Connect with us

Sports

जमुई के शैलेश ने चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में जीता रजत पदक, बढ़ाया भारत का मान

Published

on

Last Updated:

Sports News: जमुई जिले के रहने वाले शैलेश कुमार ने चेन्नई में आयोजित हुए राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. बीते 17 से 20 फरवरी तक चेन्नई में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था….और पढ़ें

X

जमुई

जमुई का रहने वाला है एथलीट शैलेश कुमार

बिहार के जमुई जिले के रहने वाले शैलेश कुमार ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया है. शैलेश ने चेन्नई में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है. शैलेश एक पैरा एथलीट हैं. इससे पहले वह वर्ष 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुए पैरा ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

उन्होंने चेन्नई में आयोजित हुए राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खेलों में बिहार की तरफ से हिस्सा लिया था. बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर निशाना साधा है. बीते 17 से 20 फरवरी तक चेन्नई में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें शैलेश ने भी हिस्सा लिया था.

पेरिस पैरा ओलंपिक में भी ले चुके हैं हिस्सा 
शैलेश कुमार इससे पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुए पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं. इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि वह पेरिस पैरालंपिक में कोई भी पदक हासिल नहीं कर सके थे. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार वह अपने खेल के क्षेत्र में प्रयासरत हैं. शैलेश के पिता एक किसान है और काफी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद भी शैलेश के पिता अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत एक कर लगे रहते हैं. शैलेश ओलंपिक के किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दूसरे बिहारी खिलाड़ी भी हैं.

पेरिस में पहले जीत चुके हैं पदक 
शैलेश कुमार इससे पहले अलग-अलग कई खेलों में अपने देश के लिए पदक जीत चुके हैं. शैलेश ने एशियाई पैरा गेम्स में हिस्सा लिया था. पेरिस में आयोजित हुए एशियाई पर गेम्स में शैलेश ने पदक जीता था. इससे पहले एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में इन्होंने 1.83 मीटर ऊंची चलांग लगाई थी तथा इस प्रतियोगिता में वह दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने तब भी रजत पदक अपने नाम किया था. शैलेश के इस सफलता को देखते हुए बिहार सरकार ने उन्हें मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत बाल विकास परियोजना विभाग में भी नौकरी दी थी और वह बाल विकास परियोजना विभाग पदाधिकारी के रूप में वर्तमान में कार्यरत है. शैलेश की सफलता के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है.

homesports

शैलेश ने राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में जीता रजत पदक, बढ़ाया भारत का मान

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

कलारीपयट्टू में तीन भाइयों की शानदार जीत, एक साथ गोल्ड मेडल लेकर बने स्टेट चैंपियन

Published

on

Last Updated:

तीनों खिलाड़ियों ने अपने पिता साजिद अली के कहने पर इस खेल को अपनाया. साजिद ने बताया कि खेलो इंडिया अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने अपने बच्चों को कलारीपयट्टू में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

X

पिता

पिता के 3 बेटों ने कर दिखाया कमाल एक साथ बने स्टेट चैंपियन नेशनल के लिए सिलेक्शन

सहारनपुर: केरल की प्राचीन युद्ध कला कलारीपयट्टू में सहारनपुर के तीन भाईयों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है. सहारनपुर के अमीर हमजा, अली रजा और अब्दुल माजिद ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल किया. यह उपलब्धि केवल तीन महीने की प्रैक्टिस में हासिल की गई. इन तीनों का चयन केरल में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी हो गया है.

लखनऊ में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. सहारनपुर के अल्पाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए:

तीन महीने की तैयारी और तीन गोल्ड
12 वर्षीय अब्दुल माजिद ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. 14 वर्षीय अमीर हमजा ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज की.15 वर्षीय अली रजा ने 42 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.  तीनों भाइयों की इस उपलब्धि से सहारनपुर में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके शहर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया.

पिता साजिद अली की प्रेरणा
तीनों खिलाड़ियों ने अपने पिता साजिद अली के कहने पर इस खेल को अपनाया. साजिद ने बताया कि खेलो इंडिया अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने अपने बच्चों को कलारीपयट्टू में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. साजिद ने कहा, “आज के समय में बच्चे गलत दिशा में भटक रहे हैं. मैंने अपने बच्चों को नशे और बुरी आदतों से दूर रखते हुए खेल की ओर बढ़ाया. उनकी मेहनत ने यह दिन दिखाया है.”

अगला लक्ष्य: नेशनल चैंपियनशिप
गोल्ड जीतने के बाद अब तीनों भाइयों की नजर केरल में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप पर है. अमीर हमजा ने कहा, “सिर्फ तीन महीने की तैयारी के बाद इस स्तर पर गोल्ड जीतकर बेहद खुशी हो रही है. अब हमारा सपना नेशनल स्तर पर जीत हासिल कर देश का नाम रोशन करना है.”

समाज के लिए प्रेरणा
तीनों भाइयों की यह उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है. उन्होंने यह साबित किया कि मेहनत और लगन से कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. सहारनपुर के तीन भाइयों की यह कहानी खेल और परिवार के महत्व को उजागर करती है.

homesports

कलारीपयट्टू में तीन भाइयों की शानदार जीत, एक साथ गोल्ड लेकर बने स्टेट चैंपियन

Continue Reading

Sports

Wrestling Championship: जलोर की धाकड़ बेटी अनुराधा ने कुश्ती में मचाया धमाल, नेशनल चैम्पियनशिप में अब दिखाएगी अपना जलवा

Published

on

Last Updated:

Wrestling Championship: जालोर जिले के भीनमाल के पास स्थित गांवड़ी की होनहार छात्रा अनुराधा ने कुश्ती में अपनी शानदार प्रदर्शन से नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हैं. अब वह जनवरी माह में पंजाब के भटिंडा स्थित …और पढ़ें

जलोर की धाकड़ छोरी अब पंजाब में विरोधियों को देंगी पटकनी

जालोर की बेटी अनुराधा का कुश्ती में चयन: पंजाब में राजस्थान का नाम करेंगी रोशन..

 जालोर. जालोर जिले के भीनमाल के पास स्थित गांवड़ी की होनहार छात्रा अनुराधा ने कुश्ती में अपनी शानदार प्रदर्शन से नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हैं. अब वह जनवरी माह में पंजाब के भटिंडा स्थित गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित होनेवाली ऑल इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी.

जालोर की अनुराधा ने कुश्ती में हासिल किया नेशनल चैंपियनशिप में स्थान..
गांवड़ी निवासी मालाराम खिलेरी की पुत्री अनुराधा ने कुश्ती में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और संघर्ष के बल पर इस कठिन खेल में सफलता हासिल की है. उनकी सफलता ने गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया है. ग्रामीणों ने उनके चयन की सूचना मिलने पर उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

पढ़ाई और खेल को एक समान महत्व
अनुराधा वर्तमान में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. उनका कहना है कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार, कोच और विद्यालय का योगदान अहम रहा है. वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके परिवार का कहना है कि अनुराधा ने हमेशा अपनी पढ़ाई और खेल को बराबरी से महत्व दिया है और इस सफलता को पाने के लिए दिन-रात मेहनत की है.

गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा बनी अनुराधा
गांव के युवा भी अनुराधा को प्रेरणा मानते हैं और उनका कहना है कि इस तरह की सफलताओं से छोटे गांवों में प्रतिभाओं को पनपने का मौका मिलता है. अनुराधा की सफलता ने यह भी दिखा दिया है कि अगर किसी में आत्मविश्वास, लगन और मेहनत हो, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना अनुराधा का लक्ष्य
भविष्य में अनुराधा का लक्ष्य कुश्ती के क्षेत्र में नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाना है. उनका यह मार्गदर्शन न केवल लड़कियों के लिए, बल्कि  पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है. अनुराधा की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो किसी भी क्षेत्र में असंभव कुछ भी नहीं होता.

homesports

जलोर की धाकड़ छोरी अब पंजाब में विरोधियों को देंगी पटकनी

Continue Reading

Sports

Katinka Hosszu retires swimming – News18 हिंदी

Published

on

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.

Continue Reading

TRENDING