जडेजा भारत के टी20 विश्व कप 2025 और चैंपियस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं.

homecricket

वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…

Continue Reading

Sports

युजवेंद्र चहल ने IPL 2024 में क्लासेन और पूरन को बताया खतरनाक बल्लेबाज.

Published

on

Last Updated:

IPL 2025 युजवेंद्र चहल IPL के नए सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्होंने हेनरिक क्लासेन और निकोलस पूरन को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया. चहल ने कहा कि गेंदबाजी में दिमाग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा अहम होता है…और पढ़ें

ना रोहित ना ही विराट, इन दो बल्लेबाज को युजवेंद्र चहल ने बताया खतरनाक

युजवेंद्र चहल ने क्लासेन और पूरन को बताया सबसे खतरनाक बल्लेबाज

हाइलाइट्स

  • युजवेंद्र चहल IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे.
  • चहल ने क्लासेन और पूरन को खतरनाक बल्लेबाज बताया.
  • चहल ने कहा गेंदबाजी में दिमाग का इस्तेमाल अहम होता है.

नई दिल्ली. भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल नए सीजन में एक नई फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेलने वाले हैं. चहल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे. चहल ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दो बल्लेबाजों का नाम लिया है जिसे गेंदबाजी करना उनको बेहद मुश्किल लगता है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेनरिक क्लासेन और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन को बेहद खतरनाक बताया.

चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “हेनरिक क्लासेन एक हैं, निकोलस पूरन दूसरे. उनके पास इतनी ताकत है कि कभी-कभी उनके बल्ले के किनारे से भी छक्के लग जाते हैं. उनको गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है. मैंने उनके खिलाफ छक्के खाए हैं और उनके खिलाफ अच्छा भी किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं गेंदबाजी करता हूं, तो मैं नाम नहीं देखता. जब आप किसी बल्लेबाज का कद देखते हैं तो यह आप पर दबाव डालता है. मेरे पास गेंद है, उनके पास बल्ला. मुझे यह लड़ाई जीतनी है. मैं 6’5″ का नहीं हूं या बहुत चौड़ा नहीं हूं. मेरा सब कुछ दिमाग पर है. मैं हमेशा उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं,”

क्लासेन ने 2024 में अपने बल्ले से सबसे अच्छा सीजन खेला जिसमें उन्होंने 15 पारियों में 479 रन बनाए. जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने 171.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सीजन में 38 छक्के लगाए. SRH के साथ दो अच्छे सीजन के बाद प्रोटियाज बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन से पहले 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.

दूसरी ओर पूरन ने 14 पारियों में 499 रन बनाए थे. उनके नाम तीन अर्धशतक थे. उन्होंने 178.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और एडिशन में 36 छक्के लगाए. कैरेबियाई बल्लेबाज को ऑक्शन से पहले 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.

homecricket

ना रोहित ना ही विराट, इन दो बल्लेबाज को युजवेंद्र चहल ने बताया खतरनाक

Continue Reading

TRENDING