Sports
धोनी का गढ़, फैंस हुए निराश! रांची में क्यों नहीं हो रहा आईपीएल मैच? जानें क्रिकेट एक्सपर्ट की राय

Last Updated:
IPL 2025 schedule: रांची, जो महेंद्र सिंह धोनी के शहर के नाम से प्रसिद्ध है, पिछले 3 सालों से आईपीएल मैच से बाहर है. झारखंड के क्रिकेट एक्सपर्ट ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

क्यों रांची को नहीं मिल रहा है एक भी आईपीएल का मैच, खुल गया राज तो यह है वजह, अम
हाइलाइट्स
- रांची में पिछले 3 सालों से आईपीएल मैच नहीं हुआ.
- अमिताभ चौधरी की कमी के कारण रांची को मैच नहीं मिल रहे.
- फैंस रांची में आईपीएल मैच न होने से निराश हैं.
IPL 2025. झारखंड की राजधानी रांची जो की महेंद्र सिंह धोनी के शहर के नाम से भी काफी लोकप्रिय है. यहां पर क्रिकेट की दीवानगी और जुनून लोगों के बीच जबरदस्त देखी जाती है. ऐसे में पिछले 3 सालों से एक भी आईपीएल का मैच रांची में नहीं हुआ है. इस बार भी रांची को एक भी आईपीएल मैच नहीं दिया गया है. इसे लेकर झारखंड के क्रिकेट एक्सपर्ट ने बताया कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है, जो रांची को आईपीएल मैच नहीं दिया जा रहा है.
झारखंड के मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट व पूर्व आईपीएल व रणजी प्लेयर अजात शत्रु बताते हैं कि रांची को आईपीएल मैच न मिलने की वजह है की जेएससीए में अभी ऐसी कोई अधिकारी नहीं, जो अपनी बातों को बीसीसीआई के सामने पूरे दमदार तरीके से रख पाए. अमिताभ चौधरी का क्रिकेट के प्रति गजब की दीवानगी थी और जब तक वह थे. तब तक आईपीएल के मैचेस यहां पर होते थे.
अमिताभ चौधरी की कमी खलती है
आगे बताया, लेकिन उनके न होने पर अब मैच नहीं हो रहे.क्योंकि, अमिताभ चौधरी बीसीसीआई से छीनकर रांची को मैच देते थे.इनके जैसा कोई पर्सनालिटी फिलहाल दिख नहीं रहा है जो बीसीसीआई के सामने अपना पॉइंट रख पाए. क्योंकि, स्टेडियम बहुत ही दमदार है,पिच को लेकर कोई टेंशन नहीं है व अकोमोडेशन को लेकर भी कोई टेंशन नहीं है.
चुकी, अमिताभ चौधरी बीसीसीआई के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. ऐसे में उनके वहां काफी चलती थी और वह एक बहुत ही दमदार तरीके से अपनी बातों को रखते भी थे.अब उनकी कमी बहुत खलती है.अगर आज वह होते तो आज जेएससीए स्टेडियम को एक आईपीएल तो मिलता ही मिलता.न की बात ही नहीं होती.
फैंस हुए निराश
हरमू के रहने वाले प्रशांत बताते हैं, पिछले दो सालों से ही कोई भी आईपीएल मैच नहीं हो रहा है. 2023 में भी नहीं हुआ 2024 व 2025 में थोड़ी उम्मीद थी.लेकिन यह भी हाथ से चली गई.बीसीसीआई का थोड़ा रांची स्टेडियम पर भी ध्यान देने की जरूरत है.क्रिकेट ऐसा चीज है जिसका जुनून रांची में भी जबरदस्त देखा जाता है.ऐसे में लोगों की भावना कभी कत्ल करना चाहिए.
Ranchi,Jharkhand
February 21, 2025, 07:12 IST
धोनी का गढ़, फैंस हुए निराश! रांची में क्यों नहीं हो रहा आईपीएल मैच?
Sports
Udaipur News: जावर माइंस में 45 सालों से आयोजित हो रहा एमकेएम टूर्नामेंट, संस्कृति को ग्रामीणों के बीच रखे हुए है जिंदा

Last Updated:
Udaipur News: उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर जावर माइंस, जो फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए मशहूर है. यह टूर्नामेंट 1976 से आयोजित किया जा रहा है, और इसकी शुरुआत एक दुखद घटना से जुड़ी हुई है. इस टूर्नामेंट का आयोजन केवल खे…और पढ़ें

कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता
हाइलाइट्स
- जावर माइंस में 45 साल से एमकेएम टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है.
- टूर्नामेंट में महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है.
- टूर्नामेंट का आयोजन खदान मजदूरों द्वारा किया जाता है.
उदयपुर:- शहर से 40 किलोमीटर दूर स्थित जावर माइंस, जिसे फुटबॉल विलेज के नाम से जाना जाता है. यह पिछले 45 सालों से मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए मशहूर है. यह टूर्नामेंट खासतौर पर जिंक खदान मजदूरों द्वारा आयोजित किया जाता है, और अब तक इसे यहां के आदिवासी समुदाय और फुटबॉल प्रेमियों द्वारा बेहद सम्मानित किया गया है.
महिलाओं के लिए समान अवसर
आपको बता दें, कि एमकेएम टूर्नामेंट महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने के लिए जाना जाता है. इस स्टेडियम के एक हिस्से को पूरी तरह से महिलाओं, छात्राओं और बच्चियों के लिए रिजर्व किया जाता है, जहां वे आराम से मैच देख सकती हैं. इसको लेकर किरण नाम की एक स्थानीय महिला दर्शक ने बताया, “यह टूर्नामेंट सिर्फ फुटबॉल के बारे में नहीं है, यह एकता, समानता और आदिवासियों के पारिवारिक माहौल का प्रतीक है. पूरे दस दिन यहां उत्सव जैसा माहौल रहता है.
मंत्री की याद में आयोजित किया जाता है टूर्नामेंट
आपको बता दें, कि एमकेएम टूर्नामेंट की एक और खास बात यह है, कि इसकी व्यवस्था खदान मजदूरों द्वारा की जाती है, और यहां आयोजन के दौरान कभी भी कोई गंभीर घटना या विवाद नहीं हुआ है.टूर्नामेंट में शामिल होने वाले गांवों के लोगों की संख्या हजारों तक पहुंच जाती है, लेकिन अब तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई. यह टूर्नामेंट 1976 से आयोजित किया जा रहा है, और इसकी शुरुआत एक दुखद घटना से जुड़ी हुई है.1973 में, तत्कालीन इस्पात एवं खदान मंत्री उदयपुर दौरे पर आए थे और खदान मजदूरों के काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से प्रभावित हुए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी हवाई दुर्घटना में मृत्यु हो गई, और उनकी याद में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाने लगा.
यहां के बच्चे खेल क्षेत्र में बना रहे हैं पहचान
आपको बता दें, कि इस टूर्नामेंट का आयोजन केवल खेल तक सीमित नहीं है. यह एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है. यहां के बच्चे, जो छोटे से बड़े होते हैं, फुटबॉल खेलते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. इस खेल ने न केवल स्थानीय समुदाय को जोड़ने का काम किया है, बल्कि यह भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया है. जावर माइंस का मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट एक बेहतरीन उदाहरण है, कि कैसे एक खेल समुदाय को एकजुट करने और सकारात्मक बदलाव लाने का एक असरदार जरिया बन सकता है. 45 साल से इस टूर्नामेंट ने फुटबॉल की संस्कृति को यहां के ग्रामीणों के बीच मजबूती से जिंदा रखा है, और आने वाले सालों में यह और भी अधिक प्रसिद्धि पाने की संभावना रखता है.
Udaipur,Rajasthan
January 30, 2025, 14:28 IST
जावर माइंस में 45 सालों से आयोजित हो रहा एमकेएम टूर्नामेंट, जानें क्या है ये
Sports
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड पुलिस की ज्योति ने जलाया अलख, दिलाया राज्य को पहला ब्रॉन्ज

Last Updated:
National Games Uttarakhand : चीनी मार्शल आर्ट वुशू में उत्तराखंड पुलिस में तैनात बागेश्वर की बेटी ज्योति वर्मा ने प्रदेश के लिए पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता है. देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा…और पढ़ें

चीन के पारम्परिक खेल वुशू में उत्तराखंड के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड मेडल
हाइलाइट्स
- ज्योति वर्मा ने राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को पहला ब्रॉन्ज दिलाया.
- ज्योति ने पहाड़ों में सुविधाओं की कमी के बावजूद खेतों में प्रैक्टिस की.
- विषम कश्यप ने अस्थमा से लड़कर वुशू में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. यहां के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में ये गेम्स हो रहे हैं. यहां देशभर से पहुंचे खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. देवभूमि के खिलाड़ी भी परचम लहरा रहे हैं. चीनी मार्शल आर्ट वुशू में उत्तराखंड पुलिस में तैनात बागेश्वर की बेटी ज्योति वर्मा ने उत्तराखंड की झोली में पहला ब्रॉन्ज मेडल डाला. अचोम तपश ने वुशू में गोल्ड मेडल जीता है.
अचोम तपश मूल रूप से मणिपुर के रहने वाले हैं, जो देहरादून में रहकर ग्रेजुएशन और नौकरी कर रहे हैं. अचोम का कहना है कि वे बचपन से ही फिल्मों में मार्शल आर्ट्स देखते आए हैं. उन्हें फाइटिंग सीन काफी पसंद आते थे. उन्हें जैकी चैन की कुछ फिल्में देखीं तो वुशू के बारे में पता चला. नौकरी और पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने इस खेल की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. अचोम का सपना है कि वे एशियन गेम्स के लिए भारत की ओर से खेलें.
उधर, बागेश्वर जिले के कांडा गांव की रहने वाली उत्तराखंड पुलिस में तैनात ज्योति वर्मा ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में सुविधाओं की कमी होती है. वे अपने माता-पिता की पहली संतान हैं इसीलिए उन पर परिवार की जिम्मेदारी भी है. उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की तैयारी कर 2016 में एग्जाम पास किया. अपने ही गृह क्षेत्र में उनकी तैनाती हुई. ड्यूटी के साथ-साथ उन्होंने वुशू की ट्रेनिंग भी लेना शुरू कर दिया.
खेतों में प्रैक्टिस
ज्योति बताती हैं कि उनके पहाड़ में मैदान नहीं हैं तो खिलाड़ियों को खुद ही अपने रास्ते निकालने पड़ते हैं. उनके पिता राजेंद्र लाल वर्मा उन्हें हमेशा प्रेरित करते रहे. ज्योति बताती हैं कि उनके यहां कोई प्लेग्राउंड नहीं था इसीलिए उन्हें खेतों में ही प्रैक्टिस करनी पड़ती थी. बिना जूते रनिंग करनी पड़ती थी.
अस्थमा से लड़कर जीता मेडल
वुशू में हरिद्वार के विषम कश्यप ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. वे बचपन में बहुत बीमार रहा करते थे. उन्हें अस्थमा की बीमारी थी. सांस फूलना और खांसी जैसे दिक्कतें होती थीं, जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें गेम्स में जाने के लिए कहा. सेल्फ डिफेंस और फिटनेस के लिए उन्हें वुशू पसंद आया. हालांकि उन्हें पहले थोड़ी दिक्कतें हुईं लेकिन वह बाद में अपनी इस बीमारी से जीत गए. विषम इससे पहले भी सिंगापुर में आयोजित वुशु की ताओलू अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर आए थे. वुशू चीन की पारंपरिक मार्शल आर्ट है, जो सदियों पुरानी है. उत्तराखंड के खिलाड़ी इसमें परचम लहरा रहे हैं.
Dehradun,Uttarakhand
January 30, 2025, 22:54 IST
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ज्योति ने जलाया अलख, जीता पहला ब्रॉन्ज
Sports
ग्रैंड मास्टर नोडिरबेक याकूबोव ने आर वैशाली से माफी मांगी

Last Updated:
Uzbek Grand Master apologizes उज़्बेकिस्तान के ग्रैंड मास्टर नोडिरबेक याकूबोव ने आर वैशाली से हाथ ना मिलाने पर माफी मांगी और फूल व चॉकलेट देकर अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने धार्मिक कारणों का हवाला दिया।

उज़्बेकिस्तान के ग्रैंड मास्टर नोडिरबेक याकूबोव ने गुरुवार को आर वैशाली को फूल और चॉकलेट देकर अपनी उस गलती की गलती की माफी मांगी है.
हाइलाइट्स
- उज़्बेक ग्रैंड मास्टर ने आर वैशाली से माफी मांगी.
- याकूबोव ने फूल और चॉकलेट देकर माफी मांगी.
- धार्मिक कारणों से हाथ नहीं मिलाने का हवाला दिया.
नई दिल्ली. उज़्बेकिस्तान के ग्रैंड मास्टर नोडिरबेक याकूबोव ने गुरुवार को आर वैशाली को फूल और चॉकलेट देकर हाथ ना मिलाने की गलती की माफी मांगी. याकुबोएव के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली से हाथ मिलाने से इनकार करने पर टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में विवाद खड़ा हो गया था. बात बढ़ता देख ‘धार्मिक कारणों’ का हवाला देकर इस मामले पर माफी मांगी थी. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आर वैशाली से मिलकर इसको लेकर अपनी बात रखते नजर आए.
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली से हाथ ना मिलाने का मामला काफी ज्यादा चर्चा में है. इसको लेकर उज़्बेकिस्तान के ग्रैंड मास्टर नोडिरबेक याकूबोव का एक वीडियो सामने आया है. आर वैशाली से हाथ मिलाने से इंकार करने के लिए दिल से माफी मांगते हुए उन्होंने अपने तरीके से सबको मनाने की कोशिश की है. याकूबोव ने न केवल फूल, बल्कि चॉकलेट भी दी और वैशाली से उनकी मां और भाई आर प्रज्ञानानंदा के सामने माफी मांगी.
Uzbek GM Nodirbek Yakubboev met GM R. Vaishali and apologized to her. He did so by brining flowers and chocolate.
Full video: https://t.co/TEm7o4Bn3W pic.twitter.com/vnJV8NBdIj
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) January 30, 2025
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors