Sports
कौन हैं हिमानी मोर? जिसे ओलंपिक चैंपियन ने बनाया लाइफ पार्टनर, कितनी पढ़ी- लिखी हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया

Last Updated:
Neeraj chopra wife Himani Mor education: भारत के ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा रविवार को हिमानी मोर संग शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. नीरज चोपड़ा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड म…और पढ़ें

कितनी पढ़ी लिखी हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी.
Neeraj chopra wife Himani Mor education: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को शादी कर ली. नीरज ने हिमानी मोर संग शादी के सात फेरे लिए. उन्होंने अपनी शादी को प्राइवेट रखी. नीरज की शादी में उनकी फैमिली के अलावा करीबी रिश्तेदार शामिल हुए.उन्होंने गुपचुप तरीक से शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया. नीरज ने शादी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.उन्होंने तीन फोटो शेयर कर बताया कि वह हिमानी के हो चुके हैं. नीरज की शादी की खबर सुनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. हालांकि हिमानी के बारे में नीरज ने कभी जिक्र नहीं किया था, इसलिए लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर कौन है वो लकी गर्ल जिसने नीरज चोपड़ा जैसे स्टार एथलीट को अपना हमसफर बनाया.आइए जानते हैं .
स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक हिमानी मोर (Himani Mor) एक टेनिस प्लेयर हैं.उन्होंने अपनी एजुकेशन साउथइस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पूरी की है. वह फ्रेंकलिन प्रियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट टेनिस कोच रही हैं.एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं. वह टीम के प्रशिक्षण, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं. हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोटर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन विज्ञान में मास्टर डिग्री की पढ़ाई भी कर रही हैं.
Neeraj Chopra Marriage: शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा… हिमानी संग लिए सात फेरे
‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ’
नीरज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया.’ नीरज ने इस समय नए सीजन से ब्रेक ले रखा है . साल 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज पहली बार सुर्खियों में आए थे.
सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल से पढ़ी हैं हिमानी
हिमानी मोर हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं. उनकी स्कूली शिक्षा सोनीपत के उसी लिटिल एंजेल स्कूल से हुई है जहां से भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पढ़े हैं . उनके भाई हिमांशु भी टेनिस खेलते हैं. नीरज चोपड़ा आजाद भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने एथलेटिक्स में ओलंपिक में भारत गोल्ड मेडल दिलाया. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलीन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. पेरिस ओलंपिक में नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था.
New Delhi,Delhi
January 19, 2025, 23:23 IST
कौन हैं हिमानी मोर? जो बनीं नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया
Sports
कमाल का है ये खिलाड़ी, 40 दिन में 30 मैराथन दौड़कर बनाया रिकॉर्ड, अब विदेशों में अपने हुनर का दिखाएगा जलवा

Last Updated:
जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तब जाकर सफलता मिलती है. ऐसी ही कहानी राजस्थान के तनिष्क गौड़ की है, जिन्होंने 40 दिनों में 30 मैराथन पूरी कर लंदन मैराथन, न्यूयॉर्क सिटी मैराथन और सहारा डेजर्ट मैरा…और पढ़ें

तनिष्क गौड़ जोधपुर
जोधपुर:- अगर कुछ करने की चाह हो और हौसला मजबूत कर लिया जाए, तो मंजिल मिल ही जाती है. ऐसा ही कुछ हौसला मजबूत रखते हुए तनिष्क गौड़ ने 40 दिनों में 30 मैराथन पूरी कर लंदन मैराथन, न्यूयॉर्क सिटी मैराथन और सहारा डेजर्ट मैराथन में क्वालीफाई कर लिया है. वे ऐसा करने वाले राजस्थान के पहले एथलीट बने हैं. साथ ही तनिष्क ने 100 घंटे से ज्यादा मैराथन दौड़ भी पूरी की. तनिष्क का यह रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड में भी दर्ज हो जाएगा. इससे पूर्व में तनिष्क गौड़ के नाम 41 दिनों मे 4000 किलोमीटर की दौड़ का विश्व रिकॉर्ड है. तनिष्क को 2024 में ही भारत के 10 उभरते युवाओं की सूची में शामिल किया गया था.
तनिष्क ने लोकल 18 को बताया कि मैं स्कूल में क्रिकेट खेलता था. एक दिन मुझे क्रिकेटर ने कहा कि मुझे अपने पैर पर काम करना चाहिए, तो मैंने क्रिकेट छोड़ एथलीट में हिस्सा लिया. गीता पढ़ने के बाद मोटिवेशन मिला कि खुद की ताकत पहचानो. अपनी स्ट्रेंथ पर काम किया, तो सफल हुआ.
प्रेक्टिस के साथ हौसला भी जरूरी
उन्होंने आगे बताया कि ये प्रेक्टिस का गेम है और हौसला भी जरूरी है. हर दिन का शेड्यूल होता है. कम दूरी में तेज दौड़ना और लंबी दूरी में धीमे दौड़ना, जैसे कई टास्क पर काम करना होता है. मेंटली फिटनेस ज्यादा काम आती है. दौड़ने से पहले खुद को रेडी करना और तैयार होने के लिए पहले छह किमी पर खास दौड़ना होता है. मैं भी शुरुआत के छह किमी पर फोकस रखता हूं. 20 साल से कोई भारतीय एथलीट ओलंपिक में विजेता नहीं बना. मैं इसे अपना अगला चरण मानता हूं और इसकी तैयारी करूंगा. दौड़ने से नौ किलो वजन कम हुआ.
ये भी पढ़े:- तलवार जैसी धारदार ‘मौत की डोर’ से बचाएगा ये जुगाड़, 50 रुपए में बन जाएगा सुरक्षा कवच, इनके लिए संकटमोचन
खुद से ही हुआ मोटिवेट
तनिष्क गौड़ ने Local 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि लोगों ने कहा कि मैं अपनी पॉवर पहचानूं, तो मैंने खुद की स्ट्रेंथ पर काम किया. देखा कि मुझे दौड़ने पर थकान नहीं होती और सांस नहीं फूलती थी. मैंने इसे ही ताकत बनाया. ऐसे कामों में कोई मोटिवेट नहीं करता, खुद को ही करना होता है. मैंने भी खुद को ही मोटिवेट किया. जब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, तो पैरेंट्स चिंतित थे. इस बार भी घुटने और टखने के टिशू डेमेज हो चुके हैं, स्ट्रिप लगा-लगाकर दौड़ा हूं.
Jodhpur,Rajasthan
January 10, 2025, 14:10 IST
कमाल का है ये खिलाड़ी, 40 दिन में 30 मैराथन दौड़कर बनाया रिकॉर्ड
Sports
जालोर की बेटी ने 12 हजार फीट की ऊंचाई पर मैराथन में लहराया परचम, ऑक्सीजन की कमी में भी हासिल किया मुकाम – News18 हिंदी

04

नीरा ने बताया कि उन्होंने अब तक जो भी राशि मैराथन से जीती है, उसे गौसेवा और पशु-पक्षियों की सेवा में लगाती हैं. उनके पिता, स्वर्गीय लालसिंह आसाडा, हमेशा उन्हें समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे सभी मेडल मेरे परिवार को समर्पित हैं, जिनके सहयोग के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती.’
Sports
Malaysia Open: सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, साउथ कोरिया से होगा सामना

Last Updated:
Malaysia Open: भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन (बैडमिंटन टूर्नामेंट) में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए.

सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची.
नई दिल्ली. भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन (बैडमिंटन टूर्नामेंट) में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए. सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में मलेशिया के यू सिन ओंग और ई यि तियू को 26- 24, 21-15 से हराया. वह सेमीफाइनल आज यानी 11 जवनरी को खेलेंगे.
पिछली बार उपविजेता रहे सात्विक और चिराग का सामना दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सियुंग जाए सियू से होगा . पहला गेम बराबरी का रहा जिसमें दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी . भारतीय जोड़ी ने 11-9 की बढत बना ली जो 18. 16 हो गई लेकिन मलेशियाई टीम ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की और स्कोर 19-19 कर दिया . इसके बाद उन्होंने 20-19 की बढत बना ली.
24208 रन… 48 शतक… वर्ल्ड कप भी जिताया, कमाई के मामले में भी कम नहीं दिग्गज
सात्विक और चिराग ने लेकिन लगातार अंक लेकर पहला गेम जीता . दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने मजबूत शुरूआत की लेकिन सात्विक और चिराग ने शानदार वापसी करते हुए 17 में से 13 अंक लेकर जीत दर्ज की. सेमीफाइनल मुकाबला आज 1:30 बजे से शुरू होगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 11, 2025, 08:29 IST
सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, साउथ कोरिया से सामना
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors