Connect with us

Sports

प्रज्ञानंद जीते, डी गुकेश ने रूस के खिलाड़ी से ड्रॉ खेला, टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में ऐसा रहा सोमवार का दिन

Published

on

Last Updated:

87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में सोमवार के दिन भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया, जबकि अर्जुन एरिगैसी ने दूसरे दौर में ड्रॉ खेला.

प्रज्ञानंद जीते, डी गुकेश ने रूस के खिलाड़ी से ड्रॉ खेला

टाटा स्टील टूर्नामेंट में ऐसा रहा सोमवार का दिन.

नई दिल्ली. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया, जबकि अर्जुन एरिगैसी ने 87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ड्रॉ खेला. यह तब हुआ जब विश्व चैंपियन डी गुकेश ने रूस से स्लोवेनियाई बने व्लादिमीर फेडोसेव के साथ ड्रॉ खेला, जबकि लियोन ल्यूक मेंडोंका एक और गेम उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हार गए.

19 साल प्रज्ञानंद ने हरिकृष्णा पर जीत हासिल की, जो डिफेंस और काउंटर-अटैक का मास्टर-क्लास था. इतने दिनों में दूसरी बार सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए, हरिकृष्णा कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि, बीच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. जब अटैक करना था तो तब हरिकृष्णा लड़खड़ा गए और प्रज्ञानंद ने इसका पूरा फ़ायदा उठाते हुए जीत हासिल की.

एरिगैसी ने अनीश गिरी के खिलाफ कड़ी मेहनत की जो शुरुआती दौर में गुकेश के खिलाफ लगभग जीत रहे थे. लेकिन अनीश के खिलाफ उनका मैच ड्रॉ रहा. फैबियानो कारुआना दिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे उन्होंने शुरुआती मध्य गेम से ही धीरे-धीरे दूसरे सर्वश्रेष्ठ डचमैन जॉर्डन वैन फॉरेस्ट के खिलाफ जीत हासिल की.

homesports

प्रज्ञानंद जीते, डी गुकेश ने रूस के खिलाड़ी से ड्रॉ खेला

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

कमाल का है ये खिलाड़ी, 40 दिन में 30 मैराथन दौड़कर बनाया रिकॉर्ड, अब विदेशों में अपने हुनर का दिखाएगा जलवा

Published

on

Last Updated:

जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तब जाकर सफलता मिलती है. ऐसी ही कहानी राजस्थान के तनिष्क गौड़ की है, जिन्होंने 40 दिनों में 30 मैराथन पूरी कर लंदन मैराथन, न्यूयॉर्क सिटी मैराथन और सहारा डेजर्ट मैरा…और पढ़ें

X

तनिष्क

तनिष्क गौड़ जोधपुर 

जोधपुर:- अगर कुछ करने की चाह हो और हौसला मजबूत कर लिया जाए, तो मंजिल मिल ही जाती है. ऐसा ही कुछ हौसला मजबूत रखते हुए तनिष्क गौड़ ने 40 दिनों में 30 मैराथन पूरी कर लंदन मैराथन, न्यूयॉर्क सिटी मैराथन और सहारा डेजर्ट मैराथन में क्वालीफाई कर लिया है. वे ऐसा करने वाले राजस्थान के पहले एथलीट बने हैं. साथ ही तनिष्क ने 100 घंटे से ज्यादा मैराथन दौड़ भी पूरी की. तनिष्क का यह रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड में भी दर्ज हो जाएगा. इससे पूर्व में तनिष्क गौड़ के नाम 41 दिनों मे 4000 किलोमीटर की दौड़ का विश्व रिकॉर्ड है. तनिष्क को 2024 में ही भारत के 10 उभरते युवाओं की सूची में शामिल किया गया था.

तनिष्क ने लोकल 18 को बताया कि मैं स्कूल में क्रिकेट खेलता था. एक दिन मुझे क्रिकेटर ने कहा कि मुझे अपने पैर पर काम करना चाहिए, तो मैंने क्रिकेट छोड़ एथलीट में हिस्सा लिया. गीता पढ़ने के बाद मोटिवेशन मिला कि खुद की ताकत पहचानो. अपनी स्ट्रेंथ पर काम किया, तो सफल हुआ.


प्रेक्टिस के साथ हौसला भी जरूरी
उन्होंने आगे बताया कि ये प्रेक्टिस का गेम है और हौसला भी जरूरी है. हर दिन का शेड्यूल होता है. कम दूरी में तेज दौड़ना और लंबी दूरी में धीमे दौड़ना, जैसे कई टास्क पर काम करना होता है. मेंटली फिटनेस ज्यादा काम आती है. दौड़ने से पहले खुद को रेडी करना और तैयार होने के लिए पहले छह किमी पर खास दौड़ना होता है. मैं भी शुरुआत के छह किमी पर फोकस रखता हूं. 20 साल से कोई भारतीय एथलीट ओलंपिक में विजेता नहीं बना. मैं इसे अपना अगला चरण मानता हूं और इसकी तैयारी करूंगा. दौड़ने से नौ किलो वजन कम हुआ.

ये भी पढ़े:- तलवार जैसी धारदार ‘मौत की डोर’ से बचाएगा ये जुगाड़, 50 रुपए में बन जाएगा सुरक्षा कवच, इनके लिए संकटमोचन

खुद से ही हुआ मोटिवेट
तनिष्क गौड़ ने Local 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि लोगों ने कहा कि मैं अपनी पॉवर पहचानूं, तो मैंने खुद की स्ट्रेंथ पर काम किया. देखा कि मुझे दौड़ने पर थकान नहीं होती और सांस नहीं फूलती थी. मैंने इसे ही ताकत बनाया. ऐसे कामों में कोई मोटिवेट नहीं करता, खुद को ही करना होता है. मैंने भी खुद को ही मोटिवेट किया. जब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, तो पैरेंट्स चिंतित थे. इस बार भी घुटने और टखने के टिशू डेमेज हो चुके हैं, स्ट्रिप लगा-लगाकर दौड़ा हूं.

homesports

कमाल का है ये खिलाड़ी, 40 दिन में 30 मैराथन दौड़कर बनाया रिकॉर्ड

Continue Reading

Sports

जालोर की बेटी ने 12 हजार फीट की ऊंचाई पर मैराथन में लहराया परचम, ऑक्सीजन की कमी में भी हासिल किया मुकाम – News18 हिंदी

Published

on

04

नीरा ने बताया कि उन्होंने अब तक जो भी राशि मैराथन से जीती है, उसे गौसेवा और पशु-पक्षियों की सेवा में लगाती हैं. उनके पिता, स्वर्गीय लालसिंह आसाडा, हमेशा उन्हें समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे सभी मेडल मेरे परिवार को समर्पित हैं, जिनके सहयोग के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती.’

Continue Reading

Sports

Malaysia Open: सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, साउथ कोरिया से होगा सामना

Published

on

Last Updated:

Malaysia Open: भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन (बैडमिंटन टूर्नामेंट) में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए.

सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, साउथ कोरिया से सामना

सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची.

नई दिल्ली. भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन (बैडमिंटन टूर्नामेंट) में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए. सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में मलेशिया के यू सिन ओंग और ई यि तियू को 26- 24, 21-15 से हराया. वह सेमीफाइनल आज यानी 11 जवनरी को खेलेंगे.

पिछली बार उपविजेता रहे सात्विक और चिराग का सामना दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सियुंग जाए सियू से होगा . पहला गेम बराबरी का रहा जिसमें दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी . भारतीय जोड़ी ने 11-9 की बढत बना ली जो 18. 16 हो गई लेकिन मलेशियाई टीम ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की और स्कोर 19-19 कर दिया . इसके बाद उन्होंने 20-19 की बढत बना ली.

24208 रन… 48 शतक… वर्ल्ड कप भी जिताया, कमाई के मामले में भी कम नहीं दिग्गज

सात्विक और चिराग ने लेकिन लगातार अंक लेकर पहला गेम जीता . दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने मजबूत शुरूआत की लेकिन सात्विक और चिराग ने शानदार वापसी करते हुए 17 में से 13 अंक लेकर जीत दर्ज की. सेमीफाइनल मुकाबला आज 1:30 बजे से शुरू होगा.

homesports

सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, साउथ कोरिया से सामना

Continue Reading

TRENDING